#SanjayDutt के साथ #MouniRoy की
भूतनी की भूमिका वाली फिल्म #TheBhootnii
महाराष्ट्र और मजदूर दिवस के दिन १ मई २०२५
को प्रदर्शित होने जा रही है.
फिल्म के निर्माताओं की योजना फिल्म को गुड
फ्राइडे के अवकाश के दिन १८ अप्रैल को प्रदर्शित करने की थी . किन्तु,
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के दूसरे अध्याय
केसरी २ के प्रदर्शन के कारण फिल्म को प्रदर्शित होने से रोक दिया गया था.
किन्तु,
अब जबकि यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है,
फिल्म अजय देवगन की रेड अर्थात #Raid2
चंगुल में आ फंसी है. ऐसे में यह सोचा जाना स्वभाविक है कि क्या यह फिल्म अजय
देवगन की हिट फिल्म के सीक्वल के सामने बॉक्स ऑफिस पर टिकी रह पाएगी?
इस फिल्म से टेलीविज़न के हिट शो कसौटी ज़िंदगी
की की प्रेरणा बासु श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का बॉलीवुड से परिचय होने जा
रहा है. सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम से रोमांस की खबरों के बाद भी पलक तिवारी को
देखने के लिये पलक पांवड़े नहीं बिछाए जा रहे. इस फिल्म की अन्य भूमिकाओं में #SunnySingh,
#Beyounick और #AasifKhan
भी हैं.
फिल्म का लेखन और निर्देशन #SidhaantSachdev
ने किया है और निर्माताओं में #DeepakMukut,
#SanjayDutt, #MaanayataDutt, #HunarMukut और #zeestudios
के नाम उल्लेखनीय है.


























