बॉलीवुड फिल्मों का कारोबार, २०१९ में किसी स्टार का मोहताज़ नहीं रहा।
जहाँ बड़े सितारों की फ़िल्में हिट-सुपरहिट हुई, वहीँ कई कमतर माने जाने वाले सितारे भी
बॉक्स ऑफिस पर चमके। इन सितारों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर १००- २०० करोड़ का
कारोबार किया। अगर हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० उनकी सोलो हिट फिल्म थी तो वॉर की
बड़ी सफलता में उन्हें टाइगर श्रॉफ का भी साथ था। २०१९ में अक्षय कुमार, बॉलीवुड के
नए शहंशाह नज़र आते हैं। उनकी तीन रिलीज़ फ़िल्में केसरी, हाउसफुल ४
और मिशन मंगल,
१०० करोड़ क्लब में पहुंची। उनका स्ट्राइक रेट १०० प्रतिशत नज़र आता है। अजय
देवगन की दो फ़िल्में टोटल धमाल और दे दे प्यार दे ने १०० से ज्यादा का कारोबार
किया। आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल और बाला फिल्मों ने १०० करोड़ से ज्यादा का
कारोबार किया। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर साहो और छिछोरे की नायिका थी। इस लिहाज़ से
उनकी दो फ़िल्में १०० क्लब में पहुंची। कुछ इसी तरह से, यामी गौतम
ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और बाला जैसी
फिल्मों में काम किया था। इसलिए वह भी दो १०० करोड़ फिल्मों की नायिका थी। १०० करोड़
क्लब में पहुँचने वाली दूसरे सितारों की फिल्मों में सलमान खान की फिल्म भारत, शाहिद कपूर
की फिल्म कबीर सिंह,
प्रभास की फिल्म साहो, रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय, विक्की कौशल
की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे भी १०० करोड़
क्लब में शामिल हुए एक्टर और फ़िल्में थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 22 December 2019
२०१९ की १०० करोड़ की फ़िल्में
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment