Tuesday, 31 December 2019

अब फिल्म का टाइटल शुक्राणु


२०२० में अजब गज़ब टाइटल देखने-सुनने को मिल सकते हैं। इन टाइटलों में से एक शुक्राणु भी है। शुक्राणु यानि स्पर्म टाइटल से आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर की याद आ जाती है। इस फिल्म मेंखुराना ने स्पर्म दान करने वाले युवक की भूमिका की थी। लेकिनशुक्राणु का सम्बन्धकिसी डोनर की कहानी से नहीं है। यह फिल्म आपातकाल के दौरान नसबंदी के विषय को उठाने वाली फिल्म है। आपातकाल के दौरानपरिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लाखों युवाओं की जबरन नसबंदी कर दी गई थी। इस विषय परआपातकाल के बादजीनियस एक्टर आई एस जौहर ने फिल्म नसबंदी का निर्माण किया था। लेकिन आपातकाल और नसबंदी जैसे अमानवीय विषय पर जौहर की फिल्म उसकी घटिया पैरोडी थी। इसलिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बुरी असफलता मिली। अभिनेता दिव्येंदु शर्मा की फिल्म शुक्राणु भी आपातकाल में हुई नसबन्दियों का मज़ाक उडाती फिल्म होगी। लेकिनइसमे कितना व्यंग्य होगायह देखने की चीज होगी। जानकारी के अनुसारफिल्म में दिव्येंदु शर्मा के किरदार इन्दर की जबरन नसबंदी करा दी जाती है। इसके बाद वह किन मनोभावानों से गुजरता हैइसका फिल्म में चित्रण किया गया है। दावे के अनुसार इस विषय को काफी समझदारी के साथ उठाया गया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और जी५ की इस फिल्म में दर्शकों की उत्सुकता पैदा करने वाले उतार-चढ़ाव और मोड़ हैं। निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में श्वेता बासु प्रसाद और शीतल ठाकुर की भूमिका भी है। इसे अगले साल के शुरू मेंदर्शकों द्वारा जी५ पर स्ट्रीम होते देखा जा सकता है।

No comments: