जॉन अब्राहम की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म अटैक की शूटिंग ४ जनवरी से शुरू
हो जाएगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम का
साथ जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और रकुल प्रीत सिंह दे रही हैं। फिल्म का निर्देशन नवोदित लक्ष्य आनंद कर रहे
हैं। इस फिल्म को १४ अगस्त २०२० को रिलीज़ किया जाएगा। इसके साथ ही, जॉन अब्राहम
लगातार तीसरे साल भी,
स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर अपनी देशभक्ति वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं। पिछले दो सालों में, जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस और सत्यमेव
जयते क्रमशः २०१९ और २०१८ में प्रदर्शित हुई थी।
जॉन अब्राहम कहते हैं, "मुझे लगता है कि स्वतंत्रता दिवस वीकेंड
मेरा है। लेकिन, इसलिए नहीं
कि यह राष्ट्रीय अवकाश का दिन है। बल्कि इस लिए कि मेरी फ़िल्में बिना किसी अंधभक्ति के देश और स्वतंत्रता की बात करती
हैं।" जॉन अब्राहम से पहले भी, अक्षय कुमार की फ़िल्में स्वतंत्रता दिवस
वीकेंड पर रिलीज़ हुआ करती थी। अक्षय कुमार की
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (२०१३), ब्रदर्स (२०१५), रुस्तम
(२०१६) और टॉयलेट एक प्रेम कथा (२०१७) जैसी फ़िल्में स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर ही
प्रदर्शित हुआ करती थी। यही कारण था कि २०१८ और २०१९ में जॉन अब्राहम की फिल्मों
की टक्कर में अक्षय कुमार की फ़िल्में भी रिलीज़ हुई। २०१८ में गोल्ड और २०१९ में मिशन मंगल रिलीज़
हुई थी। दिलचस्प तथ्य यह था कि जॉन
अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्मों को टकराव के बावजूद नुकसान नहीं उठाना पड़ा।
स्वतंत्रता दिवस वीकेंड २०२० में अक्षय कुमार की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही
है। लेकिन, ऐसा लगता है कि अगले साल, स्वतंत्रता
दिवस वीकेंड पर देशभक्ति का झंडा फहराने का इरादा अजय देवगन ने बना लिया है। उनकी संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा के साथ १९७१
के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया रिलीज़ होगी। अजय देवगन की कॉप फिल्म सिंघम रिटर्न्स १५
अगस्त २०१४ को रिलीज़ हुई थी। अक्षय कुमार
को अपनी फिल्म एंटरटेनमेंट एक हफ्ता पहले रिलीज़ करनी पड़ी थी। अजय देवगन की फिल्म
भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया,
१९७१ में भारत-पाकिस्तान युद्द के दौरान भुज के नष्ट किये जा चुके हवाई
अड्डे को स्थानीय नागरिकों की मदद से मरम्मत कराने वाले स्क्वाड्रन लीडर अजय
कार्णिक पर फिल्म है। ज़ाहिर है कि जॉन अब्राहम की आतंकवादियों के चंगुल से अपहृतों
को बचाने की कहानी से कम देशभक्तिपूर्ण फिल्म नहीं है अजय देवगन की भुज। ऐसे में, स्वतंत्रता
दिवस वीकेंड पर देश की बात करने वाली दो एक्टरों की दो फिल्मों का टकराव देखना
दिलचस्प होगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 1 December 2019
स्वतंत्रता दिवस को Ajay Devgan और John Abraham की देशभक्ति का टकराव
Labels:
Ajay Devgan,
John Abraham,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment