Showing posts with label Jackie Shroff. Show all posts
Showing posts with label Jackie Shroff. Show all posts

Sunday, 3 November 2019

Mumbai Saga में Jackie Shroff की जगह Mahesh Manjrekar


चार महीना पहले ही, जैकी श्रॉफ ने सुनील शेट्टी के साथ, जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी के गैंगस्टर वर्ल्ड को ज्वाइन किया था। निर्देशक संजय गुप्ता की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म मुंबई सागा १९८० और १९९० के दशक के गैंगस्टर गिरोहों, राजनेताओं,, मिल मालिकों और पुलिस वालों के संबंधों को दर्शाने वाले एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में जैकी श्रॉफ की भूमिका काफी महत्वपूर्ण और गुंथी हुई थी । लेकिन, अब वह इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। संजय गुप्ता और जैकी श्रॉफ ने अब तक दो फ़िल्में राम शास्त्र (१९९५) और जंग (२०००) की हैं।  मुंबई सागा इन दोनों की तीसरी फिल्म होती। निर्देशक-एक्टर के तौर पर संजय गुप्ता और जैकी श्रॉफ के सम्बन्ध काफी मधुर थे। तब जैकी श्रॉफ को संजय गुप्ता की फिल्म से क्यों बाहर होना पड़ा? जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी की गैंगस्टर भूमिका वाली फिल्म मुंबई सागा में, जैकी श्रॉफ एक बड़े मराठी नेता की भूमिका कर रहे थे। गैंग वॉर में इस राजनेता की भूमिका काफी ख़ास है। तो क्या गुजरती पिता की संतान जैकी श्रॉफ को फिल्म से इसलिए बाहर होना पड़ा कि वह एक मराठी राजनेता वाला प्रभाव नहीं दे पा रहे थे! वास्तविकता यह नहीं है। जैकी श्रॉफ, मुंबई में ही जन्मे और पले- बढे हैं। उनमे मराठी प्रभाव ज़बरदस्त है। वह कई फिल्मों में मराठी चरित्र कर चुके हैं। हालाँकि, अब फिल्म में उनकी जगह महेश मांजरेकर ने ली है, जो ठेठ मराठी हैं।  उनके उच्चारण में भी मराठी प्रभाव है। लेकिन, जैकी श्रॉफ का मुंबई सागा से बाहर होना, फिल्म में मराठी चरित्र के अनुपयुक्त होना नहीं, बल्कि तारीखों की समस्या है। जैकी श्रॉफ इस समय अच्छे खासे व्यस्त हैं। वह, हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं की सात फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी आगामी तमिल फिल्म विसिल उल्लेखनीय फिल्म है। इस फिल्म में उनकी भूमिका बेहद ख़ास है। इतनी व्यस्तता के चलते, वह संजय गुप्ता  की फिल्म को उपयुक्त तारीखें नहीं दे पा रहे थे। संजय गुप्ता को अपनी फिल्म स्टार्ट टू फिनिश शुरू करनी है। ऐसे में यह ठीक समझा गया कि संजय गुप्ता के गैंगस्टर सागा से जैकी श्रॉफ निकल जाए।

Friday, 13 September 2019

Subhash Ghai की फिल्म में Anil Kapoor और Jackie Shroff फिर साथ !


फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई, काँची : द अनब्रेकेबल (२०१४) के बाद टांग दी गई अपनी निर्देशक की हैट, २४ अक्टूबर को मुक्ता आर्ट्स की स्थापना के दिन, वापस पहनने जा रहे हैं। इस दिन, जब वह अपनी वापसी फिल्म का शॉट ले रहे होंगे, उस समय कैमरे के सामने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ होंगे। यह, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और सुभाष घई की तिकड़ी का दस साल बाद पुनर्मिलन होगा।

सुभाष घई के साथ राम लखन
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने, सुभाष घई के निर्देशन में आखिरी बार कैमरा फिल्म राम-लखन के लिए फेस किया था। राम-लखन में, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ, छोटे और बड़े भाई बने थे। अनिल कपूर बिगड़ैल और आवारा किस्म के लखन और जैकी श्रॉफ एक पुलिस अधिकारी बने थे। माधुरी दीक्षित और डिम्पल कापड़िया इनके नायिकाएं थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी।

सुभाष घई के रामचंद- किशनचंद
इस तिकड़ी की, ३० साल बाद वापसी फिल्म काफी हद तक राम-लखन की सीक्वल फिल्म होगी।  इस फिल्म का टाइटल रामचंद -किशनचंद होगा। यह क्राइम कॉमेडी जॉनर की फिल्म होगी। इस फिल्म में, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की फिफ्टी प्लस के पुलिस अधिकारियों की भूमिका में नज़र आएंगे । परन्तु, इन दोनों की भूमिकाओं में तड़का राम-लखन वाला ही होगा। फिल्म में नायिकाएं होंगी या नहीं, अभी तय नहीं हुआ है।

क्या आएगा मोड़ ?
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के करियर को परवान चढाने में सुभाष घई निर्देशित फ़िल्में महत्वपूर्ण हैं। जैकी श्रॉफ को हिंदी फिल्मों का नायक सुभाष घई की फिल्म हीरो ने ही बनाया था। अनिल कपूर को झकास एक्टर बनाने वाली फ़िल्में सुभाष घई की ही थी। सुभाष घई की ताल के बाद निर्देशित फिल्म यादें, किसना : द वारियर पोएट, ब्लैक एंड वाइट, युवराज और काँची : द अनब्रेकेबल फ्लॉप हुई थी। अब पांच साल बाद, अपनी निर्देशित फिल्म रामचंद- किशनचंद में अपने राम-लखन के करियर को क्या मोड़ देते हैं। 

Wednesday, 21 August 2019

Sanjay Dutt के परिवार की कहानी हैं प्रस्थानम !


संजय दत्त ने, संजय दत्त प्रोडक्शंस की फिल्म प्रस्थानम का पोस्टर जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मिलिए बलदेव प्रताप सिंह और उसके परिवार से।" इस पोस्टर में संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला, अली फजल, सत्यजीत दुबे और जैकी श्रॉफ खड़े नज़र आ रहे हैं।  इस परिवार के लिहाज़ से ख़ास है, पोस्टर में लिखे शब्द 'यह गद्दी विरासत से नहीं, काबिलियत से मिलती है।" इन शब्दों के बीच एक गन रखी हुई है। इससे साबित होता है कि विरासत बाहुबलियों के लिए है ।
 
हिंदी में भी तेलुगु प्रस्थानम
प्रस्थानम, इसी टाइटल वाली तेलुगु पोलिटिकल एक्शन फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म को भी मूल फिल्म के देव कट्टा ने निर्देशित किया है। प्रस्थानम की कहानी गाँव की राजनीति की पृष्ठभूमि पर एक परिवार की है। बलदेव प्रताप सिंह को, एक गाँव का नेता मरते समय, अपनी राजनीतिक विरासत की एवज में अपनी विधवा बेटी से शादी करने को कहता है। बलदेव इसके लिए तैयार हो जाता है। इसके साथ ही, उसे गाँव की राजनीति की विरासत भी मिल जाती है।  मगर, इस राजनीति की विरासत हथियाने के लिए बलदेव के परिवार के सदस्यों सगा और सौतेला बेटा और सौतेली बेटी में ही खूनी संघर्ष छिड़ जाता है। इस आग में घी डालता रहता है गाँव का ही एक विरोधी बाहुबली।

परिवार का परिचय
बलदेव  यानि  संजय दत्त के परिवार में सौतेला बेटा अली फज़ल, सगा बेटा सत्यजीत दुबे और सौतेली बेटी अमायरा दस्तूर। सौतेला  बेटा काबिल है।  बलदेव गाँव की राजनीति की कमान उसे सौंपना चाहता है। जबकि, सगा बेटा मानता है कि सगा बेटा होने के नाते यह विरासत उसकी है। सौतेली बेटी, अपनी माँ से शादी करने के कारण बलदेव से चिढ़ती है। इसी परिवार के बीच में जैकी श्रॉफ और चंकी पांडेय के करैक्टर भी हैं।

दस साल बाद संजय, जैकी और मनीषा !
संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला की तिकड़ी, १९९९ में प्रदर्शित महेश भट्ट की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म कारतूस में एक साथ नज़र आई थी। संजय दत्त और जैकी श्रॉफ ने हम भी इंसान हैं, खलनायक, मिशन कश्मीर, पिता और एकलव्य : द रॉयल गार्ड में साथ काम किया था। संजय दत्त और मनीषा कोइराला की जोड़ी ७ फिल्मों में बनाई गई। जबकि, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला ने दर्जन भर फ़िल्में की हैं।  लेकिन, अब यह तीनों १० साल बाद, फिर नज़र आएंगे।

क्या अजेय साबित होगी तिकड़ी ?
संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के  लिहाज़ से यह तिकड़ी अजेय लगती है। तेलुगु फिल्म प्रस्थानम ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास सफलता नहीं पाई थी। लेकिन, क्या इस तिकड़ी के साथ हिंदी प्रस्थानम कोई कीर्तिमान बना सकेगी ?

Tuesday, 16 April 2019

एक्शन फिल्म Saaho में Shraddha Kapoor और Prabhash का रोमांस !


बाहुबली (Bahubali) फिल्म के बाहुबली अभिनेता प्रभाष (Prabhash) की बड़े बजट और हिंदी में भी शूट फिल्म साहो (Saaho) का फर्स्ट लुक आज जारी हुआ।  इस लुक में, प्रभाष (Prabhash) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) एक दूसरे की आँखों में आँखें डाले, गहन रोमांस में डूबे हुए हैं।

इस लुक ने जारी होते ही श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों और बाहुबली के बाद प्रभाष की दूसरी फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे, दर्शकों में जोश भर दिया है। सोशल मीडिया पर यह लुक जारी करते हुए, यह भी ऐलान किया गया है कि साहो (Saaho) रिलीज़ होने में १२१ दिन बचे हैं। साहो, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओँ में १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी।

जब पिछले साल, प्रभाष के साथ एक्शन फिल्म साहो बनाए जाने का ऐलान किया गया था तो उनके दक्षिण के प्रशंसक दर्शक काफी उत्साहित थे । फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया जाएगा, इसलिए हिंदी फिल्म दर्शकों को भी फिल्म  के बारे में जानने की उत्सुकता थी ।


मगर, जैसे ही प्रभाष (Prabhash) की नायिका के तौर पर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के नाम का ऐलान किया गया, पूरे देश के फिल्म प्रेमियों में उत्साह और जोश भर गया । श्रद्धा कपूर के नाम का ऐलान करते हुए यह भी साफ़ किया गया था कि साहो में श्रद्धा कपूर का किरदार सिर्फ शो पीस नहीं होगा । श्रद्धा कपूर की भूमिका अहम् है और उन्होने खतरनाक एक्शन भी किये हैं।

चूंकि, फिल्म से हॉलीवुड के एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स (Kenny Bates) का नाम जुड़ गया था, इसलिए फिल्म में खतरनाक एक्शन होना लाजिमी था । बाद में दुबई शूट के चित्रों और वीडियो से इसकी पुष्टि भी हो गई ।

अब, जबकि साहो का श्रद्धा कपूर और प्रभाष का रोमांटिक चित्र जारी हुआ है, यह साबित हो रहा है कि इस फिल्म में एक्शन तो है ही रोमांस भी बेपनाह होगा । बताते हैं कि यह चित्र श्रद्धा कपूर और प्रभाष पर फिल्माए गए एक प्रेम गीत से लिया गया है । इस लिहाज़ से साहो का फॉर्मेट एक्शन और रोमांस का बढ़िया मिश्रण लगता है ।

प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो में, बॉलीवुड के दूसरे एक्टर भी शामिल हैं । इनमे महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) और इवेलिन शर्मा (Evelyn Sharma) के नाम अभी तक सामने आये हैं । नील नितिन मुकेश एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका में होंगे । इवेलिन शर्मा का रोमांटिक एंगल बताया जा रहा है । इस लिहाज़ से साहो की पूरे भारत के दर्शकों में अपील बन जाती है ।


साहो का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है । साहो, २८ साल के सुजीत की निर्देशकीय करियर की दूसरी फिल्म है । उनका डेब्यू, २०१४ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म रन राजा रन (Run Raja Run) से हुआ था । आज सबसे कम उम्र में फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक बन गए थे, क्योंकि उस समय सुजीत की उम्र सिर्फ २३ साल थी।

सुजीत (Sujeeth) के लिए साहो (Saaho) इस मायने में बेहद ख़ास है कि वह बाहुबली एक्टर को बड़ी सफल फिल्म के बाद निर्देशित कर रहे हैं । यह अब तक की सबसे महंगी यानि ३०० करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। यह उनकी पहले ऎसी फिल्म है, जिसमे उन्हें बॉलीवुड के वरिष्ठ और अनुभवी सितारों को निर्देशित करना है । यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में बनाई जाने वाली उनकी पहली फिल्म भी है ।

जाहिर है कि साहो सिर्फ एक फिल्म नहीं, कुछ फ़िल्मी हस्तियों की कड़ी परीक्षा भी है । प्रभाष (Prabhash) को हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पकड़ साबित करने का मौक़ा मिलेगा । श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सहित तमाम बॉलीवुड एक्टर्स को दक्षिण में विस्तार करने का अच्छा अवसर है साहो । सुजीत की सफलता, उनके लिए बॉलीवुड फिल्मों के दरवाज़े भी खोल देगी ।

सबसे बड़ी बात हिंदी फिल्म दर्शकों को भी एक बेहतरीन एक्शन फिल्म देखने का मौका मिलेगा । तो तैयार हो जाइए स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर साहो (Saaho) देखने के लिए ! 



क्या वापसी कर सकेंगे Aamir Khan के भाई फैसल  ?- क्लिक करें 

Monday, 15 April 2019

Salman Khan का 'भारत' लुक !


 सलमान खान (Salman Khan) की, ईद वीकेंड पर, ५ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ है।

इस पोस्टर में सलमान खान (Salman Khan) बूढ़े गेटअप में हैं। उनके बालों पर सफेदी है।  ऊंची चढ़ी-नुकीली मूंछो पर सफेदी है। ज़ाहिर है कि स्टाइलिश दाढ़ी भी सफ़ेद है। काफी हैंडसम लग रहे हैं सलमान खान।

सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर अपना यह पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "जितने सफ़ेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज़्यादा रंगीन मेरी ज़िंदगी रही है। #Bharat"


सलमान खान की यह पोस्ट काफी दिलचस्प है।  इस फिल्म में, सलमान खान (Salman Khan) की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), दिशा पाटनी (Disha Patani), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और तब्बू (Tabu) जैसी हसीना अभिनेत्रियां नायिकाएं हैं।  निजी ज़िन्दगी में भी वह काफी दिलफेंक रहे हैं।  लम्बी लिस्ट है उनके  रोमांस और विवादों की।

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh) और सतीश कौशिक (Satish Kaushik) सहयोगी भूमिकाओं  में हैं।  

बॉलीवुड के धूमकेतुओं को तलाश एक अदद हिट फिल्म की !- क्लिक करें 

Wednesday, 10 April 2019

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) का ट्रेलर


सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) की रिलीज़ को दो महीने से भी कम का समय बचा है।  सलमान खान के प्रशंसकों  में अपने प्रिय अभिनेता की फिल्म के बारे में बहुत कुछ जानने की बेचैनी है। उन्हें फिल्म के फर्स्ट लुक और टीज़र- ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार है।

उनकी इसी उत्सुकता को भांपते हुए, फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है। जैसा की पहले बताया गया था कि भारत (Bharat) का ट्रेलर हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) के साथ रिलीज़ होगा।

एवेंजर्स एन्डगेम, हिंदुस्तान में २६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। लेकिन, सोशल मीडिया पर भारत का ट्रेलर २४ अप्रैल को ही नज़र आने लगेगा।

इसके साथ ही दर्शकों में यह जानने की उत्सुकता है कि फिल्म का ट्रेलर कितनी अवधि का है ? इस ट्रेलर में वह क्या क्या देख पाएंगे ? ट्रेलर मे सलमान खान (Salman Khan) तो होंगे ही, उनके साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नज़र आएगी या दिशा पाटनी (Disha Patani) ?

आइये, सलमान खान के ऐसे प्रशंसकों के लिए बढ़िया खबर है।  कोरियाई फिल्म ओड टु माय फादर (Ode To My Father) की हिंदी रीमेक फिल्म भारत का ट्रेलर १९२ सेकण्ड्स यानि ३ मिनट १२ सेकंड का होगा।

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत, सलमान खान (Salman Khan) के चरित्र के साठ सालों की यात्रा है।  इसलिए, फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के छह रूप देखने को मिल सकते हैं।  इसलिए, ट्रेलर में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के चरित्रों की झलकियां मात्र ही देखने को मिलेंगी।

इस फिल्म की जैसी कहानी है, उसके लिहाज़ से ट्रेलर में इमोशन ही ज़्यादा देखने को मिलेगा। 

फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ तब्बू (Tabu), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), नोरा फतेही (Nora Fatehi), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh)और मानव विज (Manav Vij) की किरदार भारत से नज़दीक से जुड़ी भूमिकाये हैं।  


मधुर भंडारकर  के इंस्पेक्टर ग़ालिब बनेंगे शाहरुख़ खान  ! - क्लिक करें 

Sunday, 31 March 2019

अब जैकी श्रॉफ बने दक्षिण के विलेन



पहले विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), फिर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) और पिछले साल रिलीज़ फिल्म २.० में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के विलेन बनने के बाद, दक्षिण की तमिल और तेलुगु फिल्मों में बॉलीवुड की फिल्मों के नायक अभिनेताओं का विलेन बनने का सिलसिला बना हुआ है।

इस कड़ी में, १९८३ की फिल्म हीरो के रोमांटिक हीरो जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का नाम भी आ जुड़ा है। वह तमिल सुपरस्टार विजय (Vijay) की ६३ वी फिल्म, जिसका टाइटल फाइनल नहीं किया गया है, में विलेन की भूमिका में नज़र आयेंगे।


फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म बताई जा रही हैं। फिल्म में विजय फुटबॉल कोच की भूमिका में होंगे। सूत्र बताते हैं कि वह महिला फुटबॉल टीम के कोच होंगे। इस लिए फिल्म में १६ दूसरी अभिनेत्रियाँ महिला फुटबॉल खिलाड़ियों की जर्सी में नज़र आयेंगी। इस फिल्म के निर्देशक एटली (Atlee) हैं।

एटली ने, विजय की दो फिल्मों थेरी और मेर्सल का निर्देशन किया है। यह दोनों फ़िल्में सुपरहिट हुई थी। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में विजय के साथ नयनतारा (Nayanthara), कथीर (Katheer), योगी बाबु (Yogi Babu), विवेक, डेनियल बालाजी और आनंदराज सह भूमिकाओं में हैं।

दिलचस्प तथ्य यह है कि इस फुटबॉल ड्रामा फिल्म का संगीत ए आर रहमान (AR Rahman) दे रहे हैं। रहमान ने, हॉलीवुड की फुटबॉल पर फिल्म पेले का संगीत भी दिया था। विजय और एटली  की फिल्म को रहमान के अनुभव का फायदा मिल सकता है।  


सेलुलॉइड के भूतों से भयभीत सरकार ! - क्लिक करें 

Sunday, 25 November 2018

गुर्राएंगी और फुफकारेंगी माधुरी-करीना


जिन दिनों, २०१६ में वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा फिल्म मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल का निर्माण किया जा रहा था, उसी दौरान वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स द्वारा जंगल बुक के लाइव एक्शन रूपांतरण जंगल बुक का भी निर्माण किया जा रहा था।

अभागा मोगली 
मोगली  लीजेंड ऑफ़ द जंगल का निर्देशन एक्टर-डायरेक्टर एंडी सर्किस कर रहे थे। यह फिल्म भेड़िया बालक मोगली के जंगल के बुरे अनुभवों पर केंद्रित थी।  लेकिन, निर्माण के दौरान इस फिल्म को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।  फिल्म की शूटिंग कई बार रोकनी पड़ी।  फिल्म के विशेष प्रभाव के दृश्यों को उत्कृष्ट बनाने के कारण भी मोगली की रिलीज़ में रुकावट आई।

पहले रिलीज़ हो गई द जंगल बुक 
फिल्म को २०१६ में रिलीज़ होना था। परन्तु, अप्रैल २०१६ में द जंगल बुक रिलीज़ हो गई।  इसके बाद, वार्नर ब्रदर्स ने मोगली को नेटफ्लिक्स को बेच दिया। अब नेटफ्लिक्स द्वारा मोगली का हिंदी संस्करण रिलीज़ किया जाने वाला है।

गुर्राएंगी माधुरी, फुफकारेंगी करीना   
इस हिंदी संस्करण में कई बॉलीवुड एक्टर मोगली के चरित्रों को आवाज़ दे रहे हैं।  माधुरी दीक्षित की गुर्राहट में निशा का चरित्र बोलेगा। अभिषेक बच्चन बघीरा की तरह गुर्रायेंगे।  अनिल कपूर मोगली के दोस्त भूरे भालू बालू को आवाज़ दे रहे होंगे।  करीना कपूर खान की आवाज़ अजगर का की फुंकार में सुनाई देगी।  सबसे बड़ी बात शेर  खान के संवाद जैकी श्रॉफ बोल रहे होंगे।


इस फिल्म में नील सेठी मोगली की भूमिका कर रहे हैं।  यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ७ दिसंबर को प्रीमियर होगी।


 क्या २.० बनाएगी विज्ञान फंतासी सुपर हीरो फिल्मों- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 18 October 2018

जैकी श्रॉफ बने द प्लेबॉय मिस्टर साहनी


अभिनेता जैकी श्रॉफ की शॉर्ट फिल्म द प्लेबॉय मिस्टर साहनी का पोस्टर।

इस फिल्म को ट्विटर के द लार्ज शार्ट फिल्म पेज पर २४ अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा।

तारिक़ सिद्दीक़ी द्वारा लिखी और निर्देशित इस फिल्म में ताहिर राज भसीन, अर्जन एस बाजवा, नीतू चंद्र और दिव्या दत्ता की भी ख़ास भूमिका है।


गोविंदा की दोहरी भूमिका वाली फिल्म रंगीला राजा का ट्रेलर -  देखने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 17 October 2018

नाना की जगह जैकी दादा !



हाउसफुल ४ की चाय की प्याली में तूफ़ान ही तूफ़ान है।

निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म के एक एक्टर नाना पाटेकर पर, पूर्व फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने १० साल पुराना मीटू अस्त्र छोड़ दिया। नतीजे के तौर पर, बॉलीवुड में मीटू की दुर्गन्ध में डूबी नायिका बनने की इच्छुक अभिनेत्रियों के मीटू रूदन से पूरा देश शोर में डूब गया। 

नाना पाटेकर के बाद, फिल्म के निर्देशक साजिद खान पर एक महिला पत्रकार ने इंटरव्यू के दौरान अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगा दिया।

पहले तो साजिद खान और उनकी बहन फराह खान ने इन आरोपों को मज़ाक में उड़ा ही दिया था। 

लेकिन, अपनी सोशल एक्टिव बीवी के शौहर अक्षय कुमार छुट्टियों की मौज़ मस्तियाँ निबटाने के बाद स्वदेश वापस लौटे।

उन्होंने लौटते ही, सार्वजनिक अपील का बम फोड़ डाला।

फिल्म के निर्माताओं से अपील की कि हाउसफुल ४ की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी जाए।

इसका परिणाम पहले साजिद खान के और फिर नाना पाटेकर के बाहर होने के तौर पर सामने आया।

साजिद खान के बदल के तौर पर, साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल ३ के निर्देशक फरहाद सामजी को ले आये।

अब खोज होने लगी नाना पाटेकर के बदल की।

यह खोज संजय दत्त और अनिल कपूर से होते हुए जैकी श्रॉफ पर आ रुकी है। अब हाउसफुल ४ में नाना (पाटेकर) की जगह दादा (जैकी श्रॉफ) लेंगे।

लेकिन, स्टारों के निकलने का सिलसिला यहीं रुकता नहीं लगता।

फिल्म की तीन अभिनेत्रियों में से एक कृति सैनन ने ट्वीट कर साजिद खान का समर्थन कर दिया है।  ट्विटर पर कृति की ट्रोलिंग  का सिलसिला शुरू हो गया है।

क्या यह सिलसिला कृति के बाहर होने पर ख़त्म होगा ?



पिता करीम मोरानी के मीटू पर क्या बोली जोया मोरानी ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 6 September 2018

कल रिलीज़ हो रही है जे पी दत्ता की वॉर ट्राइलॉजी की आखिरी पलटन

 
जे पी दत्ता की वॉर ट्राइलॉजी की आखिरी फिल्म पल्टन की कहानी चीन और भारत के बीच, १९६७ में, नाथू ला और चो ला इलाके में छोटे युद्ध की कहानी है, जिसमे भारतीय सेना ने, १९६२ की हार को भुलाते हुए, चीनी सैनिकों को कदम पीछे खींचने को मज़बूर कर दिया था।

इस फिल्म को जेपी दत्ता ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में संगीत अनु मालिक का ही है। 

इस फिल्म में भी पहले की दो फिल्मों की तरह सितारों की भरमार हैं।

लेकिन, इस बार, जेपी दत्ता अपनी पल्टन में सनी देओल और अजय देवगन जैसे सितारों को शामिल नहीं कर पाए हैं।

यहाँ तक कि उनकी फिल्मों के स्थाई चेहरे सुनील शेट्टी और अभिषेक बच्चन ने भी आखिरी वक़्त में अपने पैर पीछे खींच लिए थे।

इस फिल्म में भिन्न सैनिक किरदार जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल और सोनू सूद के साथ गुरमीत चौधरी, हर्षवर्द्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, अभिलाष चौधरी और नागेंद्र चौधरी ने तथा इनकी पत्नियों, प्रेमिकाओं या दूसरे रिश्तेदारों की भूमिका एशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल ने की है।  

इस फिल्म की अवधि २ घंटा ३४ मिनट है।  इतने कम समय में, इतने ज़्यादा सैनिक किरदारों की वीरता को दर्शना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।

जेपी दत्ता, ६८ साल की आयु में इस कठिन काम को कैसे लिख और कर सके होंगे ?

वॉर ड्रामा फिल्म पल्टन के सामने साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म गली गुलियाँ, और आधुनिक रोमांस फिल्म लैला मजनू से तो होगा ही, इन तीनों बॉलीवुड फिल्मों के साथ हॉलीवुड की हॉरर फिल्म द नन से होगा।

इस मुक़ाबले में तीनों बॉलीवुड फिल्मों को हॉलीवुड हॉरर से पिछड़ना ही है।



Monday, 3 September 2018

फिल्म भारत की शूट के दौरान जैकी श्रॉफ और अली अब्बास ज़फर

Wednesday, 1 August 2018

१९६७ के भारत-चीन युद्ध पर पल्टन !

फिल्म निर्माता- निर्देशक जे पी दत्ता, जिन्होंने हिंदी फिल्म दर्शकों को बॉर्डर और एलओसी कारगिल जैसी उत्कृष्ट युद्ध फ़िल्में दी हैं, १२ साल के वनवास के बाद वापसी कर रहे हैं।

उनकी वापसी एक युद्ध फिल्म पल्टन से हो  रही है।

"यह फिल्म, १९६७ में, भारतीय सेना द्वारा नाथू ला बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के खिलाफ दिखाई गई अनसुनी वीरता की गाथा है, जिसमे भारतीय सेना ने चीनी सेना को अपने कदम वापस लेने के लिए मज़बूर कर दिया था।"

पल्टन के जांबाज़ सैनिकों में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्द्धन राणे, लव सिन्हा, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर और रोहित रॉय के नाम उल्लेखनीय हैं।  इस कास्ट में सोनल चौहान, मोनिका गिल, एशा गुप्ता, आदि अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल हैं।

जेपी दत्त ने, २००६ मेंअभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की रियल लाइफ जोड़ी के साथ पीरियड ड्रामा फिल्म उमरावजान का निर्माण और निर्देशन किया था। लेकिन, यह फिल्म बुरी तरह से असफल हुई थी।  इस असफलता के बाद, दत्ता बिलकुल खामोश हो गए।  लेकिन, अंदर ही अंदर, उनकी कलम, १९६७ के वीर सैनिकों की गाथा लिख रही थी। 

पल्टन अपनी शुरुआत से ही एक्टरों के यकायक फिल्म छोड़ देने के कारण चर्चा में रही।

"सबसे पहले सुनील शेट्टी ने, स्क्रिप्ट को लेकर फिल्म छोड़ी।  इसके बाद, ऐन पूरी यूनिट के लोकेशन पर पहुँचने के बाद, अभिषेक बच्चन ने सोनू सूद की तुलना में अपनी कमज़ोर भूमिका के कारण, फिल्म छोड़ कर जेपी दत्ता को करारा झटका दिया । जबकि, इन्ही जेपी दत्ता ने अभिषेक बच्चन का हिंदी फिल्म डेब्यू रिफ्यूजी से करवाया था।"


यह, ६८ साल के फिल्मकार की जांबाज़ी है कि वह एक युद्ध फिल्म बनाने की हिम्मत बटोर सका।

पल्टन, ७ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।    



'फिर से' तीनों देओल 'लिटिल लिटिल' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 25 July 2018

'भारत' के मौत के कुंए में सलमान खान

दो दिनों से, फिल्म निर्देशक अली अब्बास ज़फर अपनी ईद २०१९ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत के फर्स्ट लुक जारी करते जा रहे हैं।

सलमान खान के किरदार पर केंद्रित फर्स्ट लुक की श्रंखला में, आज उन्होंने सलमान खान का मौत के कुंए में मोटरसाइकिल चलाते हुए दृश्य पोस्ट किया है।

चित्र में सलमान खान की परछाई को मोटर साइकिल पर  बैठे  देखा जा सका है।  ऊपर रोशनी की श्रंखला मौत के कुंए में आग के होने का एहसास देती है।

यहाँ फिर बताते चलें कि फिल्म में सलमान खान की भूमिका सर्कस में, मौत के कुंए में मोटरसाइकिल चलाने के कारनामे दिखाने वाले आर्टिस्ट की है।

इसी सर्कस में दिशा पाटनी का किरदार ट्रॅपेजे आर्टिस्ट बना है। दिशा पाटनी हवाई झूले में अपने करतब दिखाते नज़र आएंगी।

सूत्र बताते हैं कि ईद में भारत फिल्म की शुरुआत सर्कस के दृश्य से ही  होगी। यह फिल्म, देश के १९४७ के बंटवारे से लेकर आज के भारत तक का सफर तय करती है।

सलमान खान फिल्म के केंद्र में होंगे। इस भूमिका में सलमान खान की युवा से ७० साल के बूढ़े तक की भूमिका बताई जा रही है।

इसीलिए, सलमान खान के  पांच अलग अलग लुक रिलीज़ किये जाने हैं।

भारत में, प्रियंका चोपड़ा सलमान खान की पत्नी, जैकी श्रॉफ उनके पिता और सुनील ग्रोवर उनके अच्छे दोस्त की भूमिका में हैं।  

जब ओसामा को हो गया ओबामा से प्यार ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 5 June 2018

क्या एक बार फिर हिट साबित होगी कारतूस तिकड़ी !

निर्माता और अभिनेता संजय दत्त तेलुगु की हिट फिल्म प्रस्थानम (२०१०) की हिंदी रीमेक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।

पिछले दिनों, इस फिल्म में मनीषा कोइराला को शामिल किये जाने का ऐलान हुआ था।

अब इस स्टार कास्ट में संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला के आने के  बाद जैकी श्रॉफ भी शामिल हो गए हैं।यह असाधारण नज़ारा है ।  क्योंकि, यह तीनों सितारे १९ साल बाद फिर तिकड़ी बना रहे थे।

अपने करियर के उठान के दौर में इन तीनों ने महेश भट्ट के निर्देशन में फिल्म कारतूस में अभिनय किया था।

१ मई १९९३ को हुए एक काल्पनिक बम विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी द्वारा अपराधी के ज़रिये अपराधी पकड़ने की इस कहानी में संजय दत्त ने मौत की सज़ा पाए अपराधी राजा और जैकी श्रॉफ ने पुलिस अधिकारी जय राजवंशी की भूमिका की थी।  यहाँ मनीषा कोइराला का रोमांटिक एंगल था।

यह फिल्म हॉलीवुड की  फिल्म पॉइंट ऑफ़ नो रिटर्न्स की रीमेक फिल्म थी।

इस फिल्म की रिलीज़ के १९ साल बाद, यह तीनों फिर एक साथ है।  फिल्म में मनीषा कोइराला ने संजय दत्त की पत्नी की भूमिका की है।

प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म में जैकी श्रॉफ की भूमिका अभी  साफ़  नहीं  है।

लेकिन, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ का पुराना दोस्ताना देखते हुए उम्मीद है कि जैकी श्रॉफ की भूमिका दमदार होगी ही।

संजय दत्त और जैकी श्रॉफ ने पहली बार फिल्म हम भी इंसान हैं (१९८९) में जोड़ी बनाई थी।  इसके बादइन दोनों ने जीने दो, खलनायक, कारतूस, जंग, मिशन कश्मीर, पिता, एक और एक ग्यारह और एकलव्य द रॉयल गार्ड जैसी आठ फ़िल्में और की।

संजय दत्त की आगामी फिल्मों में साहेब बीवी और गैंगस्टर ३, टोरबाज़, कलंक और पानीपत हैं।


जैकी श्रॉफ भी कोई कम व्यस्त नहीं।  उनकी आगामी फिल्मों में फेमस, फिरकी, साहो, पल्टन और रोमियो  अकबर वालटर उल्लेखनीय हैं।  

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म में रणवीर सिंह ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें