सिनेमाघरों के अंधेरों में दमकते रूपहले परदे पर चमकते बॉलीवुड के सितारे भी अमावस की अंधेरी रातों में मनाई जाने वाली दीवाली पूरी चकाचौंध के साथ मनाते हैं। कभी दिवाली के साथ कोई ख़ास मौका भी जुड़ जाता है, तो दिवाली ज़्यादा ख़ास हो जाती हैं। अनुष्का शर्मा की २०१८ की दिवाली, विराट कोहली से शादी के बाद की पहली दिवाली थी। इसलिए, इस दिवाली को इन दोनों ने अपने घर में परिवार के साथ मनाया। आमिर खान के लिए दिवाली २०१८ दोहरी खुशी का त्यौहार बन गया था। उनकी दूसरी बीवी किरण राव का जन्मदिन ७ नवंबर को पड़ता है। ७ नवंबर २०१८ को दिवाली भी थी। इसके अलावा दूसरे दिन यानि ८ नवंबर को आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान भी रिलीज़ हो रही थी। इसलिए आम तौर पर दोस्तों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने वाले आमिर खान ने पिछले साल दिवाली पूरी फॅमिली के साथ फॅमिली दिवाली मनाई। यानि पूर्व पत्नी के बच्चे भी शामिल हुए इस पार्टी में। इंडस्ट्री के दूसरे खान यानि शाहरुख़ खान की दीवाली हमेशा सितारों वाली होती है। पिछले साल, उन्होंने यह दिवाली इंडस्ट्री के तमाम सितारों के साथ दिवाली से चार दिन पहले ही पार्टी कर मना ली। इस जश्न की ख़ास बात यह रही कि इसमें शाहरुख़ खान की फिल्मों की तमाम नायिका अभिनेत्रियां शामिल हुई। संजय दत्त, अपनी दो फिल्मों की लगातार शूटिंग में व्यस्त होने के कारण पिछले साल दिवाली का जश्न नहीं मना सके। उन्होंने परिवार के साथ पूजा कर दीवाली मनाई। श्रद्धा कपूर हमेशा से ही, दिवाली अपने पूरे परिवार के साथ धूमधाम से मानती हैं। आलिया भट्ट ने पिछले साल, स्वयंसेवकों की टीमों के साथ सात शहरों में ५०० कुत्तों को खाना खिला कर, अपनी दिवाली को ख़ास बना दिया। अलबत्ता, इस कार्यक्रम के बाद, वह करण जौहर की पार्टी में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ के सितारों के साथ शामिल हुई। बच्चन परिवार की दिवाली हमेशा ही परिवार के साथ लक्ष्मी पूजा कर मनाई जाती है। २०१८ की दिवाली में अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या का पटाखों से पहला परिचय कराया। प्रियंका चोपड़ा ने शादी से पहले की अपनी आखिरी दिवाली परिवार के साथ ही मनाई। सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने, करिश्मा कपूर और तैमूर काले कपड़ों में रंगबिरंगी आतिशबाज़ी कर मनाई।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 27 October 2019
सितारों के लिए ख़ास बन गई दीवाली !
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment