Wednesday 16 October 2019

सैनिक अवतार में हीरो Sooraj Pancholi


फिल्म हीरो (२०१५) से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले सूरज पंचोली की दूसरी हिंदी फिल्म सॅटॅलाइट शंकर १५ नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।  इस फिल्म में, सूरज पंचोली भारतीय सेना के जांबाज़ सैनिक की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म, उस सैनिक की खतरों से भारी साहसिक यात्रा है।

डांवाडोल करियर
सलमान खान द्वारा चॉकलेटी हीरो के तौर पर लांच किये गए सूरज पंचोली की पहली फिल्म हीरो को असफलता का मुंह देखना पड़ा था। इस फिल्म के बाद, वह अभिनेत्री जिया खान को  आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में फंस गए।  इस कारण से उन्हें कोई दूसरी फिल्म नहीं मिल सकी। इस आरोप से छुटकारा पाने के बाद सॅटॅलाइट शंकर उनके करियर की दूसरी रिलीज़ फिल्म होगी।

हीरो सूरज से रफ़टफ शंकर
सूरज पंचोली की डेब्यू फिल्म हीरो, जैकी  श्रॉफ की १९८३ में रिलीज़ फिल्म हीरो का रीमेक थी।  इस फिल्म मे, सूरज पंचोली रफ़ टफ रोमांटिक हीरो के रूप में आये थे। मगर, इस दूसरी फिल्म में वह खालिस रफ़टफ भूमिका में हैं। इस फिल्म के टैग लाइन कहती है कि सभी नायक युद्ध के मैदान में नहीं जाते।  इस फिल्म को सैनिक की साहसिक यात्रा बताया गया है।  इससे लगता है कि सूरज पंचोली का किरदार शंकर किसी साहसिक सैन्य अभियान में निकलता है।  इसका मतलब साफ़ है कि सूरज पंचोली का शंकर, उनकी पहली फिल्म हीरो के सूरज से बिलकुल अलग है।

असफल अभिनेता थे इरफ़ान कमल
सॅटॅलाइट शंकर के निर्देशक इरफ़ान कमल असफल फिल्म अभिनेता हैं। उन्होंने चाहूंगा मैं तुझे (१९९३) से बतौर एक्टर डेब्यू किया था। फिल्म फ्लॉप हुई।  इरफ़ान ने अपने दम पर, मिलिट्री राज, अंगारे, गलियों का बादशाह, जगीरा और हिंदुस्तान जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया।  लेकिन, इन असफलताओ के बाद उन्होंने थैंक्स माँ फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। देखने वाली बात होगी कि एक्शन फिल्मों के असफल नायक इरफ़ान कमल, सूरज पंचोली को एक्शन स्टार बना सकेंगे ?

मरजावां से टकराव
निर्देशित फिल्म सॅटॅलाइट शंकर को ५ जुलाई २०१९ को प्रदर्शित होना था।  लेकिन, किन्ही कारणों से इसकी रिलीज़ तय तारीख़ को नहीं हो सकी।  अब, जब यह फिल्म १५ नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है तो सूरज का टकराव सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की एक्शन ड्रामा रोमांस फिल्म मरजावां से हो रहा है।  मरजावां को सत्यमेव जयते जैसी हिट फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने निर्देशित किया है।  इसलिए, यह टकराव सूरज की फिल्म को बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। 

No comments: