सोनी पिक्चर्स और डिनो मोरया ने फिल्म निर्माण करने का समझौता किया
है। इसके तहत जो फ़िल्में बनाई जानी हैं,
उनमे पहली फिल्म का टाइटल हेलमेट रखा गया है। यह फिल्म सड़क दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट
पहनने की अपील करने वाली गंभीर फिल्म नहीं है।
बल्कि यह एक विचित्र कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का विषय,
भारत के लोगों में शर्म का विषय बनने वाले कंडोम पर है। कैसे नायक को
दूकान से कंडोम खरीदने के लिए प्रयास करने पड़ते हैं। फिल्म हेलमेट के निर्देशक
सतराम रमणी की यह पहली फिल्म है। वह
प्रभुदेवा, पूजा भट्ट और सोहेल खान के सहायक के तौर पर
काम कर चुके हैं। इस फिल्म की कहानी लुका छिपी के लेखक रोहन सरकार ने लिखी है। लुका छुपी, छोटे शहर में लिव-इन रिलेशन पर फिल्म थी। इसलिए, हेलमेट का विषय भी छोटे शहर पर कंडोम माँगने
की शर्म का है। फिल्म के नायक अपारशक्ति खुराना ने फिल्म लुका छिपी,
पति पत्नी और वह में सह भूमिकाये की हैं। हेलमेट उनकी बतौर लीड एक्टर पहली
फिल्म होगी। इस फिल्म में नूतन की पोती प्रनुतन बहल उनकी नायिका हैं। प्रनुतन बहल
का हिंदी फिल्म डेब्यू नोटबुक (२०१९) से हुआ था। फिल्म की शूटिंग बनारस में की
जायेगी तथा यह फिल्म २०२० में ही प्रदर्शित होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 29 December 2019
Sony Pictures के साथ Dino Morea की हेलमेट
Labels:
Dino Morea,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment