दर्शकों को याद होगी सेलिना जेटली की ! २००१ की मिस यूनिवर्स सेलिना जेटली
की बॉलीवुड में एंट्री सनी देओल और सुनील शेट्टी के साथ, क्रिकेटर
अजय जडेजा की डेब्यू फिल्म खेल- नो आर्डिनरी गेम से हुई थी।
इसके कोई डेढ़ महीने
बाद ही, सेलिना
जेटली की दूसरी हिंदी फिल्म जानशीन रिलीज़ हुई। निर्माता और निर्देशक फ़िरोज़ खान की अपने बेटे फरदीन खान को एक्टर के तौर पर
जमाने के लिए बनाई गई दूसरी फिल्म जानशीन में सेलिना जेटली का समुद्र के बीच २पीस
बिकिनी में वायलिन बजाना फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही काफी चर्चित हो गया था।
अब यह बात दीगर है कि सेलिना जेटली की यह दोनों
ही फ़िल्में डुबकी मार गई।
हालाँकि, दोनों ही
फिल्मों में सेलिना जेटली ने अपनी सेक्स अपील दिखाने की भरपूर कोशिश की थी। मगर नाकाम रही।
कॉमेडी फिल्म विल यू मैरी मी (२०१२) के बाद, सेलिना
जेटली रूपहले परदे से नदारद हो गई।
सेलिना
जेटली ने, २०११ में एक
विदेशी पीटर हाग से शादी कर ली थी। फिर वह
अपने पति के साथ विदेश चली गई।
विदेश से
ही खबर आई कि वह दो बार दो जुड़वां बच्चों की माँ बन चुकी हैं। अब चार बच्चों की
माँ बनने के बाद सेलिना जेटली बॉलीवुड में वापसी कर रही है।
उनकी, माँ और बेटी
के संबंधों पर राम कमल मुख़र्जी की फिल्म अ ट्रिब्यूट टू ऋतुपर्णो घोष: सीजनस
ग्रीटिंग से वापसी हो रही है।
लेकिन, इस फिल्म में चार बच्चों की माँ सेलिना
जेटली एक माँ नहीं बल्कि बेटी की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म में उनकी माँ की भूमिका लिलेट दुबे बनी हैं। पहले इस भूमिका को पाओली डैम
करने वाली थी।
यह फिल्म लेस्बियन गे और ट्रांसजेंडर समुदाय की समस्याओं पर फिल्म
है।
विद्या, सोनाक्षी, निम्रत, तापसी का मंगलयान !- पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment