तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की
है। न ही वह किसी हिंदी फिल्म में काम करने के इच्छुक हैं। हालाँकि,
उनकी पत्नी बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया १९८३ नम्रता
शिरोढ़कर हैं। वैसे आपको बताते चलें कि महेश बाबू की कई हिट तेलुगु फिल्मों को
रीमेक किया जा चुका है। टीवी चैनलों पर महेश बाबू की तेलुगु फिल्मों के डब संस्करण
खूब देखे जाते हैं। यही कारण है कि जब देश के लोग २१ दिनों के लॉक डाउन पर घरों के
अन्दर हैं, महेश बाबू की फ़िल्में उनके मनोरंजन का बढ़िया
जरिया बन गई है। उनकी तमाम तेलुगु फिल्मों के डब हिंदी संस्करणों में महेश बाबू की
अदाकारी और उनके धुंआधार एक्शन दर्शकों का जम कर मनोरंजन कर रहे हैं। इसीलिए तमाम
हिंदी/तेलुगु चैनल महेश बाबू की फिल्मों को अपनी टीआरपी बढाने के लिए उपयोग कर रहे
हैं। उनकी जिन फिल्मों की ज़बरदस्त मांग है, इनमे,
महेश बाबू की ११ जनवरी २०२० को रिलीज़ तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म सरिलेरू
नीकेव्वारू की सबसे ज्यादा मांग है। इस फिल्म में महेश बाबू ने सेना के मेजर की
भूमिका की है। यह महेश बाबू की लगातार तीसरी ऐसी फिल्म है,
जिसने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का आंकड़ा पार किया।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 11 April 2020
टीवी चैनलों पर है Mahesh Babu की डब फिल्मों की मांग
Labels:
Mahesh Babu,
Television,
खबर है,
साउथ सिनेमा

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment