पिछले साल से, निर्माता-निर्देशक लव रंजन की,
अजय देवगन और रणबीर कपूर की फिर से 'राजनीति'
जोड़ी बनाने वाली अनाम फिल्म घडी का पेंडुलम बनी हुई थी । ऐलान के बावजूद
फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही थी । कभी अजय देवगन व्यस्त होते तो कभी रणबीर
कपूर एक साल में तीन फ़िल्में रिलीज़ होने की दुहाई देते हुए पीछे हट जाते। इस बीच
दीपिका पादुकोण के फिल्म में शामिल किये जाने का शोशा छोड़ा गया। रणबीर कपूर के साथ
दीपिका पादुकोण की ये जवानी है दीवानी जोड़ी का बनना काफी सनसनीखेज खबर थी। लेकिन,
इस खबर पर तब ठंडा पानी पड़ गया, जब यह बात
उठाई गई कि दीपिका पादुकोण तो नारी स्वतंत्रता की झंडाबरदार हैं और इंडस्ट्री में
शोषण के सख्त खिलाफ है, वह कैसे मीटू के आरोपी लव रंजन की फिल्म में
काम कर सकती है ! इससे अपनी इमेज को लेकर चिंतित, एसिड अटैक की
शिकार पर फिल्म छपाक की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सहम कर पीछे हट गई। लेकिन,
अब उनको चिंता करने की ज़रुरत नहीं। लव रंजन के कथित पाप धुल गए हैं। वॉर
जैसी सुपरडुपर हिट फिल्म बनाने वाली यशराज फिल्म्स ने लव रंजन की इस फिल्म का सह
निर्माता बनना मंजूर कर लिया है। आगे से अजय देवगन और रणबीर कपूर की फिल्म का
ज़िक्र लव रंजन और आदित्य चोपड़ा की फिल्म के तौर पर किया जाएगा। दीपिका पादुकोण,
इस बैनर की बचना ऐ हसीनो और लफंगे परिंदे जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं। अब
दीपिका पादुकोण, बड़े बैनर की आड़ में लव रंजन की फिल्म में
काम कर सकती हैं। वैसे अभी इसका अधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 20 October 2019
Luv Ranjan की फिल्म सह-निर्माता यशराज फिल्म्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment