Showing posts with label मराठी फिल्म इंडस्ट्री. Show all posts
Showing posts with label मराठी फिल्म इंडस्ट्री. Show all posts

Monday, 6 June 2022

पांच भारतीय भाषाओं में शिवगर्जना "हर हर महादेव"


 

छत्रपति शिवाजी महाराज एक ऐसा नाम है जो न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश और दुनिया में मराठी लोगों को लगातार प्रेरित और सक्रिय करता है। और जो चीज इस अखंड ऊर्जा को निरंतर प्रवाहित करती रहती है वह है 'हर हर महादेव', शिव की दहाड़! शिवाजी महाराज का काम, थोरवी के प्रति उनका आकर्षण, जिज्ञासा आज भी कई लोगों द्वारा चर्चा और अध्ययन का विषय है।

 

न केवल महाराष्ट्र में बल्कि अन्य भारतीय वक्ता भी महाराज के कार्यों पर शोध करते हैं। महाराज की वही महिमा फिल्म 'हर हर महादेव' से भव्य दिव्य रूप में सबके सामने आएगी। और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ज़ी स्टूडियोज ने इस बात को फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला किया है।

 

हर हर महादेव को उसी दिन मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में प्रदर्शित किया जाएगा। मराठी फिल्मों के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ यह आयोजन हर हर महादेव के अवसर पर होगा। अभिजीत देशपांडे द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म दिवाली में रिलीज होगी।

 

दक्षिणी सिनेमा की शानदार सफलता, हिंदी भाषा में डब (अनुवादित), दक्षिणी सिनेमा आज सभी को खुश करने में सफल रहा है। आपका मराठी सिनेमा कब इतना शानदार परमात्मा बनेगा? इसे अन्य भाषाओं में कब जारी किया जाएगा? हम हमेशा इसके बारे में बात करते या सुनते हैं।

 

इन सवालों और चर्चाओं का अब सकारात्मक जवाब फिल्म 'हर हर महादेव' के जरिए मिलेगा। इस अवसर पर बोलते हुए, ज़ी स्टूडियोज के बिजनेस हेड मंगेश कुलकर्णी ने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज का काम इतना महान और शानदार है कि इसे केवल महाराष्ट्र तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है।

 

 पूरी दुनिया में महाराज की युद्ध रणनीति, संगठनात्मक कौशल का अध्ययन किया जाता है। आज हम अन्य भाषाओं में कथा साहित्य से मोहित हैं, इसलिए हमें लगता है कि हमारा सच्चा, प्रेरक और गौरवशाली इतिहास उसी भव्यता के साथ दुनिया के सामने आना चाहिए।

 

इसी भावना से हमने पूरे भारत में हर हर महादेव को पांच भाषाओं में प्रदर्शित करने का फैसला किया है। इस फिल्म की एक और खासियत इसकी वीएफएक्स टीम है। कई हॉलीवुड फिल्मों पर काम कर रहे वीएफएक्स तकनीशियन इस पर काम कर रहे हैं, जिसमें 400 से अधिक तकनीशियन शामिल हैं।"

 

सुनील फड़तारे के श्री गणेश मार्केटिंग और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित, फिल्म का निर्देशन अभिजीत देशपांडे ने किया है। इस दिवाली ये फिल्म दर्शकों के सामने आ रही है।

Saturday, 30 April 2022

Period Drama Chandramukhi collects Record 1.21 CR



Marathi’s biggest ever spectacular drama Chandramukhi has created magic even at the box office. The film set off on an impressive start, collecting 1.21 CR as first day collections. It has emerged as one of the finest gems winning audiences heart all over the country.



Marathi cinema which usually receives great appreciation for the kind of content they have been creating to entertain the masses has been reaching the global level. Chandramukhi has set a huge benchmark for other films in the industry to follow. The film was released on 29th April 2022 in cinemas across the country.Audiences and critics have declared the film a superhit in every department.



The film’s cast received special mentions for their path-breaking performances. Preceded by massive promotions, the film was already riding on great expectations. Interestingly being compared to legendary hit Devdas, the film scored high on music, cinematography, costume and dialogues. Directed by Prasad Oak, the film is adapted from Vishwas Patil's famous novel of the same name.



An Ajay- Atul musical, the magnum opus is a tragic romantic tale set in the 80s and captures the colliding worlds of politics and tamasha. It sees Amruta Khanvilkar and Addinath Kothare play impressive leads.

Saturday, 27 June 2020

Ajay Devgn’s production Aapla Manus on Shemaroo MarathiBana



      ~ The movie also stars versatile actor Nana Patekar in the lead role ~
The streak of airing popular Marathi movies by Shemaroo MarathiBana continues, and this time the channel is airing yet another blockbuster ‘Aapla Manus’ starring Nana Patekar, produced by the multi-faceted Ajay Devgn. This movie is the next Maha Movie and will be aired on Sunday, June 28, 2020, at 12:00 PM and 7:00 PM respectively. Aapla Manus, a crime thriller, is based on the incidents which follow when an old man, Aaba Gokhale, falls off the balcony of his apartment and gets critically injured. The film is Ajay Devgn’s first foray into Marathi movies as a producer, and stars Sumeet Raghavan, Irawati Harshe along with Nana Patekar.
Aapla Manus is an engaging story of discovering the truth behind the old man’s fall. The screenplay follows the happenings after Senior Inspector Maruti Nagargoje played by Nana Patekar, gets involved in the investigation. Secrets are discovered and the old man’s son and daughter in law become the suspects. The film never lets the audience’s mind stop thinking as twists and turns come their way. Aapla Manus weaves a web of conspiracies, ulterior motives and fatal inclinations and is successful in keeping the audiences glued to their seats. The impressive performances of Nana Patekar, Sumeet Raghavan and Irawati Harshe acts as a cherry on the cake.
Shemaroo MarathiBana has become an important name amongst Marathi movie channels since its inception and has been entertaining the audiences through its excellent line up of movies. The channel continuously strives towards providing the best family entertainment and till date has telecasted movies like Classmates, Ani…Dr. Kashinath Ghanekar, Lagna Mubarak, 7 Roshan Villa, Bhai Vyakti Ki Valli – Part 1 & Part 2, Paisa Paisa to entertain viewers during the lockdown.

Monday, 30 December 2019

मल्टीस्टारर ‘मीडियम स्पाइसी’ २०२० में



बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म 'मीडियम स्पाइसी' अगले साल रिलीज होगी। लैंडमार्क फिल्म की आगामी पेशकश 'मीडियम स्पाइसी' का निर्माण विधी कासलीवाल द्वारा किया गया है। फिल्म का निर्देशन मोहित टाकलकर ने किया है। इस फिल्म को इरावती कर्णिक ने लिखा हैं

इस मल्टीस्टारर फिल्म में मराठी सिनेजगत की सई ताम्हणकर, पर्ण पेठे, ललित प्रभाकर, नेहा जोशी, पुष्कराज चिरपुटकर, सागर देशमुख, नीना कुलकर्णी और रवींद्र मन्कणी जैसी नामी गिरामी हस्तियाँ होने की वजह से इस फिल्म को लेकर पिछले कई दिनों से उत्सुकता बनी हुई हैं। 

मीडियम स्पाइसीशहरी जीवन की कहानी है। प्यार, रिश्ते और शादी के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म पुणे और मुंबई में शूट की गई हैं। फिल्म की अनाउन्समेन्ट से ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई थी।

मीडियम स्पाइसीअब नए साल याने कि २०२० मे रिलीज होगीं। इस फिल्म को साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म माना जा रहा हैं।

Wednesday, 27 November 2019

मराठी थ्रिलर फिल्म VICKY VELINGKAR का ट्रेलर


यह ट्रेलर मराठी फिल्म विक्की वेलिंगकर का है। यह फिल्म थ्रिलर जॉनर की है।  कहानी सोनाली कुलकर्णी के करैक्टर विक्की वेलिंगकर की है, जो एक कॉमिक बुक आर्टिस्ट है और घड़ी बेचती है।  वह एक रहस्यपूर्ण अप्रत्याशित घटना में उलझ जाती है।  वह इस परेशानी से कैसे उबरती है, यह फिल्म का दिलचस्प कथानक है।

फिल्म को सौरभ वर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है।  विक्की वेलिंगकर, सौरभ वर्मा की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। इससे पहले उन्होंने २०१३ में हिंदी फिल्म मिक्की वायरस का निर्देशन किया था।  मिक्की वायरस से मनीष पॉल का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था।  फिल्म में एली एवराम नायिका थी।

विक्की वेलिंगकर में सोनाली कुलकर्णी के अलावा स्पृहा जोशी, विनीता खरत, संग्राम सामेल, आदि की महत्पूर्ण भूमिकाये हैं।  यह फिल्म ६ दिसंबर को  प्रदर्शित की जाएगी।  

Sunday, 13 October 2019

मराठी फिल्म Hirkani का ट्रेलर


Saturday, 28 September 2019

मराठी फिल्म Mann Udhaan Vaara का ट्रेलर


Friday, 2 August 2019

Sanjay S Dutt Productions' 'Baba' to be screened at Golden Globe



After the successful response to the teaser of their first Hindi film venture 'Prasthanam', Sanjay S Dutt Productions has added yet another feather to it's cap with their marathi film!

Thespian Sanjay Dutt and his wife Maanayata Dutt have stepped into production this year under their banner 'Sanjay S Dutt Productions' and their very first Marathi venture 'Baba' will be screened at the prestigious Golden Globe Awards! The film released today in India.

The film is officially selected for screening at the Golden Globes for competing in the foreign language category.

Spearheading the production house, Producer Maanayata Dutt says," We are all so happy and proud that 'Baba' will be screened at the Golden Globes. Our goal is always to create meaningful yet entertaining cinema like we have done with 'Baba'. The movie released today and we hope the audiences receive the film with their love and support."

They have three films under production already, which includes a Punjabi film and two Hindi films. Sanjay S Dutt Productions aims to branch out into regional cinema along with mainstream Bollywood films. They will also be collaborating with many renowned and established directors for their future projects.

Sunday, 31 March 2019

दिलीप वेंगसरकार की भूमिका में आदिनाथ कोठारे


कबीर खान द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म '83 में दिलीप वेंगसरकर की भूमिका आदिनाथ एम कोठारे निभाते हुए नज़र आएंगे।

अनुभवी बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकार का किरदार निभाने के लिए अभिनेता पहले से ही बलविंदर सिंह संधू द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण सेशन में शामिल हो चुके हैं। मैल्कम मार्शल के साथ बाउंसर का सामना करते हुए मैदान पर चोटिल होने के बाद दिलीप वेंगसरकार फाइनल नहीं खेल पाए थे।

मराठी अभिनेता आदिनाथ एम कोठारे ने कहा, “यह पिछले साल जुलाई में हुआ था। मैं मराठी में निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्म पानी की शूटिंग से लौटा था, जिसमें हीरो भी मैं था। सौभाग्य से, उस फिल्म के लिए मेरे लुक में मुझे मूंछ रखने की आवश्यकता थी। जिसके बाद मुझे एक विज्ञापन फिल्म के ऑडिशन के लिए कॉल आया, जो मुझे नहीं मिला, लेकिन उसी एजेंसी ने 83 के ऑडिशन के लिए अगले दिन मुझे फिर से बुलाया। मुझे लगता है कि मेरी मूंछों के कारण ही उन्हें लगा कि मैं दिलीप वेंगसरकार के किरदार में पास हो सकता हूं। ऑडिशन बहुत अजीब था। उन्होंने मुझे दिलीप सर की नकल करने के लिए कहा और संदर्भ वीडियो के रूप में फिल्म की घोषणा के लिए की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो दिखाया था। वह प्रेस से बात कर रहे थे और मेरे पास उनकी बॉडी लैंग्वेज को तैयार करने और उसे मैच करने के लिए 15 मिनट का वक़्त था। जिसके बाद, मैंने ऑडिशन दिया जो उन्हें पसंद आ गया था। मैं खुशी से उछल रहा था; यह मेरे लिए एक जीत की तरह था क्योंकि मुझे कबीर खान की फिल्म में एक किरदार मिल गया था। इसके अलावा, मुझे उन क्षणों और एक व्यक्ति का अनुकरण करने का अवसर मिल रहा है, जो भारत में क्रिकेट प्रेमियों के मन में गहराई से जुड़ा हुआ है।

फिल्म '83 अपनी घोषणा के समय से काफी सुर्खियों में छाई हुई है क्योंकि इस फ़िल्म के माध्यम से भारतीय क्रिकेट से जुड़े सबसे ऐतिहासिक क्षण को एक बार फिर बड़े पर्दे पर जीवित किया जाएगा।

1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत का पता लगाने के लिए, कबीर खान की आगामी निर्देशन में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म '83 रणवीर सिंह की हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली पहली त्रिभाषी फिल्म होगी।

इससे पहले, निर्माताओं ने 83 में विश्व कप उठाने वाली पूरी पूर्व टीम के साथ फिल्म की घोषणा करने के लिए एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी।

कबीर खान द्वारा निर्देशित, स्पोर्ट्स फिल्म में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण जीत में से एक दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। फिल्म को वास्तविक स्थानों पर फिल्माया जाएगा और अगले साल की शुरुआत में फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप की पहली जीत दिलाई थी, 1983 के विश्व कप ने क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में एक गहरी छाप छोड़ दी थी।


जबकि रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे, वही मेन इन ब्लू टीम के रूप में फिल्म में एक शक्तिशाली कलाकारों की टुकड़ी देखने मिलेगी, जिसमें बलविंदर सिंह संधू के रूप में अम्मी विर्क, सैयद किरमानी के रूप में साहिल खट्टर, कृष्णमाचार्य श्रीकांत के रूप में जिवा और प्रबंधक पीआर मान सिंह के रूप में पंकज त्रिपाठी नज़र आएंगे और ताहिर भसीन, साकिब सलीम, हार्डी संधू और आर बद्री ने भी इस टीम में अपनी जगह बना ली है।


बहुत खास है महेश बाबू के लिए उनका मैडम तुसाद वैक्स स्टेचू - क्लिक करें 

Thursday, 17 January 2019

मराठी फिल्म लकी का ट्रेलर

Wednesday, 16 January 2019

बिकिनी में लकी की दीप्ति सती


साऊथ फिल्मों की अभिनेत्री दीप्ति सती 'लकी' फिल्म से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहीं हैं। अपनी डेब्यू फिल्म में ही दीप्ति हॉट बिकिनी लुक में नजर आने वाली हैं।

तहलका मचा देगी सती !
साइज जीरो लुक, बिकिनी और छरहरी काया वैसे तो बॉलीवुड फिल्मों के लिए नयी बात नहीं है, लेकिन मराठी फिल्म दर्शकों में दीप्ति का यह सेक्सी अंदाज तहलका मचा सकता है । कहा जा सकता है कि अब मराठी फिल्मों को भी दीप्ति की वजह से साइज जीरो हिरोइन मिल गयी है ।


हॉट सेंशुअस दीप्ति सती
खबरों के अनुसार, यह पहला मौका होगा जब प्रसिध्द फिल्मकार संजय जाधव की फिल्म की  अभिनेत्री बिकनी पहनेगी। ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले चुकी दीप्ति ने अपनी साऊथ फिल्मों में कभी बिकिनी नही पहनी। लकी फिल्म के ज़रिये वह सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार ऐसी हॉट सेंशुअस अदा में नजर आयेंगीं।

मैं नर्वस थी
इस बारे में पुछे जाने पर दीप्ति बताती हैं, “जब मुझे इस बिकिनी सीन के बारे में पता चला तो मैं पहले नर्वस थी। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्यों में से एक था। शूटिंग के दिन संजयदादा (जाधव) ने यह सोचकर कि मुझे यह सीन फिल्माते वक्त कोई झिझक न महसूस हो, सेट पर कम क्रु मेंबर्स को ही रखा। निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर के अलावा मैं और मेरे हेअर-मेकअप टीम ही सेट पर थे ।


स्क्रिप्ट का हिस्सा है बिकिनी
दीप्ति आगे बताती हैं, “यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है। यह कॉलेज जाने वाले युवाओं की कहानी है, इसलिए बिकनी पहनना स्क्रिप्ट का हिस्सा था। जैसे आप जिम में स्पोर्ट्सवियर पहनते हैं या कॉलेज जाते समय डेनिम पहनते हैं, वैसे ही जब आप पूल में होते हैं तो यह टू पीस बिकनी पहनते हो। अलबत्ता, सीन को एस्थेटिक तरीके से फिल्माया गया हैं।"

९ फरवरी से

संजय कुकरेजा, सूरज सिंह, और दीपक पांडुरंग राणे द्वारा निर्मित, संजय जाधव द्वारा निर्देशित, बी लाइव प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी ड्रिमींग ट्वेंटी फोर सेवन की फिल्म लकी में अभय महाजन और दीप्ती दीप्ति मुख्य भूमिका में नजर आयेंगें। यह फिल्म ७ फरवरी, २०१९ को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली हैं।


नवोदय टाइम्स १६ जनवरी २०१९ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 12 January 2019

मराठी फिल्म लकी का कोपचा गीत - हिम्मतवाला को टक्कर

जीतेंद्र-श्रीदेवी की हिम्मतवाला को 'लकी' का अनोखा ट्रिब्यूट


इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म लकी का पहला गाना कोपचाहाल ही में रिलीज हुआ है । इस गीत से, लकी के निर्माताओं व्दारा १९८३ में आयी जीतेंद्र-श्रीदेवी स्टारर फिल्म हिम्मतवाला को ट्रिब्यूट दिया गया हैं। प्रसिध्द गायक बप्पी लाहिडी के गाये इस गीत को संगीत दिया हैं, टैलेंटेड संगीतकार अमितराज ने। यह गीत अभय महाजन और दीप्ति सती पर फिल्माया गया हैं। 

अपने ४५ सालों के फिल्मी करीयर में प्रसिद्ध संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का यह पहला मराठी गीत है।

गाने के बारे में, फिल्म के निर्माता सूरज सिंह कहते हैं, "अस्सी के दशक की फिल्में देखते हुए मैं बडा हुआ हूँ । बप्पी लाहिडी के गानों का मैं फैन हूँ। जीतू जी को मेरे दिल मैं एक खास जगह हैं। इसीलिए, जीतू सर के गोल्डन एरा को ट्रिब्यूट देते हुए हमने यह गाना बनाया हैं। और मुझे पूरा विश्वास है कि यह गाना लोगों को काफी पसंद आयेंगा। 


बप्पी दा कहतें हैं, “मैने सत्तर के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन १९७५ में आयी, राजा ठाकुर निर्देशित फिल्म जख्मी से मुझे लोकप्रियता मिली। राजा ठाकुर मराठी थे। बाद में १९९० में मराठी फिल्म डोक्याला ताप नाहीके लिए मैने संगीत निर्देशन किया। अब 28 साल बाद में लकी फिल्म के लिए गाना गा रहा हूँ । मुझे उम्मीद हैं, कि यह गाना सबको पसंद आयेंगा। 


बी लाइव्ह प्रोडक्शन्स प्रस्तुत ड्रिमींग ट्वेंटी फोर सेवन के सहयोग से बनी, संजय कुकरेजा, सुरज सिंह और दीपक पांडुरंग राणे निर्मित, अभय महाजन और दीप्ति सती अभिनीत और संजय जाधव निर्देशित फिल्म लकी’ ७ फरवरी २०१९ को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली हैं।



कैलेंडर लेंस क्वीन में खूबसूरती और कहानी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 11 January 2019

मराठी फिल्म 'लकी' के फर्स्ट लुक पोस्टर में नंगा हीरो

 

फिल्ममेकर संजय जाधव ने हाल ही में अपनी फिल्म 'लकी' का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया। दर्शकों को आज तक फिल्म के हीरो को शर्टलेस देखने की आदत थी। लेकिन संजय जाधव ने एक कदम आगे जाते हुए अपने फिल्म के हीरो को क्लॉथलेस यानि नंगा दिखा दिया हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में फिल्म के नायक अभिनेता अभय महाजन अपने प्राइवेट पार्ट पर  ट्यूब पहन कर सडकों पर दौडते हुए दिखायी दे रहें हैं। 

पिछले 17 वर्षों से बॉलीवुड से जुडे और 'एम एस धोनी' और 'फ्लाइंग जट' जैसी फिल्मों के असोसिएट निर्माता रहें सुरज सिंह फिल्म लकी से मराठी फिल्म निर्माण में अपना डेब्यू करने जा रहें हैं।


निर्माता सूरज सिंह कहते हैं, "मराठी सिनेमा आज नए मानदंड स्थापित कर रहा है। यह फिल्म आज के युवाओं के बारे में बात करती है। इसिलिए पोस्टर से लेकर डायलाग्ज और लुक तक फिल्म का हर पहलू युवा पीढ़ी को आकर्षित करने वाला है। अपनी रोमँटिक-कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर रहें संजय जाधव के स्टाइल की यह फिल्म है।"

फिल्म निर्माता संजय जाधव कहते हैं, "लकी एक युवा कॉलेज लव स्टोरी हैं। आज की पीढ़ी आत्म-संयम और खुले दिमाग की है। वे अपने दिल की बात बेबाकी से कहते हैं। युवाओं की यहीं सारी विशेताएँ उन पर बनी इस फिल्म में हैं।"


संजय कुकरेजा, सूरज सिंह, और दीपक पांडुरंग राणे द्वारा निर्मित, संजय जाधव द्वारा निर्देशित, बी लाइव प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी ड्रिमींग ट्वेंटी फोर सेवन की फिल्म लकी में अभय महाजन और दीप्ती सती मुख्य भूमिका में नजर आयेंगें। यह फिल्म ७ फरवरी २०१९ को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली हैं।


चार सीरियलों  के कलाकारों के साथ मनीष श्रीवास्तव जन्मदिन - क्लिक करें 

Monday, 31 December 2018

Suyog Gorhe, Sayli Patil pair up for a suspense thriller


Upcoming Marathi movie KRUTANT starring Sandeep Kulkarni (of Dombivali Fast fame) has created excitement amongst the audience since the first look of the film was revealed. KRUTANT comes with a fascinating and thrilling story that will send chills down your spine. Apart from Sandeep Kulkarni, the film also stars Suyog Gorhe and Sayli Patil in pivotal roles.

Suyog Gorhe and Sayli Patil will be seen sharing screen space for the first time as a married couple in the film. Both Suyog and Sayli have made their respective debuts in the Marathi films earlier. Suyog first featured in BUS STOP while Sayli made her debut in BOYZ 2 and is also popular for her Marathi serials 'Ganpati Bappa Morya' and 'Assa Saasar Surekh Bai'. The duo have shared typical husband-wife chemistry in KRUTANT, but their characters differ from each other.

In KRUTANT Suyog Gorhe will be seen playing an ambitious professional who has bound himself round the clock with work to accomplish his targets. A workaholic person who has no time for himself and family, while Sayli Patil will be seen playing an ideal wife who also, like a true friend, stands by him time-to-time and makes him realize to have a relaxed life and leave everything to destiny.


Directed by Datta Mohan Bhandare and produced by Miiheer Shah under the banner of Rain Rose Films the film will be releasing on 18th January 2019.

टॉप डेब्यूंटांट ऑफ दि इयर: सारा अली खान और ईशान खट्टर - क्लिक करें 

Friday, 28 December 2018

वैलेंटाइन २०१८ को रिलीज़ होगी मराठी फिल्म 'लकी'


जाने-माने फिल्मकार निर्माता संजय जाधव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म लकीकी रिलीज की तारीख की घोषणा की। बी लाइव प्रोडक्शंस प्रस्तुत ड्रिमींग ट्वेटीं फोर सेवन एंटरटेनमेंट की फिल्म 'लकी' 7 फरवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहीं हैं।


'एम एस धोनी' और 'फ्लाइंग जाट' जैसी फिल्मों से जुडे फिल्म निर्माता सूरज सिंग इस फिल्म लकी से मराठी फिल्म निर्माण में कदम रखने जा रहें हैं। पिछले 17 सालों से बॉलीवुड फिल्मों से जुडे सुरज सिंग अपनी पहली मराठी फिल्म के बारे में बताते हैं, “बी लाइव प्रोडक्शन के जरीये मराठी फिल्म का निर्माण करने की हमारी लंबे समय से इच्छा थी। मराठी सिनेमा में फिल्मकार संजय जाधव का नाम अग्रणी फिल्ममेकर्स में लिया जाता हैं। उनके साथ यह फिल्म लेकर आते हुए हमें बेहद खुशी हो रही हैं। साथ ही, हमें पूरी उम्मीद हैं, की, 7 फरवरी को रिलीज होनेवाली हमारी यह फिल्म दर्शकों को भी पसंद आयेंगीं।



संजय कुकरेजा, सूरज सिंह, और दीपक पांडुरंग राणे द्वारा निर्मित, संजय जाधव द्वारा निर्देशित, बी लाइव प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी ड्रिमींग ट्वेंटी फोर सेवन की फिल्म लकी में अभय महाजन और दीप्ती सती मुख्य भूमिका में नजर आयेंगें। यह फिल्म 7 फरवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली हैं।


हिंदी फिल्मों में नए चेहरे - क्लिक करें