Showing posts with label Mouni Roy. Show all posts
Showing posts with label Mouni Roy. Show all posts

Tuesday, 25 August 2020

लंदन कॉन्फिडेंशियल में मौनी रॉय

लन्दन में, एक के बाद एक क़त्ल हो रहे हैं। यह सभी भारतीय एजेंट हैं, जिनकी निर्दयता से ह्त्या की जा रही है। भारतीय एजेंसी रॉ हैरत में हैं। किस प्रकार से उनके जासूसों की पहचान खुल रही है और वह दुश्मनो के हाथों मारे जा रहे हैं ! इस मामले की जांच करने का जिम्मा रॉ के दो एजेंट उमा और अर्जुन को सौंपा जाता है। यह कहानी ज़ी ५ की ओरिजिनल सीरीज लंदन कॉन्फ़िडेंटियल की है। 

रॉ एजेंट मौनी रॉय और पूरब कोहली - आजकल, जी ५ की इस ओरिजिनल सीरीज की शूटिंग लन्दन में हो रही है। इस शूटिंग में बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय और वीजे और अभिनेता पूरब कोहली हिस्सा ले रहे हैं। भारत की जासूसी एजेंसी रॉ के लन्दन में ऑपरेशन पर इस स्पाई थ्रिलर में मौनी रॉय रॉ एजेंट उमा और पूरब कोहली ने अर्जुन की भूमिका कर रहे है। 

रॉ में भेदिया - बॉलीवुड में रॉ या किसी दूसरी भारतीय एजेंसी के अंडरकवर एजेंट्स पर फ़िल्में बनाने का सिलसिला काफी लम्बे समय से चला रहा है। लेकिन, लंदन कॉन्फिडेंशियल आम स्पाई थ्रिलर फिल्मों या सीरीज से काफी अलग है। यह, सिर्फ दुश्मन देशो के एजेंटों से रॉ के एजेंटों के टकराव के घटनाक्रम पर फिल्म नहीं है। इस फिल्म में, रॉ में रह कर, देश के दुश्मनों के लिए काम कर रही एक महिला भेदिये का एंगल भी है। उमा और अर्जुन के बीच तीसरा कोण कौन बना रहा है ?

क्या है भेदिया एंगल ?- लंदन कॉन्फिडेंशियल की भेदिया कौन है ? निर्देशक कँवल सेठी की इस फिल्म में मौनी रॉय और पूरब कोहली के अलावा कुलराज रंधावा, सागर आर्य, परवेश राणा, जस बीनाग, दिलजॉन सिंह और किरण जोगी भी है। क्या कुलराज रंधावा इस रखैल की भूमिका कर रही है या फिल्म में कोई चौंकाने वाला रहस्य छुपा हुआ है ? यह फिल्म सिनेमाघरों के बजाय जी५ पर ही स्ट्रीम होगी। 

Sunday, 2 August 2020

Mouni Roy का समर सेलिब्रेशन




Friday, 12 June 2020

Mouni Roy की दो फ़िल्में


देवों के देव महादेव की सति के बाद, एकता कपूर की नागिन शिवन्या की भूमिका से मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय का बॉलीवुड में करियर अच्छा भला चल रहा है। गोल्ड में अक्षय कुमार की नायिका बनने के बाद, मौनी रॉय रोमियो अकबर वाल्टर में जॉन अब्राहम और मेड इन चाइना में राजकुमार राव की नायिका बन चुकी है। रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में उनकी नकारात्मक भूमिका ज़बरदस्त बताई जा रही है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस सप्ताह में प्रदर्शित हो सकती है। आजकल, लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर सक्रिय मौनी रॉय, नई फिल्मों पर भी बातचीत कर रही है। खबर है कि लॉकडाउन खुलने के बाद उनकी दो नई फिल्मों का ऐलान हो सकता है। इन फिल्मों के बारे में मौनी रॉय अभी नहीं बताना चाहती। लेकिन, इतना तय है कि लॉकडाउन के बावजूद मौनी रॉय का करियर लॉक नहीं हुआ है।

Monday, 6 April 2020

बिकिनी बेब Mouni Roy






Thursday, 26 December 2019

Sexy दौड़ लगा कर Happy Beach Day मनाती Mouni Roy





Friday, 22 November 2019

Krit Kharbanda की जगह Mouni Roy या Ankita Lokhande के चेहरे !



अब रहस्य ही रह जाएगा कि निर्माता आनंद पंडित की फिल्म चेहरे से, अपने हिस्से का काफी शूट करने के बाद भी अभिनेत्री कृति खरबंदा फिल्म से बाहर क्यों निकल गई ? निर्माता और अभिनेत्री ने मीडिया पर सफाई दी है कि दोनों की आपसी रजामंदी से अंकिता फिल्म से बाहर हुई ।  लेकिन, किसी ने भी फिल्म छोड़े जाने का कारण नहीं बताया है।

जहाँ शुरुआत में खबर थी कि कृति के नखरों ने उनसे फिल्म की कीमत वसूल ली, वहीँ बाद में यह बताया गया कि कृति को एक अभिनेता के साथ लम्बा चुम्बन करना था, जो वह नहीं करना चाहती थी। बहरहाल....!


अब सवाल यह है कि चेहरे में कृति की जगह कौन अभिनेत्री लेगी ? इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में कृति खरबंदा वाली भूमिका मामूली नहीं है। इस भूमिका का फिल्म की आगे की कहानी में काफी असर नज़र आएगा। इसलिए, इस फिल्म के लिए किसी उपयुक्त अभिनेत्री की ज़रुरत होगी ही। यह अभिनेत्री कौन होगी ?

कृति की जगह लेने के लिए दो अभिनेत्रियों के नाम हवा में तैर रहे हैं। एक हैं अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की नायिका मौनी रॉय और दूसरी मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई की सिपहसलार अंकिता लोखंडे। इनमे से कोई एक अभिनेत्री ही, कृति खरबंदा वाले किरदार को करेंगी।


कृति खरबंदा, मौनी रॉय और अंकिता लोखंडे की इमेज और करियर में बड़ा अंतर है। कृति मुकाबले में सबसे ज्यादा अनुभवी हैं। उन्होंने अब तक रोमांटिक भूमिका वाली सोशल कॉमेडी फ़िल्में ही की हैं। वैसे अभी उन्हें बॉलीवुड में अपने कदम जमाने हैं।

अंकिता लोखंडे तो बिलकुल नई हैं। सीरियल पवित्र रिश्ता की बहू इस अभिनेत्री के लिए चेहरे ख़ास साबित हो सकती है। क्योंकि, फिल्म में इमरान हाश्मी के साथ अमिताभ बच्चन के होने के कारण फिल्म को दोयम दर्जे वाली नहीं कहा जाएगा।


मौनी रॉय तो आज भी टीवी की नागिन के तौर पर पहचानी जाती है। लेकिन, अपनी फिल्मों में वह अपनी सेक्स अपील का ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं। हालिया रिलीज़ कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना में इसका खूब इस्तेमाल किया था। 

चूंकि, कृति खरबंदा के फिल्म छोड़ने का कारण चुम्बन दृश्य भी बताया जा रह है, इसलिए ऐसा लगता है कि फिल्म का किरदार ज्यादा बड़ा न हो, मगर इसमें सेक्स अपील की काफी गुंजाईश है। इस लिहाज़ से इस भूमिका में मौनी रॉय ही उपयुक्त साबित हो सकती हैं। 

Monday, 18 November 2019

Mouni Roy ने कुछ ऐसे मनाया सन्डे !



Sunday, 28 April 2019

Mouni Roy की खिलखिलाती Sunday- मस्ती !

Friday, 26 April 2019

२० दिसम्बर को रिलीज़ होगी दबंग ३, क्या टक्कर होगी ब्रह्मास्त्र से



आखिरकार, सलमान खान (सलमान खान) ने, अपनी फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की रिलीज़ की  तारीख़ का ऐलान कर दिया। दबंग ३, २० दिसंबर को रिलीज़ होगी।

इस समय इस फिल्म की शूटिंग  तेज़ी से की जा रही है। फिल्म भारत (Bharat) के बचेखुचे काम और रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त होने के बावजूद सलमान खान (Salman Khan) दबंग ३ की शूटिंग भी कर रहे हैं । शायद इसी कारण से यह शंका व्यक्त की जा रही थी कि क्या दबंग ३ (Dabangg ३) इस साल रिलीज़ हो सकेगी ! लेकिन, आज के ऐलान के साथ ही, सलमान खान ने शक की गुंजाईश पूरी तरह से ख़त्म कर दी है ।

सलमान खान के द्वारा दबंग ३ को २० दिसम्बर को रिलीज़ करने के ऐलान के साथ ही तय हो गया कि अब दबंग ३ का टकराव ब्रह्मास्त्र से होगा । यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सांस रोक देने वाला टकराव है। 


निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की, अयान मुख़र्जी (Ayan Mukherjee) निर्देशित तथा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन  (Nagarjun)अभिनीत फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) भी २० दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है । इसलिए दिसम्बर का महीना एक बड़े टकराव का गवाह हो सकता है ।

ट्रेड पंडितों का मानना है कि इन दो बड़ी फिल्मों का टकराव दोनों ही फिल्मों के लिए आर्थिक नुकसान के तौर पर सामने आ सकता है । क्योंकि, इस प्रकार से स्क्रीन दो हिस्सों में बंट जायेंगे । दोनों ही फ़िल्में काफी भारी बजट की हैं । इसलिए स्क्रीन के बंटवारे का खामियाजा दोनों ही फिल्मों को भुगतना पड़ सकता है ।

चूंकि, ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक फंतासी फिल्म (Fantassy Film) है । फिल्म ने दर्शकों की बीच चर्चित होना शुरू कर दिया है । दबंग ३ (Dabangg 3) का कथानक वही चुलबुल पाण्डेय वाला घिसापिटा और सलमान खान की आदाओं पर केंद्रित है । इस लिहाज़ से, ब्रह्मास्त्र के मुकाबले दबंग ३ में ताज़गी नहीं पाई जा रही है । इसलिए, टकराव के नुकसान ब्रह्मास्त्र से कहीं काफी ज्यादा दबंग ३ को हैं ।

देखते हैं २० दिसम्बर को ब्रह्मास्त्र से पुलिस वाला चुलबुल पाण्डेय टकराता है या नहीं ! 

नवोदय टाइम्स २६ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

Tuesday, 9 April 2019

दबंग ३ (Dabangg 3) की आइटम गर्ल (Item Girl) कौन ?


सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की शूटिंग आजकल इंदौर में चल रही है।  मीडिया पर शूटिंग के दौरान के सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के चित्र छाये हुए हैं।

दबंग ३ में आइटम !
लेकिन, फिल्म के निर्माता अरबाज़ खान (Arbaaz Khan), निर्देशक प्रभुदेवा (Prabhudeva) और नायक सलमान खान (Salman Khan) के दिमाग में आइटम सॉंग चल रहा है । दबंग ३ के दर्शक, दबंग (Dabangg) के मुन्नी बदनाम हुई और दबंग २ (Dabangg 2) के फेविकॉल से गीत की तरह कोई आइटम इस फिल्म में भी चाहेंगे । यही सोच कर दबंग ३ के लिए कोई आइटम सॉंग रखने पर विचार किया जा रहा है ।


कौन हो आइटम गर्ल !
विचार का मुद्दा यह नहीं कि इस गीत को कौन गायेगा ! अभी इस पर चर्चा नहीं हो रही । मंथन इस पर हो रहा है कि दबंग ३ का आइटम कौन अभिनेत्री करे मुन्नी बदनाम मलाइका अरोड़ा खान (Malaika Arora Khan) या फेविकॉल से करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ?

अरबाज़-प्रभुदेवा की सनी लियॉन
फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा (Prabhudeva) और निर्माता अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) चाहते हैं कि इस बार का आइटम सॉंग सनी लियॉन (Sunny Leone) करे । प्रभुदेवा की २०१५ में रिलीज़ फिल्म सिंह इज ब्लिंग (Singh is Bling) में सनी लियॉन ने एक छोटी भूमिका की थी। इस फिल्म में वह एअरपोर्ट से निकलती यात्री बनी थी ।  अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) की तो पूरी एक फिल्म तेरा इंतज़ार (Tera Intezaar) की नायिका सनी लियॉन ही थी । इसलिए, सनी लियॉन के काम से खुश प्रभुदेवा अरबाज़ खान का सनी लियॉन की वकालत करना स्वाभाविक था ।


सलमान खान की राय मौनी !
लेकिन, सलमान खान (Salman Khan) की भिन्न रायहै । वह दबंग ३ (Dabangg 3) के आइटम सॉंग को कन्नड़ हिट केजीएफ़ (KGF Chapter 1) के हिंदी संस्करण की आइटम गर्ल मौनी रॉय (Mouni Roy) से करवाना चाहते हैं । मौनी रॉय ने फिल्म केजीएफ़ में गली गली गीत पर नृत्य किया था । इस गीत को काफी पसंद किया गया । कन्नड़ फिल्म के लिए दर्शक जुटाने के लिहाज़ से मौनी रॉय का आइटम सफल साबित हुआ था ।

दबंग ३ की सफलता के लिए मौनी
इसलिए सलमान खान भी दबंग ३ की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मौनी रॉय को आइटम गर्ल बनाना चाहते हैं । बहरहाल, अभी यह तय नहीं है कि दबंग ३ की आइटम गर्ल  कौन होगी ? मौनी रॉय या कोई चौथी- पांचवी अभिनेत्री ?

एपिक चॅनल पर जालियानवाला बाग पर वृत्त चित्र - क्लिक करें 

Saturday, 16 March 2019

अभिनेत्री मौनी रॉय की बढ़ रही लोकप्रियता!


अभिनेत्री मौनी रॉय, जिन्होंने पिछले साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म "गोल्ड" से बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुवात की थी| अपनी अदाकारी से अभिनेत्री ने ना हीं केवल क्रिटिक्स ब्लकि दर्शकों को और उनके प्रशंसकों को भी लुभाया।

गोल्ड के साथ उनकी अपार लोकप्रियता ने आज उन्हें बॉलीवुड में सबसे अधिक प्रशंसनीय अभिनेत्रियों में से एक बना दिया है। बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ आने वाली उनके प्रोजेक्ट्स से ही  उनकी बढ़ती लोकप्रियता का एहसास होता है।

दिलचस्प बात यह है कि अपने करियर के इतने कम समय में, मौनी को कई बड़ी फिल्मो का एक हिस्सा होने का मौका मिला है| और इस साल मौनी "रोमियो अकबर वाल्टर" (RAW) में जॉन अब्राहम के साथ एक दिलचस्प किरदार निभाती नजर आएंगी और साथ ही रणबीर कपूर की फिल्म "ब्रम्हास्त्र" में भी दिखाई देगी| बहुचर्चित कॉमेडी फिल्म "मेड इन चायना" में मौनी राजकुमार राव के साथ भी नजर आएगी|


सूत्रों के अनुसार "मौनी बहुत भाग्यशाली है की उनको उनके करियर के शुरुवात में ही अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, जॉन अब्राहम और राजकुमार राव जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिला रहा है| मौनी की लोकप्रियता देखते यह निश्चित है की वह इस दौर की हाइएस्ट पेड़ अभिनेत्री है|"


अक्षय से नवाज़ुद्दीन तक मौनी रॉय की बोले चूड़ियां- क्लिक करें 

Friday, 15 March 2019

अक्षय से नवाज़ुद्दीन तक मौनी रॉय की बोले चूड़ियां


पहले यह खबर थी कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फिल्म बोले चूड़ियां में सोनाक्षी सिन्हा की चूड़ियां बोलेंगी।  लेकिन, अब ताज़ा खबर है कि फिल्म में मौनी रॉय की चूड़ियां बोल रही हैं। नवाज़ के भाई शम्सुद्दीन सिद्दीक़ी को निर्देशक बनाने वाली बोले चूड़ियां, मौनी रॉय के फ़िल्मी सफर को दिलचस्प बनाने वाली फिल्म है।


अक्षय कुमार के साथ गोल्ड शुरुआत
सलमान खान के शो के ज़रिये, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में अक्षय के किरदार की बंगाली पत्नी की भूमिका करने वाली मौनी रॉय को टेलीविज़न के देवों के देव महादेव और नागिन जैसे शो की सती और इच्छाधारी नागिन की भूमिका ने फिल्मों तक पहुंचाया। गोल्ड एक बड़ी शुरुआत थी, जो सफल भी हुई।


गोल्ड से ब्रम्हास्त्र
करण जौहर के बैनर की अयान मुख़र्जी निर्देशित फंतासी त्रिआयामी ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, डिंपल कपाड़िया, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन जैसे बड़े सितारों की भीड़ जुटाई गई हैं।  मगर, मौनी रॉय इस ब्रह्मास्त्र भीड़ का हिस्सा नहीं।  सूत्र बताते हैं कि मौनी रॉय का करैक्टर पौलमि बेहद ख़ास है।  इस करैक्टर में, मौनी रॉय को थोड़ा नागिन तेवर दिखाने होंगे।


रॉ टीम में मौनी रॉय
निर्देशक रॉबी ग्रेवाल की स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म रॉ यानि रोमियो अकबर वालटर के केंद्र में जॉन अब्राहम होंगे।  क्योंकि, वह फिल्म में जॉन अब्राहम की प्रेमिका की भूमिका के बावजूद परंपरागत नहीं है।  उनकी भूमिका में पेंच और रहस्य की परते है।  शायद, जॉन अब्राहम के मिशन में वह उनकी मददगार होती होंगी !


मेड इन चाइना की गुज्जु  
मौनी रॉय का फिल्मों का चुनाव चकित करने वाला लगता है।  वह अक्षय कुमार, रणबीर कपूर और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म करते करते फिल्म मेड इन चाइना में राजकुमर राव की गुजराती पत्नी बन जाती है।  राजकुमार राव कमर्शियल फिल्मों के लिहाज़ से बहुत बिकाऊ नहीं।  लेकिन, अभिनय के लिहाज़ से वह मौनी रॉय को सीख दे सकते है।  इसलिए, मौनी रॉय को राजकुमार राव और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ चूड़ियां बजाते देखना दिलचस्प होगा।


केजीएफ का आइटम
मौनी रॉय का बॉलीवुड में रुतबा है।  पिछले साल, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को पछाड़ने वाले कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर १ को, जब हिंदी में डब कर रिलीज़ किया जा रहा था, तब मौनी रॉय का क्लब में आइटम यही सोच कर रखा गया था।  फिल्म को इसका फायदा मिला भी।  

Tuesday, 19 February 2019

मेड इन चाइना के लिए मौनी रॉय गुजराती गरबा!


अभिनेत्री मौनी रॉय ने पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की थी। वह अब अपनी आनेवाली फिल्म मेड इन चायना में अभिनेता राजकुमार राव के साथ अपने प्रशंसकों को सरप्राइज करने के लिए तैयार है।

मौनी इन दिनों अहमदाबाद में शूटिंग कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में मौनी गुजराती लोकगीत पर गरबा करती नजर आएगी|

मौनी इस हाई-ऑन-एनर्जी गरबा नंबर की शूटिंग करने के लिए काफी उत्साहित हैं और उन्होंने पहले से ही इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।


सूत्रों बताते हैं, "हालांकि मौनी एक ट्रेन डांसर है और अपने डांसिंग स्किल्स के लिए वह जानी जाती है। इसके बावजूद, मौनी गुजरात में प्रोफेशनल्स गरबा डांसर से गरबा सीख रही है| मौनी जल्द ही अहमदाबाद में गाने की शूटिंग करेंगी।"


इस डांस के बारे में मौनी रॉय ने बताया, "गरबा एक आसान और अच्छा नृत्य है। लोंगो को गरबा खेलते देखना मुझे बेहद पसंद है, लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि मै भी किसी दिन अपनी फिल्म में गरबा करूंगी।  मै इस गाने को शूट करने के लिए काफी उत्सुक हूँ।"

२० सितम्बर को अमिताभ बच्चन की फुटबॉल पर फिल्म झुण्ड - क्लिक करें 

Saturday, 12 January 2019

रोमियो अकबर वाल्टर यानि एक जॉन अब्राहम तीन किरदार !


जॉन अब्राहम की, रॉ एजेंट की भूमिका वाली फिल्म रॉ यानि रोमियो अकबर वालटर की रिलीज़ की तारिख का ऐलान कर दिया गया है।  यह फिल्म १२ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। इस तारीख पर कोई दूसरी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही। यानि यह फिल्म १२ अप्रैल को सोलो रिलीज़ होगी।

अलबत्ता, रॉ को सिर्फ आईपीएल के मैचों का ही सामना करना पड़ेगा, जो २३ मार्च से शुरू हो कर, १२ मई तक चलेंगे।

रॉ एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है। दावा है कि यह फिल्म रियल किरदारों पर है।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम, एक रॉ एजेंट की मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।  यानि जॉन अब्राहम ही फिल्म के रोमियो अकबर और वालटर होंगे।

रॉ के एजेंट के तौर पर, जॉन अब्राहम अपना वेश उसी तरह से बदलेंगे, जैसे की ऐयारी में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा और विश्वरूप में कमल हासन करते नज़र आ रहे थे।



जॉन अब्राहम को रॉ की यह भूमिका सुशांत सिंह राजपूत से मिली है।  शुरूआती दौर की तैयारी के बाद सुशांत ने रॉ को अलविदा कह दी थी।

फिल्म रॉ का निर्माण वायकॉम  १८ मोशन पिक्चर्स, कयता प्रोडक्शंस और वीए फिल्म कंपनी कर रहे हैं।

फिल्म के लेखक और निर्देशक रॉबी ग्रेवाल हैं। रॉबी ने अब तक तीन फिल्मों सुष्मिता सेन की कॉप भूमिका वाली फिल्म समय- व्हेन टाइम स्ट्राइक्स, एमपी ३ मेरा पहला पहला प्यार और आलू चाट का निर्देशन किया है।

फिल्म में जॉन अब्राहम की नायिका मौनी रॉय हैं।  उनके अलावा जैकी श्रॉफसुचित्रा कृष्णमूर्ति  और सिकंदर खेर अन्य भूमिकाओं में हैं।



Bhoomi Trivedi - A melodious rise to fame - क्लिक करें 

Thursday, 27 December 2018

बॉलीवुड डेब्यू : टीवी सितारों का जलवा


कुछ नवोदित इतने सौभाग्यशाली नहीं थे कि बॉलीवुड उनका सितारों जैसा स्वागत करता। लेकिन, इन नए चेहरों ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड को अपना मुरीद बना लिया।



बनिता संधू
इंग्लैंड से मॉडल अभिनेत्री बनिता संधू का हिंदी फिल्म डेब्यू वरुण धवन के साथ फिल्म अक्टूबर से हुआ था।  इस फिल्म को बड़ी सफलता तो नहीं मिली।  लेकिन, सुजीत सरकार के निर्देशन में इस फिल्म में बनिता के अभिनय की प्रशंसा हुई ।



मौनी रॉय
मौनी रॉय को, टेलीविज़न से बड़े परदे पर कदम रखने में १४ साल लग गए। हालाँकि, मौनी रॉय ने, अभिषेक बच्चन की, जीवा निर्देशित फिल्म रन में छोटी सी भूमिका से हुआ था। लेकिन, महादेव की सती और नागिन की इच्छाधारी नागिन मौनी रॉय को, नायिका बनने का मौका मिला अक्षय कुमार की हॉकी का वर्ल्ड कप जीतने पर फिल्म गोल्ड से। वह इस समय, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र और राजकुमार राव के साथ कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना कर रही हैं।



मिथिला पालकर
मराठी फिल्मों की अभिनेत्री मिथिला पालकर का हिंदी फिल्म डेब्यू इरफ़ान खान जैसे सशक्त फिल्म अभिनेता और मलयालम के सुपर स्टार दुलकर सलमान के साथ हुआ था।  फिल्म के न चलने  के कारण उन्हें अभिनयशील होने के बावजूद कोई नई फिल्म नहीं मिली है।



राधिका मदान
टेलीविज़न अभिनेत्री राधिका मदान का सौभाग्य की उनकी पहली फिल्म पटाखा के निर्देशक विशाल भरद्वाज थे।  इस फिल्म में, राधिका को सान्या 'दंगल' मेहरोत्रा और सुनील ग्रोवर के साथ अभिनय करने का मौक़ा मिला था।



मृणाल ठाकुर
कुमकुम भाग्य की बुलबुल मृणाल ठाकुर का फिल्म डेब्यू लव सोनिया से हुआ।  इस फिल्म में मृणाल का अभिनय सराहनीय था।  उनकी दो फ़िल्में, हृथिक रोशन के साथ सुपर ३० और जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस अगले साल रिलीज़ होंगी। 

काफी आक्रामक है ठाकरे का मराठी ट्रेलर - क्लिक करें 

Friday, 7 December 2018

अब कन्नड़ एक्टर यश देगा शाहरुख़ खान को टक्कर


दक्षिण के एक्टरों का, बॉलीवुड पर ज़ोरदार हमला हो चुका है। २९ नवंबर को रिलीज़ तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म २.० के सिर्फ एक हफ्ते में १०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लेने  के बाद यह तय हो गया है कि हिंदी फिल्म दर्शक बॉलीवुड और टॉलीवुड  का फर्क मानने को तैयार नहीं। यहीं कारण है कि कन्नड़ फिल्म केजीएफ पार्ट १ के निर्माता उत्साहित हैं। केजीएफ यानि कोलर गोल्ड फील्ड पार्ट १, एक कन्नड़ फिल्म है।  इस फिल्म के नायक कन्नड़ सुपरस्टार यश हैं।

प्रभावित हुआ एक्सेल
इस पीरियड एक्शन फिल्म के ट्रेलर से, बॉलीवुड का प्रतिष्ठित बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट कुछ इतना प्रभावित हुआ कि इसके निर्माताओं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने इस फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ करने का फैसला किया है। फिल्म तकनीक रूप से और एक्शन के लिहाज़ से बड़ी प्रभावशाली बनी है।

यश बनाम शाहरुख़ खान
फिल्म की कहानी  कोलार गोल्ड फील्ड पर कब्ज़ा जमाये एक माफिया पर है।  केजीएफ २१ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  इसी दिन, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो भी रिलीज़ हो रही है।  शाहरुख़ खान बॉलीवुड के बड़े जाने पहचाने चेहरे हैं।  हिंदी दर्शकों में यश की पहचान बननी  है।


यश के साथ मौनी रॉय
इसलिए, एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फैसला किया है कि  फिल्म को दर्शकों के बीच चर्चा में लाया जाए।  इसके लिए, टेलीविज़न की सती और नागिन शिवन्या के नाम से विख्यात और गोल्ड गर्ल मौनी रॉय को फिल्म से जोड़ा गया है।  वह इस फिल्म में एक आइटमनुमा डांस करती नज़र आएंगी।

तीस साल पहले के गीत का रीमिक्स
यह आइटम सांग, १९८९ में रिलीज़ जैकी श्रॉफ और सनी देओल की फिल्म त्रिदेव के गीत गली गली में फिरता है गीत का रीमिक्स वर्शन है।  फिल्म में यह गीत जैकी श्रॉफ और संगीत बिजलानी पर फिल्माया गया था। लेकिन, फिल्म केजीएफ में यह गीत अभिनेता यश और मौनी रॉय पर फिल्माया गया होगा। इस गीत को तनिष्क बागची ने रीमिक्स किया है।  इस गीत की शूटिंग आज यानि ७ और ८ दिसंबर को मुंबई में गोरेगाव के एक स्टूडियो में होगी।

मुंबई की गलियों से केजीएफ़ तक

प्रशांत नील निर्देशित फिल्म केजीएफ दो हिस्सों में बना एक्शन ड्रामा है।  यह यश के चरित्र की, मुंबई की गलियों से, कर्णाटक की कोलार गोल्ड फील्ड तक की यात्रा का चित्रण हुआ है।  इस फिल्म को, भारत की पांच भाषाओँ कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया जा रहा है।  फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट में, यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्णा, अनंत नाग, जॉन कोककेँ और अच्युत राव के नाम उल्लेखनीय हैं।

सोन चिड़िया का टीज़र - पढ़ने के लिए क्लिक करें