पति पत्नी और वह के बाद, अनन्या पाण्डेय बॉलीवुड में अपना स्थान बना पाने
में कामयाब हो गई लगती है। फ्लॉप फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ से शुरुआत करने वाली
अनन्या पाण्डेय की एक फिल्म खाली पीली इस साल रिलीज़ हो सकती है। इस फिल्म में उनके
नायक ईशान खट्टर हैं। अनन्या पाण्डेय, निर्देशक शकुन बत्रा की अनाम फिल्म में
दीपिका पादुकोण और ईशान चतुर्वेदी के साथ अभिनय कर रही है। वह तेलुगु फिल्म स्टार
विजय देवराकोण्डा की अनाम बहुभाषी फिल्म की भी रोमांटिक नायिका हैं। ज़ाहिर है कि
उन्होंने एक ही साल में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। लेकिन, क्या आप जानते
हैं कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म अलादीन के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था। जब
अलादीन की टीम ऑडिशन के लिए भारत आई थी, तब अनन्या ने भी अपना संवाद रिकॉर्ड कर
स्टूडियो के पास भेजा था। उनसे फिल्म में जैस्मिन के संवाद बुलवाए भी गए थे। इसके
बावजूद उन्हें इनकार कर दिया गया। जानते
हैं क्यों ? दरअसल, फिल्म के
निर्माता चाहते थे कि जैस्मिन के लिए जो अभिनेत्री ली जाए, वह गीत भी
गा सकती हो। अनन्या को गीत गाना नहीं आता है। इसलिए वह अलादीन की जैस्मिन के तौर
पर नकार दी गई।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Ananya Pandey. Show all posts
Showing posts with label Ananya Pandey. Show all posts
Saturday, 9 May 2020
अलादीन के लिए रिजेक्ट की गई थी Ananya Pandey
Labels:
Ananya Pandey,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 15 March 2020
Vijay Deverakonda का डेब्यू, नायिका Ananya Panday
अभी तक, हिंदी बेल्ट में, अपनी तेलुगु
फिल्मो के रीमेक से पहचाने जाने वाले तेलुगु स्टार विजय देवेराकोंडा ने तेलुगु
फिल्मों के इतर अपनी अखिल भारतीय पहचान बनाने का फैसला किया है । ज़ल्द ही उनका
हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है । उन्हें अखिल भारतीय पहचान दिलाने के लिए बनाई
जा रही फिल्म का निर्माण तेलुगु के दो निर्माता पूरी जगन्नाथ और एक्ट्रेस चार्मी
कौर तथा बॉलीवुड के दो फिल्म निर्माता करण जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं । इस
फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ करेंगे । पुरी जगन्नाथ ने, दो
हिंदी फिल्मों शर्त द चैलेंज और बुड्ढा होगा तेरा बाप का निर्देशन किया है । विजय
की तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह बड़ी हिट फिल्म साबित हुई
थी । उनकी एक अन्य फिल्म टैक्सीवाला को खालीपीली टाइटल के साथ रीमेक किया जा रहा
है । रोमांटिक विजय देवेराकोंडा का हिंदी फिल्मों से पहला परिचय खालिस एक्शन फिल्म
से होने जा रहा है । इस फिल्म में विजय से रोमांस की जिम्मेदारी अनन्या पाण्डेय को
सौंपी गई है । अनन्या पाण्डेय का फिल्म डेब्यू भी करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द
इयर २ से हुआ था ।
Labels:
Ananya Pandey,
Vijay Deverakonda,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 31 January 2020
Vijay Deverakonda की 'फाइटर' Ananya Panday
एक्टर चंकी पाण्डेय की बेटी अनन्या पाण्डेय को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। वह
एक ऎसी फिल्म करने जा रही है, जिसकी राष्ट्रीय स्तर की अपील होगी। यानि यह फिल्म
पूरे देश में एक साथ हिंदी के अलावा दूसरी भारतीय भाषाओँ में भी रिलीज़ की जायेगी।
यह फिल्म अनन्या को अपनी समकक्ष अभिनेत्रियों के मुकाबले काफी आगे ले जा सकती है।
फाइटर के लिए तारीखें
अनन्या की इस फिल्म का नाम फाइटर है। इस फिल्म के एक निर्माता करण जौहर भी
हैं। सूत्र बताते हैं कि अनन्या ने अपने मेंटर करण जौहर के कहने पर इस फिल्म के
लिए अपनी पहले की फिल्मों को दी गई तारीखों में बदलाव करते हुए, फाइटर के
लिए तारीखें एडजस्ट की । फिल्म का
निर्देशन पूरी जगन्नाथ कर रहे हैं। फाइटर के फाइटर विजय देवराकोण्डा होंगे। विजय
देवराकोण्डा,
दक्षिण की फिल्मों के सुपर सितारे हैं। उनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी
रीमेक से बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के करियर को नई दिशा मिल चुकी हैं।
फोटोशूट से शुरुआत
फिल्म फाइटर की शुरुआत मुंबई में हो भी चुकी है। इसका आगाज़ विजय और अनन्या
के साथ कुछ हल्केफुल्के मजाकिया फोटोशूट से हुआ। इस शूट के बाद, विजय फिल्म
के किरदार के लिए मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेने थाईलैंड चले गए। थाईलैंड में
ट्रेनिंग के बाद,
जब विजय की भारत वापसी होगी, तब अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू हो
जायेगी।
करण की फ्लॉप स्टूडेंट अनन्या !
अनन्या पाण्डेय के फिल्म करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द
इयर २ से हुई थी। यह फिल्म फ्लॉप हुई। लेकिन, अनन्या की दूसरी फिल्म, कार्तिक
आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म पति पत्नी और वह हिट साबित हुई। आजकल वह, निर्माता
अली अब्बास ज़फर की फिल्म खाली पीली की शूटिंग ईशान खट्टर के साथ कर रही हैं। संयोग
की बात है कि खाली पीली भी विजय देवराकोण्डा की तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला की रीमेक
फिल्म है।
बॉलीवुड-टॉलीवुड रीमिक्स
फाइटर की अखिल भारतीय पहुँच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि
फाइटर के निर्माताओं में बॉलीवुड के करण जौहर और अपूर्व मेहता के साथ दक्षिण से
पूरी जगन्नाथ और चार्मी कौर हैं। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और
मलायलम भाषाओं में भी बनाया जा रहा है। फिल्म में विजय देवराकोण्डा और अनन्या
पाण्डेय के अलावा रम्या कृष्णन और रोनित रॉय भी हैं।
Labels:
Ananya Pandey,
Vija Deverakonda,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 30 January 2020
Ananya Panday: अभी तुम कमसिन हो ! नादां हो !! नाज़ुक हो !!!
Labels:
Ananya Pandey,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 2 January 2020
गुलाबी गुलाबी Ananya Panday
Labels:
Ananya Pandey,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 1 January 2020
टैक्सी की भयावनी कहानी है Khaali Peeli
आज ईशान
खट्टर ने, अपनी फिल्म खाली पीली का फर्स्ट लुक जारी
किया। इस चित्र में,
ईशान खट्टर कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए हैं। पिछली सीट पर अनन्या पांडेय बैठी नज़र आ रही
हैं। यह चित्र काफी भावपूर्ण है। ऐसा लगता
है, जैसे अनन्या पांडेय किसी परेशानी में हैं। ईशान इस मुसीबत से निकलने का रास्ता सोच रहे
हैं।
खाली-पीली, विजय देवराकोण्डा की तेलुगु फिल्म
टैक्सीवाला (२०१८) की रीमेक है।
टैक्सीवाला की कहानी एक टैक्सी ड्राइवर की है,
जिसे एक रात एक लड़की मिलती है। वह उसे टैक्सी में बैठा कर उसे उसके घर छोड़
देता है। लेकिन, इसके बाद उसे भयावने अनुभव होने लगते हैं।
वह जिसे भी अपनी टैक्सी में बैठता है, वह या तो
दुर्घटना का शिकार हो जाता है या मारा जाता है। इस फिल्म का निर्देशन राहुल संकृत्यान ने किया था। फिल्म में विजय
देवराकोण्डा के साथ प्रियंका जावलकर और मालविका नायर की भूमिकाये भी अहम् थी। यह
फिल्म अपनी रिलीज़ से पहले ही हैक कर ली गई थी।
हिंदी रीमेक खाली पीली में विजय और मालविका की भूमिकाये ईशान खट्टर और
अनन्या पांडेय कर रही हैं। जयदीप अहलवात,
सतीश कौशिक, मनोज तिवारी और कबीर दुहान सिंह अन्य
भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मक़बूल खान कर रहे हैं। मक़बूल खान,
दो फिल्मों कबूतर (२००८) और लंका (२०११) का निर्देशन कर चुके हैं।
ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय की दो दो फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं।
ईशान खट्टर की बतौर नायक पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स २०१७ में और दूसरी फिल्म
जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म धड़क (२०१८) में रिलीज़ हुई है। अनन्या की दो फ़िल्में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ और
पति पत्नी और वह पिछले साल २०१९ में रिलीज़ हुई हैं।
इससे साफ़ है कि खाली-पीली फिल्म के निर्देशक,
अभिनेता और अभिनेत्री की तीसरी फिल्म है।
क्या इन तीनों की तीसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई सनसनी फैला पाएगी?
Labels:
Ananya Pandey,
Ishan Khattar,
कुछ चटपटी,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 23 November 2019
Ananya Pandey अपनी दूसरी फिल्म में वह !
अस्सी के दशक में गोविंदा की फिल्मों के सह नायक चंकी पांडेय की इस साल
तीन बड़ी फ़िल्में साहो,
प्रस्थानम और हाउसफुल ४ प्रदर्शित हो चुकी है। चंकी पांडेय इस समय ५७ साल
के हैं। लेकिन, उनकी २० साल
की अभिनेत्री बेटी अनन्या पांडेय की इस
साल अभी तक सिर्फ एक ही फिल्म प्रदर्शित हुई है।
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया के साथ अनन्या पांडेय की छात्र जीवन पर फिल्म
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २,
१० मई को रिलीज़ हुई है। इस फिल्म
में अनन्या के साथी सितारे टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया की एक एक फिल्म वॉर और
मरजावां प्रदर्शित हो चुकी है। पहली असफल
फिल्म के बावजूद इन दोनों की दूसरी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई हैं। लेकिन, दर्शकों को
अनन्या पांडेय की दूसरी फिल्म का अभी इंतज़ार ही है।
अनन्या पांडेय की दूसरी हिंदी
फिल्म पति पत्नी और वह ६ दिसंबर को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में भी अनन्या को त्रिकोण बैठाना है।
फिल्म में नायक कार्तिक आर्यन के अलावा भूमि पेडनेकर भी हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि अनन्या की यह फिल्म
१९७८ में रिलीज़ संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर अभिनीत कॉमेडी फिल्म
की रीमेक है। १९७८ की फिल्म में संजीव
कुमार की पत्नी की भूमिका में विद्या सिन्हा थी और वह रंजीता बनी थी ।
६ दिसंबर
२०१९ को प्रदर्शित हो रही फिल्म में पति कार्तिक आर्यन की पत्नी भूमि पेडनेकर हैं
और उनकी वह अनन्या पांडेय बनी हैं। इस प्रकार से, अनन्या पांडेय की वह की भूमिका काफी
ग्लैमरस है।
अनन्या पांडेय अपनी संतुलित
देह और सोशल मीडिया पर ग्लैमरस कपड़ों के लिए पहचानी जाती हैं।यह भूमिका अनन्या पांडेय की रियल लाइफ के निकट है।
अनन्या पांडेय, इस समय निर्माता अली अब्बास ज़फर की फिल्म खाली पीली में ईशान
खट्टर और प्यार ही तो है में कार्तिक आर्यन के साथ कर रही हैं। यह दोनों फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होंगी।
Labels:
Ananya Pandey,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 30 October 2019
२१ की हुई ३ फिल्मों की Ananya Panday
१९८७ में, शिबू मित्रा निर्देशित धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, मौशुमी चटर्जी और विनोद महरा की एक्शन फिल्म
आग ही आग में नीलम के नायक के बतौर डेब्यू करने वाले चंकी पांडेय की बेटी अनन्या
पांडेय आज २१ की हो गई । पिता चंकी पांडेय जहाँ फिल्मों में विलेन के तौर पर
सिक्का जमाने में जुटे हुए हैं, वही उनकी
बेटी अनन्या ने बतौर नायिका अपने करियर शुरुआत कर दी है।
फिल्म करियर के लिहाज़ से अनन्या पांडेय अभी छह महीने की हैं। उनकी पहली
फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ के निर्माता करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस था। यह फिल्म
१० मई २०१९ को रिलीज़ हुई। नई पीढ़ी के सबसे सफल एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ के साथ यह
फिल्म फ्लॉप हुई।
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में, अनन्या
पांडेय, तारा सुतरिया के साथ टाइगर श्रॉफ की नायिका
थी। अपनी दूसरी फिल्म पति पत्नी और वह में
भी वह भूमि पेडनेकर के साथ आज के हिट रोमांटिक एक्टर कार्तिक आर्यन की नायिका हैं। यह फिल्म, १९७८ में रिलीज़ निर्देशक बीआर चोपड़ा की
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वह की रीमेक फिल्म है । इस फिल्म में अनन्या
रंजीता वाली ग्लैमरस भूमिका कर रही हैं ।
अनन्या पाण्डेय की तीसरी फिल्म के निर्माता अली अब्बास ज़फर हैं । इस सुपरनेचुरल
कॉमेडी थ्रिलर फिल्म खाली पीली के निर्देशक मक़बूल खान हैं । यह फिल्म विजय देवरकोंडा
की तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला (२०१८) की रीमेक फिल्म है । इस फिल्म में अनन्या पाण्डेय
के हीरो ईशान खट्टर हैं । यह अनन्या पाण्डेय की पहली सोलो हीरोइन फिल्म है ।
अनन्या पांडेय को जन्मदिन पर बधाइयां।
Labels:
Ananya Pandey,
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 16 October 2019
Ananya Pandey की भागम भाग
बॉलीवुड के
नए चेहरे, चाहे वह स्टार किड्ज हों या गैर फ़िल्मी बैकग्राउंड के, अच्छे खासे
पेशेवर सोच वाले और मेहनती हैं। अनन्या पाण्डेय ऎसी ही एक स्टारकिड्ज़ हैं। वह, अस्सी के दशक की हिंदी फिल्मों के
सह नायक चंकी पाण्डेय की बेटी हैं। उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ प्रदर्शित
हो कर असफल भी हो चुकी हैं। लेकिन, इस फिल्म से अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा चुकी हैं।
असफलता के बावजूद
पहली असफलता
का बावजूद अभिनय क्षमता का तकाजा ही था कि फिल्म निर्माता अनन्या को अपनी फिल्मों में
लेना चाहते हैं। उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। वह, निर्देशक मुद्दसर अज़ीज़
की फिल्म पति पत्नी और वह में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ हैं। १९७८
में रिलीज़ इसी टाइटल वाली फिल्म में वह यानि रंजीता वाली भूमिका अनन्या कर रही
हैं। कार्तिक आर्यन ने संजीव कुमार और भूमि पेडनेकर ने विद्या सिन्हा वाली भूमिका
की है।
कुछ घंटों में दूसरी फिल्म की शूटिंग
करण जौहर के
स्कूल की इस स्टूडेंट ने यह साबित करना शुरू कर दिया है कि वह चाँदी का चम्मच मुंह
में रख कर, एक्टिंग करना नहीं चाहती। पिछले दिनों, अनन्या पाण्डेय ने फिल्म पति
पत्नी और वह की शूटिंग ख़त्म की थी। दूसरा कोई एक्टर कुछ दिन आराम कर थकान मिटाना
चाहता। लेकिन अनन्या ने इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म होने के कुछ घंटों बाद ही,
निर्माता अली अब्बास ज़फर की मक़बूल खान निर्देशित फिल्म खाली पीली की शूटिंग शुरू
कर दी। इस फिल्म में, अनन्या के नायक ईशान खट्टर हैं। काम के प्रति अनन्या का यह
समर्पण प्रशंसनीय है।
कार्तिक आर्यन के साथ दो फिल्मों के बावजूद
निर्देशक
विरिंचि वर्मा की रोमांस फिल्म प्यार ही तो है में फिर कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ी
बना रही अनन्या पाण्डेय के प्रोफेशनलिज्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साथ दो फिल्मों के बावजूद उनकी कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस की अफवाहे नहीं फ़ैल रही। क्योंकि, वह जानती हैं कि सारा अली खान उनकी अच्छी दोस्त है और कार्तिक आर्यन से
सारा का रोमांस चल रहा है। हालाँकि, सारा और कार्तिक की एक साथ केवल एक फिल्म लव
आजकल २ ही है।
Labels:
Ananya Pandey,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 4 September 2019
Ishaan Khattar- Ananya Pandey की खाली पीली जोड़ी !
सुल्तान, टाइगर
जिंदा है और भारत जैसी सुपर हिट फिल्मों के निर्देशक अली अब्बास ज़फर की बतौर
निर्माता पहली फिल्म का नाम खाली पीली है। अली ने अपनी पहली फिल्म के लिए एक्शन के
बजाय रोमांस और थ्रिल को वरीयता दी है। खाली पीली, एक रात से शुरू
होती है, जब ईशान खट्टर और अनन्या पाण्डेय के किरदार
मिलते हैं। इसके बाद, शुरू होती है उतार चढ़ाव से भरपूर इन
दोनों की रोमांस यात्रा।
पहली
सोलो हीरोइन फिल्म
अनन्या
पाण्डेय का फिल्म डेब्यू टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द
इयर २ से हुआ था। वह फिल्म पति पत्नी और वह २ में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर
के पति-पत्नी के साथ वह का त्रिकोण बना रही है। खाली पीली उनकी पहली सोलो हीरोइन
फिल्म होगी।
ईशान
की भी तीसरी फिल्म
ईशान
खट्टर का फिल्मी सफ़र, २००५ में फिल्म वाह ! लाइफ हो तो ऎसी
से बड़े भाई शाहिद कपूर के साथ बाल भूमिका से हुआ था। उड़ता पंजाब में भी उनकी
भूमिका संक्षिप्त थी। लेकिन वह सुर्ख़ियों में आये, ईरानी निर्देशक
माजिद मजीदी की ड्रामा फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से। निर्देशक शशांक खेतान की
रोमांस फिल्म धड़क से उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता का सिक्का जमा दिया। इसके बावजूद, खाली
पीली उनके करियर की तीसरी फिल्म है,
जिसके वह नायक हैं।
रोमांस
की कोमलता
अनन्या
पाण्डेय और ईशान खट्टर, उम्र के लिहाज़ से बीसेक के हैं। ईशान
२३ साल के हैं और अनन्या २० साल की। रोमांस के लिहाज़ से इस उम्र की जोड़ी सबसे
बढ़िया है। इन दोनों के चेहरों पर कोमलता और मासूमियत है। अगर खाली पीली के अली
अब्बास ज़फर और हिमांशु के साथ लेखक मक़बूल खान की लिखी फिल्म की इस खासियत का उपयोग
निर्देशक मक़बूल ने अच्छी तरह से कर लिया तो समझ लीजिये कि ईशान और अनन्या की
रोमांटिक जोड़ी कामयाब होने जा रही है।
Labels:
Ananya Pandey,
Ishaan Khatter,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 29 August 2019
Ishaan & Ananya to go on a young, edgy roller-coaster ride with Khaali Peeli
Ali Abbas Zafar, who directed multiple block
busters like Sultan, Tiger Zinda Hai and Bharat among others, has joined hands
with Zee Studios to co-produce Khaali Peeli, directed by Maqbool Khan, slated
to release on June 12, 2020.
Set in the maximum city, Mumbai, Khaali Peeli is a
young, edgy roller-coaster ride that kick-starts one night, when a boy meets a
girl. The audiences’ excitement is bound to soar as this edgy, young film will
bring Ishaan and Ananya Panday together for the first time on the big screen.
What’s more? The makers have roped in Vishal-Shekhar to compose the music of
the film. The film will go on floor on September 11, 2019.
Elaborating on the long-term association with Zee Studios,
Ali Abbas Zafar commented, “Khaali Peeli’s process has been organic—Maqbool,
Himanshu and I worked on the script for almost a year and when we thought it
was completely baked, we took it to this enthusiastic young cast. I am happy
that Zee Studios is producing this film with us, apart from the other massive
film we are working on. We will announce our next big collaboration soon as
well.”
Shariq Patel, CEO, Zee Studios shared, “We at Zee
Studios are delighted to partner with Ali as he commences his journey as a
producer. This is the first of many!
It’s such an exciting script with tremendously promising talent attached
to the film. Exciting times ahead!”
Director Maqbool Khan added, “I can’t wait to
start this ride with this young talent!”
Produced by Zee Studios, Ali Abbas Zafar and
Himanshu Kishan Mehra, Khaali Peeli starring Ananya Panday & Ishaan will
release on June 12, 2020.
Labels:
Ananya Pandey,
Ishaan Khatter,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 15 July 2019
लखनऊ में पत्नी के साथ वह की तलाश में Kartik Aryan
Kartik Aryan,
इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) की,
२००९ में रिलीज़ फिल्म लव आजकल की सीक्वल फिल्म आजकल की शूटिंग पूरी करने
के बाद, लखनऊ में
फिल्म पति पत्नी और वह की शूटिंग कर रहे हैं।
आजकल की तरह,
पति पत्नी और वह कोई सीक्वल फिल्म नहीं, बल्कि रीमेक फिल्म है। यह फिल्म, संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता की केंद्रीय भूमिका
वाली इसी टाइटल वाली फिल्म की रीमेक फिल्म है।
पिछले दिनों,
कार्तिक आर्यन ने मुंबई से लखनऊ जाते समय, जहाज पर अपना एक चित्र पोस्ट करते हुए लिखा
था, "चिंटू
त्यागी चले लखऊ. पति पत्नी और वह कल
से।"
अब उन्होंने,
अपने किरदार चिंटू त्यागी का एक फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में वह किसी सरकारी ऑफिस के मुलाज़िम
की तरह नज़र आ रहे हैं। इस चित्र को पोस्ट
करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, "एक किरदार ... उसकी दुनिया को पीछे छोड़ना और
फिर दूसरे किरदार में जाना एक दर्दनाक मगर
मज़ेदार प्रक्रिया है। यही तो एक अभिनेता होने का फायदा है । आपको एक जीवन में इतने
सारे जीवन जीने को मिलते हैं।"
कार्तिक की यह पोस्ट, उनके भिन्न
भूमिकाये करने और उनको स्वभाविक बनाने की कोशिश का नतीज़ा है। अपनी अब तक की
फिल्मों में रोमांटिक पृष्ठभूमि में दिलचस्प भूमिका करने वाले कार्तिक आर्यन की
फिल्म पति पत्नी और वह की भूमिका बिलकुल अलग है । ज़ाहिर है कि उससे गुजरना भी उनके
लिए एक सबक जैसा होगा ।
Labels:
Ananya Pandey,
Bhoomi Pednekar,
Kartik Aryan,
Remake film,
कुछ चटपटी,
शूटिंग शुरू
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Ali Abbas Zafar की फिल्म में Ishaan Khattar के साथ Ananya Pandey
फ्लॉप स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2 के बावजूद, चंकी पाण्डेय (Chunkie Pandey) की बेटी अनन्या पाण्डेय (Ananya Pandey) को फिल्मों की कमी नहीं है। वह इस समय, भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ रीमेक फिल्म पति
पत्नी और वह में वह की भूमिका कर रही हैं।
अब, अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) की, बतौर
निर्माता पहली फिल्म की नायिका के लिए अनन्या पाण्डेय को साइन किया गया है।
स्टूडेंट
ऑफ़ द इयर २ में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और पति पत्नी और वह रीमेक में कार्तिक आर्यन के साथ
रोमांस करने वाली अनन्या पाण्डेय, इस अनाम फिल्म में, ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ रोमांस
करेंगी।
ईशान खट्टर की माजिद मजीदी निर्देशित फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स के अलावा
दूसरी फिल्म धड़क २०१८ में रिलीज़ हुई थी। निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में शाहिद
कपूर के भाई ईशान खट्टर, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) के साथ रोमांस कर रहे
थे। अली अब्बास ज़फर की अनाम रोमांस फिल्म का निर्देशन वरुण शर्मा (Varun Sharma) करेंगे।
ईशान
खट्टर काफी सोच समझ कर फिल्मों का चुनाव करते हैं। वह, खुद फिल्म का चुनाव करने के
ख्याल से धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) को अलविदा बोल चुके हैं। धड़क के बाद से, वह पांच
फिल्मों को नकार चुके हैं। विशाल भरद्वाज (Vishal Bhardwaj), ईशान को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे.
लेकिन, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के कहने पर ईशान ने इस फिल्म को भी इनकार कर दिया।
संभव है कि
वह ज़ल्द ही अपने भाई शाहिद कपूर के साथ एक रोड मूवी में बाइकर की भूमिका में नज़र
आयें।
Labels:
Ali Abbas Zafar,
Ananya Pandey,
Ishaan Khatter,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 12 June 2019
Ananya Panday, Sara Ali Khan और Kartik Aryan के त्रिकोण का चौथा कोण
सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ke Sweety) की बड़ी सफलता के बाद,
फिल्म के सोनू यानि कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) सफलता के घोड़े पर सवार नज़र आ रहे हैं। लुका
छुपी (Lucka Chhupi) की सफलता के बाद, उन्हें रोमांस फिल्मों का शाहकार मान लिया
गया है । उन्हें मुदस्सर अज़ीज़ (Mudassar Aziz) की रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह (Pati Patni Aur Woh) मिल गई है । वह
इम्तियाज़ अली (Imtiyaz Ali) की फिल्म लव आजकल २ (Love Ajkal 2) के भी नायक है । वह सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के रोमांस के तौर पर देखे जा रहे हैं ।
स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ (Student of The Year 2) के कॉफ़ी विथ करण (Koffee with Karan) में बातचीत के दौरान अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को अपना क्रश बताया था । ऐसा लगा कि वह कार्तिक आर्यन से प्यार कर रही
हैं । यानि बॉलीवुड का रियल लाइफ लव ट्रायंगल ! कैसे ?
दरअसल, कुछ समय पहले, करण जौहर (Karan Johar) के ही शो में सिम्बा एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बजाय कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बताया था । इस बयान के साथ ही
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के रोमांस के चर्चे शुरू हो गए । उनकी कोई भी साथ
फोटो, उनके रोमांस का प्रमाण मानी जाती थी । ऐसे में अनन्या पांडे (Ananya Panday) का ऐलान इस
ट्रायंगल को हवा देने वाला था । लेकिन, क्या वास्तव में यह सच्चाई थी ?
लव आजकल के सीक्वल में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) रोमांटिक भूमिका कर
रहे हैं । इस फिल्म के रोमांस वाले फोटो, जैसे ही मीडिया में आते थे, रोमांस का
एंगल बन जाता था । जैसे ही पति पत्नी और वह (Pati Patni aur Woh) के रीमेक में भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के नाम का ऐलान हुआ, अनन्या के बयान की
रोशनी में इसे रोमांस मान लिया गया । परन्तु, सवाल यह है कि क्या अनन्या पांडे का
क्रश सचमुच कार्तिक आर्यन हैं ?
सारा अली खान (Sara Ali Khan), डेविड धवन (David Dhawan) के निर्देशन में बनाई जाने वाली कुली नंबर १ (Coolie No. 1) के
रीमेक में वरुण धवन (Varun Dhawan) की जोड़ीदार चुनी गई हैं । इस फिल्म में जहाँ वरुण धवन गोविंदा
वाले कुली बनेंगे, वहीँ सारा अली खान करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) वाला अमीर लड़की का रोल करेंगी ।
अभी, सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है ।
इसलिए सारा और वरुण के रोमांस की खबरें हवा में नहीं है । लेकिन, अनन्या पाण्डेय (Ananya Panday) ने अपना दावा ठोंक दिया है । जब अनन्या पांडे से, उनके क्रश कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के बारे
में पूछा गया तो अनन्या का जवाब था, मेरे क्रश एक नहीं कई हैं । वरुण धवन (Varun Dhawan) भी मेरे
क्रश हैं । वह बेहद हॉट हैं । मैं उनके साथ गर्मागर्म सीन करना चाहूंगी ।
Labels:
Ananya Pandey,
Bhoomi Pednekar,
David Dhawan,
Imtiaz Ali,
Kartik Aryan,
Mudassar Aziz,
Sara Ali Khan,
Varun Dhawan,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 8 May 2019
क्या बुलंद होगा स्टूडेंट की तारा और अनन्या का सितारा ?
करण जौहर (Karan Johar) द्वारा निर्देशित फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर (२०१२) के तीन प्रमुख स्टूडेंट्स में दो
स्टूडेंट वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अव्वल साबित हुए थे। इस फिल्म के ठीक सात साल बाद, निर्देशक पुनीत मल्होत्रा (Punit Malhotra) की फिल्म
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of the Year 2) में एक बार फिर तीन स्टूडेंट दर्शकों की क्लास में है। इनमे
से एक स्टूडेंट टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), बॉक्स ऑफिस (Box Office) के टाइगर साबित हो चुके हैं। उनके साथ दो नवोदित
अभिनेत्रियां अनन्या पांडेय (Ananya Panday) और तारा सुतरिया (Tara Sutaria) पहली बार बॉलीवुड की क्लास अटेंड कर
रहे हैं। क्या यह दोनों भी,
अपने हीरो की
तरह बॉक्स ऑफिस की टाइगर साबित होंगी?
डांस कम्पटीशन जीतने की होड़
स्टूडेंट ऑफ़
द ईयर २ की कहानी देहरादून के एक काल्पनिक स्कूल में डांस कम्पटीशन जीतने की होड़
की है। डांस में रोहन का प्रतिस्पर्द्धी मानव है। मृदुला बड़ी डांसर बनना चाहती
हैं। श्रेया अमीरजादी है। पर डांस या कहिये डांसर रोहन की दीवानी है। फिल्म में
रोहन, मृदुला, श्रेया और मानव की भूमिकाएं क्रमशः टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), तारा सुतरिया (Tara Sutaria), अनन्या पांडेय (Ananya Panday) और आदित्य स्याल (Aditya Siyal) ने की है।
पुराने और नए स्टूडेंट
स्टूडेंट ऑफ़
द ईयर २, एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की छठवी फिल्म है। इस लिहाज़ से तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और अनन्या (Ananya Panday) बिलकुल
नवोदित हैं। इन दोनों की ही यह पहली फिल्म है। तारा सुतरिया ने कुछ टीवी शो किये
हैं। अनन्या पांडेय के परिचय यह है कि वह
अस्सी के दशक की फिल्मों के सह-नायक चंकी पांडेय की बेटी है। आदित्य स्याल (Aditya Siyal) को
दर्शकों ने, मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) की कामुक फिल्म एक छोटी सी
लव स्टोरी (Ek Chhoti Si Love Story) में,
उस छोटे
बच्चे की भूमिका की थी,
जो मनीषा की
नंगी देह का दीवाना है।
छठी और सातवी फिल्म के हीरो
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के लिए, छठी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में अपनी
हीरोपंथी साबित करने का बढ़िया मौक़ा है।
उनकी पिछली फिल्म बागी २ बड़ी हिट साबित हुई थी। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ से वह
खुद को पुख्ता हीरो साबित कर पाएंगे। सात फिल्म पुराने आदित्य स्याल (Adita Siyal) के लिए भी
फिल्मों की गुमनामी से उबरने का अवसर है।
फिलहाल सेक्स बम साबित होना होगा !
परन्तु, तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और अनन्या पांडेय (Ananya Panday) तो एक
दूसरे के लिए चुनौती साबित हो रही है। यह
दोनों अभिनेत्रियां ट्वेंटी प्लस की हैं।
अनन्या के चेहरे पर ख़ास तौर पर बच्चों जैसी झलक है। इन दोनों ही अभिनेत्रियों को खुद को सेक्स बम
साबित करना होगा। क्योंकि, इस डांस फिल्म में उनके लिए अभिनय के मौके
तो कुछ ख़ास नहीं होंगे।
जवानी जानेमन (Jawani Janeman) में भी तब्बू (Tabu) - क्लिक करें
जवानी जानेमन (Jawani Janeman) में भी तब्बू (Tabu) - क्लिक करें
Labels:
Ananya Pandey,
Tara Sutaria,
Tiger Shroff,
खबर चटपटी,
नई फिल्म,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 11 April 2019
स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की नई स्टूडेंट अनन्या पांडे (Ananya Panday)
Labels:
Ananya Pandey,
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 24 March 2019
६ दिसंबर को आएगी पति-पत्नी के साथ और वह !
पुरानी हिंदी फिल्मों के रीमेक की श्रंखला में फिल्म पति पत्नी और वह की सीक्वल फिल्म की रिलीज़ की तारीख का ऐलान हो चुका है।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan),
भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और अनन्या पांडेय (Ananya Panday) अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन मुद्दस्सर
अज़ीज़ (Mudassar Aziz) कर रहे हैं।
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ फ्लॉप फिल्म दूल्हा मिला गया से अपने
निर्देशन करियर की शुरुआत करने वाले मुदस्सर अज़ीज़ ने दो फ्लॉप और एक हिट फिल्म दी
है।
दूल्हा मिल गया के छह साल बाद, डायना पेंटी (Diana Penty) के किरदार हैप्पी पर केंद्रित
फिल्म हैप्पी भाग जायेगी हिट हो गई। लेकिन
दो साल बाद रिलीज़ इस फिल्म का सीक्वल हैप्पी फिर भाग जायेगी डायना पेंटी के साथ
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के होने के बावजूद फ्लॉप हो गया।
अब मुदस्सर अज़ीज़,
बीआर चोपड़ा के बैनर से, बीआर चोपड़ा (B.R. Chopra) निर्देशित कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वह
(१९७४) का रीमेक करने जा रहे हैं। इस
फिल्म में संजीव कुमार (Sanjeev Kumar),
विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) और रंजीता कौर (Ranjeeta Kaur) की भूमिकाओं को कार्तिक आर्यन, भूमि
पेडनेकर और अनन्या पांडेय कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan)की पिछली दो फ़िल्में सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी
हिट हुई थी।
भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) की इसी साल
रिलीज़ डाकू फिल्म सोन चिड़िया बुरी तरह से असफल हुई है।
इस फिल्म से चंकी पांडेय (Chunky Pandey) की बेटी अनन्या पांडेय (Ananya Panday) का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।
पति
पत्नी और वह ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है। क्या मुदस्सर अज़ीज़ (Mudassar Aziz) ४५ साल पहले वाला पति पत्नी और वह का जादू जगा पाएंगे ?
फिल्मफेयर अवार्ड्स में रेड हॉट श्रुति हासन - क्लिक करें
Labels:
Ananya Pandey,
Bhoomi Pednekar,
Kartik Aryan,
Mudassar Aziz,
नई फिल्म,
रिलीज़ डेट.
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 20 February 2019
कार्तिक आर्यन : किस किस को प्यार करूँ
पिछले साल,
बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का कारोबार कर, ट्रेड पंडितों तक चौंका देने वाली लव रंजन
की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के सोनू यानि कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), बॉलीवुड के
नए रोमांटिक हीरो बन कर उभर रहे हैं। सोशल नेटवर्क पर, उन्हें
चाहने वाली लड़कियों की संख्या बहुत ज़्यादा है। चॉकलेटी चहरे वाले इस कार्तिक पर
कोई भी क्यों न मर जाए।
सारा का क्रश हैं कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन की पहली १०० करोडिया फिल्म पिछले साल रिलीज़ हुई थी। वहीँ, नवोदित
अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) की दो फ़िल्में केदारनाथ और सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर हिट का
तमगा हासिल कर चुकी हैं। उनकी रणवीर सिंह
के साथ फिल्म सिम्बा ने तो २०० करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया था। ऐसी सफल अभिनेत्री सारा अली खान भी कार्तिक
आर्यन पर फ़िदा हैं। यह बात उन्होंने खुद
करण जौहर के चैट शो में कही थी।
बेशक,
सारा अली खान,
कार्तिक आर्यन पर फ़िदा है। लेकिन
उनका यह प्यार एकतरफा है। हालाँकि, यह कहा गया कि कार्तिक आर्यन पैसे इकट्ठे कर
रहे हैं ताकि अपनी प्रिंसेस को डेट पर ले जा सकें। लेकिन, सूत्र बताते
हैं कि कार्तिक आर्यन का प्यार सारा अली खान नहीं, बल्कि अनन्या पांडेय है। अनन्या पांडेय
अभिनेता चंकी पांडेय (Chunky Panday) की बेटी हैं। वह, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में नज़र आने वाली हैं। मगर, कहा यह जा
रहा है कि यह प्यार इल्मी नहीं फिल्मी है। कार्तिक आर्यन की, पति पत्नी
और वह की रीमेक फिल्म में,
अनन्या पांडेय वह की भूमिका कर रही हैं। जिन लोगों ने संजीव कुमार की
फिल्म देखी हैं,
वह जानते होंगे कि संजीव कुमार का किरदार, रंजीता के किरदार को पटाने की कोशिश करता
है। कार्तिक का अनन्या से प्यार भी कुछ ऐसा ही फ़िल्मी है।
लगता है कार्तिक की टाइगर श्रॉफ के साथ अदावत है। वह एक तरफ, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में टाइगर की रोमांस
अनन्या पांडेय से रोमांस करते बताये जा रहे हैं।
दूसरी तरफ वह टाइगर की रियल लाइफ रोमांस दिशा पाटनी (Disha Patani) से रोमांस करने जा रहे
हैं। खबर है कि अनीस बज़्मी (Anees Bazmee) की प्यार तो
होना ही था की लाइन पर एक कॉमेडी रोमांस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ दिशा
पाटनी की रोमांटिक जोड़ी बन रही हैं। अनीस बज़्मी कोई २१ साल रोमांटिक ट्रैक पर काम
करेंगे।
लिव-इन रिलेशनशिप की लुका छुपी
कार्तिक आर्यन किस किस से रोमांस करेंगे ? वह तो सारा अली खान, अनन्या
पांडेय और दिशा पत्नी की तिकड़ी के बीच चौकड़ी भरते लगते हैं। लेकिन, वास्तविकता तो यह है कि वह लुका छुपी कर रहे
हैं। उनकी यह लुका छुपी अभिनेत्री कृति
सैनन (Kriti Sanon) के साथ है। यह दोनों, लक्षमण
उतेकर (Lakshamn Utekar) निर्देशित लिव इन रिलेशनशिप पर फिल्म लुका छुपी में, कृति के साथ
लिव इन रिलेशनशिप में नज़र आएंगे। इस शुक्रवार पाकिस्तान में नहीं होगा टोटल धमाल - क्लिक करें
Labels:
Ananya Pandey,
Disha Patni,
Kartik Aryan,
kriti Sanon,
Sara Ali Khan,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)