हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म वॉर की अभूतपूर्व सफलता से राकेश रोशन काफी
उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी कृष फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म कृष ४ के प्रीप्रोडक्शन
के काम में तेज़ी शुरू कर दी है। ह्रदय रोग से ग्रस्त फिल्म निर्माता और कृष
फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक राकेश रोशन, खुद पर कृष
४ के निर्देशन का बड़ा भार नहीं डालना चाहते। इसलिए, उन्होंने
कृष ४ के सिर्फ प्रॉडक्शन से जुड़ने का फैसला किया है। कृष ४ के निर्देशन का जिम्मा
संजय गुप्ता को सौंप दिया गया है। दरअसल, कृष ४ के
निर्देशन का जिम्मा संजय गुप्ता को सौंपने का फैसला राकेश रोशन ने पिछले साल ही ले
लिया था। उस समय तक कृष ४ की स्क्रिप्ट पूरी नहीं लिखी जा सकी थी। संजय गुप्ता ने
निर्माता राकेश रोशन की ही फिल्म काबिल में हृथिक रोशन को निर्देशित किया था। संजय
गुप्ता, इस समय गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा के
निर्माण और निर्देशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के पूरा होने के बाद,
वह दूसरी बार हृथिक रोशन को निर्देशित करने के लिए तैयार हो जायेंगे।
लेकिन, फिल्म का निर्माण अगले साल साल के मध्य या
अंत से पहले नहीं शुरू हो पायेगा। सुपर ३० और वॉर की लगातार सफलता के बाद हृथिक
रोशन विश्वसनीय हीरो बन कर उभरे हैं। इसलिए, निर्माता
राकेश रोशन कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। कृष ४ को २५० करोड़ के भारी भरकम बजट से
बनाया जाएगा । इस फिल्म के उच्च कोटि के वीएफएक्स के लिए इतना बजट ज़रूरी भी है।
संजय गुप्ता ने इतने बड़े बजट की कोई फिल्म नहीं निर्देशित की है। लेकिन,
किसी फिल्म के एक्शन को लार्जर देन लाइफ बनाना संजय गुप्ता को ही आता है।
इसलिए कृष ४ के एक्शन दृश्यों को दृष्टि में रख कर, कृष ४ के
लिए निर्देशक संजय गुप्ता का चुनाव सही फैसला है। यह फिल्म क्रिसमस २०२१ में
प्रदर्शित होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 20 October 2019
Hrithik Rosan को डायरेक्ट करेंगे Sanajy Gupta !
Labels:
Hrithik Roshan,
Sanjay Gupta,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment