एपिक चैनल की
पहचान एक ऐसे चैनल की बन चुकी है, जो भारतीय सन्दर्भ की कहानियों को अपने दर्शकों
के लिए पेश करता है ।
एपिक चैनल के नए शो 'है जूनून:
राइड ऑफ़ अ लाइफटाइम" में भी इसी प्रकार की कहानियाँ पेश की जायेंगी ।
इस बार इस
टाइटल के अंतर्गत एक ६० वर्षीय व्यक्ति की कहानी है, जिसने ४ हजार किलोमीटर की यात्रा अपनी
साइकिल से पूरी की है।
यह ६० वर्षीय व्यक्ति है, गगन खोसला, जो अपनी फिटनेस के
प्रति काफी सतर्क और कठोर है।
दिल्ली के व्यवसाई गगन ने कोई एक दशक पहले
साइकिल को दैनिक जीवन में अपनाया ।
वह अपनी ६०वी वर्षगांठ को कुछ नए तरीके से सेलिब्रेट
करना चाहते थे । इसके लिए उन्होंने साइकिल से चार हजार किलोमीटर की यात्रा
करने का लक्ष्य बनाया ।
उन्होंने लेह से कन्याकुमारी तक देश की यात्रा करते ४००० किमी
साइकल चलाई ।
खोसला स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति उत्साही व्यक्ति है। उन्होंने २००६ से साइकिल चलाना शुरू किया था।
उनकी यह यात्रा चुनौतियों, आत्म-खोज और प्रेरणा से भरी हुई है।
कई रोमांचक क्षणों और साहस से भरी इस यात्रा को २७ नवंबर, २०१८ को ३ बजे, ५ बजे, ७ बजे और ९ बजे एपिक चैनल पर
चार साल बाद हनी सिंह का सिंगल - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment