Wednesday, 1 January 2020

टैक्सी की भयावनी कहानी है Khaali Peeli


आज ईशान खट्टर ने, अपनी फिल्म खाली पीली का फर्स्ट लुक जारी किया।  इस चित्र में, ईशान खट्टर कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए हैं।  पिछली सीट पर अनन्या पांडेय बैठी नज़र आ रही हैं।  यह चित्र काफी भावपूर्ण है। ऐसा लगता है, जैसे अनन्या पांडेय किसी परेशानी में हैं।  ईशान इस मुसीबत से निकलने का रास्ता सोच रहे हैं।

खाली-पीली, विजय देवराकोण्डा की तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला (२०१८) की रीमेक है।  टैक्सीवाला की कहानी एक टैक्सी ड्राइवर की है, जिसे एक रात एक लड़की मिलती है। वह उसे टैक्सी में बैठा कर उसे उसके घर छोड़ देता है। लेकिन, इसके बाद उसे भयावने अनुभव होने लगते हैं। वह जिसे भी अपनी टैक्सी में बैठता है, वह या तो दुर्घटना का शिकार हो जाता है या मारा जाता है। इस फिल्म का निर्देशन राहुल संकृत्यान ने किया था। फिल्म में विजय देवराकोण्डा के साथ प्रियंका जावलकर और मालविका नायर की भूमिकाये भी अहम् थी। यह फिल्म अपनी रिलीज़ से पहले ही हैक कर ली गई थी।

हिंदी रीमेक खाली पीली में विजय और मालविका की भूमिकाये ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय कर रही हैं।  जयदीप अहलवात, सतीश कौशिक, मनोज तिवारी और कबीर दुहान सिंह अन्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मक़बूल खान कर रहे हैं। मक़बूल खान, दो फिल्मों कबूतर (२००८) और लंका (२०११) का निर्देशन कर चुके हैं।

ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय की दो दो फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं। ईशान खट्टर की बतौर नायक पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स २०१७ में और दूसरी फिल्म जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म धड़क (२०१८) में रिलीज़ हुई है।  अनन्या की दो फ़िल्में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ और पति पत्नी और वह पिछले साल २०१९ में रिलीज़ हुई हैं।


इससे साफ़ है कि खाली-पीली फिल्म के निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्री की तीसरी फिल्म है।  क्या इन तीनों की तीसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई सनसनी फैला पाएगी?

No comments: