मुंबई पुलिस द्वारा, नाना पाटेकर
को, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा, फिल्म हॉर्न
ओके की शूटिंग के दौरान उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप से मुक्त किये जाने के बाद,
नाना पाटेकर को एक फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है। इन आरोपों की
वजह से फिल्म हाउसफुल ४ से नाना पाटेकर को निकलना पड़ा था और उनकी जगह दक्षिण के
सुपरस्टार राणा डग्गूबाती आ गए थे। मीटू
के आरोपों से मुक्त होने के बाद, नाना पाटेकर
को मिलने वाली पहली फिल्म दक्षिण से ही है। वह तमिल सुपरस्टार जयम रवि की २५वी
फिल्म जन गण मन में खल भूमिका कर सकते हैं। दक्षिण में,
मीटू मूवमेंट कभी भी इतना ज़ोर नहीं पकड़ सका था। वहाँ मीटू मूवमेंट में
फंसे तमिल गीतकार वैरामुथु, राधा रवि से अर्जुन सरजा तक तथा मलयालम
फिल्मों के दिलीप जैसे सितारे लगातार फ़िल्में पाते रहे हैं। इसलिए, किसी दक्षिण
की फिल्म में नाना पाटेकर को लिया जाना चौंकाने वाला नहीं। चौंकाने वाला है फिल्म
में जयम रवि की नायिका तापसी पन्नू की ख़ामोशी। तापसी पन्नू,
मीटू मूवमेंट की समर्थक रही हैं। वह महिला अधिकारों की वकालत करने वाली,
नारी शोषण के खिलाफ रही हैं। पिंक जैसी फिल्म ने उनकी इस शोहरत में इज़ाफ़ा
ही किया है। ऐसे मे यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि नाना पाटेकर को जन गण मन में
शामिल किये जाने पर तापसी पन्नू ने कोई आपत्ति क्यों नहीं की ?
अभी किसी ने तापसी से इस सवाल का जवाब नहीं माँगा है। लेकिन, अगर माँगा
जाए तो वह आमिर खान की तरह दलील दे सकती हैं कि अब नाना इन आरोपों से मुक्त हो
चुके हैं। बावजूद इसके कि तनुश्री दत्ता फ़ाउल प्ले कह रही हैं । जन गण मन में जयम
रवि और तापसी पन्नू के अलावा ईरानी एक्ट्रेस एलनाज़ नौरोजी,
राम, रहमान, एमएस भास्कर
और डयना इरप्पा भी हैं। जयम रवि की आर्मी अफसर की भूमिका वाली इस फिल्म का
निर्देशन आई अहमद कर रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 20 October 2019
तमिल फिल्म में Tapsee Pannu के साथ Nana Patekar
Labels:
Tapsee Pannu,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment