Showing posts with label Sanjay Gupta. Show all posts
Showing posts with label Sanjay Gupta. Show all posts

Tuesday 4 August 2020

अब संजय गुप्ता के विजिलान्ते जॉन अब्राहम

एक्टर जॉन अब्राहम ने निर्देशक मिलाप ज़वेरी की फिल्म सत्यमेव जयते में एक पुलिस अधिकारी के बेटे की भूमिका है, जो अपने पिता द्वारा आत्महत्या करने के बाद, भ्रष्ट पुलिस वालों को चुन चुन कर मारता है। इस फिल्म के सीक्वल सत्यमेव जयते में अब्राहम सुपर पावर रखने वाले विजिलांते की भूमिका कर रहे हैं।यानि वह अब चमत्कारी ढंग से भ्रष्टाचारियों से निबटेंगे।
लॉकडाउन में फ़िल्में लॉक
अब वह कुछ ऐसा ही फिल्मकार संजय गुप्ता की अगली फिल्म में भी करने जा रहे हैं। कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन का सदुपयोग संजय गुप्ता से ज्यादा किसी ने न किया होगा । संजय ने इस दौरान अपनी शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली । इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन खुलने के बाद, मुंबई सागा पूरी हो जाने के बाद, शुरू होगी । उसी समय इस फिल्म की कास्ट को भी अंतिम रूप दिया जाएगा ।
रक्षक पर फिल्म
संजय गुप्ता ने लॉकडाउन के दौरान, शमिक दासगुप्ता के ग्राफ़िक नावेल रक्षक का पटकथा रूपांतरण पर काम शुरू कर दिया है । रक्षक टाइटल वाली इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहम ने अपनी सहमति भी दे दी है । इसलिए, संजय गुप्ता फिल्म की स्क्रिप्ट चेतन नायडू के साथ जॉन अब्राहम को ध्यान में रखते हुए लिख रहे हैं । इस फिल्म की शूटिंग अगले साल किसी समय शुरू की जायेगी । तब तक जॉन अब्राहम को अपने हाथ की सभी फिल्मों को पूरा कर लेना होगा ।
मानवेतर शक्तियों वाला रक्षक
शमिक गुप्ता के ग्राफ़िक नावेल का नायक एक पूर्व सैनिक कैप्टेन आदित्य शेरगिल है । वह अपनी सेना में कमांडो था । युद्ध के दौरान वह अपने अंग गंवा बैठता है । वह देश में व्याप्त अमानवीयता से काफी विचलित होता है । लेकिन, वह चाहता है कि उसका परिवार सम्हल जाए । लेकिन, एक भयानक घटना में सब कुछ ख़त्म हो जाता है । इसी दौरान उसे मानवेतर शक्तियां मिल जाती हैं । तब वह सब कुछ अपने हाथ में ले लेता है ।

Wednesday 25 March 2020

Mumbai Saga नहीं है शूटआउट ३ !


जिस समय, कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड में फिल्मों की शूटिंग रोकी गई, उस समय फिल्मकार संजय गुप्ता, फिल्म मुंबई सागा की शूटिंग कर रहे थे। बॉम्बे से मुंबई बनती इस महानगरी में माफिया, नेता और पुलिस की तिकड़ी के कारनामों पर रोशनी डालने वाली इस फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम एक डॉन और नेता की भूमिका कर रहे हैं।

केंद्र में जॉन अब्राहम
उस समय यह कहा जा रहा था कि मुंबई सागा, संजय गुप्ता की शूटआउट सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस अनुमान को इसलिए भी बल मिला, क्योंकि संजय गुप्ता की पिछली शूटआउट फिल्म शूटआउट एट वडाला में जॉन अब्राहम ने डॉन मान्या सुर्वे की भूमिका की भूमिका की थी। शूटआउट एट वडाला की तरह मुंबई सागा भी अंडरवर्ल्ड की भूमिका पर केन्द्रित जॉन अब्राहम की फिल्म थी।  इसलिए इसका तीसरी शूटआउट फिल्म माना जाना स्वाभाविक था।

शूटिंग रुक जाने के बाद 
लेकिन, कोरोना वायरस के कारण मुंबई सागा की शूटिंग बंद हो जाने पर फिल्म के शूटआउट ३ होने का अनुमान पूरी तरह से गलत साबित हो गया। मुंबई सागा के शूटआउट ३ होने की अटकलों पर विराम लगाया संजय गुप्ता की एक ट्वीट ने। संजय गुप्ता ने मुंबई सागा की शूटिंग रुकने का फायदा नई फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के लिए उठाया। संजय गुप्ता ने ट्वीट किया, “मैंने शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म लिखना शुरू कर दिया है ।

२००७ में पहली शूटआउट फिल्म
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें इसके लिए काफी रिसर्च करनी पड़ी है। फिलहाल उन्होंने इस फिल्म को शूटआउट ३: द गैंग वार्स ऑफ़ बॉम्बे का नाम दिया है। संजय गुप्ता की पहली शूटआउट फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला २००७ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, विवेक ओबेरॉय, सुनील शेट्टी, आदि बड़े सितारों की भरमार थी। पहली शूटआउट को बड़ी सफलता मिली, लेकिन दूसरी शूटआउट फिल्म बनाने में ६ साल लग गए। अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म की शुरुआत भी २०२० के आखिर में या २०२१ के शुरू में ही हो सकती है।

Sunday 20 October 2019

Hrithik Rosan को डायरेक्ट करेंगे Sanajy Gupta !



हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म वॉर की अभूतपूर्व सफलता से राकेश रोशन काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी कृष फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म कृष ४ के प्रीप्रोडक्शन के काम में तेज़ी शुरू कर दी है। ह्रदय रोग से ग्रस्त फिल्म निर्माता और कृष फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक राकेश रोशन, खुद पर कृष ४ के निर्देशन का बड़ा भार नहीं डालना चाहते। इसलिए, उन्होंने कृष ४ के सिर्फ प्रॉडक्शन से जुड़ने का फैसला किया है। कृष ४ के निर्देशन का जिम्मा संजय गुप्ता को सौंप दिया गया है। दरअसल, कृष ४ के निर्देशन का जिम्मा संजय गुप्ता को सौंपने का फैसला राकेश रोशन ने पिछले साल ही ले लिया था। उस समय तक कृष ४ की स्क्रिप्ट पूरी नहीं लिखी जा सकी थी। संजय गुप्ता ने निर्माता राकेश रोशन की ही फिल्म काबिल में हृथिक रोशन को निर्देशित किया था। संजय गुप्ता, इस समय गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा के निर्माण और निर्देशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के पूरा होने के बाद, वह दूसरी बार हृथिक रोशन को निर्देशित करने के लिए तैयार हो जायेंगे। लेकिन, फिल्म का निर्माण अगले साल साल के मध्य या अंत से पहले नहीं शुरू हो पायेगा। सुपर ३० और वॉर की लगातार सफलता के बाद हृथिक रोशन विश्वसनीय हीरो बन कर उभरे हैं। इसलिए, निर्माता राकेश रोशन कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। कृष ४ को २५० करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जाएगा । इस फिल्म के उच्च कोटि के वीएफएक्स के लिए इतना बजट ज़रूरी भी है। संजय गुप्ता ने इतने बड़े बजट की कोई फिल्म नहीं निर्देशित की है। लेकिन, किसी फिल्म के एक्शन को लार्जर देन लाइफ बनाना संजय गुप्ता को ही आता है। इसलिए कृष ४ के एक्शन दृश्यों को दृष्टि में रख कर, कृष ४ के लिए निर्देशक संजय गुप्ता का चुनाव सही फैसला है। यह फिल्म क्रिसमस २०२१ में प्रदर्शित होगी।

Tuesday 18 June 2019

Mumbai Saga में Jackie Shroff और Sunil Shetty भी


पिछले दिनों, निर्माता -निर्देशक संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) की फिल्म मुंबई सागा में जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) को भी शामिल किये जाने का ऐलान किया गया था। लेकिन, इन दो कलाकारों से पहले ही इस फिल्म से जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) भी जुड़ चुके थे।

फिल्म में प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar), गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover), रोहित रॉय (Rohit Roy) और अमोल गुप्ते (Amol Gupte) भी गैंगस्टर या पुलिस भूमिका में होंगे।

बकौल संजय गुप्ता (Sanjay Gupta), यह फिल्म बॉम्बे के मुंबई बनने के सफर की दास्तान, इसके दुनिया में मशहूर गैंगस्टर की दृष्टि से हैं।

संजय गुप्ता ने, ज़्यादातर गैंगस्टर फ़िल्में हॉलीवुड की फिल्मों की नक़ल में बनाई हैं। शूटआउट एट लोखंडवाला और शूटआउट एट वडाला ही ऎसी फ़िल्में थी, जो बॉम्बे के रियल गैंगस्टर पर थी।  इन फिल्मों को दर्शकों ने पसंद भी किया।

संजय गुप्ता की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म काबिल एक कोरियाई फिल्म का रीमेक थी। अब दो साल बाद, संजय ने जिस फिल्म मुंबई सागा का ऐलान किया है, उसमे शामिल की गई तमाम स्टारकास्ट के साथ, वह पहले भी फ़िल्में कर चुके हैं। जैकी श्रॉफ के साथ, संजय गुप्ता की फिल्म आतिश, उनके करियर की दूसरी फिल्म थी।

मुंबई सागा से किसी एक्ट्रेस का नाम नहीं जुड़ा हुआ है। जबकि, संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) की फिल्म में आइटम सांग काफी ख़ास होते हैं। यहाँ तक कि काबिल में भी उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक आइटम सांग था।  हो सकता है कि आगे चले कर एकाधिक अभिनेत्रियां आइटम सांग करती नज़र आएं।

मुंबई १९८० और १९९० दशक को दर्शाने वाली निर्माता भूषण कुमार की इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की खबर है। यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।