२०२० में अजब गज़ब टाइटल देखने-सुनने को मिल सकते हैं। इन टाइटलों में से एक शुक्राणु भी है। शुक्राणु यानि स्पर्म टाइटल से आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर की याद आ जाती है। इस फिल्म में, खुराना ने स्पर्म दान करने वाले युवक की भूमिका की थी। लेकिन, शुक्राणु का सम्बन्ध, किसी डोनर की कहानी से नहीं है। यह फिल्म आपातकाल के दौरान नसबंदी के विषय को उठाने वाली फिल्म है। आपातकाल के दौरान, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लाखों युवाओं की जबरन नसबंदी कर दी गई थी। इस विषय पर, आपातकाल के बाद, जीनियस एक्टर आई एस जौहर ने फिल्म नसबंदी का निर्माण किया था। लेकिन आपातकाल और नसबंदी जैसे अमानवीय विषय पर जौहर की फिल्म उसकी घटिया पैरोडी थी। इसलिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बुरी असफलता मिली। अभिनेता दिव्येंदु शर्मा की फिल्म शुक्राणु भी आपातकाल में हुई नसबन्दियों का मज़ाक उडाती फिल्म होगी। लेकिन, इसमे कितना व्यंग्य होगा, यह देखने की चीज होगी। जानकारी के अनुसार, फिल्म में दिव्येंदु शर्मा के किरदार इन्दर की जबरन नसबंदी करा दी जाती है। इसके बाद वह किन मनोभावानों से गुजरता है, इसका फिल्म में चित्रण किया गया है। दावे के अनुसार इस विषय को काफी समझदारी के साथ उठाया गया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और जी५ की इस फिल्म में दर्शकों की उत्सुकता पैदा करने वाले उतार-चढ़ाव और मोड़ हैं। निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में श्वेता बासु प्रसाद और शीतल ठाकुर की भूमिका भी है। इसे अगले साल के शुरू में, दर्शकों द्वारा जी५ पर स्ट्रीम होते देखा जा सकता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 31 December 2019
अब फिल्म का टाइटल शुक्राणु
Labels:
Zee5,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment