Showing posts with label Satish Kaushik. Show all posts
Showing posts with label Satish Kaushik. Show all posts

Friday 17 May 2019

Satish Kaushik की हरियाणवी फिल्म


फिल्म एक्टर, निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने, पहली हरियाणवी फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं (Chhoriyan Chhoron se Kam Nahin Hoti) १७ मई को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म को जी स्टूडियोज (Zee Studios) द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है। यह फिल्म, सतीश कौशिक और जी स्टूडियोज की पहली हरियाणवी फिल्म (Hariyanavi Film) है।

जैसा कि टाइटल से भी साफ है, लिंग समानता की वकालत करने वाली फिल्म छोरियों से कम नहीं होतीं का निर्देशन सतीश कौशिक ने नहीं, बल्कि राजेश अमरलाल बब्बर (Rajesh Amarlal Sabbarwal) ने किया है। अलबत्ता, सतीश कौशिक फिल्म की केंद्रीय भूमिका मे हैं।

सतीश कौशिक (Satish Kuashik) ने हिंदी फिल्मों में हास्य भूमिकाये ही की हैं। उन्हें उनकी फिल्मों में ख़ास किरदारों में ही पेश किया जाता रहा है। इस लिहाज़ से छोरियां छोरों से कम नहीं होती बिलकुल अलग है। फिल्म में सतीश कौशिक की जयदेव चौधरी की भूमिका में नकारात्मक रंग हैं। इस व्यक्ति का  मानना है कि बेटियां बेटों की बराबरी नहीं कर सकती। बेशक अंत होते होते इस किरदार के विचार बदल भी जाते होंगे। फिल्म में अनिरुद्ध दवे (Anirudh Dave) और रश्मि सोमवंशी (Rashmi Somwanshi) की भूमिका भी अहम् है।

छोरियां छोरों से कम नहीं होती (Chhoriyan Chhoron se Kam Nahin Hoti), सिर्फ लिंग समानता की बात नहीं करती, बल्कि यह फिल्म स्त्री के सशक्तिकरण पर भी जोर देती है. फिल्म के निर्माताओं का मानना है कि तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns), दंगल (Dangal) और सुल्तान (Sultan) के बाद, हरियाणवी भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाने लगा है। छोरियां छोरों से कम नहीं होती पहली बड़ी हरियाणवी फिल्म है, जिसे बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जा रहा है।


रश्मि सोमवंशी (Rashmi Somwanshi) और अनिरुद्ध दवे (Anirudh Dave) का सम्बन्ध टीवी से है। रश्मि ने पिया बसंती रे और बिन कुछ कहे जैसी टीवी सीरीज की हैं। अनिरुद्ध दवे को दर्शक पटियाला बेब्स से अच्छी तरह से पहचानते हैं। फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती आज रिलीज़ हो रही है।

Tuesday 23 April 2019

१६ साल बाद बनेगा तेरे नाम (Tere Naam) का सीक्वल


सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने, १६ साल बाद, फिर अंगडाई ली है  वह, १५ अगस्त २००३ को रिलीज़, खुद द्वारा निर्देशित सलमान खान (Salman Khan) और भूमिका चावला (Bhumika Chawla) अभिनीत फिल्म तेरे नाम (Tere Naam) की सीक्वल फिल्म बनाने जा रहे हैं । तेरे नाम की सीक्वल फिल्म की कहानी सतीश कौशिक ने लिख ली है ।

राधे का हेयरस्टाइल 
मूल फिल्म से सलमान खान (Salman Khan) के साथ भूमिका चावला (Bhoomika Chawla) का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था । सलमान खान की यह पहली फिल्म थी, जिसे बड़ी ओपनिंग मिली थी । इस फिल्म के तमाम गीत तो हिट हुए ही थे, सलमान खान के चरित्र राधे के बाल भी, उस समय के युवाओं के बीच क्रेज बन गए थे । क्या सीक्वल फिल्म में भी सलमान खान का वही हेयर स्टाइल रंग जमा पायेगा?


नहीं होंगे सलमान खान !
इस सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि तेरे नाम २ (Tere Naam २) में सलमान खान होंगे या नहीं । क्योंकि, सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने तेरे नाम २ की कहानी बिलकुल भिन्न लिखी है । मूल फिल्म में, सलमान खान पागलखाने में भर्ती करवा दिए जाते हैं । फिल्म उनकी पागलखाने में तन्हाई के साथ ख़त्म होती थी । इस लिहाज़ से, तेरे नाम २ में सलमान खान के राधे का होने का कोई सवाल नहीं उठता है ।

सलमान खान का कैमिया 
सूत्र बताते हैं कि तेरे नाम २ (Tere Naam 2) में मुख्य चरित्र राधे का ही होगा । लेकिन, फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) नहीं होंगे । फिल्म को बिलकुल नई स्टारकास्ट के साथ बनाया जाएगा । यह एक प्रेम कहानी ही होगी । यह प्रेम कहानी उत्तर भारत के किसी शहर के एक माफिया के रोमांस पर केन्द्रित होगी । फिल्म में नए चेहरे तो होंगे, सलमान खान का कैमिया भी हो सकता है । 


एमसी शेर (MC Sher) सिद्धांत के लिए स्पिन ऑफ- क्लिक करें 

Monday 15 April 2019

Salman Khan का 'भारत' लुक !


 सलमान खान (Salman Khan) की, ईद वीकेंड पर, ५ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ है।

इस पोस्टर में सलमान खान (Salman Khan) बूढ़े गेटअप में हैं। उनके बालों पर सफेदी है।  ऊंची चढ़ी-नुकीली मूंछो पर सफेदी है। ज़ाहिर है कि स्टाइलिश दाढ़ी भी सफ़ेद है। काफी हैंडसम लग रहे हैं सलमान खान।

सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर अपना यह पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "जितने सफ़ेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज़्यादा रंगीन मेरी ज़िंदगी रही है। #Bharat"


सलमान खान की यह पोस्ट काफी दिलचस्प है।  इस फिल्म में, सलमान खान (Salman Khan) की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), दिशा पाटनी (Disha Patani), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और तब्बू (Tabu) जैसी हसीना अभिनेत्रियां नायिकाएं हैं।  निजी ज़िन्दगी में भी वह काफी दिलफेंक रहे हैं।  लम्बी लिस्ट है उनके  रोमांस और विवादों की।

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh) और सतीश कौशिक (Satish Kaushik) सहयोगी भूमिकाओं  में हैं।  

बॉलीवुड के धूमकेतुओं को तलाश एक अदद हिट फिल्म की !- क्लिक करें 

Saturday 5 January 2019

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की फिल्म के निर्माता-वितरक बने सलमान खान (Salman Khan)


सतीश कौशिक ने कुछ समय पहले एक फिल्म कागज़ का ऐलान किया था। यह फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर है।

फिल्म का केंद्रीय चरित्र लाल बिहारी है, जिसे उसके सगे-सम्बन्धियों ने जमीन की लालच में मृत घोषित करवा दिया है। अब वह दसियों साल से खुद को जीवित साबित करने के लिए भटक रहा है।  उत्तर प्रदेश के, आजमगढ़ जिले के इस किसान को १९७५ में सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया। वह खुद को जीवित घोषित करवाने के लिए लगभग २० साल तक भटकता रहा। अंततः उसे १९९४ में न्याय मिला।

यहाँ बताते चलें कि सतीश कौशिक ने, २०१२ में, मृतक घोषित किये गए लाल बिहारी पर फिल्म मृतक बनाने का ऐलान किया था। लेकिन, किन्ही कारणों से यह फिल्म शुरू नहीं हो सकी। अब सतीश कौशिक इसी फिल्म को कागज़ के टाइटल के साथ बनाने जा रहे हैं। फिल्म में लाल बिहारी की भूमिका पंकज त्रिपाठी कर रहे हैं। 


अब, सतीश कौशिक की फिल्म के साथ सलमान खान भी आ जुड़े हैं। वह इस फिल्म के निर्माता भी बन गए हैं और अपने ही बैनर तले फिल्म को वितरित भी करेंगे। 

दरअसल, सतीश कौशिक, सलमान खान की फिल्म भारत में मेहमान भूमिका कर रहे हैं। सतीश ने अपनी फिल्म की कहानी, भारत की शूटिंग के दौरान सलमान खान को सुनाई। इस कहानी से सलमान खान बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने तुरंत ही, कागज़ को प्रोडूस करने और वितरित करने की मंज़ूरी दे दी। 


यहाँ, बताते चलें कि सतीश कौशिक ने सलामन खान की २००३ की सुपरहिट फिल्म तेरे नाम का निर्देशन किया था।