अक्टूबर में, ज़ी चैनल दो बड़े फिल्म प्रीमियर करने जा रहा
है।
इसकी शुरुआत,
२१ अक्टूबर को, ज़ी टीवी पर निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म
राज़ी से होगी। आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका
वाली इस फिल्म का प्रसारण ज़ी टीवी पर दोपहर ०१ बजे से होगा।
इस फिल्म की कहानी कश्मीरी लड़की सहमत की है,
जो पाकिस्तान में भारत की ओर से जासूसी करने के लिए,
पाकिस्तानी सेना के एक अफसर से शादी करने को तैयार हो जाती है।
इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विक्की कौशल,
जयदीप अहलावत, रजित कपूर, सोनी राजदान,
कंवलजीत सिंह, आदि की भूमिकाये भी ख़ास हैं।
यह फिल्म ११ मई २०१८ को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई
थी।
इस फिल्म की निर्माण लागत ४० करोड़ के
करीब थी। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर
१९५ करोड़ का कारोबार कर लिया है।
राज़ी
१४० मिनट अवधि तक चलने वाली फिल्म है।
ज़ी से रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्म भी महिला निर्देशक की फिल्म है।
ज़ी सिनेमा पर २८ अक्टूबर को रात ८ बजे दिखाई जाने वाली फिल्म गोल्ड का निर्देशन रीमा कागती ने किया है।
इस फिल्म में, १९४८ के समर ओलंपिक्स में भारत की हॉकी टीम
के, आज़ादी के बाद का, पहला
हॉकी होल्ड जीतने की गौरव गाथा का चित्रण हुआ है।
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म गोल्ड में
अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर,
अमित साध, विनीत कुमार सिंह,
सनी कौशल, निकिता दत्ता, आदि की
भूमिकाये हैं।
गोल्ड के निर्माण में १०७ करोड़ खर्च हुए थे।
यह फिल्म भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर १५ अगस्त को रिलीज़ हुई थी।
इस फ़िल्म के सामने जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते भी रिलीज़ हुई
थी। इस कारण से,
गोल्ड को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान झेलना पड़ा था।
यह बॉक्स ऑफिस पर, २०० करोड़ के आसपास का कारोबार ही कर पाने
में सफल हुई थी।
इस फिल्म की अवधि १५३ मिनट है।
शिवेंद्र दाहिया का द जर्नी ऑफ कर्मा के गीत परिंदे से डेब्यू - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment