Friday, 25 October 2019

धूम ४ को नहीं Akshay Kumar का टच



आज अंग्रेजी अख़बार मिड-डे मे Dhoom  to  get Akshay Kumar 's touch ? से एक लेख प्रकाशित हुआ है। इस लेख से ऐसा आभास होता है कि यशराज फिल्म्स की धूम फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म के विलेन-हीरो अक्षय कुमार बनाए जा रहे हैं। अब तक इस फ्रैंचाइज़ी की पहली तीन फिल्मों में जॉन अब्राहम, हृथिक रोशन और आमिर खान, विलेन हीरो बन चुके हैं। इस फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत जॉन अब्राहम के विलेन-हीरो से शुरू हुई थी। आमिर खान की धूम ३ ने ९ हफ़्तों के रन में २६१ करोड़ का नेट कारोबार किया था। डॉमेस्टिक नेट के लिहाज़ से धूम ३ टॉप १० फिल्मों में ९वे स्थान पर हैं। अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म ३०० करोड़ के नेट पर नहीं पहुँच सकी। उनकी केवल एक फिल्म मिशन मंगल ही २०२ करोड़ का नेट कर सकी है। ऐसे में, धूम ४ से अक्षय कुमार का नाम जुड़ने का क्या कारण हो सकता है, सिवाय पब्लिसिटी स्टंट के ! क्योंकि, जब यह खबर अख़बार में छपी, उसी दिन अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल ४ प्रदर्शित हो रही थी। संभव है कि हाउसफुल ४ के कलेक्शन को बूस्ट देने के लिए धूम ४ का स्टंट फैलाया गया हो ! इस खबर के पब्लिसिटी स्टंट होने की पुष्टि उसी दिन हो गई, जब यशराज फिल्म्स ने एक प्रेस नोट जारी कर इस बात का खंडन भी कर दिया।  नोट में मिड-डे की खबर का खंडन करते हुए कहा गया कि बैनर के लिए धूम फ्रैंचाइज़ी काफी महत्वपूर्ण हैं। बैनर को भी अभी धूम ४ की स्क्रिप्ट का कोई आईडिया नहीं है। स्टूडियो ने इसके साथ ही कोई खबर लिखने से पहले जानकारी कर लेने की हिदायत भी दी है। इससे साफ है कि अक्षय कुमार का धूम ४ का विलेन हीरो होने की खबर मात्र पब्लिसिटी स्टंट ही थी। 

No comments: