2019 में प्रदर्शित फिल्म कबीर सिंह ने, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के फिल्म जीवन कोई
नया मोड़ दिया था. वह एक विश्वसनीय और स्थापित अभिनेता के रूप में उभरे थे.
किन्तु, कितने लोग जानते है कि कबीर सिंह एक तेलुगु
फिल्म #ArjunReddy की हिंदी रीमेक फिल्म थी. जिस भूमिका को परदे पर
करके शाहिद कपूर हिंदी पेटी के दर्शकों के मध्य चमके उस भूमिका को तेलुगु में
अभिनेता विजय देवराकोंडा (#VijayDeverakonda) ने किया था.
इस सफलता को देख
कर, विजय देवराकोंडा ने स्वयं का भाग्य हिंदी पेटी में आजमाने का प्रयास किया.
२०२२ में प्रदर्शित निर्देशक पुरी जगन्नाथ (#PuriJagannadh) के साथ विजय की हिंदी के साथ साथ तेलुगु में
शूट फिल्म लइगर (#LigerSaalaCrossbreed) थी. अब यह बात दूसरी है कि यह क्रॉस ब्रीड
बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. इस फिल्म का बजट १२५ करोड़ बताया गया था. किन्तु
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र ६० करोड़ का ग्रॉस ही कर सकी.
रुचिकर तथ्य
यह है कि विजय मात्र हिंदी बेल्ट में ही असफल नहीं रहे. बल्कि दक्षिण में भी उनकी
बाद में प्रदर्शित तमिल और तेलुगु भाषा में फ़िल्में ख़ुशी और द फॅमिली स्टार भी
असफल रही. इसके बाद, विजय को
प्रभास की बहुभाषी फिल्म #Kalki2898AD में
महाभारत के चरित्र अर्जुन के अवतार में देखा गया.
अब विजय पूनः हिंदी दर्शकों के मध्य अपना भाग्य आजमाने आ रहे है. उनकी तेलुगु भाषा की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म #Kingdom ३० मई २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म के लेखक निर्देशक #GowtamTinnanuri है. भारीभरकम बजट वाली इस फिल्म में विजय को विशुद्ध एक्शन अवतार में देखा जायेगा. क्या शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी के निर्देशक गौतम हिंदी पेटी में विजय का किंगडम स्थापित कर पायेंगे?