Showing posts with label Karan Jauhar. Show all posts
Showing posts with label Karan Jauhar. Show all posts

Tuesday, 11 August 2020

तख़्त से पहले करण के साथ रणवीर की सोलो

चूंकि, तख़्त में, भारी स्टार कास्ट और क्रू मेम्बर शामिल थे, इसलिए कोरोना प्रकोप के बाद लगे लॉकडाउन ने फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी. अब यह शूटिंग फिर कब शुरू होगी, कहा नहीं जा सकता. लेकिन, तख़्त से पहले रणवीर सिंह और करण जौहर की अभिनेता निर्देशक की जोड़ी बनने जा रही है. तख़्त के दौरान करण जौहर एक दूसरी स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे थे. यह स्क्रिप्ट अब पूरी तरह से तैयार है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी. तख़्त में जहाँ सितारों की भीड़ थी. इस नई फिल्म में पूरी कहानी एक अदद हीरो के चारों ओर ही घूमेगी. यह सोलो हीरो रणवीर सिंह ही होंगे. चूंकि, फिल्म की कहानी रणवीर को पसंद आई है. इसलिए, रणवीर सिंह पहली बार करण जौहर के निर्देशन में रोमांस करते नज़र आयेंगे. अब देखने वाली बात यह होगी कि वह किससे रोमांस करेंगे. हो सकता है कि इसके जानकारी फिल्म का शूटिंग शिड्यूल तय होने तक इसका भी पता चल जाए. रणवीर सिंह, अपनी आने वाली फिल्मों में से ’८३ में दीपिका पादुकोण के साथ और जयेशभाई ज़ोरदार में नया चेहरा शालिनी पाण्डेय से रोमांस करेंगे.

Sunday, 28 June 2020

क्यों बंद हो रहा है Koffee With Karan ?



टीवी चैनल स्टार वर्ल्ड देखने वाले दर्शकों के लिए निराशा की खबर है. करण जौहर भी काफी नाउम्मीद होंगे. सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद, अपने भाई-भतीजावाद के लिए कुख्यात निर्माता निर्देशक करण जौहर सबसे ज्यादा निशाने पर थे. फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने, उनका साथ नहीं दिया, इस कारण से करण ने फिल्मों से जुडी कुछ संस्थाए भी छोड़ दी थी. लेकिन, यहाँ तो उल्टा हुआ है. स्टार वर्ल्ड से प्रसारित होने वाला उनका शो कॉफ़ी विथ करण भी अब प्रसारित नहीं होगा. लेकिन, वास्तव में, इसका सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु से कोई लेना देना नहीं है. दरअसल, स्टार इंडिया ने यह फैसला किया है कि वह अपने चैनल स्टार वर्ल्ड को बंद कर दें. इसके लिए वह अपने चैनल की निगरानी भी कर रहे थे. कोरोना महामारी के बाद, दर्शकों को कार्यक्रम देखने का नजरिया काफी बदला है. इसे देखते हुए स्टार इंडिया को लगता है कि स्टार वर्ल्ड को चैनल के तौर पर बंद कर दिया जाए तथा इसकी पूरी सामग्री डिज्नी प्लस हॉट स्टार को स्थानांतरित कर दी जाए. कोरोना महामारी के बाद, बंद होने वाला स्टार वर्ल्ड तीसरा बड़ा चैनल है. इससे पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने १ जुलाई से एएक्सएन चैनल को बंद करने का ऐलान कर रखा है. नेटवर्क १८ ने भी अपने फैशन चैनल को पहले ही बंद कर दिया है.

Wednesday, 27 May 2020

क्रिसमस वीकेंड पर Ranbir Kapoor की ब्रह्मास्त्र

अगर सब ठीक रहा तो रणबीर कपूर की फ़न्तासी फिल्म ब्रह्मास्त्र क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होगी। यह पहला मौका होगा, जब रणबीर  कपूर की कोई फिल्म क्रिसमस सप्ताह या सप्ताहांत में प्रदर्शित होगी। क्योंकि, आम तौर पर क्रिसमस के मौके पर आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान की फिल्मे ही क्रिसमस के छुट्टियों वाले सप्ताह में दर्शकों का मनोरंजन करती है। पिछले दशक में सिर्फ एक साल ही अक्षय कुमार और अजय देवगन की फ़िल्में क्रिसमस पर प्रदर्शित हो सकी थी।

क्रिसमस के एक साल बाद
कहा जा सकता है कि रणबीर कपूर की किसी फिल्म की क्रिसमस रिलीज़ एक साल  बाद हो रही है। इसे यों भी कहा जा सकता है कि ब्रह्मास्त्र ने रिलीज़ होते होते एक साल की देर कर दी। ब्रह्मास्त्र पिछले साल २० दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही थी। उस समय ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का सलमान खान की दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ से होगा। लेकिन, वीएफएक्स तथा फिल्म के  कुछ हिस्सों की शूटिंग की वजह से ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ २०२० तक के लिए टाल दी गई।

आमिर वर्सेज रणबीर नहीं !
तो क्या इस साल, रणबीर कपूर की टक्कर आमिर खान से होगी।  आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा की रिलीज़ की तारीख़ २५ दिसंबर २०२० तय है।  अगर, निर्माता करण जौहर, निर्देशक अयान मुख़र्जी और अभिनेता रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र को २५ दिसंबर को प्रदर्शित करने का ऐलान करते हैं तो आज की तारीख़ में इस फिल्म का टकराव आमिर खान  और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्डा से होगा।

२०२१ में लाल सिंह चड्डा
मगर, वास्तव में ऐसा नहीं होने जा रहा। अगर लाल सिंह चड्डा २५ दिसंबर २०२० को प्रदर्शित हो रही होती तो रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ ४ दिसंबर २०२०२ को रिलीज़ हो जाती।  मगर, अब कोरोना  वायरस के कारण लाल सिंह  चड्डा की शूटिंग रुक गई थी।  अभी इस फिल्म की शूटिंग ४० प्रतिशत तक  अधूरी है। लॉकडाउन के  बाद, फिल्म की शूटिगं दिसंबर से पहले पूरी नहीं हो सकेगी।  इसलिए खबर है कि लाल सिंह चड्डा को २०२१ में रिलीज़ किये जाने का फैसला कर लिया गया है। ऎसी दशा मेंकरण जौहर चाहेंगे कि उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र क्रिसमस  वीकेंड का आनंद उठाये। 

Friday, 24 April 2020

Karan Johar का तख़्त बचाने के लिए Bhushan Kumar


पिछले दिनोंफॉक्स स्टार इंडिया नेकरण जौहर की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तख़्त से हाथ खींच लिए थे। पिछले साल,  करण जौहर की फिल्म कलंक की असफलता के कारण भारी नुकसान झेल चुके फॉक्स स्टार को इस साल छपाकपंगा और बागी ३ की असफलता से फॉक्स स्टार के नुकसान में इज़ाफ़ा ही किया था। करण जौहर की फिल्म सितारों से भरी महँगी फिल्म है।  इस फिल्म की तैयारी में ही एक साल से ज़्यादा का समय लग चुका है।  अब इस फिल्म की शूटिंग इस साल के दूसरी छमाही में ही शुरू हो सकती है।  ऐसे में,  फॉक्स स्टार को तख़्त से हाथ  लेना ही सही निर्णय लगा।  इसके बादयह अनुमान लगाया जाने लगा था कि तख़्त को बंद कर दिया गया है।लेकिनयह अनुमान गलत साबित होते  लगते है। करण जौहर को  भूषण कुमार का साथ मिल गया है।  अब तख़्त का निर्माण करण जौहर की फिल्म निर्माण संस्था धर्मा प्रोडक्शंस के साथ भूषण कुमार की टी-सीरीज करेगी।  करण जौहरतख़्त का निर्माण भारी पैमाने पर करना चाहते हैं।  इसके लिए किसी बड़ी   फिल्म निर्माता कंपनी  की ज़रुरत महसूस की  जा रही थी।  फॉक्स के बादकरण ने दक्षिण की लइका प्रोडक्शंस के साथ भी बात चलाई थी। लेकिन कोई फैसला नही हो सका।  अब जब करण जौहर भूषण  कुमार से मिले तो भूषण को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई।  उन्होंने तुरंत ही फिल्म पर पैसा लगाना मंजूर कर लिया।  टी- सीरीज इधर अच्छा मुनाफा बटोर रही है। थोक के भाव फ़िल्में बना रहेइस प्रोडक्शन हाउस की फ़िल्में फ्लॉप भी हो रही है। लेकिनसफल फिल्मों से हो रहे मुनाफे ने भूषण कुमार को उत्साहित ही किया है। भूषण कुमार के सह निर्माण वाली सफल फिल्मों में भारतकबीर  सिंहबाटला हाउस,  साहो पति पत्नी और वह तथा तानाजी उल्लेखनीय हैं। 

Friday, 10 April 2020

रीमेक फिल्म में Karan Johar के भीष्म Ranbir Kapoor


२१ फरवरी २०२० को, वेंकी कुडुमुला निर्देशित तेलुगु फिल्म भीष्म रिलीज़ हुई थी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के रोमांटिक जोड़े नितिन और रश्मिका मंदना थे। इस फिल्म को समीक्षकों की सराहना मिली ही, दर्शकों ने भी पसंद किया।  अब इस फिल्म को, रीमेक फिल्म बनाने में उस्ताद बॉलीवुड निर्माता करण जौहर हिंदी में रीमेक करने जा रहे हैं। उनके इस फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लेने की खबर है । यह भी पता चला है कि वह इस रीमेक फिल्म में नायक भीष्म प्रसाद की भूमिका के लिए रणबीर कपूर को लेना चाहते है । रणबीर कपूर, किसी रोमकॉम फिल्म के लिए अच्छा चुनाव साबित होते हैं । उनकी फिल्म अजब प्रेम की गज़ब कहानी इसका प्रमाण है । अभी भीष्म के हिंदी रीमेक की बात शुरूआती दौर में हैं । इसलिए, रणबीर कपूर के अलावा फिल्म के पटकथा लेखक और निर्देशक तथा रणबीर कपूर के रोमांटिक साथी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है । लेकिन, जिस प्रकार से, करण जौहर का झुकाव दक्षिण की ख़ास तौर पर तेलुगु फिल्मों की ओर है, ऐसा लगता है कि भीष्म की हिंदी रीमेक फिल्म बनेगी । वैसे करण जौहर, इस समय जिस एक फिल्म फाइटर के निर्माण मे व्यस्त हैं, वह रीमेक फिल्म नहीं है । बल्कि यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही है । इस फिल्म में तेलुगु स्टार विजय देवेराकोंडा और अनन्या पाण्डेय प्रमुख भूमिकाओं में होंगे । यह फिल्म विजय की पहली द्विभाषी और हिंदी फिल्म होगी ।

Wednesday, 1 April 2020

Fox ने पलटा Karan Johar का तख़्त !


कोरोना वायरस के प्रकोप से कांपते बॉलीवुड को एक जोर का झटका लगा है। तख़्त पलटने की खबर है।फॉक्स स्टार इंडिया ने, निर्माता करण जौहर से अपना १० साल पुराना साथ छोड़ने का ऐलान किया है।  इस कंपनी ने करण जौहर की फिल्म तख़्त के निर्माण से अपना हाथ खींच लिया है। यानि करण जौहर की औरंगज़ेब कथा का तख्ता पलट ! हालाँकि, धर्मा प्रोडक्शंस ने इस कथित सहकार से ही इंकार किया है।

आखिरी फिल्म होगी ब्रह्मास्त्र !
फॉक्स स्टार इंडिया ने करण जौहर की फिल्म माय नेम इज खान (२०१०) का भारत में वितरण अधिकार लेकर जो शुरुआत की थी, वह पांच साल पहले करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ ५०० करोड़ में ९ फिल्मों के निर्माण में बदल गई। इसके अंतर्गत ब्रदर्स, शानदार, कपूर एंड संस, ऐ दिल है मुश्किल, आदि फिल्मों के निर्माण हुए। इस सहकार की शायद आखिरी फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल रिलीज़ हो सकती है।

फॉक्स को छपाक और पंगा से झटका  
धर्मा प्रोडक्शंस के साथ फॉक्स स्टार इंडिया के संबंधों को जोर का झटका पिछले साल लगा फिल्म कलंक की असफलता के बाद। यह एक सितारा बहुल  महँगी फिल्म थी तथा बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांग सकी थी। इस साल फॉक्स स्टार इंडिया की चूलें हिला दी मेघना गुलजार की फिल्म छपाक और अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पन्गा ने।  दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत अभिनीत यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो गई।

तख़्त पर सितारे
तख़्त, करण जौहर की महत्वकांक्षी योजना है। मुग़ल शासक औरंगज़ेब और उसके भाई दारा शिकोह के बीच टकराव के कथानक वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह और विक्की कौशल क्रमशः दारा शिकोह और  औरंगज़ेब की भूमिका कर रहे हैं। आलिया भट्ट, औरंग़ज़ेब की पहली पत्नी दिलरस बानू तथा करीना कपूर ने औरंगज़ेब की बहन जहाँ आरा की भूमिका में है। अन्य भूमिकाओं में जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर भी हैं। 


Wednesday, 26 February 2020

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का spin-off प्रोडूस करेंगे Karan Johar


खबर है कि निर्माता करण जौहर अपने डिजिटल सामग्री हेतु बैनर धरमाटिक एंटरटेनमेंट के अंतर्गत, डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का स्पिन-ऑफ शो का निर्माण करेंगे। इस शो का निर्देशन राज मेहता करेंगे, जिनकी पिछले साल रिलीज़ अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और किअरा अडवाणी अभिनीत फिल्म गुड न्यूज़ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता पाने में कामयाब हुई थी ।

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के सीक्वल के बाद
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर, निर्माता-निर्देशक करण जौहर की, २०१२ में प्रदर्शित एक कॉलेज के छात्रों के बीच वर्चस्व की लड़ाई पर फिल्म थी। इस फिल्म से वरुण  धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म डेब्यू हुआ था। वरुण धवन और आलिया भट्ट, आज बॉलीवुड के बड़े सितारों में शामिल हैं। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की सफलता के बादकरण जौहर ने, पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में इस फिल्म का सीक्वल स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ का निर्माण किया था। पिछले साल रिलीज़, इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दो नए चेहरों तारा सुतरिया और अनन्या पांडेय का डेब्यू हुआ था।  मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी थी।

२०१२ की फिल्म का स्पिन-ऑफ

नेटफ्लिक्स के लिए करण जौहर का स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का स्पिन-ऑफ २०१२ की फिल्म पर आधारित होगा। अभी फिल्म की पटकथा पर काम हो रहा है। जैसे ही यह काम पूरा होगा, इस शो के ऐलान के साथ साथ स्टार कास्ट का ऐलान भी किया जाएगा। लेकिन, इतना तय है कि जिस प्रकार से दोनो स्टूडेंट फिल्मों के स्टूडेंट अपनी फिल्मो में व्यस्त है, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय में से कोई भी इस शो का हिस्सा नहीं होगा।

Thursday, 26 December 2019

जब Karan Johar ने गुंजन सक्सेना में Angad Bedi को कास्ट किया !




कारगिल युद्ध में, लड़ाकू हवाई जहाज उड़ाने वाली वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल में गुंजन सक्सेना की भूमिका अभिनेत्री जाह्नवी कपूर कर रही है। फिल्म में गुंजन सक्सेना के भाई की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।  इस भूमिका को परदे पर अंगद बेदी कर रहे हैं।

कारगिल गर्ल के लिए अंगद के चुनाव की कहानी दिलचस्प है। अंगद बेदी ने करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ऊँगली में अभिनय किया था। यह फिल्म पांच साल पहले प्रदर्शित हुई थी। लेकिन करण जौहर ने गुंजन सक्सेना बायोपिक में गुंजन सक्सेना के भाई में भूमिका के लिए अंगद का चुनाव दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा में अंगद को देखने के बाद किया था।

सूरमा, अर्जुन पुरस्कार विजेता और भारतीय हॉकी टीम के ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह की दिल को छू लेने वाली कहानी थी। इस फिल्म मे अंगद बेदी ने संदीप सिंह के  बड़े भाई बिक्रमजीत सिंह की भूमिका की थी । फिल्म में इस किरदार को जीवंत कर देने के लिए अंगद को बहुत प्रशंसा मिली थी। इस फिल्म देखने के बाद ही करण जौहर ने अंगद को फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में गुंजन सक्सेना के भाई की भूमिका के लिए कास्ट किया।

अपनी भूमिका को लेकर अंगद बेदी कहते हैं, “कारगिल गर्ल एक परफेक्ट फिल्म है, जो सबका दिल जीत लेगी। मेरा चरित्र अविश्वसनीय है और मुझे उम्मीद है कि लोग इस मूवी को उतना ही पसंद करेंगे जितना हमने इसे बनाते समय किया था।’’

Sunday, 4 August 2019

कुछ बॉलीवुड की ४ अगस्त २०१९


अब हृथिक रोशन छेड़ेंगे बॉक्स ऑफिस पर वॉर
किसी एक फिल्म का सफल होना या असफल होना, किसी एक्टर के लिए कितना मायने रखता है, यह हृथिक रोशन से पूछिए। जब, लगातार ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, कृष ३ और बैंग बैंग जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद, हृथिक रोशन की पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो फ्लॉप हुई थी, हृथिक रोशन का जैसे सारा बाज़ार ठप्प हो गया था। ११५ करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म १०७ करोड़ का कारोबार करने के बावजूद फ्लॉप में शुमार की गई। इसी का नतीजा था कि हृथिक रोशन की, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के सामने बढ़िया कारोबार करने वाली फिल्म काबिल की सफलता को कोई तवज्जो नहीं दी गई। अब लगता है, हृथिक रोशन के करियर में नया शुक्रवार आ चुका है। जब हृथिक की गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म सुपर ३० रिलीज़ हुई थी, तब उसकी ओपनिंग हृथिक के स्टारडम के अनुरूप नहीं थी। ऐसा लगा कि हृथिक रोशन अपने करियर के खराब समय से उबर नहीं पाए हैं। लेकिन, दर्शकों ने उन्हें उबार लिया। सुपर ३० को मिली ज़बरदस्त माउथ पब्लिसिटी का नतीजा था कि सुपर ३० ने रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी। आज हृथिक रोशन के करियर को नया जीवन मिल गया है। यशराज बैनर तले बनाई जा रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म वॉर की सफलता सुनिश्चित मानी जा रही है। बैनर का इरादा, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर से पहले, फिल्म को ज़बरदस्त प्रचार देने का है। वह हृथिक रोशन के एक्शन पर ज्यादा काम करवा रहे हैं। हालाँकि फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी है। फिल्म में, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन और डांस के मुकाबलों को खूब हवा दी जायेगी। यशराज फिल्म्स तथा फिल्म के डायरेक्टर, जो हृथिक रोशन के साथ एक्शन फिल्म बैंग बैंग कर चुके हैं का मानना है कि फिल्म के ट्रेलर को गज़ब का रिस्पांस मिला है। वह कहते है, “इससे हम पर बहुत अच्छा देने की ज़िम्मेदारी आ गई है। लेकिन, मैं खुश हूँ। यकीन कीजिये, दर्शक फिल्म को देख कर चौंक पड़ेंगे। टीज़र से जो नज़र आ रहा है, वह सब मिलेगा।
फिल्मकारों के विश्वास या अंधविश्वास
पिछले एक डेढ़ साल से, अपनी एक अनाम फिल्म की कास्टिंग पूरी नहीं कर सके, निर्माता-निर्देशक लव रंजन ने, उस समय बम फोड़ा, जब उन्होंने अपनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और अजय देवगन की 'राजनीति' जोड़ी के साथ दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया। वह रणबीर कपूर की जोड़ीदार बनाई गई थी। लेकिन, अजय देवगन का पहलू खाली थी। लव रंजन ने अब इसे भी भर दिया है। फिल्म मे नुसरत भरुचा को ले लिया गया है। नुसरत भरुचा, लव रंजन के करियर की शुरुआत से ही उनकी फिल्मों में हुआ करती थी। प्यार का पंचनामा के दोनों हिस्सों के अलावा आकाश-वाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी में नुसरत भरुचा ही थी। उन्हें, लव रंजन का लकी चार्म माना जाता है। यानि लव रंजन की फिल्म में नुसरत ज़रूरी है। इसे विश्वास कहिये या अंध विश्वास पहले से ही दूसरे निर्माताओं के लकी चार्म रहे हैं। महेश भट्ट की फिल्मों के स्थाई चेहरे अवतार गिल हुआ करते थे। संजय गुप्ता की फिल्मों में आदित्य पंचोली किसी न किसी भूमिका में नज़र आते थे। जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म बाटला हाउस में नोरा फतेही का आइटम सांग है। जॉन अब्राहम की लकी चार्म नोरा फतेही हैं। वह उनकी पिछली फिल्मों सत्यमेव जयते और रॉकी हैंडसम मे भी स्पेशल अपीयरेंस में थी। करण जौहर की लकी चार्म काजोल है। अगर, करण जौहर की किसी फिल्म की नायिका काजोल नहीं है, तो भी वह उस फिल्म में कैमिया में नज़र आएंगी। इस मायने में सलमान खान का लकी चार्म थोडा अलग है। सलमान खान को ऐसा लगता है कि अगर उनकी फिल्म में ट्रेन गुजरने का कोई दृश्य होगा तो फिल्म हिट होगी। इसलिए वह अपने निर्देशकों से ट्रेन का एक दृश्य ज़रूर रखने की गुज़ारिश करते है। भारत तक यह प्रमाणित भी हुआ है।
विद्या बालन भी बनी फिल्म प्रोडूसर
मिशन मंगल में प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे की भूमिका में नज़र आने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन एक लघु फिल्म नटखट कर रही हैं। नटखट विद्या बालन की पहली शॉर्ट फिल्म होगी। इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि विद्या बालन फिल्म की निर्माता भी हैं। यह उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म होगी। इधर बॉलीवुड एक्ट्रेस में, फिल्म निर्माता बनने का क्रेज बढ़ा है। जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने अपना यू ट्यूब पेज बना लिया है। रेस २ और रेस ३ की इस नायिका को एक्शन खास पसंद हैं। इसलिए वह अपने प्रोडक्शन के अंतर्गत एक एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाना चाहती है।  ज़ल्द ही कैटरीना कैफ का नाम भी फिल्म प्रोडूसर की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। खबर है कि उन्होंने एक फ्रेंच फिल्म 'ही लव्स मी ही लव्स मी नॉट' के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद भी लिए हैं। मेघना गुलजार की एसिड अटैक विक्टिम पर फिल्म छपाक अगले साल रिलीज़ होगी। दीपिका पादुकोण इस फिल्म की नायिका तो हैं ही, वह फिल्म से निर्माता भी बन जायेंगी। दीपिका पादुकोण फिल्म की शूटिंग के दौरान विषय से कुछ इतनी प्रभावित हुई कि फिल्म निर्माता बनने का फैसला कर लिया। अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से, पूर्व फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भी निर्माता बन गई है। उन्होंने इस फिल्म का निर्माण मिसेज फनी बोंस मूवीज के अंतर्गत किया है। प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा तो पिछले कई सालों से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हैं। प्रियंका चोपड़ा ने क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में नाम कमा रखा है। उनकी फिल्म निर्माण संस्था पर्पल पेबल पिक्चर्स के अंतर्गत बनी मराठी फिल्म वेंटीलेटर ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते है। अनुष्का शर्मा, क्लीन स्लेट के अंतर्गत एनएच १०, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। वह नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म बनाने में भी सक्रिय हैं।
बहुत व्यस्त हैं जेन एक्स स्टार !
कार्तिक आर्यन, युवा पीढ़ी के पसंदीदा अभिनेता हैं. उनकी रिलीज़ ज़्यादातर फ़िल्में हिट हुई है। हालिया हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी ने कार्तिक आर्यन की लोकप्रियता ने ख़ासा इजाफा किया है। इसी का नतीजा है कि वह बड़ी फिल्मों में काफी व्यस्त हैं। वह भूल भुलैया २, पति पत्नी और वह, आज कल और दोस्ताना २ में अभिनय कर रहे हैं। भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन की नायिका के लिए युवा अभिनेत्री की तलाश की जा रही है। जाह्नवी कपूर या सारा अली खान में से किसी को चुना जा सकता है। यह दोनों युवा अभिनेत्रियाँ, आजकल काफी व्यस्त हैं। जाह्नवी कपूररूही अफज़ा, तख़्त, दोस्ताना २ और गुंजन सक्सेना बायोपिक कारगिल गर्ल कर रही है। सारा अली खान के पास आज कल के अलावा कुली नंबर १, वरुण धवन के साथ हैं। अली अब्बास ज़फर ने, बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म काली-पीली के लिए ईशान खट्टर के साथ अनन्या पाण्डेय को ले लिया है। ईशान खट्टर एक बार फिर करण जौहर के बैनर के लिए अगली फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं। करण जौहर द्वारा एक फिल्म अनन्या पाण्डेय के साथ बनाने की भी खबर है। कबीर सिंह के बाद, किअरा अडवाणी कुछ ज्यादा व्यस्त हो चली हैं। वह अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में दिलजीत दोसांझ की जोड़ीदार हैं। वह अक्षय कुमार के साथ ही लक्ष्मी बॉम्ब, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बायोपिक शेरशाह और इन्दू की जवानी कर रही हैं। अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा कर चुकी भूमि पेडनेकर इस समय पांच फिल्मों में व्यस्त हैं। उनकी आगामी फिल्मों में डॉली किटी और वह चमकते सितारे, सांड की आँख, भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप, बाला तथा पति पत्नी और वह हैं। विक्की कौशल दो फिल्मों भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप, तख़्त और सरदार उधम सिंह में व्यस्त हैं। सबसे ज्यादा व्यस्त हैं आयुष्मान खुराना, जो इस समय बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ड्रीम गर्ल और गुलाबो सिताबो में अभिनय कर रहे हैं।
हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का जलवा !
बॉलीवुड के किसी खान अभिनेता की फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान होने पर, उस तारीख़ मे रिलीज़ होने की तैयारी कर रही मंझोले या कम बजट की फिल्मों में भगदड़ का नज़ारा देखने को मिलता रहता है। लेकिन किसी साउथ की फिल्म के कारण ऎसी भगदड़ पहले कभी नहीं देखी गई। लेकिन, पिछले साल, पहली बार ऐसा ट्रेंड साउथ की फिल्म के लिए देखा गया। फिल्म थी रजनीकांत की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.०, जो २८ नवम्बर को रिलीज़ हुई थी। इस तारीख़ को कोई मंझोले या छोटे बजट की फिल्म तक रिलीज़ नहीं हुई। २.० के बाद, इस साल, निर्देशक सुजीत की फिल्म साहो ने तो बॉलीवुड फिल्मों में भगदड़ मचा दी है। जैसे ही इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १५ अगस्त की गई, उसी समय अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों मिशन मंगल और बाटला हाउस के निर्माताओं में बेचैनी फ़ैल गई। बाहुबली सीरीज की फिल्मों को हिंदी बेल्ट में मिली अभूतपूर्व सफलता ने दक्षिण की फिल्मों के डब संस्करणों के लिए रास्ता खोला है, प्रभास को तो सुपरस्टार बना दिया है। उनकी प्रशंसकों की संख्या दो साल बाद भी एक रत्ती कम नहीं हुई है। इसीलिए, हिंदी फिल्मों के सुपर सितारों अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के माथे पर बल पड़ गए थे। लेकिन, शायद साहो के निर्माताओं को अपनी ३०० करोड़ के बजट से बनी फिल्म के स्क्रीन अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मो से बांटना फायदेमंद नहीं लगा। इसलिए साहो के निर्माताओं ने तकनीकी आधार पर फिल्म को ३० अगस्त को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया। अब भगदड़ मचने की बारी थी ३० अगस्त को रिलीज़ हो रही सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे और राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना के बीच। छिछोरे और साहो की नायिका श्रद्धा कपूर ही हैं। राजकुमार राव और सुशांत सिंह राजपूत का स्टारडम प्रभास के स्टारडम के आसपास तक नही। इसलिए, ऐसा समझा जा रहा है कि छिछोरे और मेड इन चाइना, साहो से अपना टकराव टालेंगे ही, खुद से भी टकराना पसंद नहीं करेंगे। मेड इन चाइना के सूत्रों ने तो इशारा भी कर दिया है कि फिल्म का कुछ तकनीकी काम बाकी है। इसलिए मेड इन चाइना छिछोरे से ज्यादा लम्बे समय तक टाली जा सकती। हो चाहे जो कुछ, लेकिन हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का जलवा नज़र आने लगा है।
आशिकी बॉय राहुल रॉय की ‘आगरा’ से वापसी
महेश भट्ट निर्देशित १९९९ की म्यूजिकल हिट आशिकी के राहुल रॉय का जलवा हुआ करता था। लड़कों में उनके बालों का ट्रेंड चल निकला था, लड़किया उनकी आशिकी की दीवानी थी। लगता था राहुल रॉय और अनु अगरवाल के तौर पर, बॉलीवुड को नई रोमांटिक जोड़ी मिल गई है। लेकिन यह जोड़ी सफलता का आशिकी टेम्पो बरकरार नहीं रख सकी। हालाँकि, इस जोड़ी ने आशिकी के बाद सिर्फ गज़ब तमाशा ही की। लेकिन यह फिल्म भी बुरी तरह से असफल हुई। दरअसल, इन दोनों ही एक्टरों ने सफलता को भुनाने की कोशिश की। गलत फिल्मों का चुनाव किया। राहुल रॉय ने तो आशिकी की सफलता के बाद ४० फ़िल्में साइन कर ली थी। यह सभी फ़िल्में राहुल रॉय के स्टारडम का फायदा उठाने के लिए बनाई जा रही थी। कच्ची पक्की स्क्रिप्ट वाली राहुल रॉय की तमाम फ़िल्में धराशाई हो गई। अनु अगरवाल पर तो गज़ब बीती। वह भय का शिकार हो गई। बताते हैं कि एक बार एक पार्टी से सुबह सुबह घर लौट रही अनु अग्रवाल की कार का एक्सीडेंट करवा दिया गया। अनु को बुरी तरह से चोट लगी। वह कई दिनों तक हॉस्पिटल में ज़िन्दगी और मौत से जूझती रही। इस हादसे ने उन्हें इतना दहला दिया कि उन्होंने रिटर्न ऑफ़ ज्वेल थीफ के बाद कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की। राहुल रॉय को उनकी गलत फिल्मों के चुनाव ने ख़त्म कर दिया। राहुल रॉय ने करियर की शुरुआत में ही हॉरर फिल्मों में काम किया। जूनून में वह नर-सिंह बने थे। प्यार का साया में वह आत्मा बन कर भटक रहे थे। यह दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप तो हुई ही, राहुल रॉय के बाज़ार पर भी बुरा असर डाला। अब यही राहुल रॉय हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। उनकी वापसी फिल्म का टाइटल आगरा है। निर्देशक कनु बहल की यह फिल्म एक बर्बाद परिवार की कहानी है। फिल्म के निर्देशक का मानना है कि बॉलीवुड ने राहुल रॉय की प्रतिभा का समुचित उपयोग नहीं किया है। क्या राहुल रॉय इसे सच साबित कर पायेंगे?
२०२० से शुरू होगी गोलमाल ५
अभिनेता अजय देवगन के बाल सखा और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने, अजय देवगन के साथ आठ फ़िल्में बनाने के बाद, पहली बार उनके अलावा किसी दूसरे अभिनेता को नायक बना कर फिल्म का निर्देशन किया था। यह अभिनेता शाहरुख़ खान थे और फिल्म थी चेन्नई एक्सप्रेस। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके बावजूद, रोहित शेट्टी ने, अगली बार अजय देवगन को सिंघम रिटर्न्स में निर्देशित किया। इस फिल्म के बाद, रोहित ने शाहरुख़ खान के साथ दिलवाले बनाई। यह फिल्म असफल हुई। लेकिन, रोहित ने अगली बार अजय देवगन के साथ फिल्म गोलमाल रिटर्न्स जैसी अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी हिट भी बना डाली । गोलमाल अगेन के बाद, जब रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह को पुलिस अधिकारी बना कर सिम्बा का निर्माण करना शुरू किया, तब ऐसा समझा गया कि अगली फिल्म अजय देवगन के साथ ही होगी। मगर, सिम्बा की रिलीज़ से पहले ही, रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया। इससे, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्मों के दर्शकों को आघात लगा। उन्हें लगा कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ फिल्म नहीं बनायेंगे। क्योंकि, इस बीच शाहरुख़ खान के साथ इंस्पेक्टर ग़ालिब की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई थी। मगर, अब पता चला है कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ गोलमाल सीरीज की पांचवी फिल्म की शुरुआत करेंगे। वह, इस समय गोलमाल ५ की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। रोहित शेट्टी,  सूर्यवंशी की शूटिंग ख़त्म करने के बाद, २०२० में गोलमाल ५ की शूटिंग शुरू कर देंगे। वैसे अजय देवगन, अपनी सिंघम भूमिका में सिम्बा के बाद सूर्यवंशी में भी दिखाई देंगे।


Friday, 2 August 2019

मेलबर्न में IFFM में तिरंगा फहराएंगे Karan Johar



हर साल मेलबर्न के सांस्कृतिक हॉटस्पॉट में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग अपने बेहद खास दिन पर यहां के प्रतिष्ठित लैंडमार्क, फेडरेशन स्क्वायर पर इकट्ठा होते हैं। इस साल इस फेस्टिवल का १० वां वर्ष मनाया जाएगा, जिसमें ध्वजारोहण का सम्मान भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय निर्देशक करण जौहर को मिलेगा। ११ अगस्त २०१९ को हजारों भारतीय-आस्ट्रेलियाई और उपमहाद्वीप के लोगों की मौजूदगी में ध्वजारोहण होगा। इसमें ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त और मेलबर्न के मेयर भी मौजूद रहेंगे।   

Thursday, 25 July 2019

Karan Johar हिंदी में बनायेंगे तेलुगु Dear Comrade


कल (२६ जुलाई) रिलीज़ हो रही तेलुगु फिल्म डिअर कामरेड (Dear Comrade) के हिंदी रीमेक के अधिकार बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने खरीद लिए हैं। अभी यह तेलुगु फिल्म रिलीज़ ही हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा, इसकी जानकारी आज के बाद ही मिल पाएगी। ऐसे में, करण जौहर जैसे शातिर फिल्म निर्माता ने एक्शन ड्रामा फिल्म डिअर कामरेड के ब्लाइंड अधिकार क्यों खरीद लिए ?

करण जौहर को भरोसा !
निश्चित ही, करण जौहर को भरोसा  है कि डिअर कामरेड बड़ी हिट फिल्म साबित होगी और उस  लिहाज़ से फिल्म का रीमेक भी बड़ा हिट साबित होगा। ऐसा समझे जाने के पुख्ता कारण भी है।  इस साल रिलीज़ फिल्म कबीर सिंह, शाहिद कपूर के फिल्म करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है। यह फिल्म तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक थी।  शाहिद कपूर ने, कबीर सिंह में जिस शराबी डॉक्टर की भूमिका की थी, उसे सबसे पहले विजय देवरकोंडा ने फिल्म अर्जुन रेड्डी में किया था।

अर्जुन रेड्डी के बाद हिट फ़िल्में
यही विजय देवरकोंडा, फिल्म डिअर कामरेड के नायक हैं। विजय ने खुद को तेलुगु फिल्मों के रोमांटिक नायक के तौर पर स्थापित कर लिया है । इस फिल्म के बाद, विजय देवरकोंडा ने, अर्जुन रेड्डी के बाद महानटी, गीत गोविन्दम और टैक्सीवाला जैसी हिट  फ़िल्में दी हैं।  डिअर कामरेड को भी उसी परंपरा में विजय की हिट फिल्म समझा जा रहा है।

युवा दर्शकों की फिल्म  
डिअर कामरेड की कहानी युवा दर्शा कों को आकर्षित करने वाले रोमांस फिल्म है।  विजय देवरकोंडा ने एक छात्र नेता की भूमिका की है, जो एक क्रिकेटर लड़की से प्रेम करने लगता है।  यहाँ अर्जुन रेड्डी यानि कबीर सिंह एंगल भी है।  यह छात्र नेता भी अपने क्रोध पर काबू नहीं  पा सकता। संभव है कि हिंदी दर्शकों को इस चरित्र में कबीर सिंह की झलक मिले। 

Tuesday, 4 June 2019

दिसम्बर २०२० में Karan Johar की तख़्त


निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अपने दिल के करीब की दो फिल्मों कलंक (Kalank) और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ (Student of The Year 2) की असफलता के बावजूद निराश नहीं हैं । 

उम्मीद की जा रही थी कि संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), वरुण धवन (Varun Dhawan), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) जैसे सितारों से भरी फिल्म कलंक (Kalank) की असफलता के बाद, करण जौहर (Karan Johar) एक दूसरी सितारा बहुल फिल्म बनाने से परहेज रखेंगे । इशारा उनकी मुगलकालीन एरा वाली फिल्म तख़्त (Takht) की ओर था। 

लेकिन, करण जौहर (Karan Johar) इन सब अफवाहों को दरकिनार करते हुए तख़्त (Takht) को मज़बूत बनाने में जुटे हुए हैं ।

मुग़ल बादशाह शाहजहाँ के बेटों औरंगजेब और दारा शिकोह के बीच तख़्त के लिए घमासान पर फिल्म तख़्त (Takht) में अनिल कपूर (Anil Kapoor), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) जैसे बॉलीवुड सितारे भिन्न ऐतिहासिक किरदार कर रहे हैं ।

करण जौहर (Karan Johar) ने, सोशल साईट पर तख़्त (Takht) का पोस्टर जारी कर इस फिल्म को बनाए जाने और दिसम्बर २०१० को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया है ।

सूत्र बताते है कि फिल्म से जुड़े लोगों के लिए धर्मा प्रोडक्शनस (Dharma Productions) के दफ्तर में एक अलग कमरा एलाट का दिया गया है । इस कमरें में मुग़ल काल के स्थापत्य, वस्त्राभूषण, आदि पर विचार और रेखांकन किया जाता है।

फिल्म के लिए एक विशाल सेट तैयार किया जा रहा है । इस प्रकार से उम्मीद की जा सकती है कि तख़्त की शूटिंग इस साल के अंत तक अथवा अगले साल जनवरी से शुरू हो जायेगी । 

Thursday, 30 May 2019

डब्बा बंद Karan Johar की Drive !


कलंक (Kalank) की असफलता के बादकरण जौहर (Karan Johar) के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) में  सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा। कलंक की बड़ी असफलता के बाद१० मई को रिलीज़ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of the Year 2) भीबॉक्स ऑफिस पर कोई गुल नहीं खिला सकी।

एक महीने के अन्दर दो असफलताओं से करण जौहर सदमे में हैं । वह एक के बाद एक, फिल्मों का ऐलान करते जाते हैं, लेकिन किसी एक फिल्म को अंजाम तक पहुंचाने से पहले ही, दूसरी फिल्म का ऐलान कर देते हैं । नतीजे के तौर पर अब करण जौहर की फिल्मों में क्वालिटी नज़र नहीं आती। 

क्वालिटी की कुछ ऐसी ही समस्या ड्राइव (Drive) में भी पैदा हो गई है । करण जौहर (Karan Johar) ने, २०१७ में फ़ास्ट एंड फ्युरिअस (Fast and Furious) का देसी संस्करण ड्राइव बनाने का जिम्मा तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) को सौंपा था । तरुण ने, करण जौहर के लिए हिट फिल्म दोस्ताना (२००८) का निर्देशन किया था ।


ड्राइव (Drive) को होली २०१८ पर रिलीज़ किये जाने का निर्णय लिया गया था । लेकिन, इस फिल्म की रिलीज़ बराबर टलती रही । पहले ७ सितम्बर २०१८, फिर २८ जून २०१९ में रिलीज़ किये जाने की खबरें आई । मगर, अब लगता है कि करण जौहर को फिल्म में कुछ भी फ़ास्ट और फ्युरिअस नज़र नही आ रहा । वह दो तीन बार फिल्म को रिशूट करने के निर्देश दे चुके हैं । इसके बावजूद फिल्म, करण को प्रभावित नहीं कर सकी है ।

खबर यह आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और जैक्वालिन फर्नॅंडेज़ (Jacqualine Fernandez) की फिल्म ड्राइव (Drive) अब २४ जून को भी रिलीज़ नहीं हो रही। 

फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) के करियर को ध्यान में रख कर, करण जौहर (Karan Johar) ड्राइव (Drive) को डब्बाबंद करने को लेकर कोई खुला ऐलान नहीं करना चाहते पुख्ता खबर यह है कि करण जौहर अपनी ताक़त ड्राइव के रिशूट में बर्बाद नहीं करना चाहते । इसलिए, गुपचुप ही सही, फिल्म को डब्बाबंद कर दिया गया है । 

Thursday, 9 May 2019

Siddharth Malhotra की फिल्म शेरशाह



निर्माता करण जौहर (Karan Johar), स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के अपने स्टूडेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) का करियर जमाने की हरचंद कोशिश कर रहे हैं। सिद्धार्थ की एक फिल्म फ्लॉप हो जाने के बाद, करण दूसरी फिल्म लेकर हाज़िर हो जाते हैं।

इस कड़ी में उनकी नई फिल्म शेरशाह (Shershaah) का नाम भी आ जुड़ा है। फिल्म का ऐलान कुछ समय पहले हुआ था। उस समय फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया था। लेकिन, इतना ज़रूर बताया गया था कि यह बायोपिक फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टेन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) के जीवन पर आधारित होगी।

इस भूमिका के लिए ही सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) को लिया गया था। इस किरदार के लिए सिद्धार्थ ने अप्रैल में मिलिट्री ट्रेनिंग भी ली थी। अब इसी फिल्म की शेरशाह टाइटल के साथ शूटिंग भी शुरू हो गई है।


फिल्म में, सिद्धार्थ से रोमांस करने के लिए, करण जौहर (Karan Johar) ने किअरा अडवाणी (Kiara Advani) को लिया है।

किअरा अडवाणी ने, करण निर्देशित फिल्म लस्ट स्टोरीज की एक कहानी में वाइब्रेशन मशीन का काल्पनिक उपयोग कर, करण जौहर (Karan Johar) को कुछ इतना प्रभावित कर लिया है कि किअरा, करण की फिल्म कलंक के एक आइटम में तो आई ही, उनकी फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) की सह नायिका भी बन गई।  अब वह शेरशाह (Shershaah) की नायिका है।

फिल्म का निर्देश विष्णुवर्धन (Vishnvardhan) कर रहे हैं। विष्णुवर्धन ने, बिल्ला, सर्वम और आरम्भम जैसी हिट तमिल फ़िल्में निर्देशित की है।  

श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) फिल्म भांगड़ा पा ले में- क्लिक करें 

Friday, 26 April 2019

२० दिसम्बर को रिलीज़ होगी दबंग ३, क्या टक्कर होगी ब्रह्मास्त्र से



आखिरकार, सलमान खान (सलमान खान) ने, अपनी फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की रिलीज़ की  तारीख़ का ऐलान कर दिया। दबंग ३, २० दिसंबर को रिलीज़ होगी।

इस समय इस फिल्म की शूटिंग  तेज़ी से की जा रही है। फिल्म भारत (Bharat) के बचेखुचे काम और रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त होने के बावजूद सलमान खान (Salman Khan) दबंग ३ की शूटिंग भी कर रहे हैं । शायद इसी कारण से यह शंका व्यक्त की जा रही थी कि क्या दबंग ३ (Dabangg ३) इस साल रिलीज़ हो सकेगी ! लेकिन, आज के ऐलान के साथ ही, सलमान खान ने शक की गुंजाईश पूरी तरह से ख़त्म कर दी है ।

सलमान खान के द्वारा दबंग ३ को २० दिसम्बर को रिलीज़ करने के ऐलान के साथ ही तय हो गया कि अब दबंग ३ का टकराव ब्रह्मास्त्र से होगा । यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सांस रोक देने वाला टकराव है। 


निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की, अयान मुख़र्जी (Ayan Mukherjee) निर्देशित तथा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन  (Nagarjun)अभिनीत फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) भी २० दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है । इसलिए दिसम्बर का महीना एक बड़े टकराव का गवाह हो सकता है ।

ट्रेड पंडितों का मानना है कि इन दो बड़ी फिल्मों का टकराव दोनों ही फिल्मों के लिए आर्थिक नुकसान के तौर पर सामने आ सकता है । क्योंकि, इस प्रकार से स्क्रीन दो हिस्सों में बंट जायेंगे । दोनों ही फ़िल्में काफी भारी बजट की हैं । इसलिए स्क्रीन के बंटवारे का खामियाजा दोनों ही फिल्मों को भुगतना पड़ सकता है ।

चूंकि, ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक फंतासी फिल्म (Fantassy Film) है । फिल्म ने दर्शकों की बीच चर्चित होना शुरू कर दिया है । दबंग ३ (Dabangg 3) का कथानक वही चुलबुल पाण्डेय वाला घिसापिटा और सलमान खान की आदाओं पर केंद्रित है । इस लिहाज़ से, ब्रह्मास्त्र के मुकाबले दबंग ३ में ताज़गी नहीं पाई जा रही है । इसलिए, टकराव के नुकसान ब्रह्मास्त्र से कहीं काफी ज्यादा दबंग ३ को हैं ।

देखते हैं २० दिसम्बर को ब्रह्मास्त्र से पुलिस वाला चुलबुल पाण्डेय टकराता है या नहीं ! 

नवोदय टाइम्स २६ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें