बॉलीवुड के युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन से हमेशा ही किसी अप्रत्याशित की
उम्मीद की जाती है । पिछले दिनों, उन्होंने
कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में देश के प्रधान मंत्री की मदद के लिए पीएम केयर्स
में १ करोड़ की धनराशी देने का ऐलान क्या था । कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्मों में
उनके मोनोलोग काफी चर्चित रहे हैं । कार्तिक आर्यन ने अपनी इसी विशेषता का उपयोग
सामजिक सन्देश देने में भी किया है । उन्होंने, कोरोना
वायरस से लड़ने के लिए सामजिक दूरी यानि सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताने के लिए २
मिनट और २४ सेकंड लम्बे मोनोलोग #कोरोनास्टॉपकरोना
जारी किया है । सोशल मीडिया पर कार्तिक का यह सन्देश देखते ही देखते वायरल हो गया
। यहां तक कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर इस सन्देश के बारे में
बात की। आज अभिनेता ने जनता के लिए एक और बड़ा कदम उठाया। उन्होंने अपने
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जो हमें उनके यूट्यूब चैनल पर उनकी नई श्रृंखला
की झलक देता है। कोविद १९ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए,
कार्तिक आर्यन अपने आधिकारिक यू ट्यूब चैनल ‘कार्तिक
आर्यन- बेबी स्टेप्स’ पर एक नया शो लेकर आ रहे है। श्रृंखला को
कोकी पूछेगा नाम दिया गया है । यह कार्तिक का उपनाम है,
जो उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें दिया है । इस में आर्यन
वास्तविक जीवन के कोरोना योद्धा नायकों, डॉक्टरों,
पुलिसकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और घातक वायरस से
लड़ने और जीवित रहने वाले लोगों का साक्षात्कार लेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 28 April 2020
कोरोना योद्धाओं से Kartik Aryan का कोकी पूछेगा
Labels:
Kartik Aryan,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment