अक्षय कुमार की पुनर्जन्म कॉमेडी फिल्म हॉउसफुल ४,
धनतेरस को रिलीज़ हो जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल,
रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति सेनन
और कृति खरबंदा भी हैं। लेकिन, पूरी फिल्म
और इसका प्रचार, अक्षय कुमार पर केंद्रित है। अक्षय कुमार
खुद इस फिल्म को सफल होते देखना चाहेंगे।
जब तक यह लेख प्रकाशित होगा और दीवाली की लक्ष्मी पूजा शुरू होगी,
बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल ४ का प्रदर्शन साफ़ हो जाएगा। अगर हाउसफुल ४ ने,
ज़बरदस्त ओपनिंग ले ली तो हाउसफुल ४ का १०० करोडिया वीकेंड तय है। ऐसे में हाउसफुल ४ अक्षय कुमार की इस साल की
तीसरी फिल्म बन जायेगी, जो १०० करोड़ का कारोबार कर चुकेगी। एक ही
साल में तीन बड़ी सफलताएं अक्षय कुमार के स्टारडम पर चार चाँद लगा देंगी। खबर है कि
अक्षय कुमार को एक प्रोजेक्ट के लिए १०० करोड़ की फीस दी गई है। ऐसे में २०१८ की
दीवाली अक्षय कुमार के लिए तो ख़ास हो ही जाएगी।
लेकिन, यह दीवाली हाउसफुल ४ के दूसरे सितारों के
लिए भी खास होगी। लम्बे समय से असफलता से जूझ रहे बॉबी देओल को हॉउसफुल ४ की सफलता
खुश कर देगी। रितेश देशमुख की इस साला रिलीज़ फिल्म टोटल धमाल सफल हुई थी। हाउसफुल ४ उनकी दूसरी सफलता बन जाएगी। हाउसफुल
४ में अक्षय कुमार की नायिका पूजा हेगड़े की पहली हिंदी फिल्म मोहन जोदड़ो असफल हुई
थी। क्या हाउसफुल ४ से उन्हें सफलता का स्वाद चखने को मिलेगा ! कृति सेनन,
पहली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म कर रही हैं। फिल्म की दो कृति
अभिनेत्रियों के लिए हाउसफुल ४ की सफलता बेहद ज़रूरी है। कृति सेनन ने सफल लुका
छुपी के बाद दो असफल फ़िल्में कलंक और
अर्जुन पटियाला दी हैं । वह इस कलंक को धोना चाहेंगी। यह कृति खरबन्दा की इस साल
रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है। इसलिए
उनके लिए हाउसफुल ४ की सफलता ज़रूरी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 27 October 2019
सफलता की हैटट्रिक से मनेगी Akshay Kumar की दिवाली ?
Labels:
Akshay Kumar,
कुछ चटपटी,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment