शुक्रवार २० दिसम्बर २०१९ से पहले तक रिलीज़ फिल्मों के बॉक्स
ऑफिस पर आंकड़ों का विश्लेषण करना दिलचस्प होगा। इस लिहाज़ से, बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छी ओपनिंग लेने वाली १० फिल्मों और इनके
लाइफटाइम नेट पर एक नजर डालते हैं। हृथिक रोशन और
टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने पहले दिन ५३.३५ करोड़ की सबसे बढ़िया पहला दिन निकाला था। इस फिल्म के बाद, सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत (४२.३० करोड़), अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल (२९.१६ करोड़), प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो (२४.४० करोड़), संजय दत्त,
वरुण धवन, अलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित की फिल्म कलंक (२१.६० करोड़), अक्षय कुमार की फिल्म केसरी (२१.०६ करोड़), शाहिद कपूर और किअरा अडवाणी की फिल्म कबीर सिंह (२०.२१ करोड़), रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय (१९.४० करोड़), अक्षय कुमार और पूजा हेगड़े की फिल्म हाउसफुल ४ (१९.०८ करोड़) और
अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल (१६.५० करोड़) ने टॉप १० की ओपनिंग लेने में सफलता
हासिल की। इस लिस्ट में दबंग ३ और गुड न्यूज़ की रिलीज़ के बाद, बड़ा परिवर्तन हो सकता है। हाउसफुल ४ और टोटल धमाल बाहर हो सकती
हैं। अब पहले दिन के इन आंकड़ों को इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन की रोशनी में
देखते है। सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म वॉर ने साल का सबसे बढ़िया ३०३.३४ करोड़
का लाइफटाइम नेट किया। जबकि, ओपनिंग में वॉर से सिर्फ ११ करोड़ के करीब पीछे रह गई, सलमान खान की फिल्म भारत लाइफटाइम नेट में लगभग ९१ करोड़ पीछे
रह कर चौथे स्थान पर चली गई। ओपनिंग के मामले में भारत से २३ करोड़ पीछे रही
हाउसफुल ४ ने लाइफटाइम नेट सिर्फ २ करोड़ कम किया। मिशन मंगल और भारत का ओपनिंग नेट
का १३ करोड़ का अंतर लाइफटाइम तक पहुंचते पहुंचते घट कर ९ करोड़ रह गया। भारत के
मुकाबले साहो की हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ कमज़ोर रहने के कारण ओपनिंग और लाइफटाइम
नेट का अंतर काफी बढ़ गया। कलंक की ओपनिंग ५वी सबसे बड़ी थी। लेकिन, यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में तक नहीं पहुँच सकी। यानि बुरी तरह
से असफल हुई। केसरी की ओपनिंग कलंक के मुकाबले ५४ लाख कम थी। लेकिन, केसरी ने १०० करोड़ क्लब तक पहुँचने मे सफलता हासिल की। गली बॉय
और कबीर सिंह के ओपनिंग आंकड़ों में ८० लाख का अंतर था। लेकिन, इन दोनों के लाइफटाइम नेट में १३९ करोड़ से ज्यादा का फर्क था।
हाउसफुल ४ ने भी गली बॉय को ७१ करोड़ के फासले से पछाड़ा। अक्षय कुमार की कॉमेडी
फिल्म हाउसफुल ४ और अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल के लाइफटाइम नेट के बीच
भी ५५ करोड़ का अंतर था। सबसे दिलचस्प नेट रहा उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का। ओपनिंग
के मामले मे यह फिल्म टॉप १० में शामिल नहीं थी। लेकिन, इस फिल्म को दर्शकों का संरक्षण मिला और फिल्म ने दूसरे स्थान
का सबसे बड़ा लाइफटाइम निकाला।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 27 December 2019
दिलचस्प हैं टॉप १० ओपनिंग और १०० करोड़ के आंकड़े
Labels:
Round-up
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment