Saturday 13 July 2019

अब ‘Attack' करेंगे John Abraham


जॉन अब्राहम की, आतंकवादियों के साथ रियल एनकाउंटर पर फिल्म बाटला हाउस १५ अगस्त को रिलीज़ होगी। लेकिन, जॉन अब्राहम अभी से अटैक मोड में आ गए हैं। निर्माता धीरज वाधवा और अजय कपूर ने कायता प्रोडक्शन्स और जेए एंटरटेनमेंट के अंतर्गत एक खालिस एक्शन फिल्म अटैक का ऐलान किया है। बंधकों को छुड़ाने की घटना पर इस हाई वोल्टेज एक्शन फिल्म के मुख्य हीरो जॉन अब्राहम ही होंगे। यह फिल्म रियल घटना से प्रेरित काल्पनिक कथा बताई जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन नवोदित लक्ष्य राज आनंद करेंगे।

एक्शन फिल्मों की जान जॉन अब्राहम 
जॉन अब्राहम, एक्शन फिल्मों की जान होते हैं। पिछले कुछ समय से उनकी फिल्मों में देशभक्ति और समाज जाग्रति का जज़बा भी दिखाई देने लगा है। परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और रॉ (रोमियो अकबर वाल्टर) जैसी फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। सत्यमेव जयते में, जॉन समाज को सजग करने वाले विजिलांते बने थे। यह सभी फ़िल्में सफल हुई थी।



२००८ से फिल्म निर्माण 
जॉन अब्राहम ने, अपने बैनर जे ए एंटरटेनमेंट की स्थापना २००८ में की थी। इस बैनर से पहली फिल्म विक्की डोनर बनी थी। इस फिल्म ने आयुष्मान खुराना को आज की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस बैनर के अंतर्गत बनी दूसरी फिल्मों में मद्रास कैफ़े, रॉकी हैण्डसम, फ़ोर्स २ और परमाणु द पोखरण स्टोरी जैसी फ़िल्में शामिल हैं। इन सभी फिल्मों में कथानक हीरो साबित होता था।

रियल बाटला हाउस एनकाउंटर
बाटला हाउस एनकाउंटर १९ सितम्बर २००८ को हुआ था। इसमे एक पुलिस अधिकारी सहित दो आतंकवादी मारे गए थे। इस एनकाउंटर पर राजनीतिक बवाल मचा था तथा इस एनकाउंटर का नेतृत्व करने वाले अधिकारी के खिलाफ लम्बी जांच चली थी।

काल्पनिक कथा अटैक !
अटैक की कहानी काल्पनिक बताई जा रही है। लेकिन फिल्म के सार कि यह हवाई यात्रियों को  बंधक बनाने की उस घटना पर है, जिसने देश को घुटनों पर ला दिया था। इससे ऐसा लगता है कि यह फिल्म कंधार विमान अपहरण कांड पर होनी चाहिए  इस फिल्म की शूटिंग इस साल दिसम्बर से शुरू होगी तथा फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी। 

No comments:

Post a Comment