हृथिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ का अम्बार लगा दिया है। लेकिन, इसके साथ ही टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३ के सामने कसौटी पर खरा उतरने का संकट भी पैदा कर दिया है।
एक्शन हीरो टाइगर
वॉर में, टाइगर श्रॉफ के ख़ास तौर पर एक्शन को पसंद किया गया था। उनकी प्रशंसा हुई थी। हीरोपंथी और बागी सीरीज की दो फिल्मों ने टाइगर श्रॉफ को एक्शन हीरो के रूप में स्थापित कर दिया है। बागी २ की सफलता में, बागी से कहीं ज़्यादा ख़तरनाक एक्शन का भारी योगदान था।
बागी की यूएसपी एक्शन
दिलचस्प तथ्य यह है कि बागी की यूएसपी एक्शन है। बागी के डायरेक्टर सब्बीर खान के बाद, अहमद खान के हाथों में जाने के बावजूद बागी २ के एक्शन ढीले नहीं पड़े। इनकी तेज़ी बरकरार रही। वॉर के बाद, टाइगर श्रॉफ के एक्शन ब्रांड पर ज़्यादा भरोसा किया जाने लगा है। दर्शकों को लगता है कि टाइगर की फिल्म देखना कुछ अनदेखे धुंआधार एक्शन देखना है। इसलिए, अब टाइगर को बागी और बागी २ के एक्शन के अलावा वॉर के एक्शन से भी ज़्यादा शानदार, जानदार और धुंआधार और ज़्यादा कठिन एक्शन करने होंगे।
अहमद खान को एक्शन पर भरोसा
बागी ३ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान को इसका अनुमान है। इसीलिए, बागी ३ के एक्शन ज़्यादा भव्य बनाये जा रहे हैं। फिल्म के एक दृश्य में, टाइगर श्रॉफ ४०-४५ गुंडों से भिड़ते नज़र आएंगे। ४०० के लगभग कारों की रफ़्तार का पीछा करते नज़र आएंगे टाइगर श्रॉफ। इसके लिए, टाइगर क्रव मागा, कलरीपायट्टु, कुंग फु, किक बॉक्सिंग और मुआय जैसी युद्ध विद्याएं सीख रहे हैं।
श्रद्धा कपूर हैं रोमांस
बागी ३ में, टाइगर श्रॉफ का रोमांटिक पक्ष भी ज़ोरदार होगा। वॉर में उनका कोई रोमांटिक जोड़ीदार नहीं था। बागी ३ में श्रद्धा कपूर उनकी रोमांस होंगी। यह बागी फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों में श्रद्धा कपूर की वापसी है। श्रद्धा कपूर, बागी में टाइगर श्रॉफ की नायिका थी। बागी २ में उनकी जगह दिशा पाटनी ने ले ली थी। अब बागी ३ में श्रद्धा कपूर के साथ टाइगर की रोमांटिक जोड़ी से काफी उम्मीदें की जा रही हैं। खुद श्रद्धा कपूर का करियर भी बुलंदियों पर है।
No comments:
Post a Comment