अब, निर्माता-निर्देशक लव रंजन की छोटे बजट और सितारों वाली फ़िल्में भी बड़ा बाज़ार पा सकेंगी। यह सब होगा, यशराज फिल्म्स के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की बदौलत। लव रंजन के यशराज फिल्म्स के साथ हुए समझौते के बाद लव रंजन की अगले साल से रिलीज़ होने वाली तमाम फ़िल्में, भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में यशराज फिल्म्स की वितरण इकाई द्वारा ही वितरित की जायेंगी। इसके तहत, अगले साल, पहले दो महीनों में निर्माता लव रंजन की रिलीज़ होने वाली तीन फ़िल्में यशराज बैनर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ की जायेंगी। इस समझौते के तहत रिलीज़ होने वाली लव रंजन की पहली फिल्म जय मम्मी दी है, जो १७ जनवरी २०२० को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सनी सिंह, सोनाली सेगल (प्यार का पंचनामा २), पूनम ढिल्लों और सुप्रिया पाठक की भूमिकाये हैं। इस फिल्म के निर्देशक नवजोत गुलाटी हैं। नवजोत ने ३ शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया है। जय मम्मी दी, उनकी पूरी लम्बाई की पहली फीचर फिल्म है। दूसरी फिल्म छलांग का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा छोटे शहर की रोमांटिक जोड़ी बना रहे हैं। इस फिल्म का पहले नाम तुर्रम खान था। इस फिल्म के निर्माता, लव रंजन के साथ अजय देवगन भी हैं। यह फिल्म ३१ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होगी। तीसरी फिल्म मलंग १४ फरवरी २०२० को वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर रिलीज़ होगी। मलंग का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं। मोहित सूरी की पिछली फिल्म २०१७ में रिलीज़ हाफ गर्लफ्रेंड थी। मलंग में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू की मुख्य भूमिका है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 31 December 2019
Yashraj Films देगा Luv Films की फ़िल्में
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment