Wednesday, 23 October 2019

क्यों नहीं लुभा पाती AdaahSharma की अदा ?


जिस अभिनेत्री की दो शुरूआती फ़िल्में हिट हुई हों, जिसकी पहली फिल्म के चार सीक्वल बनाये गए हों, जिसकी दक्षिण की छः फ़िल्में लगातार हिट हुई हो, उसकी फिल्म का रीमेक बॉलीवुड एक्ट्रेस को स्टार बना सकता हैं, परन्तु खुद वह स्टार नहीं बन सकती, उसे क्या कहेंगे ! जी हाँ, उसे अदा शर्मा कहेंगे। क्योंकि, अदा शर्मा ही ऐसी अभिनेत्री हो सकती है, जिसे सफलता के रिकॉर्ड के बावजूद दो साल तक कोई फिल्म न मिली ।

सफल फिल्मों के बावजूद   
अदा शर्मा की पहली फिल्म, २००८ में रिलीज़ हॉरर जॉनर की फिल्म १९२० थी। इस फिल्म को सफलता मिली। बाद में इस फिल्म के तीन सीक्वल १९२०-द ईविल रिटर्न्स, १९२०- लन्दन और १९२१ बनाए गए । लेकिन, इनमे से किसी भी फिल्म में अदा शर्मा नहीं थी । यहाँ तक कि हिट १९२० के तीन साल बाद, उनकी दूसरी फिल्म फिर रिलीज़ हुई । फिर सफल हुई, मगर दूसरी फिल्म हम हैं राही कार के दो साल बाद रिलीज़ हुई । उनकी पिछली हिंदी फिल्म कमांडो २ की सफलता के दो साल बाद कमांडो ३ प्रदर्शित होने वाली है ।


लगातार ६ हिट फ़िल्में
हँसी तो फसी (२०१४) के निर्माण के दौरान, अदा शर्मा ने तेलुगु इंडस्ट्री का रुख किया । तेलुगु फिल्म निर्माताओं ने उन्हें हाथोंहाथ लिया । पुरी जगन्नाथ की फिल्म हार्ट अटैक से उनका डेब्यू  हुआ । उनकी लगातार छः तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्में हिट साबित हुई । वह मोस्ट प्रोमिसिंग एक्ट्रेस मानी गई ।

अदा की हिट फिल्म की रीमेक बागी २
अदा शर्मा की तेलुगु मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म क्षणम बड़ी हिट साबित हुई थी । इस फिल्म की,  टाइगर श्रॉफ के साथ रीमेक फिल्म बागी २ बनाई गई । मगर, इस रीमेक फिल्म की नायिका अदा शर्मा को नहीं, बल्कि दिशा पाटनी को बनाया गया । जबकि, अदा शर्मा ने उस समय तक, १९२० के अलावा फिर, हँसी तो फसी और कमांडो २ जैसी हिट फिल्मे दे दी थी ।

दो फ़िल्में बाईपास रोड और कमांडो ३
अदा शर्मा की इस साल दो फ़िल्में एक्शन थ्रिलर कमांडो ३ तथा थ्रिलर ड्रामा फिल्म बाईपास रोड एक के बाद एक प्रदर्शित होंगी । कमांडो ३ में वह दूसरी बार कमांडो विद्युत् जामवाल की साथी इंस्पेक्टर भावना रेड्डी की भूमिका करेंगी । फिल्म बाईपास रोड में उनके किरदार राधिका नायर की ह्त्या से फिल्म का रहस्य शुरू होता है । 

No comments: