Friday, 11 January 2019

चार सीरियलों के कलाकारों के साथ मनीष श्रीवास्तव जन्मदिन



मुबु टीवी ने अपने डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव का जन्मदिन मलाड के तुलसी विहार बंगलो में आयोजन किया। इस जन्मदिन पार्टी में, मनीष के चार सीरियलों के सारे कलाकार और क्रू के सदस्यों को ख़ास मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया।

हर भारतीय का सपना, मुबु टीवी की टैग लाइन है।

पार्टी में केक काटने के पहले चारो सीरियलों के प्रोमो दिखाए गए ।


यह सीरियल रिटर्न ऑफ़ स्कूल डेज़अजब सास की गजब बहु, चोर फुलिश और गुजरात भवन हैं । 

इन सीरियलों के कलाकारों में, कोमल कुंदरअमित दासअपेक्षा देशमुखविषमिता डिसूज़ामंजरी मिश्रामयंक शेखरहिमानी शिवपुरी, धर्मेश व्यासराजेंद्र गुप्तामनु कृष्णा, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

इस मौके पर, नावेद जाफरी और ब्राईट के योगेश लखानी मनीष श्रीवास्तव को बधाई देने ख़ास तौर पर आये।


खुद पर चौकसी रखने वालों का आदर करती है अन्वेशी जैन- क्लिक करें 

No comments: