Sunday 20 October 2019

Bala vs. Ujda Chaman: बॉक्स ऑफिस पर गंजों का टकराव



बॉलीवुड में भाई-चारा जारी है। इसी भाईचारे का परिणाम है कि निर्माता भूषण कुमार और दिनेश विजन ने अपनी अपनी फिल्मों की स्वैपिंग कर ली है। अब, भूषण कुमार की एक्शन फिल्म मरजावां १५ नवम्बर को तथा दिनेश विजन की कॉमेडी फिल्म बाला ७ नवम्बर को रिलीज़ होगी। बाला की तारीख़ के इस बदलाव के साथ ही, बॉक्स ऑफिस पर दो गंजों का टकराव सुनिश्चित हो गया है। बाला और उजड़ा चमन के कथानक एकदम समान हैं। बाला की कहानी आयुष्मान खुराना के चरित्र गौरव रावत की है, जिसके बाल असमय झड़ते जा रहे हैं। इस से उसे बाला नाम से बुलाया जाने लगता है। इसी तारीख़ को, सोनू के टीटू 
की स्वीटी के टीटू यानि सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन भी रिलीज़ हो रही है। उजड़ा चमन की कहानी एक युवक चमन कोहली की है, जिसके बाल असमय झड रहे हैं। यह फिल्म २०१७ में रिलीज़ एक कन्नड़ फिल्म ऊंडु मोत्तेया काथे की रीमेक है। अब, बॉक्स ऑफिस पर दो गंजे किरदारों के टकराव के साथ साथ दो एक्टरों आयुष्मान खुराना और सनी सिंह का टकराव भी होगा। आयुष्मान खुराना ने, लगातार बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल १५ और ड्रीम गर्ल जैसी हिट फ़िल्में दे कर खुद को भरोसेमंद साबित कर दिया है। जबकि सनी सिंह, कार्तिक आर्यन के जोड़ीदार बन कर ही सफल होते रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म झूठा कहीं का फ्लॉप हुई थी। इस लिहाज़ से, सनी सिंह के गंजेपन पर गंजे आयुष्मान खन्ना भारी लगते हैं।  यहाँ ख़ास बात यह कि इन दोनों ही फिल्मों में सौरभ शुक्ल की भूमिकाये ख़ास हैं।

No comments: