सलमान खान की सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत जैसी हिट फिल्म के निर्देशक
अली अब्बास ज़फर की बतौर निर्माता फिल्म खाली पीली की शूटिंग तेज़ी से चल रही है ।
इस फिल्म के नायक-नायिका ईशान खट्टर और अनन्या पाण्डेय हैं । अब अली का डिजिटल
डेब्यू भी होने जा रहा है । वह अमेज़न प्राइम विडियो के लिए सीरीज तांडव का निर्माण
कर रहे हैं । इस पोलिटिकल थ्रिलर सीरीज को गौरव सोलंकी ने लिखा है । गौरव ने हाल
ही में रिलीज़ आर्टिकल १५ की कहानी भी लिखी थी । इस फिल्म में सैफ अली खान एक ऐसे
राजनेता की भूमिका कर रहे हैं, जो देश का प्रधान मंत्री बनना चाहता है । नेताओं की
खींचतान और राजनीतिक उठापटक को दर्शानी वाली इस सीरीज में सितारों की भीड़ जमा की
गई है । सीरीज मे पूरब कोहली और कृति कामरा की महत्वपूर्ण भूमिका है । चूंकि इस
सीरीज की कहानी १० से १२ प्रमुख चरित्रों के इर्दगिर्द है, इसलिए कम से
कम आठ या दस और एक्टर साइन किये जा सकते हैं । सूचना के मुताबिक सोनाली नागरानी, परेश पाहुजा, सुनील
ग्रोवर, सारा जेन
डियास और शोभित जोहरी को साइन भी कर लिया गया है । यह सभी एक्टर, अली की
फिल्मों में कभी न कभी काम कर चुके हैं । वैसे अभी इस कास्ट का अधिकारिक ऐलान नहीं
हुआ है, सिवाय सैफ
अली खान, पूरब कोहली
और कृतिका कामरा के नामों के ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 1 December 2019
डिजिटल तांडव में सितारों की भीड़
Labels:
Ali Abbas Zafar,
Prime Video,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment