टॉलीवूड से लेकर बॉलीवुड तक चर्चा गर्म है कि एक्टर विजय देवराकोण्डा किस अभिनेत्री से रोमांस करना चाहेंगे! विजय देवराकोण्डा ने अभी तक किसी हिंदी फिल्म में अभिनय नहीं किया है।लेकिन, उनकी रोमांटिक फिल्म अर्जुन रेड्डी की सुगंध बॉलीवुड तक पहुँच चुकी है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक कबीर सिंह ने, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के करियर को नया जीवन दिया है। उनकी एक अन्य फिल्म टैक्सी ड्राइवर के हिंदी रीमेक में ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय अभिनय कर रहे हैं। लेकिन, इसी बीच अब चर्चा हो रही है कि अगर रोमांस की बात चली तो विजय देवराकोण्डा बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के साथ रोमांस करना चाहेंगे। हालाँकि, बॉलीवुड की हर अभिनेत्री विजय की जोड़ीदार बनना चाहती है। लेकिन, उभर कर आये थे जाह्नवी कपूर और किआरा अडवाणी के नाम। जब विजय देवराकोण्डा से पूछा गया कि वह बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के साथ रोमांस करना चाहेंगे तो विजय ने किसी को इंकार नहीं किया था। उन्होंने इच्छा जताई कि बॉलीवुड की किसी भी अभिनेत्री के साथ रोमांस करना चाहेंगे, बशर्ते फिल्म निर्माता उनका चुनाव करे। जब उनसे, उनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह की नायिका किअरा अडवाणी और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बीच चुनाव करने के लिए कहा गया तो उन्होंने जाह्नवी कपूर का नाम लिया । किअरा अडवाणी का तेलुगु फिल्म डेब्यू महेश बाबु की सुपरहिट फिल्म भारत आने नेनू से हो चुका है । वह रामचरण के साथ विनय वेधा रामा कर रही है । इसके बावजूद, विजय ने किअरा अडवाणी पर जाह्नवी को तरजीह क्यों दी ? दरअसल, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने एक बातचीत में किसी फिल्म में विजय देवराकोण्डा से रोमांस करने की इच्छा जाहिर की थी । एक अच्छे एक्टर की यही निशानी है कि वह किसी खूबसूरत अभिनेत्री का दिल न तोड़े । विजय देवराकोण्डा का हिंदी फिल्म डेब्यू पूरी जगन्नाथ की एक्शन फिल्म फाइटर से हो रहा है । इस फिल्म में विजय का रोमांस अनन्या पाण्डेय हैं ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 24 April 2020
Vijay Deverakonda किससे करना चाहे रोमांस !
Labels:
Vijay Deverakonda,
खबर चटपटी

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment