Wednesday 1 January 2020

ख़ास होंगी Hollywood की फ्रैंचाइज़ी फ़िल्में


हॉलीवुड २०२० में फ्रैंचाइज़ी सीक्वल फिल्मों का जमावड़ा लगा हुआ है। नए साल की शुरुआत ही द ग्रज फ्रैंचाइज़ी की फिल्म से होगी। इसके बाद, लगातार हर महीने कोई न कोई फ्रैंचाइज़ी सीक्वल या सीरीज फिल्म रिलीज़ होती होगी।

द ग्रज- जापानी फिल्म जू-ओन:द ग्रज की रीमेक अमेरिकन रीमेक द ग्रज २००४ में बनाई गई थी।इस साल ३ जनवरी २०२० को रिलीज़ होने जा रही निकोलस पेस्के निर्देशित फिल्म द ग्रज, २००४ की इसी फिल्म की रिबूट है। यह द ग्रज सीरीज की चौथी फिल्म है। फिल्म में एक युवा माँ द्वारा अपने परिवार के सदस्यों की ह्त्या की जांच करते डिटेक्टिव को मालूम पड़ता है कि उस घर में बदला लेने वाली आत्मा का वास है। 

बैड बॉयज फॉर लाइफ- विल स्मिथ की बैड बॉयज सीरीज (१९९५) की तीसरी फिल्म बैड बॉयज फॉर लाइफ है। इस फिल्म में विल स्मिथ अपने साथ मार्टिन लॉरेंस के साथ ड्रग माफिया के धंधे का नाश करते हैं। १७ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होने जा रही यह फिल्म इस सीरीज की आखिरी फिल्म है।

गॉडज़िला वर्सेस कॉन्ग- निर्देशक एडम विन्गार्ड की मॉन्स्टर फिल्म गॉडज़िला वर्सेस कॉन्ग, २०१९ में रिलीज़ गॉडज़िला किंग ऑफ़ मॉन्स्टर्स (२०१९) की सीक्वल और मॉन्स्टर वर्स की चौथी, गॉडज़िला  फ्रैंचाइज़ी की ३६वी और किंग कॉन्ग फ्रैंचाइज़ी की १२ वी फिल्म है। इस फिल्म में, गॉडज़िला और किंग कॉन्ग का खतरनाक टकराव देखने को मिलेगा। पहले यह फिल्म १३ मार्च को रिलीज़ होनी थी। लेकिन अब यह २० नवम्बर को रिलीज़ होगी। 

ब्लैक विडो और वंडर वुमन- मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स और डीसी की दो लेडी सुपर हीरो ब्लैक विडो और वंडर वुमन अकेले ही बुरी ताकतों का मुकाबला करती दिखाई देंगी। पैटी जेन्किन्स निर्देशित वंडर वुमन १९८४ में, गाल गैडोट १९८४ की दुनिया के सबसे दुष्ट विलेन मैक्सवेल लार्ड और चीता का मुकाबला करती दिखाई देंगी। जबकि, स्कारलेट जोहांसन की नताशा रोमानोफ़/वंडर वुमन मार्वल के तमाम सुपर हीरो से अलग पहली बार अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती दिखाई देंगी। यह फ़िल्में 
क्रमशः ५ जून और १ मई को प्रदर्शित होंगी। 

फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ और टॉप गन मेवरिक - द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस (२०१७) की सीक्वल और फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी में १०वी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ में विन डीजल एक बार फिर रफ़्तार भरते नज़र आयेंगे। वही टॉम क्रूज की फिल्म टॉप गन मेवरिक, १९८६ में रिलीज़ फिल्म टॉप गन की सीक्वल फिल्म है। यह फ़िल्में क्रमशः २२ मई और २६ जून को रिलीज़ होंगी। 

No comments:

Post a Comment