Showing posts with label Yashraj Films. Show all posts
Showing posts with label Yashraj Films. Show all posts

Thursday, 14 November 2024

गेमिंग के भगवान हिदेओ कोजिमा, ने टाइगर 3 को बताया बेहद मनोरंजक !





हिदेओ कोजिमा, जिन्हें ‘गेमिंग का भगवान’ कहा जाता है, जापानी वीडियो गेम डिज़ाइनर हैं और उन्हें पूरी दुनिया में इस क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त है। कोजिमा ने एक फ्लाइट के दौरान टाइगर 3 देखी और यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए, जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं।






हिदेओ को टाइगर 3 इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “फ्लाइट में मैंने भारतीय फिल्म टाइगर 3 देखी। टाइगर 3 बेहद मनोरंजक थी। इसका एक्शन, पेसिंग, निर्देशन, विजुअल्स और साउंड में 90 के दशक की एक खास पुरानी झलक थी। मुझे इसे बड़े पर्दे पर देखना चाहिए था।”







हिदेओ ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म के दौरान सलमान खान के स्वैग और पठान की एंट्री ने उन्हें सीट पर बांधे रखा और वह फ्लाइट में ताली बजाने लगे!






उन्होंने लिखा, “यह पहली बार था कि मैंने टाइगर सीरीज देखी, लेकिन YRF स्पाई यूनिवर्स सच में कमाल का है! और पठान को देखना एक शानदार अनुभव था! फ्लाइट में ताली बजा दी। मैं पठान का फैन हूं और अब उनकी अगली फिल्म देखने का और इंतजार नहीं कर सकता।”

Friday, 12 February 2021

टाइगर ३ के विलेन Emran Hashmi!


कभी सीरियल किसर के टाइटल से मशहूर अभिनेता इमरान हाश्मी अब हीरोगिरी से विलेनपंथी पर उतर आयें हैं. उन्हें यशराज फिल्म्स की हिट टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाइगर ३ में शामिल कर लिया गया है.


कबीर खान और अली अब्बास ज़फर के बाद निर्देशक मनीष शर्मा को सौंपी गई टाइगर फ्रैंचाइज़ी कमान वाली इस फिल्म में इमरान हाश्मी सलमान खान के खिलाफ खल नायक की भूमिका में होंगे. उनकी भूमिका किस प्रकार के खलनायक वाली होगी, इसके जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन निश्चय की टाइगर ३ का खलनायक अंतरर्राष्ट्रीय ज़रूर होगा.


इस फिल्म में कैटरीना कैफ लगातार तीसरी बार सलमान खान की नायिका और पाकिस्तानी एजेंट की भूमिका कर रही होंगी. फिल्म की शूटिंग मार्च २०२१ से शुरू हो जायेगी.


Sunday, 11 October 2020

यशराज फिल्म्स के ५० साल



पचास साल पहले ! फिल्म निर्माता-निर्देशक- लेखक बलदेव राज चोपड़ा के छोटे भाई यश राज चोपड़ा ने, २९ सितम्बर १९७० को अपने भाई के बैनर बीआर फिल्म्स के समान्तर यशराज फिल्म्स की घोषणा की थी। इस बैनर की स्थापना से पहले तक, यश चोपड़ा अपने भाई की फिल्मों में सह निर्देशन के अलावा पांच फिल्मों धूल का फूल, धर्मपुत्र, वक़्त, आदमी और इंसान तथा इत्तेफाक का निर्देशन कर चुके थे। बीआर फिल्म्स के अंतर्गत यश चोपड़ा निर्देशित फ़िल्में लीक से हट कर, कभी वक़्त से पहले की फ़िल्में थी। यशराज फिल्म्स की स्थापना के बाद, यश चोपड़ा ने यही ट्रैक बनाए रखा। लेकिन, उनकी अब तक की फिल्मों में एक ख़ास ट्रैक नज़र आता है। इसे जानना दिलचस्प भी होगा। 

रोमांस के कथानक - यशराज फिल्म्स के अनतर्गत बनने वाली फिल्मों में रोमांस को तरजीह दी गई। यह इस बैनर के संस्थापक यश चोपड़ा का प्रभाव था। बाद में उनके बेटे आदित्य चोपड़ा के आने के बाद, फिल्मों के कथानक में काफी बदलाव हुआ। लेकिन, यश चोपड़ा ने अपने बैनर के तहत पहली फिल्म दाग से रोमांस की जो हवा बहाई थी, वह कभी कभी, दूसरा आदमी, नूरी, सवाल, फासले, विजय, चांदनी, लम्हे, यह दिल्लगी, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, दिल तो पागल है, मोहब्बतें, साथिया, आदि फिल्मों से हो कर जब तक है जान तक बहती रही। फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे, वीर जारा और टाइगर सीरीज की फिल्मों मे हिन्दुस्तानी लड़का या लड़की का विदेशी लड़की या लडके के साथ रोमांस दिखाया गया था। 

परिपक्व प्रेम का वह त्रिकोण - यशराज फिल्म्स के बैनर तले पहली फिल्म दाग: अ पोएम ऑफ़ लव २७ अप्रैल १९७३ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। उस समय के लोकप्रिय उपन्यासकार गुलशन नंदा के उपन्यास पर इस फिल्म में राजेश खन्ना, शर्मीला टैगोर और राखी का परिपक्व रोमांस था। इस फिल्म से पति पत्नी और वह की शुरुआत भी हुई थी। यशराज फिल्म्स की फिल्मों में त्रिकोण का यह सिलसिला आगे भी बना रहा। कभी कभी, दूसरा आदमी, सिलसिला, चांदनी, दिल तो पागल है, मुझसे दोस्ती करोगे, आदि फिल्मों में यह त्रिकोण किसी न किसी रूप में मौजूद था। 

नकारात्मक नायक - यश चोपड़ा की १९९३ की फिल्म डर ने हिंदी फिल्मों में नकारात्मक नायक को जन्म दिया था। हालाँकि, यश चोपड़ा इस फिल्म से काफी पहले, गुलशन राय के लिए फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन के मवाली टाइप के गलत काम में लिप्त होने वाले चरित्र को जन्म दे चुके थे। लेकिन, डर में शाहरुख खान का राहुल मरने मारने को तैयार हिंसक चरित्र था। ख़ास बात यह थी कि इस फिल्म में वह सनी देओल के नायक के ऊपर शाहरुख़ खान के खलनायक को दर्शकों की सहानुभूति दिला ले जाते थे। इस बैनर की धूम सीरीज की तीन फ़िल्में, बंटी और बबली, फना, न्यूयॉर्क, लेडीज वर्सेज रिकी बहल, इशकजादे, औरंगजेब, गुंडे, किल दिल और ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के प्रमुख चरित्र भी नकारात्मक छवि वाले थे। 

शादी से पहले/बाद - यशराज फिल्म्स की फिल्मों में अनैतिक सम्बन्ध खास रहे हैं। दरअसल, यश चोपड़ा निर्देशित पहली फिल्म धूल का फूल ही एक बिन ब्याही माँ की कहानी थी। उस समय के लिहाज़ से यह समय से काफी पहले की फिल्म की कहानी, बाद में यशराज फिल्म्स की फिल्मो में बार बार नज़र आने लगी।  दूसरा आदमी, सिलसिला, फासले, हम तुम, सलाम नमस्ते, नील एन निक्की, झूम बराबर झूम, बचाना ऐ हसीनो, शुद्ध देसी रोमांस, बेफिक्रे, आदि कुछ फ़िल्में शादी से पहले सेक्स को मान्यता तो देती ही थी, शादी के बाद भी दूसरे आदमी या औरत से संबंधों की मनाही नहीं करती थी। 

लीक से हट कर फ़िल्में - यशराज फिल्म्स के अंतर्गत कई ऎसी फ़िल्में बनाई गई, जो कथानक के लिहाज़ से काफी अलग और बोल्ड थी. काला पत्थर, नूरी, साथिया, लम्हे, आइना, दम लगा के हईशा, काबुल एक्सप्रेस, चक दे इंडिया, मेरे ब्रदर की दुल्हन, मशाल, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्षी, फैन. सुल्तान, सुई धागा, हिचकी, आदि कुछ ऎसी ही फ़िल्में थी। अब यह बात दीगर है कि इनमे से ज़्यादातर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल लुढ़की। 

हिट सीरीज - हालाँकि, यशराज फिल्म्स ने आम तौर पर अपनी हिट फिल्मों के सीक्वल या रीमेक बनाने की कोशिश नहीं की। लेकिन, इस बैनर की तीन सीरीज काफी सफल साबित हुई। ऎसी पहली सीरीज धूम सीरीज थी। इस सीरीज की पहली फिल्म २००४ में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद, २००६ और २०१३ में धूम २ और धूम ३ प्रदर्शित हुई तथा पिछली फिल्म से भी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। जहाँ, धूम सीरीज में मुख्य खल चरित्र के अभिनेता बदलते रहे, वही एक था टाइगर ऐसी सीरीज थी, जिसके नायक और नायिका में कोई बदलाव नहीं हुआ। सलमान खान और कैटरीना कैफ की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म एक था टाइगर (२०१२) के बाद इसकी सीक्वल फिल्म टाइगर जिंदा है (२०१७) में प्रदर्शित हुई और सफल हुई। यशराज फिल्म्स की तीसरी सीरीज मर्दानी है। इस सीरीज में प्रमुख भूमिका रानी मुख़र्जी की है। मर्दानी २ पिछले साल दिसम्बर में प्रदर्शित हुई थी। अब खबर है कि यशराज फिल्म्स के अंतर्गत धूम ४, टाइगर ३ और मर्दानी ३ का निर्माण होने जा रहा है। 

Thursday, 30 July 2020

Ayushmann turns Cross Functional Athlete for Abhishek Kapoor’s untitled love story



It is certainly the coming together of two of the biggest creative forces in the industry today. Abhishek Kapoor, the celebrated director of successful films like Rock On!!, Kai Po Che, Kedarnath and Ayushmann Khurrana, the poster boy of content cinema in India, are joining hands for the first time to do a progressive love story that will touch your hearts. The yet untitled film is set in North India and it will begin its shooting schedule in October

Abhishek says, “Ayushmann and I are both known for a certain kind of cinema and this film is definitely a special one for both of us. We want audiences to come back to the theatres and watch movies as a community and for that we will spare no effort . We strive to bring our best game for this one.”

The film-maker says he is going to present Ayushmann in a never-seen-before avatar. Abhishek says, “Ayushmann plays a Cross Functional Athlete in the film and he will have to go through a  physical transformation that he hasn’t done before. Its quite a challenge and he’s very committed to it.

Ayushmann is excited about creatively collaborating with Abhishek and is looking forward for his physical transformation. “Abhishek has a very distinct voice in cinema today and I’m glad that we finally got the opportunity to collaborate on a project that’s exceedingly close to my heart. This film has all the trappings to take audiences through a ride of emotions and it is a total family entertainer. It is a beautiful, progressive love story that will also touch your hearts,” he says.

Ayushmann, whose choice of cinema has given birth to a genre in Hindi movies called ‘The Ayushmann Khurrana Genre’, adds, “I’m supremely excited about the physical transformation that I will have to undergo. It will present me in an all new avatar. I have never looked like this on screen and I’m looking forward to seeing the reaction of audiences. The process is going to be intense and excruciating for me but I feel all the pain will be worth it.”

The film will release worldwide in theatres next year.

Thursday, 4 June 2020

मैदान छोड़ेगा, इंडोर होगा पृथ्वीराज

एक तरफ जहाँ, संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी का सेट पूरी तरह से सुरक्षित होने की खबर है, वही दूसरी तरफ खबर यह भी है कि पृथ्वीराज को मैदान छोड़ना पड़ेगा। अक्षय कुमार की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म पृथ्वीराज का सेट, दहिसर में खुली जगह पर खडा किया गया था। इस सेट पर काफी शूटिंग हो भी चुकी थी। लेकिन, इसके बाद लॉकडाउन के कारण शूटिंग नहीं हो सकी। तब से, लगभग दो महीने हो गए हैं, यह सेट उसी प्रकार से खड़ा हुआ है। अब मुंबई में मानसून निकट आता जा रहा है। लॉकडाउन उठाये जाने पर कोई आदेश नहीं हुए हैं। उम्मीद यही है कि लॉकडाउन जून तक बढेगा। ऐसी दशा में, फिल्म पृथ्वीराज के निर्माता यशराज फिल्म्स को दहिसर में पृथ्वीराज के सेट को तोड़ना पड़ेगा। यशराज फिल्म्स के सूत्र बताते हैं कि दहिसर में पृथ्वीराज के सेट को तोड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। अब इस सेट पर होने वाली बाकी शूटिंग इंडोर सेट्स खडा कर की जायेगी। डॉक्टर चन्द्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज को दीवाली २०२० में प्रदर्शित किया जाना था। लेकिन, अब यह फिल्म अगले साल ही रिलीज़ हो पाएगी।

Monday, 1 June 2020

ओटीटी पर नहीं यशराज की फ़िल्में


भारत का  फिल्म उद्योग असमंजस में है! अपनी नई फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करे या उन्हें अच्छी कीमत मिलने पर किसी ओवर द टॉप यानि ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दे ! कुछ फिल्म निर्माताओं ने फैसला ले लिया है। गुलाबो सिताबो और शकुंतला देवी जैसी फ़िल्में ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी। कुछ इंतज़ार कर रहे हैं कि सरकार थिएटर खोलने की अनुमति कब तक देती है। मल्टीप्लेक्स थिएटरों ने प्रस्ताव किया भी है। कुछ ऐसे भी निर्माता है जो पूरी तरह से साफ़ है कि वह अपनी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ से पहले अपनी फ़िल्में ओटीटी पर रिलीज़ नहीं करेगे। इनमे यशराज फिल्म्स अग्रणी है। यशराज फिल्म्स ने तो अपनी लम्बे समय से रिलीज़ नहीं हो पा रही फिल्म संदीप और पिंकी फरार को भी सिनेमाघरों में रिलीज़ से पहले ओटीटी पर स्ट्रीम न करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह हुआ कि यशराज फिल्म्स की निर्माण के विभिन्न चरणों में अथवा रिलीज़ के लिए तैयार कोई भी फिल्म पहले सिनेमाघर में ही रिलीज़ होगी। यशराज फिल्म की आगामी फिल्मों में सैफ अली खान, रानी मुख़र्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ की फिल्म बंटी और बबली २, रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की एक्शन फिल्म शमशेरा, रणवीर सिंह की सामजिक हास्य फिल्म जयेशभाई जोरदार और अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज प्रमुख है। यह सभी फ़िल्में पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी, उसके बाद ही ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होंगी।

Wednesday, 4 December 2019

Jayeshbhai is an unlikely hero!’ : Ranveer Singh and YRF launches the first look of the hugely anticipated film Jayeshbhai Jordaar



Ranveer Singh and Yash Raj Films are coming together on what Ranveer has called ‘a miracle script’ penned by debutant writer-director Divyang Thakkar. The first-timer is directing Ranveer in a humourous entertainer set in Gujarat and the superstar will be seen playing the role of a Gujarati man for the first time. Naturally, the anticipation to see the first look of Ranveer from the film was immense.

In the still, Ranveer is seen to have visibly transformed himself again, shedding many kilos and he looks unrecognisable as a Gujarati man who is definitely trying to protect the women standing behind him. He isn’t the alpha hero as played by leading men in Bollywood and from the first look, it is obvious that the film will champion the cause of women empowerment.

“As Charlie Chaplin once said, ‘To truly laugh, you must be able to take your pain, and play with it!’. Jayeshbhai is an unlikely hero - an ordinary man, who ends up doing something extraordinary when he’s hurled into a threatening situation. Jayeshbhai is sensitive and compassionate. He believes in equal rights between men and women in a society that is deeply rooted in patriarchal ideals, practices and doctrines,” Ranveer reveals about his character.

He adds, “Jayeshbhai presented an exciting challenge - to deconstruct myself in order to transform into a kind of character I’ve never inhabited before.”

Ranveer has stamped his superstardom with his incredible body of work. He’s been consistently collaborating with all the top film-makers of the country and has also been displaying exceptional script-sense in selecting projects. He has instinctively backed stories like Padmaavat, in which he wowed the world with his portrayal of an anti-hero in Alauddin Khillji and extended his extraordinary range in Gully Boy, a content film that went on to become a blockbuster. Today, he has amassed nationwide love as an actor across all demographics. So, naturally, when Ranveer decides to back a rank new-comer, one can assume that Divyang is a very special talent to watch out for.

The versatile actor showered heaps of praise on his director. “Divyang has poured his soul into this brilliant piece of writing that will nudge you to introspect whilst making you smile and laugh the entire time,” he says.

The film is being produced by YRF’s homegrown producer Maneesh Sharma, who also discovered Divyang. Maneesh says, “Ranveer is fearless when it comes to inhabiting a role and has continued his risk taking behaviour, eschewing his looks for his character’s needs. For Jayeshbhai Jordaar, Divyang had the vision of a protagonist that went against the cloth - a hero that isn’t necessarily hyper-masculine or Alpha. This faith on the director’s vision, and the self confidence of going against your “image” is what makes Ranveer a filmmaker’s delight and one of India’s biggest stars - not just commercially but critically as well.”

Friday, 15 November 2019

Prithviraj की शूटिंग से पहले की पूजा


Presenting Manushi Chhillar as Prithviraj’s Sanyogita



Miss World 2017 Manushi Chhillar can be best described as an ethereal beauty. This gorgeous 22-year-old girl has been one of the most coveted new faces sought after by top Bollywood film-makers. It has been long rumoured that she is set to be making her big debut in Bollywood and now we can officially reveal she is getting the biggest launch for any newcomer in the recent times!

It is a dream debut in Bollywood for her as India’s biggest production house, Yash Raj Films, has signed Manushi as the heroine of their biggest historical film Prithviraj based on the life and heroism of the fearless and mighty King Prithviraj. It stars superstar Akshay Kumar in and as Prithviraj and Manushi will play the role of the gorgeous Sanyogita, Prithiviraj’s love of life.

Prithviraj is being directed by Dr. Chandraprakash Dwivedi who directed the biggest television epic Chanakya – based on the life and times of the most influential political strategist of India and the multiple award-winning Pinjar. Dwivedi says, “We auditioned a lot of young, fresh faces for the role because we were looking for a stunningly gorgeous Indian heroine. While Sanyogita was an incredibly beautiful person, she was also a strong, confident girl. We were looking to find someone who could match the magnetic persona of Sanyogita and we found that in Manushi. She auditioned for the role a couple of times because we wanted to be dead sure with this casting and she nailed it each time. She has been rehearsing six days a week since then and she is being thoroughly groomed for the last 9 months by YRF.”

YRF has always discovered supremely talented outsiders like Ranveer Singh, Anushka Sharma, etc who have become stars in their own right. So, all eyes on Manushi as a heroine to watch out for. YRF has also signed her on as their talent and will manage Manushi completely.

“It is a huge honour to have been chosen by a production house like Yash Raj Films as their heroine! I’m thoroughly happy and thrilled about the learnings that I will have through this journey. My life, so far, has really been a fairy tale. From becoming Miss India and then Miss World to now getting such a big project as my debut film, it’s like a new, exciting chapter of my life. It is a huge responsibility to play princess Sanyogita. She was a powerful personality and she stood up for what is right and took the most important decisions of her life by herself. Her life is an extremely important chapter in Indian history and I will try my best to play her as accurately as possible,” Manushi adds.

Manushi is also a good example of beauty with brains as Manushi has a strong voice and is an opinion leader who takes a stand on societal issues. Immediately after winning Miss World, she conceived and founded a non-profit organization, Project Shakti, aimed at improving the menstrual hygiene of women in India. Manushi constantly works with women in over 20 villages of India to spread the message of sanitation. Today, this organization provides free sanitary pads among women and has also empowered the women of the community by making them earn a living and become self-reliant.

Manushi is a huge fan of former Miss Worlds and super achievers Priyanka Chopra and Aishwarya Rai Bachchan and considers them her role models. She is a trained Kuchipudi dancer, and has trained under legendary dancers Raja and Radha Reddy and Kaushalya Reddy. Prithviraj will release worldwide on Diwali 2020.

Friday, 25 October 2019

धूम ४ को नहीं Akshay Kumar का टच



आज अंग्रेजी अख़बार मिड-डे मे Dhoom  to  get Akshay Kumar 's touch ? से एक लेख प्रकाशित हुआ है। इस लेख से ऐसा आभास होता है कि यशराज फिल्म्स की धूम फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म के विलेन-हीरो अक्षय कुमार बनाए जा रहे हैं। अब तक इस फ्रैंचाइज़ी की पहली तीन फिल्मों में जॉन अब्राहम, हृथिक रोशन और आमिर खान, विलेन हीरो बन चुके हैं। इस फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत जॉन अब्राहम के विलेन-हीरो से शुरू हुई थी। आमिर खान की धूम ३ ने ९ हफ़्तों के रन में २६१ करोड़ का नेट कारोबार किया था। डॉमेस्टिक नेट के लिहाज़ से धूम ३ टॉप १० फिल्मों में ९वे स्थान पर हैं। अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म ३०० करोड़ के नेट पर नहीं पहुँच सकी। उनकी केवल एक फिल्म मिशन मंगल ही २०२ करोड़ का नेट कर सकी है। ऐसे में, धूम ४ से अक्षय कुमार का नाम जुड़ने का क्या कारण हो सकता है, सिवाय पब्लिसिटी स्टंट के ! क्योंकि, जब यह खबर अख़बार में छपी, उसी दिन अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल ४ प्रदर्शित हो रही थी। संभव है कि हाउसफुल ४ के कलेक्शन को बूस्ट देने के लिए धूम ४ का स्टंट फैलाया गया हो ! इस खबर के पब्लिसिटी स्टंट होने की पुष्टि उसी दिन हो गई, जब यशराज फिल्म्स ने एक प्रेस नोट जारी कर इस बात का खंडन भी कर दिया।  नोट में मिड-डे की खबर का खंडन करते हुए कहा गया कि बैनर के लिए धूम फ्रैंचाइज़ी काफी महत्वपूर्ण हैं। बैनर को भी अभी धूम ४ की स्क्रिप्ट का कोई आईडिया नहीं है। स्टूडियो ने इसके साथ ही कोई खबर लिखने से पहले जानकारी कर लेने की हिदायत भी दी है। इससे साफ है कि अक्षय कुमार का धूम ४ का विलेन हीरो होने की खबर मात्र पब्लिसिटी स्टंट ही थी। 

Wednesday, 28 August 2019

क्यों ख़ास है ‘WAR' के एक्शन ?


हृथिक रोशन के साथ बैंग बैंग जैसी एक्शन फिल्म निर्देशित करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा, अब दूसरी बार फिल्म वॉर में हृथिक रोशन के साथ हैं। बैंग बैंग, अपने एक्शन और स्टाइल के कारण दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की गई थी। वॉर को रिलीज़ होने में अब पांच शुक्रवार ही शेष रह गए हैं। इस फिल्म के प्रचार में फिल्म के एक्शन को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। क्या ख़ास है वॉर के एक्शन में कि फिल्म के प्रचार का दारोमदार एक्शन पर ही है ?

हृथिक रोशन बनाम टाइगर श्रॉफ
वॉर का एक्शन इसलिए ही ख़ास नहीं कि खुद को एक्शन में अच्छी तरह से ढाल चुके हृथिक रोशन फिल्म में है। फिल्म इस लिहाज़ से भी ख़ास है कि इस फिल्म में हृथिक से रोमांस के लिए जहां वाणी कपूर को लिया गया है, वहीँ एक्शन और डांस के लिए उनका साथ टाइगर श्रॉफ दे रहे हैं। टाइगर श्रॉफ, अपनी पहली फिल्म से ही एक्शन हीरो साबित हो चुके हैं।। वह डांस में भी पारंगत है। हृथिक रोशन को ज़बरदस्त चुनौती देने वाले।

एक्शन के लिए एक साल 
स्वाभाविक है कि इन दोनों के एक्शन ख़ास माने जाए। लेकिन, इन दोनों के एक्शन की ख़ास बात यह है कि इनको तैयार करने के लिए सिद्धार्थ आनंद को एक साल से भी ज्यादा का समय लगा। इसके बाद ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की। वह नहीं चाहते थे कि वॉर में एक्शन ऐसे तैयार हों, जिन्हें हिंदी दर्शक देख चुका हो। सिद्धार्थ आनंद की माने तो एक्शन देखते समय दर्शकों के खून का बहाव हमेशा ऊपर नीचे होता रहेगा।

दुनिया के चार हिस्सों से कोरियोग्राफर
वॉर के एक्शन तैयार करने के लिए, दुनिया के चार श्रेष्ठ एक्शन कोरियोग्राफरों का सहारा लिया गया है। फिल्म के एक्शन द डार्क नाइट और गेम ऑफ़ थ्रोंस के पॉल जेंनिंग्स, सेफ हाउस और डेथ रेस के फ्रांज़ स्पिलहॉस, एज ऑफ़ उल्ट्रॉन के सी यंग ओह और टाइगर जिंदा है के परवेज़ शैख़ ने तैयार किये हैं। यह चारों एक्शन कोरियोग्राफर दुनिया के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले हैं।

दुनिया के ७ देश १५ शहर
वॉर का एक्शन युद्ध हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, पॉल जेंनिंग्स, फ्रांज़ स्पिलहॉस, सी यंग ओह और परवेज़ शैख़ के कारण तो ख़ास बन पड़े ही हैं। इन्हें परदे पर होते देखना, दर्शकों का अविस्मरणीय  अनुभव होगा। क्योंकि, यह तमाम दृश्य, दुनिया के ७ देशों और १५ विभिन्न शहरों में फिल्माए गए हैं। ख़ास बात यह भी है कि इन सभी एक्शन में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ आमने सामने होंगे।


Monday, 15 July 2019

Hrithik Roshan और Tiger Shroff की एक्शन फिल्म WAR का टीज़र


Tuesday, 28 May 2019

Ranveer is Jayeshbhai Jordaar!


Ranveer Singh and Yash Raj Films are coming together on what Ranveer calls ‘a miracle script’ penned by debutant writer-director Divyang Thakkar. The first-timer will be directing Ranveer in what is a humourous entertainer set in Gujarat. The film is being produced by YRF’s homegrown producer Maneesh Sharma, who also discovered Divyang, and it will go on floors this October. 

Ranveer has stamped his superstardom with his incredible body of work. He’s been consistently collaborating with all the top film-makers of the country. From Sanjay Leela Bhansali to Rohit Shetty, from Zoya Akhtar and Kabir Khan to Karan Johar – he has been a favourite of the biggest names in the business. He has also been displaying exceptional script-sense in selecting projects. He has instinctively backed stories like Padmaavat, in which he wowed the world with his portrayal of an anti-hero in Alauddin Khillji and extended his extraordinary range in Gully Boy, a content film that went on to become a blockbuster. Today, he has amassed nationwide love as an actor across all demographics. So, naturally, when Ranveer decides to back a rank new-comer, one can assume that Divyang is a very special talent to watch out for.

Ranveer says, “I have been immensely fortunate to have collaborated with some of the finest film-makers of our country. It is humbling and gratifying that they believed in my craft and chose me to lead their cinematic vision. All that I have achieved as an actor today is due to these titanic cinematic forces having put their faith in me. I’m glad that today I find myself in a position where I can recognise exceptional talent and wholeheartedly back the vision of a brilliant new writer-director like Divyang. Jayeshbhai Jordaar will be my next release after 83.

Ranveer adds, “Jayeshbhai is a film with a big heart. In its concept as well as in its appeal, it encompasses the broadest spectrum of the cinema-loving audience- it’s a film for everyone! It is, in fact, a ‘miracle script’ that YRF found for me out of nowhere. The sheer brilliance of the writing compelled me to immediately green-light this film. Both humourous and poignant, Jayeshbhai is right up there with the most solid on-paper material I’ve ever come across” 


Maneesh Sharma says, “For a producer and a filmmaker, the holy grail is a script that is a balance of a relevant message delivered in an entertaining manner. Divyang’s script is a great example of this balance and we are all very excited to have him helm it. What makes this a truly thrilling venture is that I see this as Ranveer and I ‘paying it forward’. Almost a decade ago, we started our journey together when YRF placed their faith in us newcomers and today we collaborate with another new talent to offer the audiences a content driven mass entertainer.”



 विश्व कप जीतने के लिए लंदन गई  '८३ की टीम - क्लिक करें 

Tuesday, 16 October 2018

आशीष पाटिल की यशराज फिल्म्स से छुट्टी

Wednesday, 7 March 2018

यशराज फिल्म्स की फिल्म में रणबीर कपूर

खबर गर्म है कि रणबीर कपूर और यशराज फिल्म्स फिर साथ आ रहे हैं। रणबीर कपूर ने यशराज फिल्म्स की दो फिल्मों बचाना ऐ हसीनो (२००८) और राकेट सिंह : सेल्समेन ऑफ़ द इयर (२००९) में अभिनय किया था।  इस प्रकार से, रणबीर कपूर तीसरी बार यशराज बैनर की किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं।  खबर है कि इस फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा होंगे, जिन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।  करण मल्होत्रा को यशराज बैनर द्वारा साइन किये जाने से निर्माता करण जोहर काफी नाराज़ बताये जा रहे थे।  करण मल्होत्रा ने करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शंस की दो फिल्मों अग्निपथ और ब्रदर्स का निर्देशन किया था।  लेकिन, शुद्धि के दौरान, इन दोनों के  सम्बन्धो में खटास पैदा हो गई थी। करण मल्होत्रा को दोस्त आदित्य चोपड़ा द्वारा साइन किया जाना, करण जोहर को नागवार गुजरा था। लेकिन, रणबीर कपूर ने दोनों के बीच मध्यस्थता की।  रणबीर के दोनों ही बैनरों से अच्छे सम्बन्ध हैं।  वह धर्मा प्रोडक्शंस की ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र के हीरो हैं।  रणबीर के बीच में आने से बॉलीवुड के दो बड़े बैनरो के बीच शांति हो गई। अब, करण मल्होत्रा रणबीर कपूर को किसी फिल्म मे निर्देशित कर सकेंगे। इस फिल्म में, रणबीर कपूर की नायिका वाणी कपूर होंगी। वाणी कपूर ने रणवीर सिंह के साथ यशराज फिल्म्स की बेफ़िक्रे की थी।  वह सिद्धार्थ आनंद निर्देशित हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत अनाम फिल्म की भी नायिका बनाई गई है।  रणबीर  कपूर इस समय आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं।  उनकी अभिनेता संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म संजू रिलीज़ के लिए तैयार है।  

अजय देवगन बनायेंगे तानाजी पर फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें

Friday, 22 January 2016

वायआरऍफ़ मूवीज : अब डिश और स्लिंग इंटरनेशनल पर

यश राज फिल्मस द्वारा निर्मित फ़िल्में डिश और स्लिंग इंटरनेशनल पर ऑन डिमांड उपलब्ध हो गई है।  स्लिंग इंटरनेशनल नार्थ अमेरिका बाजार का बड़ा खिलाड़ी है।  इस पर वायआरएफ की फ़िल्में यशराज बैनर की फिल्मों के लिए बड़ा बाजार खोल सकती हैं।  इस समय यशराज बैनर की ब्लॉकबस्टर फ़िल्में धूम ३, एक था टाइगर और जब तक है जान रोमांटिक और हल्केफुल्के मनोरंजन वाली चांदनी, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे और दिल तो पागल है के अलावा हालिया प्रशंसित और बहुचर्चित फ़िल्में दम लगा के हईशा और डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी भी कैटेलॉग में उपलब्ध हैं।