नितारा के जन्म के बाद,
फिल्मों में वापसी करने वाली अभिनेत्री रानी मुख़र्जी की वापसी फिल्म हिचकी
ने चीन में सेंचुरी मार दी है।
फिल्म के निर्माता
की सूचना के अनुसार, इस फिल्म ने २५ अक्टूबर तक,
दो हफ़्तों में १०२.५० करोड़ का कारोबार कर लिया था।
रानी मुख़र्जी की,
वापसी फिल्म हिचकी एक ऎसी अध्यापिका की है,
जो अपनी स्नायु तंत्रों की बीमारी टोरेट्ट से पीड़ित होने के बावजूद खुद की
इस कमी से लड़ते हुए एक अध्यापिका की नौकरी करती है और नौकरी करते हुए कई मासूम
छात्रों की जिंदगी में बदलाव लाती है।
इस फिल्म की कहानी को चीनी दर्शकों ने पसंद किया
ही, रानी मुख़र्जी के अभिनय की भी सराहना हुई।
चीन में,
रानी मुख़र्जी ने अपनी फिल्म का धुंआधार प्रचार किया था। वह इसके प्रचार के लिए चीन के बीजिंग,
शंघाई, शेन्ज़ीन,
गुआंगझोऊ और चेंगडु शहरों में गई थी।
हिचकी को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म
फेस्टिवल में दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न
में, रानी मुख़र्जी को श्रेष्ठ अभिनेत्री का
पुरस्कार मिला था।
निर्माता
मनीष शर्मा की इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के लिए सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने
निर्देशित किया है।
कार्तिक आर्यन ने विक्की को कही या करण जौहर को न !- पढ़ने के लिए क्लिक करें
कार्तिक आर्यन ने विक्की को कही या करण जौहर को न !- पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment