पिछले दिनों, फॉक्स स्टार इंडिया ने, करण जौहर की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तख़्त से हाथ खींच लिए थे। पिछले साल, करण जौहर की फिल्म कलंक की असफलता के कारण भारी नुकसान झेल चुके फॉक्स स्टार को इस साल छपाक, पंगा और बागी ३ की असफलता से फॉक्स स्टार के नुकसान में इज़ाफ़ा ही किया था। करण जौहर की फिल्म सितारों से भरी महँगी फिल्म है। इस फिल्म की तैयारी में ही एक साल से ज़्यादा का समय लग चुका है। अब इस फिल्म की शूटिंग इस साल के दूसरी छमाही में ही शुरू हो सकती है। ऐसे में, फॉक्स स्टार को तख़्त से हाथ लेना ही सही निर्णय लगा। इसके बाद, यह अनुमान लगाया जाने लगा था कि तख़्त को बंद कर दिया गया है।लेकिन, यह अनुमान गलत साबित होते लगते है। करण जौहर को भूषण कुमार का साथ मिल गया है। अब तख़्त का निर्माण करण जौहर की फिल्म निर्माण संस्था धर्मा प्रोडक्शंस के साथ भूषण कुमार की टी-सीरीज करेगी। करण जौहर, तख़्त का निर्माण भारी पैमाने पर करना चाहते हैं। इसके लिए किसी बड़ी फिल्म निर्माता कंपनी की ज़रुरत महसूस की जा रही थी। फॉक्स के बाद, करण ने दक्षिण की लइका प्रोडक्शंस के साथ भी बात चलाई थी। लेकिन कोई फैसला नही हो सका। अब जब करण जौहर भूषण कुमार से मिले तो भूषण को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई। उन्होंने तुरंत ही फिल्म पर पैसा लगाना मंजूर कर लिया। टी- सीरीज इधर अच्छा मुनाफा बटोर रही है। थोक के भाव फ़िल्में बना रहे, इस प्रोडक्शन हाउस की फ़िल्में फ्लॉप भी हो रही है। लेकिन, सफल फिल्मों से हो रहे मुनाफे ने भूषण कुमार को उत्साहित ही किया है। भूषण कुमार के सह निर्माण वाली सफल फिल्मों में भारत, कबीर सिंह, बाटला हाउस, साहो , पति पत्नी और वह तथा तानाजी उल्लेखनीय हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 24 April 2020
Karan Johar का तख़्त बचाने के लिए Bhushan Kumar
Labels:
Bhushan Kumar,
Karan Jauhar,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment