Tuesday 28 April 2020

Urvashi Sharma को हस्तकला का सहारा


अक्षय खन्ना और बॉबी देओल के साथ निर्देशक जोड़ी अब्बास-मुस्तान की फिल्म नकाब से फिल्म डेब्यू करने वाली मॉडल अभिनेत्री उर्वशी शर्मा को हिंदी फिल्मों में अपेक्षित सफलता नहीं मिली । २०१२ में, उर्वशी ने एक उद्योगपति के बेटे और अभिनेता सचिन जोशी से विवाह कर लिया । विवाह के बाद, उर्वशी ने अभिनय तो छोड़ दिया. लेकिन समय बिताने के लिए हस्तकला के क्षेत्र में रूचि लेनी शुरू कर दी । उर्वशी शर्मा ने मोमबत्ती बनाने और कढ़ाई करने का नया शौक अपनाया। वह इस समय मोमबत्ती और फूल बनाने, कढ़ाई, बुनाई और मोती पिरोने का काम कर रही हैं। उर्वशी शर्मा ने अपने पति सचिन जोशी के साथ, २०१२ में बिग ब्रदर फाउंडेशन को एक गैर-लाभकारी पहल के रूप में स्थापित किया था। इस संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और महिलाओं के सशक्तिकरण के खास कार्य किये जाते हैं। हाल ही में, इस संगठन ने कोरोना वायरस की महामारी के कठिन समय में देश भर में खाद्य पदार्थ  वितरण कर जरूरतमंदों की मदद करने की पहल की है। उर्वशी का इरादा अपने द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को बेच कर ज़रुरतमंदों के लिए धनराशी जुटाने का है ।

No comments:

Post a Comment