Showing posts with label #मीटू. Show all posts
Showing posts with label #मीटू. Show all posts

Saturday 17 November 2018

मीटू का शिकार हुई किजी और मैनी !


कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा नेहॉलीवुड की म्यूजिकल फिल्म द फाल्ट इन आवर स्टार्स (२०१४) पर हिंदी में किजी और मैनी बनाने का फैसला किया तो वह खुद इस फिल्म के डायरेक्टर बने। 

सुशांत सिंह राजपूत की नायिका संजना सांघी  
बतौर निर्देशक अपनी इस पहली फिल्म के लिए मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म का नायक चुना था। मुकेश ने सुशांत को ही अभिषेक कपूर  की फिल्म काइ पो चे दिलाई थी।  इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस संजना सांघी का फिल्म डेब्यू हो रहा था।


संजना सांघी ने लगाया सुशांत पर आरोप 
फिल्म की शूटिंग शुरू ही हुई थी कि एक दिन संजना सांघी ने बवाल मचा दिया। उन्होंने अपने माँ- पिता को फिल्म के सेट पर बुलवा लिया। संजना ने बताया कि फिल्म में उनके नायक सुशांत सिंह राजपूत कुछ ज़्यादा दोस्ताना हो रहे थे। संजना और उनके माता-पिता ने बेटी के फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। तीनों को हरचंद समझाने की कोशिश की गईजो बेकार हुई।

संजना ने कहा-कोई शिकायत नहीं 
इसके बाद संजना सांघी विदेश भ्रमण पर निकल गई। इसी दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी सफाई पेश की।  संजना सांघी के  मेल आदि साझा किये।  इसके बादसंजना ने विदेश से वापस आने के बाद बयान दिया कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है। उनके साथ कोई बुरा व्यवहार नहीं हुआ।


जीरो टॉलरेंस का शिकार किजी 
लेकिनतब तक काफी देर हो चुकी थी।फिल्म के निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियोज के अमेरिकी मालिक अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत फैसला ले चुके थे।  फिल्म से सुशांत को नहीं निकाला गयाबल्कि फिल्म ही बंद कर दी गई। कारण यह था कि फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा पर भी मीटू  के तहत आरोप लगे थे।  स्टूडियो के लिए यह संभव नहीं था कि फिल्म के नायक और निर्देशक की बदल कर फिल्म शुरू की जाए। 

करियर ख़त्म 
फिल्म बंद हो जाने के बावजूद सुशांत सिंह राजपूत संजना के स्पष्टीकरण के बाद पाकसाफ साबित हो गए थे। लेकिनफिल्म की नायिका संजना सांघी और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का करियर शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गया।  


फिल्म लिसा ३डी का फूँक सरकाने वाला टीज़र - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday 18 October 2018

'बाज़ार' के प्रचार के लिए मीटू के बाजार में चित्रांगदा सिंह



जब मीटू की तू तू मैं मैं चल रही थी, उस दौर में चित्रांगदा सिंह भी तू तू मैं मैं पर उतर आई थी।

उन्होंने मीटू के हैशटैग से फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ के निर्माताओं और निर्देशक कुषाण नंदी पर फिल्म के सेट्स पर परेशान करने का आरोप मढ़ दिया था।

इस आरोपबाजी की आपाधापी में उन्होंने इस फिल्म के नायक नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को भी लपेट लिया था कि नवाज़ ने भी किसी को रोकने की कोशिश नहीं की और उदासीन से सब देखते रहे।

हालाँकि, चित्रांगदा जिस समय की बात कर रही हैं, उस समय चित्रांगदा सिंह की फिल्म के सेट पर नख़रेबाज़ी के चर्चे ग्लॉसी मैगजीन्स के पृष्ठों पर खूब चमके थे।

इसी वजह से चित्रांगदा सिंह बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ से बाहर हो गई थी और उनकी जगह बिदिता बाग़ आ गई थी।

जो लोग, बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ के घटनाक्रम से परिचित थे, उन्होंने चित्रांगदा सिंह के आरोपों को तवज्जों नहीं दी।

चित्रांगदा सिंह, इंडस्ट्री की नखरेबाज एक्ट्रेस मानी जाती हैं। वह पत्रकारों को भी चूना  लगाने से बाज़ नहीं आती।  फोटो शूट के लिए यकायक लोकेशन पर न पहुंचना चित्रांगदा सिंह की आदतों में शुमार है।

चित्रांगदा सिंह की नई फिल्म बाज़ार २६ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म में, सैफ अली खान, रोहन मेहरा और राधिका आप्टे के साथ चित्रांगदा  सिंह भी हैं।  वह फिल्म मेंसैफ अली खान के किरदार शकुन कोठरी की पत्नी मंदिरा की भूमिका कर रही हैं।

चित्रांगदा सिंह की इसी साल रिलीज़ फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ असफल हो चुकी है।

फिल्म बाजार के प्रचार में खुद को महत्त्व न मिलता देख, चित्रांगदा मीटू टू के बाज़ार में उतर पड़ी थी । लेकिन, इस अभियान में उनेह उतनी सफलता नहीं मिली।

इसलिए अब उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को क्लीनचिट देने का शोशा छोड़ा है।

उन्होंने एक इवेंट में मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं नवाज़ को दोषी ठहराना नहीं चाहती।  क्योंकिवह समझ ही नहीं पाए होंगे कि मैं कैसा अनुभव कर रही हूँ। उनके अपने कारण भी रहे होंगे। इसलिए, मैं उन पर उंगली नहीं उठाना चाहती।"  


डिज़्नी कॉंज़र्वेशन फंड से संरक्षण संस्थानों को 5 मिलियन डॉलर का अनुदान- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 17 October 2018

#MeToo पर प्रोडूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने जारी किया आधिकारिक बयान




The Disney Conservation Fund to 3 Indian organizations- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 16 October 2018

आशीष पाटिल की यशराज फिल्म्स से छुट्टी

विकास बहल क्यों छोड़ें हृथिक रोशन की सुपर ३० को !


फैंटम फिल्म के ख़त्म हो जाने के बाद, ऎसी उम्मीद थी कि #मीटू के आरोप से घिरे फिल्म सुपर ३० के डायरेक्टर विकास बहल को या तो हटा दिया जाएगा या वह खुद इसे छोड़ देंगे।

उस समय यह खबरें भी थी कि विकास बहल को सुपर ३० के डायरेक्टर से हटा दिया गया है। अब उनका नाम, फिल्म की कास्टिंग में नहीं जाएगा।

लेकिन, विकास बहल ने हार नहीं मानी है।  वह सारे आरोपों का खंडन करते हुए न्यायालय की शरण में जाना चाहते हैं। विकास बहल ने, यों दबाव में आ कर फिल्म छोड़ कर बदनाम होने के बजाय कोर्ट के ज़रिये नाम साफ़ करवाना ज़्यादा सही समझा है।

हालाँकि, उनका यह कदम साजिद खान के तत्काल हाउसफुल ४ के डायरेक्टर का पद छोड़ देने के उलट है।  लेकिन, एक प्रकार से सही भी है।

क्योंकि अपने कदम से जहां साजिद खान दोषी प्रतीत होते हैं, वहीँ विकास बहल केवल संदेह के घेरे में नज़र आते हैं।

खुद सुपर ३० के निर्माता साजिद  नाडियाडवाला और रिलायंस एंटरटेनमेंट भी इंतज़ार के मूड में हैं।  वह कोर्ट के फैसले का इंतज़ार कर रहे लगते हैं।  अन्यथा, विकास बहल को अब तक हटा दिया गया होता।

इस विवाद से पहले, फिल्म सुपर ३० अगले साल २५ जनवरी को रिलीज़ होनी थी। 



'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' का पोस्टर - देखने  के लिए क्लिक करें 

Monday 15 October 2018

मीटू के बाद चर्चा में आ गई संध्या मृदुल की फिल्म !



फिल्म वाले किस तरह से मीटू की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं, इसका उदाहरण एक्ट्रेस संध्या मृदुल हैं।

वह एक फिल्म निर्वाण इन में काम कर रही हैं। यह फिल्म उन्हें, कोई पांच साल बाद मिली है। इस फिल्म में आदिल हुसैन की मुख्य भूमिका है।

आदिल हुसैन, इस फिल्म में एक बोट वाले की भूमिका में हैं, जो अपनी बोट को बीच नदी में उलट देता है। नतीजे के तौर पर नाव में बैठे सारे यात्री मारे जाते हैं। लेकिन, वह बच जाता है।  बाद में उसे इसका पश्चाताप होता है। वह भाग कर हिमालय क्षेत्र में आ जाता है।  यहाँ वह एक होटल निर्वाण इन का केयरटेकर बन जाता है। एक दिन वह देखता है कि जो यात्री उसकी बोट से डूब कर मर गए थे, वह एक एक कर उसके होटल आते जा रहे हैं।

इस फिल्म का निर्देशन विजय जयपाल कर रहे हैं।

फिल्म का ऐलान हुए काफी दिन हो चुके हैं। लेकिन, सोशल मीडिया पर इस फिल्म को कोई तवज्जो नहीं दी गई। ऐसे में आगे आई संध्या मृदुल। वह इस फिल्म में एक ख़ास भूमिका कर रही हैं।  अपनी फिल्म निर्वाण इन को सुर्खियां दिलाने की कोशिश में, फ्लॉप एक्ट्रेस का तमगा पहने संध्या मृदुल ने कोशिश शुरू कर दी।

वह, तनुश्री दत्ता के ऐलान के बाद सक्रिय हो गई।  जैसे ही लेखिका विनीता नंदा ने आलोकनाथ का नाम लिया, संध्या मृदुल ने खुद की कहानी आगे कर दी कि आलोकनाथ ने उनके साथ बदतमीज़ी करने की कोशिश की थी।

संध्या मृदुल को कभी भी हिंदी फिल्मों में अपेक्षित सफलता नहीं मिली। रागिनी एमएमएस २ के बाद वह हिंदी फिल्मों में नज़र नहीं आई। दो साल पहले, उन्हें पीओडब्ल्यू बंदी युद्ध के में देखा गया। 

आलोकनाथ पर आरोप लगाते ही संध्या मृदुल लाइमलाइट में आ गई।

शायद संध्या मृदुल यही चाहती थी। क्योंकि, आज उनके द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म निर्वाण इन की शूटिंग पर जाने की फोटो लगाते ही, इसकी चर्चा होने लगी।


श्रीदेवी के स्क्रीन अवतार में राकुल प्रीत सिंह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 13 October 2018

#MeToo का असर !



हाउसफुल ४ से बाहर नाना पाटेकर
कल (०९ अक्टूबर को), एक्टर  अक्षय कुमार ने विदेश भ्रमण से लौटते ही, अपनी फिल्म हाउसफुल ४ के निर्माताओं से अगली जांच पूरी होने तक फिल्म की शूटिंग रोकने को कहा था।  इसी समय, हाउसफुल ४ के निर्देशक साजिद खान ने हाउसफुल ४ के निर्देशक पद को छोड़ने का ऐलान भी कर दिया था। इसके बाद, बारी नाना पाटेकर की थी।  वह या तो खुद फिल्म छोड़ते या हटाए जाते।  इसे देखते हुए नाना पाटेकर ने खुद ही हाउसफुल ४ छोड़ देने का ऐलान कर दिया।



मंदना करीमी के #मीटू उमेश घाडगे 
एकता कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म क्या कूल हैं हम ३ में कामुक दृश्यों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली मंदना करीमी यकायक हिंदी फिल्मों से नदारद हो गई थी।  हालाँकि, क्या कूल हैं हम ३ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी।  लेकिन, मंदना करीमी अपने कामुक अंग प्रदर्शन और हावभाव के कारण बॉलीवुड के निर्माताओं के राडार पर थी।  इसलिए, उनके यकायक फिल्मों को छोड़ देने पर सवाल उठने लगे थे। तनुश्री दत्ता द्वारा #मीटू राग छेड़ देने के बाद, अब मंदना करीमी भी सामने आई हैं। उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए बयान  में कहा है कि क्या कूल हैं हम ३ के डायरेक्टर उमेश घाडगे के कारण, उन्हें अपने सबसे प्रिय पेशे फिल्मों को छोड़ कर जाना पड़ा।  मंदना का कहना था कि उमेश मुझे तरह तरह से परेशान करता था।  अलबत्ता, मंदना ने उमेश पर शारीरिक छेड़छाड़ का आरोप नहीं लगाया है। कुछ ऐसा ही आरोप मंदना ने साजिद खान पर भी लगाया है।  मंदना का कहना था कि साजिद की बदतमीज़ी के काऱण ही उन्हें हमशकल्स से बाहर होना पड़ा।  


एकता  कपूर की सीरीज से भी बाहर सुभाष कपूर 
जॉली एलएलबी २ के दौरान, सुभाष कपूर नेपत्रकार से एक्टर बनी गीतिका त्यागी से ज़बरदस्ती नंगा करने की कोशिश की थी।  इसके बाद, गीतिका ने सुभाष कपूर की पत्नी के सामने उसे एक झन्नाटेदार थप्पड़ मारा था।  इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली गई थी।  तनुश्री दत्ता के #मीटू के बाद, जब यह वीडियो सामने आया तो पहले आमिर खान ने, सुभाष कपूर के साथ फिल्म मुग़ल करने से इंकार कर दिया।  इसके बाद भूषन कुमार ने सुभाष को फिल्म से निकाल दिया।  अब खबर है कि एकता कपूर ने भी बालाजी के अपने सभी प्रोजेक्ट से सुभाष कपूर को बाहर कर दिया।  सुभाष कपूर के मामले में बॉलीवुड हिप्पोक्रेट साबित होता है। क्योंकि, जिस वीडियो को आधार बना कर, सुभाष को मुग़ल और बालाजी की सीरीज से बाहर किया गया है, वह चार साल से यूट्यूब पर वायरल हो रही है।  


ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का पोस्टर - देखने के लिए क्लिक करें 

Poonam Pandey's #MeToo Moment - is it Shakti Kapoor?


Poonam Pandey has joined the #Metoo agree with #Tanushree Dutta  movement. The actress had a similar experience with a senior actor, known for his villainous and comic roles, while shooting for The Journey of Karma. It was a love making scene involving Poonam and the veteran actor. Before the scene was canned, Poonam made it a point to draw the line, giving the actor an intimidating look.

Also while the scene was being shot in bed, Poonam saw to it that the actor does not take any liberties with her. Yet he did not miss the opportunity and made reel feel like real. 


Poonam, however, has not forgotten the incident. And not wanting to come face to face with the character actor, has chosen to avoid attending the trailer launch of the film just a week back. Earlier she had  skipped the poster launch of the film too.

Confirming the incident Poonam said, "Actresses face such things a lot. While shooting for the love making scene the actor was behaving as if we were actually in the privacy of our bedroom. I am not comfortable sharing the stage with him anymore. Thus decided not to attend the trailer that was last week. Earlier also i had  skipped the poster launch of the film few months before."


Unlike Tanushree Dutta who openly named Nana Patekar, Poonam chooses to be tight lipped. "I would not like to name him. He has a daughter of my age."


The actress adds, "Tanushree Dutta has opened a can of worms and I agree with her completely. It is a sad situation to be in. This issue is like a cancer virus plaquing the actors world over." 


जय हो और मीरा नवरात्री उत्सव में मुकेश खन्ना और गहना वशिष्ठ - क्लिक करें 

Friday 12 October 2018

सुपर ३० और हाउसफुल ४ पर #मीटू की गाज ?

#मीटू हाउसफुल ४ 
बॉलीवुड पर मौत का सन्नाटा तो छाना शुरू ही हो चुका है।

जिस समय तनुश्री दत्ता, अख़बारों को अपने बयान में नाना पाटेकर के साथ काम करने वाले बॉलीवुड एक्टर्स को लानत भेज रही थी, उसी समय अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल ४ की शूटिंग करने के बाद, बीवी और बच्चों सहित विदेश में छुट्टी मनाने निकल गए थे।

शायद तनुश्री दत्ता के द्वारा शुरू किये गए #मीटू मूवमेंट की आंच, विदेश में बैठे हुए अक्षय कुमार ने महसूस कर ली थी।

उन्होंने, आज  विदेश से वापस आते ही, एक लिखित बयान जारी कर हॉउसफुल ४ के निर्माताओं से अनुरोध किया कि जब तक आगे जांच पूरी न हो जाए, हाउसफुल ४ की शूटिंग रोक दी जाए। ऐसे लोगों को न्याय मिलना ही चाहिए।

अक्षय कुमार का यह बयान उस समय आया, जब फिल्म के निर्देशक साजिद खान पर भी आरोपों की झड़ी लग गई।

एक महिला पत्रकार ने तो साजिद खान पर प्राइवेट पार्ट दिखाने का आरोप तक लगा दिया है। वह महिला साजिद खान का इंटरव्यू लेने गई थी।

आरोपों के बाद, खुद साजिद खान ने हाउसफुल ४ के निर्देशन के काम से खुद को अलग कर लिया है।

चूंकि, हाउसफुल ४ से नाना पाटेकर और साजिद खान, दोनों ही जुड़े हुए हैं, इसलिए इस फिल्म का फिलहाल बनना मुश्किल लग रहा है।


सुपर ३० 

क्वीन के निर्देशक विकास बहल पर सेक्सुअल हरैसमेंट के आरोप के बाद, अनुराग कश्यप ने, फैंटम फिल्मस को ख़त्म कर दिया था। यह भी ऐलान किया गया था कि सुपर ३० के निर्देशक के तौर पर विकास बहल का नाम नहीं जाएगा।

लेकिन, अब खबर है कि सुपर ३० अपनी तय तारीख़ को रिलीज़ नहीं होगी।

इस फिल्म को अगले साल २५ जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी, ठाकरे और चीट इंडिया के साथ  रिलीज़ होना था।

परन्तु, विकास बहल एपिसोड के बाद इस फिल्म की रिलीज़ टालने की अफवाहें ज़ोरों पर हैं। हालाँकि साथ साथ इनका खंडन भी किया जा रहा है।

अब अगर कहीं #मीटू के झमेले में हृथिक रोशन भी फंस गए तो सुपर ३० की भैंस गई पानी में।



क्या #मीटू की मणिकर्णिका साबित होंगी कंगना रानौत ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या #मीटू की मणिकर्णिका साबित होंगी कंगना रानौत ?


तनुश्री दत्ता के मामले में, सबसे ज़्यादा वोकल कंगना रनौत थी। उन्होंने तनुश्री की बहादुरी की प्रशंसा की।  उनकी इसे लेकर सोनम कपूर के साथ नोंक झोंक भी हुई।  कंगना रनौत ने, विकास बहल द्वारा ज़बरन नज़दीक आने के आरोप भी लगाए।

कंगना यहीं नहीं रुकी हैं।  उन्होंने ज़ी को इंटरव्यू में कहा कि विकास बहल जैसे बहुत से दूसरे पुरुष भी है, जो लड़कियों से प्यार, शादी और काम देने के झूठे वादे करते हैं। यह भी एक प्रकार का हरैसमेंट हैं।


इस इंडस्ट्री में ऐसे लोग हैं, जो अपनी औरतों को घरों में ट्रॉफियों की तरह सजाये रखते हैं और बाहर जवान लड़कियों को अपनी रखैलों की तरह घुमाते हैं।"

कंगना ने खुले तौर पर हृथिक रोशन का नाम लेते हुए कहा कि इन जैसे लोगों के साथ किसी को काम नहीं करना चाहिए।


कंगना रनौत के बयान के बाद ऐसा लगता है जैसे अब बड़े सितारों का नंबर आने वाला है।

संभव है कि अजय देवगन और संजय दत्त लपेटे में आ जाएँ।


कुछ साल पहले, फिल्म रास्कल्स के निर्माण के दौरान, अजय देवगन कंगना रनौत से काफी नज़दीकियां बढ़ा रहे थे। कुछ लोगों का कहना था कि अजय देवगन की अपने कोस्टार के साथ फ़्लर्ट करने की आदत है। लेकिन, कंगना ने इसे सच मान लिया। वह अजय देवगन से शादी करने का दबाव बनाने लगी।  अजय देवगन ने कटने की कोशिश की तो एक दिन कंगना ने खूब शराब पीकर अजय देवगन के होटल के कमरे के  बाहर खूब बवाल काटा।

अजय देवगन का साथ संजय दत्त भी दे रहे थे। इस फिल्म को अगर देखें तो साफ़ नज़र आता है कि यह दोनों सितारे अपने निर्देशक डेविड धवन से मिली भगत कर कुछ ज़्यादा आज़ाद हो रहे थे।  अगर कहीं कंगना ने इन लोगों का नाम ले लिया तो बॉलीवुड में मौत सा सन्नाटा छा जायेगा। 



फंसे हैं करीम मोरानी भी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फंसे हैं करीम मोरानी भी !


यह #मीटू एक्शन, किसी हिंदी फिल्म के क्लाइमेक्स का जैसा तो नहीं, किसी युद्ध फिल्म जैसा एक्शन अब शुरू हो चुका है।

१० अक्टूबर को एक चैनल को दिए इंटरव्यू में, दिल्ली की एक अभिनेत्री बनने की आकांक्षी लड़की ने, फिल्म प्रोडूसर और बॉलीवुड में दबदबा रखने वाले करीम मोरानी पर ज़बरन बंधक बनाये रखने, शराब पिलाने और उसके बाद बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

हालाँकि, यह महिला अप्रैल में ही, हैदराबाद में करीम मोरनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर चुकी है। करीम मोरनी इस मामले में ज़मानत पर हैं।

करीम मोरानी बड़े प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वह तमाम सितारों के शो विदेशों में करते रहे हैं। उन्हें शाहरुख़ खान का करीबी माना जाता है।

हो सकता है करीम मोरनी के ज़रिये दूसरी कई खुलासे हों।

इधर, मुंबई पुलिस नाना पाटेकर की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही हैं। संभव है, जब तक यह लेख छापे नाना पाटेकर गिरफ्त में आ चुके हों।


#मीटू के तूफ़ान में बॉलीवुड - पढ़ने के लिए क्लिक करें











#मीटू के तूफ़ान में बॉलीवुड


बॉलीवुड को #मीटू की आंधी ने लपेटे में ले लिया है।

आशिक़ बनाया आपने और चॉकलेट फिल्मों की एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने, २५ सितम्बर को, ज़ूम टीवी को दिए इंटरव्यू में १० साल पहले फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट्स पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था, तब किसी ने सोचा न था कि एक भूली बिसरी अभिनेत्री की दस साल पुरानी दास्ताँ बॉलीवुड को यों झकझोर देगी।

आज हालत यह है कि बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों की रिलीज़ पर अनिश्चितता की तलवार लटक चुकी है। लगभग आधा दर्जन फिल्म डायरेक्टर और बहुत से एक्टर #मीटू के तूफ़ान से घिर गए हैं। 


अलबत्ता, ज़्यादातर फिल्मों में किनारे कर दी गई अभिनेत्रियां और महिला पत्रकार ही गुमनामी का मुखौटा लगाए अपने बयान दे रही हैं या सोशल साइट्स पर दर्ज कर रही हैं।

#मींटू के तूफ़ान से नाना पाटेकर के बाद विवेक अग्निहोत्री, बुनियाद के एक्टर और संस्कारी बाबा के नाम से प्रचारित आलोक नाथ, विकास बहल, सुभाष घई, रजत कपूर, आदि पर रहस्य के परदे में छिपी महिलाओं ने सेक्सुअल हरैसमेंट के आरोप लगाए।

नाना पाटेकर ने कहा, "जो दस साल पहले झूठ था, वह आज भी झूठ है।" विकास बहल ने, अपनी असिस्टेंट डायरेक्टर के आरोप के बाद, अनुराग कश्यप द्वारा फैंटम फिल्म्स को इस आधार पर डिसॉल्व कर देने के लिए अनुराग कश्यप को कानूनी  नोटिस भेजा है।

नाना पाटेकर भी तनुश्री दत्ता को कोर्ट में खिंच लाने पर आमादा हैं।  अलोक नाथ विलाप कर रहे हैं।  रजत कपूर जैसे कईयों ने गुनाह क़ुबूल करते हुए  माफ़ी मांग ली है।  सुभाष घई ने भी आरोपों को गलत बताते हुए, मानहानि का मुक़दमा दायर करने की धमकी दी है। 

ज़ी पर राज़ी तो ज़ी सिनेमा पर गोल्ड - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 11 October 2018

Emraan Hashmi to include anti-sexual harassment clauses


In the wake of the #MeToo and #TimesUp movement , Emraan Hashmi has decided to include a clause incorporating the Sexual Harrassment of Women at Workplace act in his employee contracts and crew contracts ( Prevention, Prohibition & Redresal) to safeguard women at their workplaces and forewarn men to not cross the line.

After multiple conversations with his lawyers and from his own experiences of discussing agreements with production houses through the course of his career, Emraan will add a sexual harassment clause to his contracts , along with other clauses concerning confidentiality and termination.

Says Emraan Hashmi who also turns producer with Cheat India ," Such clauses are already in contracts in several industries, including MNCs. No film production company has enforced it so far, but with the #MeToo movement that started a decade ago, picking up steam in the West last year and inching towards India, with someone being outed almost every hour on the social media, such clauses have become imperative. In my company at least, it will include both male and female cast and crew members".

While there still remains ambiguity in what amounts to sexual harrassment, Emraan Hashmi beleives that lying down a universal moral code on a film set is the need of the hour.

He adds, " In the given circumstances, lying down a universal moral code on the film set, dictated by the government’s guidelines, is the need of the hour. This will safeguard the interests of women and men will be forewarned so they don’t cross the line".

Looking at the situation from a fair perspective says Emraan Hashmi, "If there are male bosses, there are female bosses too.


While it’s only right that the law favours a woman and protects her, there is need for some correction or revision because with men could also be vulnerable."


 फिल्म बधाई हो का बेबी शावर गीत साजन बड़े सेंटी  - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 9 October 2018

#मीटू पर प्रोडूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया का बयान





फिल्म भैयाजी सुपरहिट का गीत दो नैना - देखने के लिए क्लिक करें 

Monday 8 October 2018

अब #मीटू के निशाने पर रजत कपूर, मांगी माफ़ी


तनुश्री दत्ता द्वारा शुरू किये गए #मीटू मूवमेंट में अब छोटे-मंझोले सर लगातार गिरने लगे हैं। 

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के बाद विवेक अग्निहोत्री को विवाद में घसीटा। अभी मामला, अख़बारों की सुर्ख़ियों में था कि एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने क्वीन डायरेक्टर विकास बहल को सेक्सुअल हरासमेंट के मामले में घसीट लिया।

इस खबर के सुर्ख होने तक फैंटम फिल्म्स के अनुराग कश्यप ने विकास बहल, मधु मंतेना और विक्रमादित्य मोटवाने के साथ बनाई गई अपनी कंपनी फैंटम फिल्म्स को ख़त्म कर, खुद को शहीद और स्त्रियों का खुदमुख्तार होने का ऐलान कर दिया।

इसी बीच लेखक और फिल्म स्क्रिप्ट राइटर चेतन भगत को भी एक महिला पत्रकार ने विवाद में घसीटा। चेतन ने तुरंत उस पत्रकार और अपनी बीवी से माफ़ी मांग ली।

अब बारी रजत कपूर की है। उन पर तीन महिलाओं ने  दुर्व्यवहार का आरोप #मीटू मोमेंट की झंडाबरदार एक महिला पत्रकार के माध्यम से उठाया है । इन तीनों महिलाओं ने रजत कपूर की बातचीत की स्क्रीनशॉट्स उस पत्रकार को भेजी थी। इस पत्रकार ने इन्हे अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया।  यह मामले २००७ के हैं।


इस बातचीत के सामने आते ही, रजत कपूर ने खुद को डिसेंट आदमी बताते हुए, घटना पर दुःख व्यक्त किया और माफ़ी मांग ली।

दरअसल, रजत कपूर के मामले मे एक पेंच हैं।

उस मॉडल लड़की ने बताया कि रजत कपूर उससे सौरभ शुक्ल के फ़ोन से बात किया करते थे।  वह उस मॉडल से एक खाली घर में शूटिंग करने के लिए बुलाते थे।

इस लड़की ने यह कह कर, सौरभ शुक्ल को बीच लपेटे मे ले लिया है कि यह बात सौरभ शुक्ल भी जानते थे।

यानि अब बारी सौरभ शुक्ल के माफ़ी माँगने की है।   

करण जौहर के शो में विल ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें