बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म 'मीडियम
स्पाइसी' अगले साल रिलीज होगी। लैंडमार्क फिल्म की आगामी
पेशकश 'मीडियम स्पाइसी'
का निर्माण विधी कासलीवाल द्वारा
किया गया है। फिल्म का निर्देशन मोहित टाकलकर ने किया है। इस फिल्म को इरावती कर्णिक ने लिखा हैं।
इस मल्टीस्टारर फिल्म में मराठी सिनेजगत की सई ताम्हणकर,
पर्ण पेठे, ललित प्रभाकर, नेहा जोशी,
पुष्कराज चिरपुटकर, सागर देशमुख, नीना
कुलकर्णी और रवींद्र मन्कणी जैसी नामी गिरामी हस्तियाँ होने की वजह से इस फिल्म को
लेकर पिछले कई दिनों से उत्सुकता बनी हुई हैं।
‘मीडियम स्पाइसी’
शहरी जीवन की कहानी है। प्यार, रिश्ते और
शादी के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म पुणे और मुंबई में शूट की गई हैं। फिल्म की
अनाउन्समेन्ट से ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई थी।
‘मीडियम स्पाइसी’
अब नए साल याने कि २०२० मे रिलीज
होगीं। इस फिल्म को साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म माना जा रहा हैं।
No comments:
Post a Comment