Showing posts with label Vijay Deverakonda. Show all posts
Showing posts with label Vijay Deverakonda. Show all posts

Sunday, 27 July 2025

यारियां २ की #BhagyashreeBorse का तेलुगु #Kingdom हिंदी में #Samrajya


 

विजय देवराकोण्डा की, ३१ जुलाई को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित होने जा रही फिल्म किंगडम (तेलुगु)/साम्राज्य (हिंदी) में विजय देवराकोण्डा की भूमिका क्या है ? बिलकुल स्पष्ट नहीं है।  सब कुछ अनुमानों पर है।  कुछ का कहना है कि यह पुनर्जन्म पर फिल्म है।  कुछ इसे विजय की दोहरी भूमिका वाली फिल्म बताते है।  कुछ इसे स्पाई फिल्म बता रहे है।  जितने मुंह उतना अनुमान।  






ऐसे में जबकि साम्राज्य के नायक विजय देवराकोण्डा की भूमिका के बारे में किसी को नहीं मालूम तो फिल्म की एक नायिका भाग्यश्री बोरसे की भूमिका का क्या पता होगा! फिल्म के ११३ सेकंड लम्बे ट्रेलर में भी पूरा फोकस विजय देवराकोण्डा के चरित्र पर बना दिखाई देता है।  किसी अन्य एक्टर की एक झलक भी नहीं है। 





किन्तु, भाग्यश्री बोरसे का परिचय पाने के लिए साम्राज्य की सूचना खंगालने की आवश्यकता नहीं।  भाग्यश्री मूल रूप से हिंदी फिल्म उद्योग से है। महाराष्ट्र में, अमरावती में ६ मई १९९९ में जन्मी भाग्यश्री ने २०२३ में मॉडलिंग के लिए पहली बार कैमरा का सामना किया।  उनकी पहली हिंदी फिल्म यारियां २ म्यूजिकल ड्रामा रोमकॉम फिल्म थी।  यह फिल्म २०२३ में प्रदर्शित हुई।  उसके बाद २०२४ में यह कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन में दिखाई दी।





इसी के साथ, भाग्यश्री को दक्षिण की फिल्मों से भी निमंत्रण मिलने लगे। उनका २०२४ में ही तेलुगु फिल्म उद्योग में पदार्पण हो गया।  उनकी पहली तेलुगु फिल्म मिस्टर बच्चन तेलुगु फिल्म उद्योग में मास महाराजा के विशेषण से प्रसिद्द रवि तेजा की फिल्म थी। इस फिल्म को सफलता मिली।





उनकी आगामी फिल्में में निर्देशक महेश बाबू पी की फ़िल्म आंध्र किंग तालुका है।  इस फिल्म में वह उपेंद्र की नायिका है।  एटली निर्देशित, अल्लू अर्जुन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ए ए x  ए ६ में वह दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदना और कीर्ति सेनन की भीड़ में खुद के लिए समय जुटाने की कोशिश में होंगी।  भाग्यश्री की एक अन्य तेलुगु फिल्म कांथा इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि फिल्म स्वतंत्रता के ठीक बाद के मद्रास की पृष्ठभूमि पर सामजिक बदलाव का कथानक है।  लेखक निर्देशक सेल्वमणि  सेल्वाराज की इस फिल्म में दुलकर सलमान और राणा डग्गुबाती जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ अभिनय कर रही है।






यहाँ, बड़ा प्रश्न यह है कि क्या विजय देवराकोण्डा का साम्राज्य, भाग्यश्री की बॉलीवुड में भाग्यश्री खोल पायेगा? क्या भाग्यश्री को जो प्रसिद्धि यारियां २ और चंदू चैंपियन से नहीं मिल सकी, वह साम्राज्य से मिल पाएंगी।   

Monday, 21 July 2025

#VijayDeverakonda का पैन इंडिया #Saamrajya






फिल्म लाइगर से हिंदी फिल्म दर्शकों को निराश करने वाले तेलुगु फिल्म अभिनेता विजय देवराकोण्डा, दूसरी बार अपने भाग्य को आजमाने जा रहे है।  उनकी दूसरी अखिल भारतीय आकर्षण वाली फिल्म साम्राज्य ३१ जुलाई २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है।





साम्राज्य, मूल तेलुगु फिल्म का हिंदी शीर्षक है। तेलुगु  में विजय के साम्राज्य का शीर्षक किंगडम है। यह फिल्म तेलुगु और हिंदी के अतिरिक्त तमिल में भी प्रदर्शित होगी।





साम्राज्य का टीज़र फिल्म में विजय देवराकोण्डा की भूमिका की एक  झलक भर देता है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि फिल्म में देवराकोण्डा एक्शन अवतार में दिखाई देंगे।  उनकी बचपन की झलक निर्धनता और अभाव से जूझती लगती है।  इसके बाद भी,  विजय का चरित्र ऊंचाइयों को छूता है।





फिल्म का निर्देशन जर्सी के निर्देशक गौतम तिन्नानुरि ने किया है। वही फिल्म के लेखक भी है।  गौतम ने शाहिद कपूर की क्रिकेट खिलाडी की भूमिका वाली फिल्म जर्सी (२०२२) का निर्देशन किया था।  अब वह दूसरी बार एक्शन के माध्यम से हिंदी दर्शकों को अपनी और विजय देवराकोण्डा की प्रतिभा से परिचित करवा रहे है।







फिल्म के एक निर्माता नाग वामसी ने बताया कि इस फिल्म को दो भागों में प्रदर्शित किया जाएगा।  बकौल उनके यही फिल्म के कथानक के साथ न्याय होगा।  अब देखने वाली बात यह होगी कि विजय अपनी भूमिका के साथ कितना न्याय कर पाए होंगे।





फिल्म के प्रारम्भ में ही साम्राज्य के कथानक और विजय देवराकोण्डा के चरित्र से पार्श्व स्वर के माध्यम से परिचय कराया गया है। यह परिचय हिंदी साम्राज्य मे रणबीर कपूर, तमिल और तेलुगु किंगडम का क्रमशः सूर्या और जूनियर एनटीआर द्वारा कराया गया है।





किंगडम/साम्राज्य में विजय देवराकोण्डा का साथ रुक्मिणी वसंत और भाग्यश्री बोरसे दे रही है। साम्राज्य, भाग्यश्री  दूसरी बार हिंदी  दर्शकों के समक्ष आ रही है। इससे पहले वह कार्तिक आर्यन की खेल फिल्म चंदू चैंपियन में  नयनतारा की भूमिका में आ चुकी है।  रुक्मिणी वसंत भी दूसरी बार हिंदी दर्शको के सामने होंगी। वह हिंदी फिल्म अपस्टार्ट में  अभिनय कर चुकी है। 




किंगडम/साम्राज्य का प्रदर्शन कई बार टल चुका है। पहले यह फिल्म ३० मार्च को प्रदर्शित होने वाली थी।  फिर इसे ३० मई के लिए निश्चित किया गया। किन्तु, इस फिल्म का प्रदर्शन एक बार फिर ४ जुलाई तक टाला गया।  किन्तु, विजय देवराकोण्डा के प्रशंसक दर्शकों ने उस समय चैन की सांस ली, जब फिल्म की ३१ जुलाई को रिलीज़ सुनिश्चित कर दी गई। 






निर्माता सितारा एंटरटेनमेंटस, फार्च्यून फोर सिनेमाज और श्रीकर स्टूडियोज की इस फिल्म को उत्तर भारत में ए ए फिल्म्स द्वारा वितरित किया  जायेगा।  

Tuesday, 3 June 2025

#VijayDeverakonda के स्पाई थ्रिलर #Kingdom में #BhagyashriBorse

 


अफवाहों के बाद कि तेलुगु भाषा की फिल्म किंगडम की रिलीज़ ४ जुलाई २०२५ को नहीं होगी, यह फिल्म अपनी निश्चित तिथि में ही प्रदर्शित होने अज रही है. यह एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन और लेखन गौतम तिन्ननुरी ने किया है.






 

इस फिल्म में विजय देवरकोंडा एक गुप्तचर की भूमिका निबाह रही हैं. इसमें उनका साथ अभिनेत्री भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव दे रहे है ।






 

किंगडम एक गुप्तचर की कहानी है जो जासूसी, विश्वासघात और राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं से भरी एक उच्च-दांव वाली दुनिया में घूमता है।





 


अंतरराष्ट्रीय साज़िश की पृष्ठभूमि पर आधारित, यह फिल्म नायक द्वारा सामना की जाने वाली व्यक्तिगत और व्यावसायिक चुनौतियों पर आधारित है, क्योंकि वह एक ऐसी साजिश का पर्दाफाश करता है जो देश की स्थिरता को खतरे में डालती है।






 

कहानी में भावनात्मक गहराई और राजनीतिक ड्रामा के साथ तीव्र एक्शन दृश्यों को शामिल करने का वादा किया गया है।  

Tuesday, 15 April 2025

#VijayDeverakonda के लिए #GouthamTinnanuri ने बनाया #Kingdom !



2019 में प्रदर्शित फिल्म कबीर सिंह ने, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के फिल्म जीवन कोई नया मोड़ दिया था. वह एक विश्वसनीय और स्थापित अभिनेता के रूप में उभरे थे.




किन्तु, कितने लोग जानते है कि कबीर सिंह एक तेलुगु फिल्म #ArjunReddy की हिंदी रीमेक फिल्म थी. जिस भूमिका को परदे पर करके शाहिद कपूर हिंदी पेटी के दर्शकों के मध्य चमके उस भूमिका को तेलुगु में अभिनेता विजय देवराकोंडा (#VijayDeverakonda) ने किया था.





इस सफलता को देख कर, विजय देवराकोंडा ने स्वयं का भाग्य हिंदी पेटी में आजमाने का प्रयास किया. २०२२ में प्रदर्शित निर्देशक पुरी जगन्नाथ (#PuriJagannadh) के साथ विजय की हिंदी के साथ साथ तेलुगु में शूट फिल्म लइगर (#LigerSaalaCrossbreed) थी. अब यह बात दूसरी है कि यह क्रॉस ब्रीड बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. इस फिल्म का बजट १२५ करोड़ बताया गया था. किन्तु फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र ६० करोड़ का ग्रॉस ही कर सकी.





रुचिकर तथ्य यह है कि विजय मात्र हिंदी बेल्ट में ही असफल नहीं रहे. बल्कि दक्षिण में भी उनकी बाद में प्रदर्शित तमिल और तेलुगु भाषा में फ़िल्में ख़ुशी और द फॅमिली स्टार भी असफल रही. इसके बाद, विजय को प्रभास की बहुभाषी फिल्म #Kalki2898AD  में महाभारत के चरित्र अर्जुन के अवतार में देखा गया.





अब विजय पूनः हिंदी दर्शकों के मध्य अपना भाग्य आजमाने आ रहे है. उनकी तेलुगु भाषा की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म #Kingdom ३० मई २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म के लेखक निर्देशक #GowtamTinnanuri है. भारीभरकम बजट वाली इस फिल्म में विजय को विशुद्ध एक्शन अवतार में देखा जायेगा. क्या शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी के निर्देशक गौतम हिंदी पेटी में विजय का किंगडम स्थापित कर पायेंगे?

Friday, 24 April 2020

Vijay Deverakonda किससे करना चाहे रोमांस !


टॉलीवूड से लेकर  बॉलीवुड तक चर्चा गर्म है कि  एक्टर विजय देवराकोण्डा किस अभिनेत्री से रोमांस करना चाहेंगे! विजय देवराकोण्डा ने अभी तक किसी हिंदी फिल्म में अभिनय नहीं किया है।लेकिनउनकी रोमांटिक फिल्म अर्जुन रेड्डी की सुगंध बॉलीवुड तक पहुँच चुकी है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक कबीर सिंह नेबॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के करियर को नया जीवन दिया है। उनकी एक अन्य फिल्म टैक्सी ड्राइवर के हिंदी रीमेक में ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय अभिनय कर रहे हैं।  लेकिनइसी बीच अब चर्चा हो रही है कि अगर रोमांस की बात चली तो विजय देवराकोण्डा बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के साथ रोमांस करना चाहेंगे।  हालाँकिबॉलीवुड की हर अभिनेत्री विजय की जोड़ीदार बनना चाहती है। लेकिनउभर कर  आये थे जाह्नवी कपूर और किआरा अडवाणी के नाम।  जब विजय देवराकोण्डा से पूछा गया कि वह बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के साथ  रोमांस करना चाहेंगे तो विजय ने किसी को इंकार नहीं किया था।  उन्होंने इच्छा जताई कि बॉलीवुड की किसी भी  अभिनेत्री के साथ  रोमांस करना चाहेंगेबशर्ते फिल्म निर्माता उनका चुनाव करे। जब उनसेउनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह की नायिका किअरा अडवाणी और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बीच चुनाव करने के लिए कहा गया तो उन्होंने जाह्नवी कपूर का नाम लिया । किअरा अडवाणी का तेलुगु फिल्म डेब्यू महेश बाबु की सुपरहिट फिल्म भारत आने नेनू से हो चुका है । वह रामचरण के साथ विनय वेधा रामा कर रही है । इसके बावजूदविजय ने किअरा अडवाणी पर जाह्नवी को तरजीह क्यों दी दरअसलश्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने एक बातचीत में किसी फिल्म में विजय देवराकोण्डा से रोमांस करने की इच्छा जाहिर की थी । एक अच्छे एक्टर की यही निशानी है कि वह किसी खूबसूरत अभिनेत्री का दिल न तोड़े । विजय देवराकोण्डा का हिंदी फिल्म डेब्यू पूरी जगन्नाथ की एक्शन फिल्म फाइटर से हो रहा है । इस फिल्म में विजय का रोमांस अनन्या पाण्डेय हैं ।

Sunday, 15 March 2020

Vijay Deverakonda का डेब्यू, नायिका Ananya Panday


अभी तक, हिंदी बेल्ट में, अपनी तेलुगु फिल्मो के रीमेक से पहचाने जाने वाले तेलुगु स्टार विजय देवेराकोंडा ने तेलुगु फिल्मों के इतर अपनी अखिल भारतीय पहचान बनाने का फैसला किया है । ज़ल्द ही उनका हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है । उन्हें अखिल भारतीय पहचान दिलाने के लिए बनाई जा रही फिल्म का निर्माण तेलुगु के दो निर्माता पूरी जगन्नाथ और एक्ट्रेस चार्मी कौर तथा बॉलीवुड के दो फिल्म निर्माता करण जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं । इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ करेंगे । पुरी जगन्नाथ ने, दो हिंदी फिल्मों शर्त द चैलेंज और बुड्ढा होगा तेरा बाप का निर्देशन किया है । विजय की तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । उनकी एक अन्य फिल्म टैक्सीवाला को खालीपीली टाइटल के साथ रीमेक किया जा रहा है । रोमांटिक विजय देवेराकोंडा का हिंदी फिल्मों से पहला परिचय खालिस एक्शन फिल्म से होने जा रहा है । इस फिल्म में विजय से रोमांस की जिम्मेदारी अनन्या पाण्डेय को सौंपी गई है । अनन्या पाण्डेय का फिल्म डेब्यू भी करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ से हुआ था ।