रूपहले परदे पर तेज़ाब, बेटा, दिल, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, देवदास, आदि फिल्मों में अभिनय कर करोड़ों भारतीयों के दिलों की धड़कन बन गई, माधुरी दीक्षित अब डिजिटल माध्यम में प्रवेश करने जा रही हैं। वह नेटफ्लिक्स की एक सीरीज करने जा रही हैं। हालाँकि, माधुरी दीक्षित और नेटफ्लिक्स का साथ इस साल मार्च में नेटफ्लिक्स के लिए ओरिजिनल फिल्म १५ अगस्त के स्ट्रीम होने से शुरू हो गया था। लेकिन, अब माधुरी दीक्षित निर्माता अवतार से अभिनेत्री के अवतार में नज़र आने वाली हैं। वह नेटफ्लिक्स की नई सीरीज में अभिनय करने जा रही हैं। अभी इस सीरीज का टाइटल नहीं रखा गया है। इस सीरीज का निर्माण करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया जा रहा है। इस सीरीज को न्यू यॉर्क के लेखक और निर्देशक श्री राव द्वारा लिखा जा रहा है। राव की सीरीज की कहानी मनोरंजन की दुनिया से जुड़े लोगों पर होगी। श्री राव, अमेरिकी टेलीविज़न के लिए व्हाट गोज ऑन, जनरल हॉस्पिटल: नाईट शिफ्ट, द ब्लैक विडो जैसी लोकप्रिय सीरीज लिख चुके है। वह बॉलीवुड की एक हिंदी फिल्म बार बार देखो का लेखन भी कर चुके हैं। श्री राव और माधुरी दीक्षित इससे पहले अमेरिका के नेटवर्क एबीसी के लिए साथ काम कर चुके हैं। माधुरी दीक्षित कहती हैं, “यह मेरा बिलकुल अलग और नया अनुभव है। क्योंकि,फिल्मों के मुकाबले वेब सीरीज में समय की आज़ादी होती है।” यह सीरीज, मार्च २०२० से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 31 December 2019
Netflix पर Madhuri Dixit
Labels:
Madhuri Dixit,
खबर है,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment