२१ फरवरी २०२० को, वेंकी कुडुमुला निर्देशित तेलुगु फिल्म
भीष्म रिलीज़ हुई थी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के रोमांटिक जोड़े नितिन और रश्मिका
मंदना थे। इस फिल्म को समीक्षकों की सराहना मिली ही, दर्शकों ने
भी पसंद किया। अब इस फिल्म को,
रीमेक फिल्म बनाने में उस्ताद बॉलीवुड निर्माता करण जौहर हिंदी में रीमेक
करने जा रहे हैं। उनके इस फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लेने की खबर है ।
यह भी पता चला है कि वह इस रीमेक फिल्म में नायक भीष्म प्रसाद की भूमिका के लिए
रणबीर कपूर को लेना चाहते है । रणबीर कपूर, किसी रोमकॉम
फिल्म के लिए अच्छा चुनाव साबित होते हैं । उनकी फिल्म अजब प्रेम की गज़ब कहानी
इसका प्रमाण है । अभी भीष्म के हिंदी रीमेक की बात शुरूआती दौर में हैं । इसलिए,
रणबीर कपूर के अलावा फिल्म के पटकथा लेखक और निर्देशक तथा रणबीर कपूर के
रोमांटिक साथी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है । लेकिन,
जिस प्रकार से, करण जौहर का झुकाव दक्षिण की ख़ास तौर पर
तेलुगु फिल्मों की ओर है, ऐसा लगता है कि भीष्म की हिंदी रीमेक फिल्म
बनेगी । वैसे करण जौहर, इस समय जिस एक फिल्म फाइटर के निर्माण मे
व्यस्त हैं, वह रीमेक फिल्म नहीं है । बल्कि यह फिल्म
तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही है । इस फिल्म में तेलुगु स्टार विजय देवेराकोंडा
और अनन्या पाण्डेय प्रमुख भूमिकाओं में होंगे । यह फिल्म विजय की पहली द्विभाषी और
हिंदी फिल्म होगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 10 April 2020
रीमेक फिल्म में Karan Johar के भीष्म Ranbir Kapoor
Labels:
Karan Jauhar,
Ranbir Kapor,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment