दिशा पाटनी, ऐसी कुछ अभिनेत्रियों में शामिल हो चुकी है,
जो पिता और बेटा दोनों के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं । खासियत यह है कि वह
ऎसी अभिनेत्री हैं, जिसने बेटा और पिता के साथ दो दो फ़िल्में भी
की हैं । दिशा पाटनी ने, २०१८ में रिलीज़ टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म
बागी २ में टाइगर की नायिका की भूमिका की थी । अगले ही साल,
वह फिल्म भारत में सलमान खान का रोमांस बन कर आई । इस फिल्म में,
टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ, सलमान खान
के पिता की भूमिका में थे । दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ
की फिल्म बागी ३ में नायिका तो नहीं कैमिया में एक आइटम सांग कर रही थी । यह,
दिशा पाटनी की दूसरी फिल्म थी, जिसमे टाइगर
श्रॉफ नायक थे । मगर, बागी ३ की नायिका श्रद्धा कपूर थी,
जो टाइगर की फिल्म बागी की नायिका थी । अब दिशा पाटनी,
जैकी श्रॉफ की एक अन्य फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में भी नज़र आयेंगी
। इस फिल्म में वह दूसरी बार, सलमान खान
की नायिका बन कर आ रही है । इस फिल्म में दिशा को जैकी श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर
करने का मौक़ा मिला है । ज़ाहिर है कि दिशा को बाप और बेटा के साथ फ़िल्में करने का
मौका मिला है तो उनके कुछ अनुभव भी हुए होंगे । पूछे जाने पर दिशा पाटनी ने बताया
कि दोनों में बहुत फर्क है । एज का बड़ा फर्क तो है ही । वह मेरे पिता की उम्र के
हैं । वह बहुत शांत है । हर चीज को आसानी से लेने की कोशिश करते हैं । उनका
मुकाबला कोई नहीं कर सकता । क्या समझे ! टाइगर श्रॉफ तक नहीं ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 11 April 2020
बेटा और पिता के साथ फिल्म करने वाली Disha Patani
Labels:
Disha Patni,
कुछ चटपटी

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment