जब,
२०२३ समाप्त हुआ था, उस समय बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़
खान की दो फिल्में जवान और पठान शीर्ष के पहले दो स्थानों पर थी. जवान ने, जहाँ
विश्व के बॉक्स ऑफिस पर ११४८ करोड़ से अधिक का कुल व्यवसाय कर लिया था, वहीँ पठान ने भी हजार
करोडिया खिताब पाते हुए १०५० करोड़ के आसपास का व्यवसाय कर लिया था. उस समय ऐसा कहा
गया था कि शाहरुख़ खान विश्व के बादशाह है. उनसे हिंदी सिनेमा तो है ही, विश्व में भी कोई अभिनेता
उनकी बराबरी नहीं कर सकता.
एनिमल और ग़दर भी पीछे ! - इसके स्पष्ट कारण भी थे. दक्षिण के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल और सनी देओल की आल टाइम ब्लाक बूस्टर फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा की सीक्वल फिल्म ग़दर २ भी हजार करोडिया ग्रॉस नहीं कर पाई थी. इतना ही नहीं, तेलुगु फिल्मों के बाहुबली अभिनेता प्रभास की फिल्म सालार पार्ट १, रजनीकांत की फिल्म जेलर और विजय की फिल्म लियो भी इन्हें छू पाने में भी असफल रही थी. यह बात दूसरी है कि साल ख़त्म होते होते प्रदर्शित शाहरुख़ खान की साल की तीसरी फिल्म डंकी ४०० करोड़ का आंकड़ा पाने में भी असफल रही थी.
दक्षिण से संकेत ! - शाहरुख़ खान की जवान और पठान की धूम के बीच भी प्रभास की तेलुगु फिल्म सालार., रजनीकांत की तमिल फिल्म जेलर और विजय की तमिल फिल्म लियो ने कुछ संकेत दे दिया था. यह संकेत क्या था, इसका खुलासा २०२४ में हुआ. २०२४ में किसी खान की कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई. सलमान खान की फिल्मे घोषित होती है. उनके शूट होने की खबर आती है. किन्तु, कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं होने पाती. शाहरुख़ खान और आमिर खान भी फिल्मों की घोषणाओं से आगे नहीं बढ़ पाए. इसलिए, ऐसा लग रहा था कि हिंदी बॉक्स ऑफिस २०२४ में खामोश रहेगा. कोई धूम नहीं मचेगी. बॉक्स ऑफिस पर कोई बादशाह नहीं होगा.
फाइटर की फाइट कहाँ ! - २०२४ के प्रारंभ में ही, ऐसा लगाने लगा था. गणतंत्र दिवस सप्ताहान्त पर हृथिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण के सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म फाइटर २५ जनवरी को प्रदर्शित हुई थी. सिद्धार्थ आनंद ने हृथिक रोशन के साथ वॉर जैसी सुपरहिट फिल्म निर्देशित की थी. किन्तु, फाइटर बॉक्स ऑफिस पर वॉटरलू साबित हुई. यह फिल्म अच्छी ओपनिंग लेने के बाद अपनी सुस्त पटकथा और घिसे कथानक के कारण दर्शकों की भीड़ जुटा पाने में असफल रही.
पुष्प राज का रूल ! - किन्तु, अब जबकि २०२४ समाप्त हो रहा है, बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर कॉलीवुड की धूम है. तेलुगु फिल्मों के हिंदी संस्करण बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कारोबार की दृष्टि से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द रूल ने अपनी बादशाहत स्थापित कर ली है. इस फिल्म ने मात्र १० दिनों में शाहरुख़ खान की ५८-६० दिनों में २०२३ का टॉप ग्रॉस करने वाली फिल्मों जवान और पठान के ग्रॉस को मात्र दस दिनों में धराशाई कर दिया है. इस फिल्म ने, जवान और पठान के कथित अन्य कीर्तिमानों को ध्वस्त कर दिया है. अभी यह फिल्म छविगृहों में दर्शकों की भीड़ जुटा रही है. फिल्म नए कीर्तिमान स्थापित कर लिए है. इनके आंकड़ों में वृद्धि ही होगी. इस लिए यह कहना कठिन है कि बॉलीवुड या कॉलीवुड का कौन सा सितारा इन्हें ध्वस्त कर सकेगा भी या नहीं.
प्रभास की कल्कि - बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने की दृष्टि से एक अन्य तेलुगु फिल्म कल्कि २८९८ एडी दूसरे स्थान पर है. आईएमडीबी के अनुसार प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी, आदि की फंतासी फिल्म ने एक हजार करोड़ से अधिक का ग्रॉस कर लिया है.निर्देशक नाग आश्विन की इस फिल्म को वर्ष की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सम्मिलित किया गया है. यही कारण है कि दुनिया के दर्शकों को इस फिल्म की दूसरी कड़ी की प्रतीक्षा है.
देवरा एनटीआर जूनियर - हिंदी दर्शकों को, इस साल तेलुगु फिल्मों के एक अन्य सितारे जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट १ के हिंदी संस्करण को देखने का अवसर मिला. इस फिल्म के खलनायक सैफ अली खान थे. यह फिल्म बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की पहली तेलुगु और अखिल भारतीय प्रदर्शन वाली पहली फिल्म थी. इस फिल्म को विशुद्ध एक्शन फिल्म बनाया गया था. यदि इसमें अच्छी कहानी ली जाती तो यह काफी हिंदी दर्शक खींच सकती थी. इसके बावजूद फिल्म को शुरूआती दर्शक खूब मिले.
हनुमान की फंतासी - सामान्य रूप से हिंदी पेटी में अखिल भारतीय फिल्म के रूप में बड़े बजट में बनी तेलुगु फ़िल्में ही प्रदर्शित होती है. किन्तु, एक्शन फंतासी फिल्म हनु-मान इसका अपवाद थी. निर्देशक प्रशांत वर्मा की तेजा सज्जा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ने हिंदी बेल्ट पर झंडे गाड़ दिए. इस फिल्म को ट्रेलर से ही हिंदी बेल्ट पर पसंद किया जाने लगा था. इसीलिए, ४० करोड़ में बनी यह फिल्म २९६ करोड़ से अधिक का कुल व्यवसाय कर पाने में सफल हुई. अब इस फिल्म के सीक्वल जय हनुमान की दर्शकों को प्रतीक्षा है.
तमिल फिल्मे भी - हिंदी बॉक्स ऑफिस पर, तेलुगु फिल्में ही नहीं, तमिल फ़िल्में भी हलचल मचा रही है. २०२३ में तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो ने हिंदी पेटी के दर्शकों का प्यार पाया था. इस साल, उनकी तमिल फिल्म जीओएटी: द ग्रेटेस्ट ऑफ़ आल टाइम को हिंदी बेल्ट की मुख्य मल्टीप्लेक्स चेन द्वारा संरक्षण ने देने के बावजूद एकल पर्दा छविगृहों में जम कर दर्शक मिले. जबकि इस फिल्म का प्रचार भी बहुत अच्छी तरह से नहीं किया गया था. इसके अतिरिक्त रजनीकांत की फिल्म वेत्तैयन, विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा, धनुष की फिल्म रायन, भी दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल हुई.
स्त्री २ की बड़ी सफलता - सामान्य रूप से, बॉलीवुड की बड़ी हिट फ़िल्में किसी न किसी अभिनेता के नाम से जुड़ी होती है. किन्तु, २०२४ में अक्षय कुमार अपनी फिल्मों बड़े मिया छोटे मिया, सिरफिरा और खेल खेल में को सफल नहीं बना सके. किन्तु, बॉलीवुड को सबसे बड़ा सहारा मिला नायिका प्रधान फिल्मों से. श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी सीक्वल फिल्म स्त्री २ ने २०२४ में सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली फिल्म के रूप में तीसरा स्थान प्राप्त किया. एक सौ करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ८५८ करोड़ का व्यवसाय किया तथा जवान के हिंदी पेटी मने ५८२ करोड़ के विशुद्ध व्यवसाय को ५९७ करोड़ का विशुद्ध कमा कर चुनौती दे दी.
हॉरर या हॉरर कॉमेडी - कहा जा सकता है कि २०२४ में हॉरर या हॉरर कॉमेडी फिल्मों ने दर्शकों को आकर्षित किया. कार्तिक आर्यन की, अनीस बज्मी निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया ३, अजय देवगन और माधवन की हॉरर फिल्म शैतान को भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शक मिले. सबसे आश्चर्यजनक थी आदित्य सरपोतदार की हॉरर कॉमेडी फिल्म मुज्न्या. बिना किसी स्टारकास्ट वाली यह फिल्म वीएफएक्स चरित्र के कारण ही खूब चली.
कुछ अन्य सफल फ़िल्में - हिंदी बेल्ट में, २०२४ में बढ़िया व्यवसाय कर सकने वाली फिल्मों मने अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन और शैतान सफल हुई तो औरों में कहाँ दम था, आज़ाद और मैदान बॉक्स ऑफिस पर साफ हो गई. जॉन अब्राहम की वेदा भी लुढ़क गई. अनोखी विज्ञान फंतासी फिल्म तेरी बातो में ऐसा उलझा को दर्शकों ने पसंद किया. महेंद्र सिंह धोनी पर आधारित फिल्म मिस्टर और मिसेज माही भी दर्शकों की भीड़ जुटा पाने में सफल हुई. सफल नायिका प्रधान कथानक वाली फिल्मों में क्रू, बैड न्यूज़, आर्टिकल ३७०, लापता लेडीज, अमर प्रेम की प्रेम कहानी, विक्की विद्या और वह वाला वीडियो की सफलता उल्लेखनीय है. किल सरप्राइज हिट फिल्म साबित हुई थी.
अंत
में बेबी जॉन ! -
अब बॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म बेबी जॉन प्रदर्शित होनी है. इस फिल्म के नायक वरुण धवन है. निर्माता एटली ‘जवान’ की फिल्म के निर्देशक उनके चेले कालीस है. यह फिल्म निर्देशक एटली की तमिल एक्शन थ्रिलर थेरी की हिंदी रीमेक है. यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. क्या हिंदी सीक्वल फिल्म भी उतनी ही बड़ी हिट साबित हो कर बॉलीवुड के चेहरे पर मुस्कान ला सकेगी?