तापसी पन्नू २०२० में, कम से कम ४
फिल्मों में नज़र आयेंगी। यह फ़िल्में भारी-भरकम बजट वाली बड़े सितारों की फिल्मे
नहीं हैं। लेकिन, इन फिल्मों में तापसी पन्नू की भूमिकाओं में
वजन है। अगले साल रिलीज़ होने वाली तापसी पन्नू की पहली फिल्म थप्पड़ है। मुल्क और
आर्टिकल १५ से चर्चित अनुभव सिन्हा की यह फिल्म राजनीतिक ड्रामा फिल्म बताई जा रही
है, जो पति पत्नी के संबंधों के आधार पर महिला समानता की बात करेगी। यह फिल्म
२८ फरवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही है। तापसी पन्नू की दूसरी फिल्म रश्मि राकेट
है। यह फिल्म गुजरात की एक महिला एथलीट की
कहानी है। तापसी धावक रश्मि की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन आकर्ष
खुराना कर रहे हैं। आकर्ष की पिछली रिलीज़ फ़िल्में कारवां और हाई जैक थी। तापसी की
तीसरी फिल्म शाबाश मिथु स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म है। यह फिल्म भारतीय महिला
क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज के जीवन पर है। इस फिल्म का निर्देशन राहुल
ढोलकिया कर रहे हैं। राहुल ढोलकिया की ज़्यादातर फ़िल्में राजनीतिक झुकाव वाली असफल
फ़िल्में हैं। उन्होंने एक फिल्म रईस में शाहरुख़ खान को निर्देशित किया है। तापसी
पन्नू की चौथी फिल्म थ्रिलर फिल्म है। हसीन दिलरुबा टाइटल वाली फिल्म का निर्देशन
विनिल मैथ्यू कर रहे है। घुमावदार प्रेम कहानी वाली इस हत्या रहस्य फिल्म में
तापसी के सह अभिनेता विक्रांत मैसी हैं। यह फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
विक्रांत मैसी की दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म छपाक अगले साल रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 31 December 2019
Tapsee Pannu की ४ फ़िल्में
Labels:
Tapsee Pannu,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment