Showing posts with label Vijay Deverakonda. Show all posts
Showing posts with label Vijay Deverakonda. Show all posts

Tuesday, 15 April 2025

#VijayDeverakonda के लिए #GouthamTinnanuri ने बनाया #Kingdom !



2019 में प्रदर्शित फिल्म कबीर सिंह ने, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के फिल्म जीवन कोई नया मोड़ दिया था. वह एक विश्वसनीय और स्थापित अभिनेता के रूप में उभरे थे.




किन्तु, कितने लोग जानते है कि कबीर सिंह एक तेलुगु फिल्म #ArjunReddy की हिंदी रीमेक फिल्म थी. जिस भूमिका को परदे पर करके शाहिद कपूर हिंदी पेटी के दर्शकों के मध्य चमके उस भूमिका को तेलुगु में अभिनेता विजय देवराकोंडा (#VijayDeverakonda) ने किया था.





इस सफलता को देख कर, विजय देवराकोंडा ने स्वयं का भाग्य हिंदी पेटी में आजमाने का प्रयास किया. २०२२ में प्रदर्शित निर्देशक पुरी जगन्नाथ (#PuriJagannadh) के साथ विजय की हिंदी के साथ साथ तेलुगु में शूट फिल्म लइगर (#LigerSaalaCrossbreed) थी. अब यह बात दूसरी है कि यह क्रॉस ब्रीड बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. इस फिल्म का बजट १२५ करोड़ बताया गया था. किन्तु फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र ६० करोड़ का ग्रॉस ही कर सकी.





रुचिकर तथ्य यह है कि विजय मात्र हिंदी बेल्ट में ही असफल नहीं रहे. बल्कि दक्षिण में भी उनकी बाद में प्रदर्शित तमिल और तेलुगु भाषा में फ़िल्में ख़ुशी और द फॅमिली स्टार भी असफल रही. इसके बाद, विजय को प्रभास की बहुभाषी फिल्म #Kalki2898AD  में महाभारत के चरित्र अर्जुन के अवतार में देखा गया.





अब विजय पूनः हिंदी दर्शकों के मध्य अपना भाग्य आजमाने आ रहे है. उनकी तेलुगु भाषा की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म #Kingdom ३० मई २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म के लेखक निर्देशक #GowtamTinnanuri है. भारीभरकम बजट वाली इस फिल्म में विजय को विशुद्ध एक्शन अवतार में देखा जायेगा. क्या शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी के निर्देशक गौतम हिंदी पेटी में विजय का किंगडम स्थापित कर पायेंगे?

Friday, 24 April 2020

Vijay Deverakonda किससे करना चाहे रोमांस !


टॉलीवूड से लेकर  बॉलीवुड तक चर्चा गर्म है कि  एक्टर विजय देवराकोण्डा किस अभिनेत्री से रोमांस करना चाहेंगे! विजय देवराकोण्डा ने अभी तक किसी हिंदी फिल्म में अभिनय नहीं किया है।लेकिनउनकी रोमांटिक फिल्म अर्जुन रेड्डी की सुगंध बॉलीवुड तक पहुँच चुकी है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक कबीर सिंह नेबॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के करियर को नया जीवन दिया है। उनकी एक अन्य फिल्म टैक्सी ड्राइवर के हिंदी रीमेक में ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय अभिनय कर रहे हैं।  लेकिनइसी बीच अब चर्चा हो रही है कि अगर रोमांस की बात चली तो विजय देवराकोण्डा बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के साथ रोमांस करना चाहेंगे।  हालाँकिबॉलीवुड की हर अभिनेत्री विजय की जोड़ीदार बनना चाहती है। लेकिनउभर कर  आये थे जाह्नवी कपूर और किआरा अडवाणी के नाम।  जब विजय देवराकोण्डा से पूछा गया कि वह बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के साथ  रोमांस करना चाहेंगे तो विजय ने किसी को इंकार नहीं किया था।  उन्होंने इच्छा जताई कि बॉलीवुड की किसी भी  अभिनेत्री के साथ  रोमांस करना चाहेंगेबशर्ते फिल्म निर्माता उनका चुनाव करे। जब उनसेउनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह की नायिका किअरा अडवाणी और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बीच चुनाव करने के लिए कहा गया तो उन्होंने जाह्नवी कपूर का नाम लिया । किअरा अडवाणी का तेलुगु फिल्म डेब्यू महेश बाबु की सुपरहिट फिल्म भारत आने नेनू से हो चुका है । वह रामचरण के साथ विनय वेधा रामा कर रही है । इसके बावजूदविजय ने किअरा अडवाणी पर जाह्नवी को तरजीह क्यों दी दरअसलश्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने एक बातचीत में किसी फिल्म में विजय देवराकोण्डा से रोमांस करने की इच्छा जाहिर की थी । एक अच्छे एक्टर की यही निशानी है कि वह किसी खूबसूरत अभिनेत्री का दिल न तोड़े । विजय देवराकोण्डा का हिंदी फिल्म डेब्यू पूरी जगन्नाथ की एक्शन फिल्म फाइटर से हो रहा है । इस फिल्म में विजय का रोमांस अनन्या पाण्डेय हैं ।

Sunday, 15 March 2020

Vijay Deverakonda का डेब्यू, नायिका Ananya Panday


अभी तक, हिंदी बेल्ट में, अपनी तेलुगु फिल्मो के रीमेक से पहचाने जाने वाले तेलुगु स्टार विजय देवेराकोंडा ने तेलुगु फिल्मों के इतर अपनी अखिल भारतीय पहचान बनाने का फैसला किया है । ज़ल्द ही उनका हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है । उन्हें अखिल भारतीय पहचान दिलाने के लिए बनाई जा रही फिल्म का निर्माण तेलुगु के दो निर्माता पूरी जगन्नाथ और एक्ट्रेस चार्मी कौर तथा बॉलीवुड के दो फिल्म निर्माता करण जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं । इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ करेंगे । पुरी जगन्नाथ ने, दो हिंदी फिल्मों शर्त द चैलेंज और बुड्ढा होगा तेरा बाप का निर्देशन किया है । विजय की तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । उनकी एक अन्य फिल्म टैक्सीवाला को खालीपीली टाइटल के साथ रीमेक किया जा रहा है । रोमांटिक विजय देवेराकोंडा का हिंदी फिल्मों से पहला परिचय खालिस एक्शन फिल्म से होने जा रहा है । इस फिल्म में विजय से रोमांस की जिम्मेदारी अनन्या पाण्डेय को सौंपी गई है । अनन्या पाण्डेय का फिल्म डेब्यू भी करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ से हुआ था ।