जब, २४ अक्टूबर २०१४ को,
निर्देशक चाड स्तहलस्की की निओ-नॉयर एक्शन थ्रिलर फिल्म जॉन विक रिलीज़ हुई
थी, तब इसे एक्टर किआनु रीव्स की बहुत अच्छी तरह से बनाई गई एक्शन फिल्म बताया
गया था। लेकिन, यह फिल्म युवा दर्शकों में कुछ इस तरह
लोकप्रिय हुई कि यह फिल्म द मैट्रिक्स एक्टर की वापसी कराने वाली फिल्म बन गई।
पूर्व हिटमैन जॉन विक की अंडरवर्ल्ड से खूनी संघर्ष की इस कथा के २०१७ और २०१९ में
दो चैप्टर जॉन विक चैप्टर २ और चैप्टर ३ पराबेल्लुम प्रदर्शित हुए। इन सभी को बड़ी
सफलता हासिल हुई। अब लायंसगेट ने २१ मई २०२१ में रिलीज़ करने के लिए जॉन विक ४ का
निर्माण शुरू भी कर दिया है। यहाँ खबर यह है कि इस फिल्म का स्पिनऑफ बनाया जाएगा ।
इस स्पिनऑफ फिल्म बैलेरिना के केंद्र में लेडी जॉन विक होंगी। भाड़े की एक युवा
महिला हत्यारी अपने परिवार को मारने वाले लोगों से बदला लेने के लिए निकल पड़ी है।
अभी यह नहीं मालूम हो सका है कि बैलेरिना किस देश की होगी। हो सकता है कि बैलेरिना
भी रेड स्पैरो और ब्लैक विडो की तरह का कोई चरित्र हो। इस महिला केंद्रित बैलेरिना
के निर्देशन का जिम्मा लेन वाइजमैन को सौंपा गया है। वाइजमैन ने अपनी पत्नी केट
बेकिनसले के साथ अंडरवर्ल्ड वैम्पायर पर एक्शन फिल्मों का निर्माण किया था।
बैलेरिना का संक्षिप्त परिचय जॉन विक चैप्टर ३ में नवोदित यूनिटी फ़ैलन के किरदार
में मिलता है। अब यह देखने वाली बात होगी कि बैलेरिना में टाइटल रोल यूनिटी फेलन
करती हैं या कोई दूसरी एक्टर !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 20 October 2019
John Wick का लेडी संस्करण होगी Ballerina
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment