Tuesday 31 December 2019

२०२० में बॉलीवुड के कुछ एक्टरों को हो जायेंगे २० साल


२०१० के दशक की तरह २००० का दशक भी कई नए चेहरे लेकर आया था । यह बात दीगर है कि इनमे से कौन सफल हुआ और बॉलीवुड में लम्बी पारी खेलता रहा और कौन असफलताओं के बोझ तले दब गया । लेकिन, ऐसे सभी चेहरे २०२० में बॉलीवुड में अपने २० साल के सफ़र को याद करना चाहेंगे । इन सितारों की पहली फिल्म २००० में प्रदर्शित हुई थी । शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ हिट फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक राकेश रोशन ने अपने बेटे हृथिक रोशन को अमीषा पटेल के साथ फिल्म कहो न प्यार है से पेश किया था । फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । अपनी पहली सफलता के बाद, कुछ असफल और असफल फ़िल्में देने वाले हृथिक रोशन आज भी हिंदी फिल्मों में नायक की पारी खेल रहे हैं । जबकि, अमीषा पटेल, कहो न प्यार है के बाद हमराज़, ग़दर एक प्रेम कथा और भूल भूल भुलैया जैसी सफल फ़िल्में देने के बाद भी, गलत फिल्मों के चुनाव, नकचढ़ेपन और रोमांस में फंस कर गुमनामियों में खो गई । जहाँ, फिल्म कहो न प्यार है के हीरो हृथिक रोशन हिट हो गए, वहीँ नायिका अमीषा पटेल फ्लॉप हो गई । इसका उल्टा हुआ जेपी दत्ता निर्देशित फिल्म रिफ्यूजी के अभिषेक बच्चन और करीना कपूर के साथ । अभिषेक बच्चन असफल फिल्मों के भंवर में बुरी तरह से उलझे हुए हैं । उन्हें फिल्मे मिल ज़रूर जाती हैं, लेकिन हिट नहीं होती । अलबत्ता, करीना कपूर का खान बन जाने के बावजूद करियर बढ़िया चल रहा है । उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई है । आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें २००० की सबसे बड़ी हिट फिल्म है । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या राय के साथ कुछ नए चहरे भी पेश किये गए थे । इनमे उदय चोपड़ा, किम शर्मा, प्रीती झंगियानी और शमिता शेट्टी की यह पहली फिल्म थी । मगर, सुपरडुपर हिट फिल्म मोहब्बतें के यह चार एक्टर हिंदी फिल्म दर्शकों का प्यार पाने में असफल रहे । २००० में ही, कमल हासन की तमिल/हिंदी फिल्म हे राम से अभिनेत्री वसुंधरा दास का फिल्म डेब्यू हुआ था । यह फिल्म फ्लॉप हुई । खूबसूरत वसुंधरा दास पर बॉलीवुड की नज़र ही नहीं गई । अभिषेक बच्चन की हिट फिल्मों में शामिल फिल्म तेरा जादू चल गया की नायिका कीर्ति रेड्डी दक्षिण की फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद बॉलीवुड के दर्शकों को आकर्षित कर पाने में असफल हुई ।

No comments:

Post a Comment