Showing posts with label Ali Abbas Zafar. Show all posts
Showing posts with label Ali Abbas Zafar. Show all posts

Tuesday, 30 June 2020

डिजिटल सुपर हीरो बन रही Katrina Kaif ?


सलमान खान को फिल्म सुल्तान में निर्देशित करने से पहले निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने, दो फिल्मों मेरे ब्रदर की दुल्हन और गुंडे का सफ़र तय कर लिया था। इन फिल्मों में इमरान खान और अली ज़फर तथा रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की नायिका क्रमशः कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा बनी थी। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों अभिनेत्रियों से अब्बास से अच्छे सम्बन्ध बन गए थे।

तभी तो सलमान खान के साथ  पहली फिल्म सुल्तान में अनुष्का शर्मा को लेने के बाद, अगली फिल्म टाइगर जिंदा है में कैटरीना कैफ को सलमान की नायिका बनाया।  जब भारत शुरू हुई, तब नायिका प्रियंका चोपड़ा थी। लेकिन पिर्यंका चोपड़ा ने यकायक भारत छोड़ दी तो उनकी जगह शॉर्ट नोटिस के बावजूद कैटरीना कैफ आ गई।

लेडी सुपरहीरो कैटरीना कैफ- भारत की शूटिंग के दौरान ही अफवाहे थी कि कैटरीना कैफ, अली की अगली फिल्म की नायिका होंगी। कोई इसे हॉरर कॉमेडी बता रहा था तो कोई सुपर हीरो फिल्म। लेकिन, दोनों ही में कैटरीना कैफ की भूमिका का केन्द्रित होना साफ़ था । लेकिन, अब पता चला है कि अली अब्बास ज़फर, कैटरीना कैफ के साथ पहली बॉलीवुड लेडी सुपर हीरो फिल्म का निर्माण करने जा रहे है।

क्या ओटीटी प्लेटफार्म पर ?- यह अली की सुपर हीरो यूनिवर्स में पहली फिल्म होगी। इसके बाद, अली अब्बास ज़फर तीन और सुपर हीरो फ़िल्में बनायेंगे। यहाँ ख़ास बात यह है कि इन फिल्मों को सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल प्लेटफार्म के लिए बनाया जा रहा है। हालाँकि, अली ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उनकी सुपर हीरो फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगी या सिर्फ ओटीटी पर !

दुनिया देखे सुपरहीरो - सवाल यह भी है कि कैटरीना कैफ क्या चाहती हैं कि उनकी पहली सुपर हीरो फिल्म सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज़ हो ! अभी इस सुपर हीरो फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। फिल्म के पूरा होने तक काफी बदलाव हो जाएगा। कोई भी निर्णय उसी समय लिया जा सकेगा, जब स्थिति सामान्य हो। लेकिन, जहाँ तक कैटरीना कैफ की बात है, वह तो चाहेंगी कि उनकी फिल्म  सिनेमाघरहों के साथ साथ ओटीटी पर भी रिलीज़ हो ताकि दुनिया के दर्शक उनके सुपर हीरो को देख सकें।

Saturday, 30 May 2020

Ali Abbas Zafar का पॉलिटिकल ड्रामा दिल्ली


सिनेमाघरों के बंद होने का फायदा उठाने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म कमर कस चुके लगते हैं। उनके द्वारा, बड़ी हिंदी और दूसरी भाषाओं की फिल्मों को सीधे डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसमें उन्हें अच्छी सफलता भी मिल चुकी हैं।  ओटीटी प्लेटफार्म अपने माध्यम और पालिसी के अनुरूप सामग्री पर फ़िल्में या सीरीज बनवाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े  फिल्मकारों को भी अपने माध्यम से जोड़ लिया है।  सलमान खान के साथ टाइगर ज़िंदा है, सुल्तान और भारत बनाने वाले फिल्मकार अली अब्बास ज़फर डिजिटल माध्यम के लिए सक्रिय हैं।  अली अब्बास ज़फर, नेटफ्लिक्स के साथ मिल कर, कैटरीना कैफ को मुख्य भूमिका में लेकर एक दो हिस्सों में बनाई जाने वाली लेडी सुपरहीरो फिल्म का निर्माण करेंगे।  इसके अलावा, अली अब्बास ज़फर सैफ अली खान को मुख्य भूमिका मे लेकर एक पोलिटिकल ड्रामा सीरीज दिल्ली बना रहे हैं।  इस सीरीज का पहले नाम तांडव था। लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। इस सीरीज को बनने में तीन महीने  का वक़्त लगेगा। यह सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए बनाई जा रही है।

Friday, 10 April 2020

सुपर कॉप से सुपरहीरो तक Katrina Kaif


कहा जा सकता है कि कैटरीना कैफ की डेट डायरी पूरी तरह से चुकी है। २०२१ तक किसी नई फिल्म को साइन करने की कोई गुंजाईश नहीं है।  उनकी एक फिल्म इस साल रिलीज़ होने जा रही है।  तीन फ़िल्में उनके खाते में दर्ज हो चुकी है।  यह फ़िल्में भिन्न जॉनर की बड़े सितारों वाली फ़िल्में हैं। कैटरीना कैफ की अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी २४ मार्च को रिलीज़ होने वाली थी। कोरोना वायरस के कहर के कारण इस फिल्म की रिलीज़ फिलहाल टल गई है।  हालाँकिफिल्मों की शूटिंग भी बंद है। लेकिनकैटरीना कैफ ने नई फिल्म साइन कर ली है। वह विकास बहल के निर्दशन में एक कॉमेडी फिल्म डेडली करने जा रही है। यह फिल्म पिता-पुत्री के संबंधों पर है।  इस फिल्म में कैटरीना कैफ के पिता की भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन से बात चल रही है। अगर बात बन गई तो कैटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म बूम में उनके नायक  अमिताभ बच्चनउनके पिता की भूमिका में नज़र आएंगे। एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म फ़ोनबूथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह करेंगे। इस फिल्म मेंकैटरीना कैफ के सह अभिनेता ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी है।  कैटरीना कैफ के अली अब्बास ज़फर की दो फ़िल्में साइन करने की भी खबर है। एक फिल्म टाइगर ज़िंदा है की सीक्वल टाइगर ३ है। स्वाभाविक है कि  इस तीसरी टाइगर के टाइगर सलमान खान ही होंगे।  अली अब्बास ज़फर के एक फीमेल सुपर हीरो फिल्म बनाये जाने की कभी खबर है। इस फिल्म की महिला सुपरहीरो कैटरीना कैफ होंगी। इस फिल्म को १९८७ में प्रदर्शित फिल्म मिस्टर इंडिया का नारी केंद्रित चरित्र वाली फिल्म बताया जा रहा है। इस प्रकार सेसूर्यवंशी की सुपर कॉप कटरीना कैफअली अब्बास ज़फर की सुपरहीरो बनी नज़र आएंगी।

Friday, 21 February 2020

विवादों के घेरे मे ट्राइलॉजी Mister India !


सोमवार को, अली अब्बास ज़फर ने अपने ट्विटर एकाउंट्स से ज़ी स्टूडियोज के साथ मिल कर मिस्टर इंडिया ट्राइलॉजी बनाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही यह ट्राइलॉजी विवाद में फस गई लगती है। १९८७ की फिल्म  मिस्टर इंडिया के निर्देशक शेखर कपूर ने इसे यह कह कर आवाज़ दी कि मुझसे किसी ने कुछ नहीं बताया।  मिस्टर इंडिया के क्रिएटर और लेखक से अनुमति लिए बिना इस चरित्र  का कोई कैसे उपयोग कर सकता  है !

अदृश्य हो जाने वाला मिस्टर इंडिया
मिस्टर इंडिया, १९८७ में रिलीज़ एक आम आदमी के अदृश्य हो कर, देश के दुश्मनों से लोहा लेने के कथानक पर फिल्म थी । इस फिल्म का एक एक हिस्सा आइकोनिक है । फिल्म का टाइटल मिस्टर इंडिया अपने आप में अनोखा है । एक गैजेट पहन कर अदृश्य हों जाने वाला चार्ली चैपलिन टाइप का आम आदमी अरुण, पत्रकार और मिस्टर इंडिया की मददगार सीमा, अरुण का दोस्त कैलेंडर और इन सबसे ऊपर मोगाम्बो ! यह सभी अपने आप में अनोखे और मौलिक हैं ।

बोनी कपूर का क्रिएशन नहीं मिस्टर इंडिया  
मिस्टर इंडिया का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था । फिल्म की कथा-पटकथा सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी । फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी, सतीश कौशिक और अमरीश पूरी ने उपरोक्त भूमिकाये की थी । मिस्टर इंडिया के मिस्टर इंडिया तथा दूसरे किरदारों के एक्टरों को बदला जा सकता है । इसके बावजूद उसे रिक्रिएट करने का अधिकार सिर्फ निर्माता बोनी कपूर के हाथों में नहीं है । शेखर कपूर ने इसी तथ्य को बताने की कोशिश की है ।

रिबूट है अली का मिस्टर इंडिया
लेकिन, अली अब्बास ज़फर, जी स्टूडियोज और बोनी कपूर, मिस्टर इंडिया का रीमेक यह स्पिन-ऑफ नहीं बनाने जा रहे हैं । वह इस फिल्म को रिबूट करेंगे । बेशक कहानी को आज के सन्दर्भ में देखा और लिखा जाएगा । लेकिन, मुख्य किरदार तो मिस्टर इंडिया ही होगा ! अली, मिस्टर इंडिया को एक आम आदमी के असीम शक्ति पा लेने की कहानी बताते है ।

शाहरुख़ खान की मोगाम्बो को न !

यह फिल्म ट्राइलॉजी होगी । खबर थी कि अली अब्बास ज़फर ने फिल्म में मोगाम्बो की भूमिका के लिए शाहरुख़ खान से संपर्क किया था । लेकिन, खान ने इनकार कर दिया । अब रणवीर सिंह के मिस्टर इंडिया बनने की खबर कहाँ तक सच्ची है, कहा नहीं जा सकता !  

Sunday, 1 December 2019

डिजिटल तांडव में सितारों की भीड़



सलमान खान की सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत जैसी हिट फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर की बतौर निर्माता फिल्म खाली पीली की शूटिंग तेज़ी से चल रही है । इस फिल्म के नायक-नायिका ईशान खट्टर और अनन्या पाण्डेय हैं । अब अली का डिजिटल डेब्यू भी होने जा रहा है । वह अमेज़न प्राइम विडियो के लिए सीरीज तांडव का निर्माण कर रहे हैं । इस पोलिटिकल थ्रिलर सीरीज को गौरव सोलंकी ने लिखा है । गौरव ने हाल ही में रिलीज़ आर्टिकल १५ की कहानी भी लिखी थी । इस फिल्म में सैफ अली खान एक ऐसे राजनेता की भूमिका कर रहे हैं, जो देश का प्रधान मंत्री बनना चाहता है । नेताओं की खींचतान और राजनीतिक उठापटक को दर्शानी वाली इस सीरीज में सितारों की भीड़ जमा की गई है । सीरीज मे पूरब कोहली और कृति कामरा की महत्वपूर्ण भूमिका है । चूंकि इस सीरीज की कहानी १० से १२ प्रमुख चरित्रों के इर्दगिर्द है, इसलिए कम से कम आठ या दस और एक्टर साइन किये जा सकते हैं । सूचना के मुताबिक सोनाली नागरानी, परेश पाहुजा, सुनील ग्रोवर, सारा जेन डियास और शोभित जोहरी को साइन भी कर लिया गया है । यह सभी एक्टर, अली की फिल्मों में कभी न कभी काम कर चुके हैं । वैसे अभी इस कास्ट का अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, सिवाय सैफ अली खान, पूरब कोहली और कृतिका कामरा के नामों के ।  

Monday, 15 July 2019

Ali Abbas Zafar की फिल्म में Ishaan Khattar के साथ Ananya Pandey



फ्लॉप स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2 के बावजूद, चंकी पाण्डेय (Chunkie Pandey) की बेटी अनन्या पाण्डेय (Ananya Pandey) को फिल्मों की कमी नहीं है। वह इस समय, भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह में वह की भूमिका कर रही हैं।

अब, अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) की, बतौर निर्माता पहली फिल्म की नायिका के लिए अनन्या पाण्डेय को साइन किया गया है।

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और पति पत्नी और वह रीमेक में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करने वाली अनन्या पाण्डेय, इस अनाम फिल्म में, ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ रोमांस करेंगी।

ईशान खट्टर की माजिद मजीदी निर्देशित फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स के अलावा दूसरी फिल्म धड़क २०१८ में रिलीज़ हुई थी। निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) के साथ रोमांस कर रहे थे। अली अब्बास ज़फर की अनाम रोमांस फिल्म का निर्देशन वरुण शर्मा (Varun Sharma) करेंगे।

ईशान खट्टर काफी सोच समझ कर फिल्मों का चुनाव करते हैं। वह, खुद फिल्म का चुनाव करने के ख्याल से धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) को अलविदा बोल चुके हैं। धड़क के बाद से, वह पांच फिल्मों को नकार चुके हैं। विशाल भरद्वाज (Vishal Bhardwaj), ईशान को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के कहने पर ईशान ने इस फिल्म को भी इनकार कर दिया।

संभव है कि वह ज़ल्द ही अपने भाई शाहिद कपूर के साथ एक रोड मूवी में बाइकर की भूमिका में नज़र आयें। 

Wednesday, 17 April 2019

Salman Khan के भारत पोस्टर में Katrina Kaif

  
आज सलमान खान (Salman Khan) की भारत फिल्म का तीसरा पोस्टर जारी हुआ।

इस पोस्टर के ऊपर की और १९७० लिखा हुआ है।  इसका मतलब यह हुआ कि भारत (Bharat) के पोस्टर में सलमान खान के जीवन के १९७० के दशक का यह लुक है।

इस लुक में वह खदान मज़दूरों द्वारा पहनी जाने वाली लाइट वाली कैप पहने हुए हैं।  फिल्म के इस काल खंड में, सलमान खान ने एक खदान मज़दूर की भूमिका की है।

पोस्टर जारी करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने लिखा है, "और फिर हमारी ज़िन्दगी में आई मैडम सर।"

इसका मतलब यह हुआ कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म में खदान मज़दूरों का  काम देखने वाली अधिकारी हैं। जो  शायद  मज़दूरों से, ख़ास तौर पर सलमान खान के भारत से, गहरी सहानुभूति रखती है । यह दोनों एक दूसरे से मोहब्बत भी करते होंगे । इसके बावजूद सलमान खान का कैटरीना कैफ से इज्ज़त वाला रिश्ता है ।

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भारत से पहले, मैंने प्यार क्यों किया (Maine Pyar Kyon Kiya), पार्टनर (Partner), युवराज (Yuvraj), एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) और टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) जैसी पांच फिल्मों में काम किया है । पार्टनर में कैटरीना कैफ के जोड़ीदार सलमान खान नहीं, गोविंदा (Govinda) थे । सलमान खान और कैटरीना कैफ की यह सभी पांच फ़िल्में सुपरहिट हुए थी ।

क्या भारत, इस जोड़ी की छठी सफल फिल्म साबित होगी ?

फिल्म भारत के निर्देशक अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) है। 



आइटम गर्ल Sunny Leone को Nora Fatehi की चुनौती !- क्लिक करें 

Monday, 15 April 2019

Salman Khan का 'भारत' लुक !


 सलमान खान (Salman Khan) की, ईद वीकेंड पर, ५ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ है।

इस पोस्टर में सलमान खान (Salman Khan) बूढ़े गेटअप में हैं। उनके बालों पर सफेदी है।  ऊंची चढ़ी-नुकीली मूंछो पर सफेदी है। ज़ाहिर है कि स्टाइलिश दाढ़ी भी सफ़ेद है। काफी हैंडसम लग रहे हैं सलमान खान।

सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर अपना यह पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "जितने सफ़ेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज़्यादा रंगीन मेरी ज़िंदगी रही है। #Bharat"


सलमान खान की यह पोस्ट काफी दिलचस्प है।  इस फिल्म में, सलमान खान (Salman Khan) की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), दिशा पाटनी (Disha Patani), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और तब्बू (Tabu) जैसी हसीना अभिनेत्रियां नायिकाएं हैं।  निजी ज़िन्दगी में भी वह काफी दिलफेंक रहे हैं।  लम्बी लिस्ट है उनके  रोमांस और विवादों की।

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh) और सतीश कौशिक (Satish Kaushik) सहयोगी भूमिकाओं  में हैं।  

बॉलीवुड के धूमकेतुओं को तलाश एक अदद हिट फिल्म की !- क्लिक करें 

Wednesday, 10 April 2019

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) का ट्रेलर


सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) की रिलीज़ को दो महीने से भी कम का समय बचा है।  सलमान खान के प्रशंसकों  में अपने प्रिय अभिनेता की फिल्म के बारे में बहुत कुछ जानने की बेचैनी है। उन्हें फिल्म के फर्स्ट लुक और टीज़र- ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार है।

उनकी इसी उत्सुकता को भांपते हुए, फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है। जैसा की पहले बताया गया था कि भारत (Bharat) का ट्रेलर हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) के साथ रिलीज़ होगा।

एवेंजर्स एन्डगेम, हिंदुस्तान में २६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। लेकिन, सोशल मीडिया पर भारत का ट्रेलर २४ अप्रैल को ही नज़र आने लगेगा।

इसके साथ ही दर्शकों में यह जानने की उत्सुकता है कि फिल्म का ट्रेलर कितनी अवधि का है ? इस ट्रेलर में वह क्या क्या देख पाएंगे ? ट्रेलर मे सलमान खान (Salman Khan) तो होंगे ही, उनके साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नज़र आएगी या दिशा पाटनी (Disha Patani) ?

आइये, सलमान खान के ऐसे प्रशंसकों के लिए बढ़िया खबर है।  कोरियाई फिल्म ओड टु माय फादर (Ode To My Father) की हिंदी रीमेक फिल्म भारत का ट्रेलर १९२ सेकण्ड्स यानि ३ मिनट १२ सेकंड का होगा।

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत, सलमान खान (Salman Khan) के चरित्र के साठ सालों की यात्रा है।  इसलिए, फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के छह रूप देखने को मिल सकते हैं।  इसलिए, ट्रेलर में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के चरित्रों की झलकियां मात्र ही देखने को मिलेंगी।

इस फिल्म की जैसी कहानी है, उसके लिहाज़ से ट्रेलर में इमोशन ही ज़्यादा देखने को मिलेगा। 

फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ तब्बू (Tabu), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), नोरा फतेही (Nora Fatehi), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh)और मानव विज (Manav Vij) की किरदार भारत से नज़दीक से जुड़ी भूमिकाये हैं।  


मधुर भंडारकर  के इंस्पेक्टर ग़ालिब बनेंगे शाहरुख़ खान  ! - क्लिक करें 

Thursday, 28 March 2019

टाइगर बनी फ्रैंचाइज़ी, सलमान के साथ कैटरीना !



सूर्यवंशी कश्मकश में है।  अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) चाहते हैं कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सूर्यवंशी में उनके साथ एक बार फिर जोड़ी बनाए। मगर, निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की पसंद  कोई दूसरी अभिनेत्री है।

खबर यह है कि इससे इस एक्टर-निर्देशक जोडी के बीच तनाव है । वास्तविकता क्या है, इसका खुलासा तो खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) या रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ही कर सकते हैं । फिल्म में कैटरीना कैफ है कोई दूसरी अभिनेत्री, कुछ साफ़ नहीं । लेकिन इतना तय है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत को ईद वीकेंड में रिलीज़ करें के लिए जुटी हुई है ।


खबर यह भी है कि कैटरीना कैफ ने, पहले भारत के लिए सूर्यवंशी को न कर दी थी । अब वह इसे भुला कर टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म की तैयारी में जुट रही हैं ।

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म एक था टाइगर (२०१२) को बड़ी सफलता मिली थी । एक था टाइगर के कबीर खान (Kabir Khan) से, टाइगर जिंदा है के निर्देशन की कमान अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) को थमा दी गई । टाइगर जिंदा है भी बड़ी सफल हुई। 

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) इस सफलता से बेहद खुश है । वह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ मेरे ब्रदर की दुल्हन कर चुके हैं ।


अब जबकि, टाइगर को फ्रैंचाइज़ी में बदल कर, इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म बनाने की सोची गई तो सलमान खान (Salman Khan) और अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar), दोनों के ही जेहन में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ही हैं ।

आखिरी समय में, भारत की स्टार कास्ट में शामिल हो कर, कैटरीना कैफ ने सलमान खान और अली अब्बास ज़फर, दोनों के ही दिलों में इज्ज़त बना ली है । इसलिए, ज़ल्द ही कैटरीना कैफ टाइगर फ्रैंचाइज़ी की नायिका बन कर टाइगर जिंदा है २ में नज़र आ सकती है । 

Saturday, 19 January 2019

भारतीय गणतंत्र (Independence Day) के दिन रिलीज़ होगा भारत (Bharat) का ट्रेलर

 


पिछले साल, २७ दिसंबर को, सलमान खान के प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि सलमान के जन्मदिन पर, उनकी आगामी ईद वीकेंड २०१९ पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत का ट्रेलर दिखाया जाएगा। 
चूंकि, सलमान खान, आम तौर पर, अपने जन्म दिन पर अपने प्रशंसकों को ऐसा कोई तोहफा देते रहते हैं। लेकिन, उस दिन भारत के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने ट्वीट किया, "सलमान खान के प्रशंसकों निराश न हो।  यह हमारा सोचा समझा निर्णय है कि भाई के जन्म दिन पर भारत के बारे में कुछ भी रिलीज़ नहीं किया जाए। हम अभी भी शूटिंग कर रहे हैं। नए साल में नई फिल्म की बात करेंगे। नाम भारत है, डेट भी स्पेशल होगी।"


उसी समय साफ़ हो गया था कि फिल्म भारत के बारे में कोई सूचना २०१९ में और उसकी ख़ास तारीख़ में मिलेगी। यह ख़ास तारीख़ गणतंत्र दिवस (२६ जनवरी) के अलावा और क्या हो सकती थी।

अब यह साफ हो गया है कि सलमान खान की अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म भारत का ट्रेलर २६ जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। २०१४ की कोरियाई फिल्म एन ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक फिल्म भारत सलमान खान के चरित्र भारत पर केंद्रित होगी।

फिल्म की कहानी, १९४७ के भारत विभाजन से शुरू हो कर २०१० पर ख़त्म होगी।  फिल्म में सलमान खान, २५ साल के युवा से ६० साल के बूढ़े किरदार में दिखाई देंगे।  फिल्म के ट्रेलर से यह जानकारी हो सकती है कि फिल्म में सलमान खान का नाम भारत क्यों है ?

भारत, ईद वीकेंड पर ५ जून को रिलीज़ होगी।


फिल्म शकीला (Shakeela) का दिलचस्प और बोल्ड कैलेंडर (जुलाई से दिसम्बर)- क्लिक करें 

Thursday, 15 November 2018

यह वाघा बॉर्डर का दृश्य क्यों नहीं है


सलमान खान ने, आज अपने ट्विटर अकाउंट से यह चित्र अपलोड किया है।  यह चित्र भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित वाघा बॉर्डर का है।  लेकिन, इस सीन में फाटक के दोनों तरफ चाक चौबंद रहने वाले भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी  फाॅर्स के जवान नज़र नहीं आ रहे हैं।  फाटक के उस पर पाकिस्तानी सैनिकों की हलचल भी नज़र नहीं आ रही है।  वाघा बॉर्डर पर ऐसा क्या हो गया है कि दोनों देशों के सैनिक नदारद हैं?

किसलिए सेट !
वाघा बॉर्डर पर सब कुछ वैसा ही है, जैसा देश के विभाजन पर था।  इस चित्र में सैन्य हलचल इसलिए नहीं दिखाई दे रही कि यह रियल वाघा बॉर्डर का दृश्य नहीं है।  यह वाघा बॉर्डर, फिल्म भारत के लिए बनाया गया है। यह सेट, पंजाब के लुधियाना के बलोवाल गाँव में बनाया गया है।  इस सेट को बनाने में तकनीशियनों को २० दिन लगे।  इसी सेट पर, फिल्म भारत की शूटिंग हुई है। इस शूटिंग में सलमान खान, कैटरीना कैफदिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर ने हिस्सा लिया।


वाघा बॉर्डर का सेट बनाने की क्या ज़रुरत ?
इस सेट पर, फिल्म भारत की शूटिंग लगभग १५ दिन की गई है।  इस सीक्वेंस में फिल्म के कलाकारों सलमान खान कर कैटरीना कैफ को कई कई बार हिंदुस्तान से पाकिस्तान और पाकिस्तान से हिंदुस्तान जाना और वापस आना पड़ा।  ऐसा रियल बॉर्डर में संभव नहीं था।  दोनों तरफ के रेंजर इसकी अनुमति नहीं दे सकते थे। चूंकि, फिल्म की शूटिंग कई दिनों तक चलनी थी। इतने लम्बे समय तक फिल्म की शूटिंग की अनुमति बॉर्डर पर नहीं दी जा सकती थी।  क्योंकि, यह इलाका संवेदनशील है।  ऐसे में फिल्म के लिए नकली वाघा बॉर्डर बनाना ज़रूरी था। 

सिर्फ शूटिंग के लिए आये यूनिट के लोग
वाघा बॉर्डर का सेट बलोवाल गांव में लगाया गया था। इस दौरान गाँव के लोगों के अलावा किसी को भी गाँव में जाने की अनुमति नहीं थी।  लेकिन, शूटिंग के अलावा यूनिट के लोग भी गाँव में नहीं रुके।  यह सभी लोग लुधियाना के एक बड़े होटल में रुके हुए थे।  जहाँ से इनका आना और वापस जाना रोज की बात थी।  भारत की शूटिंग इस सेट पर १८ नवंबर तक चलेगी।


कैल्विन क्लेन की मॉडल दिशा पाटनी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 3 September 2018

फिल्म भारत की शूट के दौरान जैकी श्रॉफ और अली अब्बास ज़फर

Wednesday, 25 July 2018

'भारत' के मौत के कुंए में सलमान खान

दो दिनों से, फिल्म निर्देशक अली अब्बास ज़फर अपनी ईद २०१९ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत के फर्स्ट लुक जारी करते जा रहे हैं।

सलमान खान के किरदार पर केंद्रित फर्स्ट लुक की श्रंखला में, आज उन्होंने सलमान खान का मौत के कुंए में मोटरसाइकिल चलाते हुए दृश्य पोस्ट किया है।

चित्र में सलमान खान की परछाई को मोटर साइकिल पर  बैठे  देखा जा सका है।  ऊपर रोशनी की श्रंखला मौत के कुंए में आग के होने का एहसास देती है।

यहाँ फिर बताते चलें कि फिल्म में सलमान खान की भूमिका सर्कस में, मौत के कुंए में मोटरसाइकिल चलाने के कारनामे दिखाने वाले आर्टिस्ट की है।

इसी सर्कस में दिशा पाटनी का किरदार ट्रॅपेजे आर्टिस्ट बना है। दिशा पाटनी हवाई झूले में अपने करतब दिखाते नज़र आएंगी।

सूत्र बताते हैं कि ईद में भारत फिल्म की शुरुआत सर्कस के दृश्य से ही  होगी। यह फिल्म, देश के १९४७ के बंटवारे से लेकर आज के भारत तक का सफर तय करती है।

सलमान खान फिल्म के केंद्र में होंगे। इस भूमिका में सलमान खान की युवा से ७० साल के बूढ़े तक की भूमिका बताई जा रही है।

इसीलिए, सलमान खान के  पांच अलग अलग लुक रिलीज़ किये जाने हैं।

भारत में, प्रियंका चोपड़ा सलमान खान की पत्नी, जैकी श्रॉफ उनके पिता और सुनील ग्रोवर उनके अच्छे दोस्त की भूमिका में हैं।  

जब ओसामा को हो गया ओबामा से प्यार ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 21 July 2018

होली से नहीं सर्कस से होगी भारत की शुरुआत

अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत का एक महीने का शिड्यूल अगस्त में ख़त्म होगा।

मुंबई में शुरू इस शूटिंग शिड्यूल में सलमान खान और दिशा पाटनी हिस्सा ले रहे हैं। अगस्त में इस शूट में प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हो जाएँगी।

इस दौरान एक होली गीत भी फिल्माया जायेगा, जो फिल्म के सीक्वेंस का अहम् हिस्सा होगा। 

लेकिन, फिल्म भारत की शुरुआत होली गीत से नहीं  होगी।

सूत्र बताते हैं कि मूल रूप दो दोस्तों की इस कहानी में, ढेरो किरदार जुड़ते चले जाते हैं। इसलिए, फिल्म की शुरुआत सर्कस के दृश्यों से होगी। यह दृश्य काफी कुछ राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर की शैली में होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि फिल्म फ्लैशबैक में चलेगी।

लेकिन, भारत में सलमान खान सर्कस के जोकर नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल स्टंट करने वाले होंगे। वह सर्कस में मौत का कुंआ में मोटरसाइकिल चलाते नज़र आएंगे। सलमान खान की इमेज के अनुकूल यह मोटरसाइकिल स्टंट का दृश्य होगा।

सर्कस के इन्ही दृश्यों में नज़र आएंगी अभिनेत्री दिशा पाटनी भी । वह फिल्म में ट्रॅपेज आर्टिस्ट बनी हैं।

इससे साफ़ है कि मूल कोरियाई फिल्म का कोयले की खदान में काम करने वाला नायक भारत में मोटरसाइकिल स्टंट करने वाला होगा।

भारत में, प्रियंका चोपड़ा सलमान खान की पत्नी की भूमिका में नज़र आ सकती हैं।

सलमान खान और  प्रियंका चोपड़ा १० साल बाद किसी फिल्म में काम कर रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा की भी, पिछली बार प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल (२०१६) में देखा गया था।  इसके बाद से वह हॉलीवुड गमन कर गई थी।  



एक कैटरीना कैफ...पांच शहर...सात शो रूम...और कल्याण- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 1 April 2018

क्या 'भारत' के लिए क्वांटिको छोड़ेंगी प्रियंका चोपड़ा ?

क्या भारत के लिए  अमेरिका छोड़ेंगी ?   अगर यह सवाल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से है तो इसे कुछ ऐसे पूछा जाना चाहिए - क्या सलमान खान के साथ फिल्म भारत करने के लिए, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिका की टीवी सीरीज क्वांटिको छोड़ देंगी ? तो प्रियंका चोपड़ा की तरफ से इसका जवाब हाँ है।  प्रियंका चोपड़ा को तीन चार प्रोजेक्ट में से किसी अच्छे प्रोजेक्ट को चुनना है। सलमान खान के साथ फिल्म भारत एक अच्छा चुनाव साबित हो सकती है।  यह फिल्म दक्षिण कोरिया की, १९५० के कोरिया वॉर पर आधारित फिल्म ओड टू माय फादर (२०१४) पर आधारित है।  ओड टू माय फादर की कहानी एक बच्चे की कहानी है, जो कोरिया युद्ध के दौरान दक्षिण से उत्तर कोरिया ले जाए  जाते समय अपनी बहन से बिछुड़ जाता है।  उसका पिता अपनी बेटी को खोजने के लिए दक्षिण कोरिया ही रह जाता है।  क्या यह परिवार फिर मिलता है ? फिल्म की यही जद्दोजहद है।  हिंदी रीमेक भारत की कहानी एक बच्चे के ७० साल की कहानी है।  सलमान खान, उम्र की इन तमाम अवस्थाओं को प्ले करेंगे।  कोरियाई फिल्म में एक महिला चरित्र नायक की प्रेमिका का है, जो उससे प्रेग्नेंट हो जाती है।  शायद प्रियंका चोपड़ा ऐसे ही किसी किरदार को करेंगी।  जिस प्रकार से सलमान खान की अली अब्बास ज़फर के साथ २०१७ में रिलीज़ फिल्म टाइगर ज़िंदा है सुपर हिट हुई थी, भारत के भी सुपर हिट होनी की उम्मीद की जाती है।  प्रियंका चोपड़ाअली अब्बास ज़फर के साथ फिल्म गुंडे कर चुकी है।  इन   दोनों के बीच अच्छा तालमेल रहा है।  खुद अली प्रियंका चोपड़ा को प्रोजेक्ट में लेना चाहते हैं।  ऐसे में प्रियंका चोपड़ा का भारत के लिए क्वांटिको छोड़ना लाजिमी है।

बागी २ से बॉक्स ऑफिस का टाइगर साबित हुआ जूनियर श्रॉफ - क्लिक करें 

Tuesday, 20 March 2018

सलमान खान के साथ 'भारत' में प्रियंका चोपड़ा !

गुंडे के प्रमोशन के दौरान 
पिछले दिनों, सोशल मीडिया के ज़रिये, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी भारत वापसी का ऐलान किया था।  उस समय, प्रियंका चोपड़ा ने यह संकेत भी दिया था कि वह अपनी फिल्म निर्माण संस्था पर्पल पेबल के अन्तर्गत फिल्मों की जानकारी लेने के अलावा खुद के लिए फिल्म का चुनाव भी करेंगी।  प्रियंका  चोपड़ा ने जय गंगाजल (२०१६) के बाद प्रियंका चोपड़ा की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी तथा उन्होंने कोई नई फिल्म साइन  भी नहीं की थी।   लेकिनअपने भारत प्रवास के दौरान, प्रियंका चोपड़ा ने कोई चार पांच चुनी हुई स्क्रिप्ट में से किन्ही पर फिल्म के ऐलान की बात कही थी।  अब वह भारत वापस आई है तो उनकी वापसी की फिल्म  का ऐलान भी हो गया है।  वह, भारत में सलमान खान  के साथ वापसी करेंगी।  सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा ने मुझसे शादी  करोगी, सलाम ए इश्क़ और गॉड तुस्सी ग्रेट हो की थी।  गॉड तुस्सी ग्रेट हो २००८ में रिलीज़ हुई थी।  इसका मतलब यह हुआ कि सलमान खान के साथ दस साल बाद प्रियंका चोपड़ा कोई फिल्म कर रही हैं।  न्यू यॉर्क में क़्वान्टिको की शूटिंग के दौरान, भारत के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने, प्रियंका चोपड़ा को स्क्रिप्ट सुनाई थी।  प्रियंका उसी समय फिल्म के लिए राजी हो गई थी।   अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में प्रियंका चोपड़ा की यह दूसरी फिल्म होगी ।  इससे पहलेप्रियंका चोपड़ा ने अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में फिल्म गुंडे में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की नायिका के बतौर काम किया था।  उसी समय से, प्रियंका चोपड़ा और अली अब्बास ज़फर की अच्छी दोस्ती हो गई थी।  अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत का कैनवास ७० सालों में फैला है।  फिल्म में सलमान खान के जीवन में इस लम्बे समय में कई अहम् किरदार आने हैं।  प्रियंका चोपड़ा का किरदार भी ऐसा ही महत्वपूर्ण होगा।  भारत को ईद २०१९ में रिलीज़ होना है। 


क्या सिम्बा बनेगी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 30 January 2018

अब कबीर खान की चौथी फिल्म नहीं करेंगे सलमान खान

कुछ दिनों पहले, डायरेक्टर कबीर खान ने, अपनी एक फिल्म का प्रस्ताव, सलमान खान के सामने रखा। सलमान खान और कबीर खान की अभिनेता निर्देशक जोड़ी ने एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी सुपर हिट फ़िल्में दी थी। लेकिन, सलमान खान ने कबीर खान की फिल्म में कोई रूचि नहीं ली। इससे भी पहले, जब एक था टाइगर का सीक्वल टाइगर जिंदा है शुरू किया जाने लगा, तब उसके डायरेक्टर के रूप में कबीर खान नहीं, सुल्तान के अब्बास अली ज़फर का नाम सामने आया था।  उस समय भी कबीर खान की फिल्मों के प्रशंसक दर्शक चौंके थे। लेकिन, यह समझा गया कि शायद अब्बास अली ज़फर का चुनाव, दंगल की बड़ी सफलता का परिणाम था।  लेकिन, उस समय किसी को यह इल्हाम नहीं था कि दोनों खानों-कबीर खान और सलमान खान के बीच ठन चुकी है। उनमे यह तनातनी फिल्म ट्यूबलाइट के निर्माण के दौरान पैदा हुई थी, जब शूटिंग लद्दाख में चल रही थी। सलमान खान और कबीर खान के बीच गंभीर क्रिएटिव डिफरेंस पैदा हो चुके थे। सलमान खान चाहते थे कि फिल्म का कोई सीन इस तरह से लिया जाए, कबीर खान इसके लिए बिलकुल तैयार नहीं होते थे। वह उस सीन को उसी तरह से करते, जैसा वह सोचते थे।इन दोनों के बीच गर्मागर्म झड़प का गवाह पूरी यूनिट बना करती थी। अब अगर, ट्यूबलाइट हिट हो गई होती तो यह गर्मागर्मी सतह पर उभर कर नहीं आती। लेकिन, ट्यूबलाइट बुरी तरह से फ्लॉप हुई। कबीर खान की चौथी फिल्म नकार चुके सलमान खान, अली अब्बास ज़फर के साथ चौथी फिल्म भारत पर काम शुरू करने जा रहे हैं। उधर, कबीर खान भी अपनी वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी के अलावा, बॉलीवुड के नए सुपर स्टार रणवीर सिंह के साथ, हिंदुस्तान के १९८३ में पहला एक दिवसीय विश्वकप क्रिकेट जीतने की घटना पर फिल्म बनाने के लिए आगे बढ़ चुके हैं। 


Wednesday, 4 May 2016

उत्तर प्रदेश का मुज़फ्फरनगर, 'सुल्तान' का हरियाणा !

बॉलीवुड के निर्माता उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म नीति का फायदा उठा कर करोड़ों हड़पने के लिए नई नई चालें चलते रहते हैं।  ऎसी चालों का ताज़ा उदाहरण  है यशराज बैनर की अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म सुल्तान।  इस फिल्म में हरियाणा के पहलवान सुल्तान की भूमिका सलमान खान कर रहे हैं।  हालाँकि, सुल्तान की कहानी की पृष्ठभूमि हरियाणा की है, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर में हो रही है।  सुल्तान की शूटिंग हरियाणा में क्यों नहीं हो रही, जबकि आमिर खान की फिल्म दंगल की शूटिंग हरियाणा में ही हो रही है ? यह तो नहीं मालूम की हरियाणा में शूटिंग करने पर फिल्मों को कोई रियायत या मदद मिलती है।  लेकिन, उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार फिल्मों को लेकर काफी उदार है।  उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने पर मनोरंजन कर में छूट तो मिलती ही है, काफी सुविधाएं और करोड़ों का अनुदान भी मिल जाता है। फिर सुल्तान तो यशराज फिल्मस बैनर की फिल्म है।  यशराज फिल्म्स की समाजवादी पार्टी की सरकार से नज़दीकियों का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछली बार के मुलायम सिंह सरकार के समय में यशराज बैनर की तमाम घटिया फिल्मों को भी कर छूट मिल गई थी ।  इस बार भी ऐसा ही होने जा रहा है। बॉलीवुड गलियारों से खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री ने मिलने आये अली अब्बास ज़फर को आश्वस्त किया है कि सुल्तान उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दी जाएगी।  लेकिन, बुरी खबर यह है कि मुज़फ्फरनगर के लोगों ने शिकायत की है कि फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में तो ज़रूर की जा रही है, लेकिन उसे हरियाणा दिखाया जा रहा है।  लोगों को शिकायत है कि छूट का लाभ लेने के लिये मुज़फ्फरनगर में मोरना के लोगों के लहज़े को हरियाणा के लोगों जैसा दिखाया जा रहा है।  इसे लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वाद भी दायर हुआ है।