भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Evelyn Sharma. Show all posts
Showing posts with label Evelyn Sharma. Show all posts
Friday, 31 January 2020
Evelyn Sharma की सेक्सी अपील
Labels:
Evelyn Sharma,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 16 April 2019
एक्शन फिल्म Saaho में Shraddha Kapoor और Prabhash का रोमांस !
बाहुबली (Bahubali) फिल्म के बाहुबली अभिनेता प्रभाष (Prabhash) की बड़े बजट और हिंदी में भी शूट
फिल्म साहो (Saaho) का फर्स्ट लुक आज जारी हुआ। इस
लुक में, प्रभाष (Prabhash) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) एक दूसरे की आँखों
में आँखें डाले, गहन रोमांस में डूबे हुए हैं।
इस लुक ने जारी होते ही श्रद्धा कपूर के
प्रशंसकों और बाहुबली के बाद प्रभाष की
दूसरी फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे, दर्शकों में जोश भर दिया है। सोशल
मीडिया पर यह लुक जारी करते हुए, यह भी ऐलान
किया गया है कि साहो (Saaho) रिलीज़ होने में १२१ दिन बचे हैं। साहो, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओँ में १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी।
जब पिछले साल, प्रभाष के साथ एक्शन फिल्म साहो बनाए जाने का ऐलान किया गया
था तो उनके दक्षिण के प्रशंसक दर्शक काफी उत्साहित थे । फिल्म को हिंदी में डब कर
रिलीज़ किया जाएगा, इसलिए हिंदी फिल्म दर्शकों को भी फिल्म के बारे में जानने की उत्सुकता थी ।
मगर,
जैसे ही प्रभाष (Prabhash) की नायिका के तौर पर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के नाम का ऐलान किया गया, पूरे
देश के फिल्म प्रेमियों में उत्साह और जोश भर गया । श्रद्धा कपूर के नाम का ऐलान करते हुए यह भी साफ़
किया गया था कि साहो में श्रद्धा कपूर का किरदार सिर्फ शो पीस नहीं होगा । श्रद्धा
कपूर की भूमिका अहम् है और उन्होने खतरनाक एक्शन भी किये हैं।
चूंकि, फिल्म से
हॉलीवुड के एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स (Kenny Bates) का नाम जुड़ गया था, इसलिए फिल्म में
खतरनाक एक्शन होना लाजिमी था । बाद में दुबई शूट के चित्रों और वीडियो से इसकी पुष्टि भी हो
गई ।
अब, जबकि साहो का श्रद्धा कपूर और प्रभाष का रोमांटिक चित्र जारी हुआ है,
यह साबित हो रहा है कि इस फिल्म में एक्शन तो है ही रोमांस भी बेपनाह होगा । बताते
हैं कि यह चित्र श्रद्धा कपूर और प्रभाष पर फिल्माए गए एक प्रेम गीत से लिया गया
है । इस लिहाज़ से साहो का फॉर्मेट एक्शन और रोमांस का बढ़िया मिश्रण लगता है ।
प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो में, बॉलीवुड के दूसरे एक्टर भी शामिल हैं ।
इनमे महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) और इवेलिन शर्मा (Evelyn Sharma) के
नाम अभी तक सामने आये हैं । नील नितिन मुकेश एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका में
होंगे । इवेलिन शर्मा का रोमांटिक एंगल बताया जा रहा है । इस लिहाज़ से साहो की
पूरे भारत के दर्शकों में अपील बन जाती है ।
साहो का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है । साहो, २८ साल के सुजीत की निर्देशकीय
करियर की दूसरी फिल्म है । उनका डेब्यू, २०१४ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म रन राजा रन (Run Raja Run) से हुआ था । आज सबसे कम उम्र में फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक बन गए थे, क्योंकि उस समय सुजीत की उम्र सिर्फ २३ साल थी।
सुजीत (Sujeeth) के लिए साहो (Saaho) इस मायने में बेहद ख़ास है कि वह बाहुबली एक्टर को
बड़ी सफल फिल्म के बाद निर्देशित कर रहे हैं । यह अब तक की सबसे महंगी यानि ३०० करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। यह उनकी पहले ऎसी फिल्म है, जिसमे
उन्हें बॉलीवुड के वरिष्ठ और अनुभवी सितारों को निर्देशित करना है । यह फिल्म
हिंदी, तेलुगु और तमिल में बनाई जाने वाली उनकी पहली फिल्म भी है ।
जाहिर है कि साहो सिर्फ एक फिल्म नहीं, कुछ फ़िल्मी हस्तियों की कड़ी
परीक्षा भी है । प्रभाष (Prabhash) को हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पकड़ साबित करने का मौक़ा
मिलेगा । श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सहित तमाम बॉलीवुड एक्टर्स को दक्षिण में विस्तार करने का
अच्छा अवसर है साहो । सुजीत की सफलता, उनके लिए बॉलीवुड फिल्मों के दरवाज़े भी खोल
देगी ।
सबसे बड़ी बात हिंदी फिल्म दर्शकों को भी एक बेहतरीन एक्शन फिल्म देखने का
मौका मिलेगा । तो तैयार हो जाइए स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर साहो (Saaho) देखने के लिए !
क्या वापसी कर सकेंगे Aamir Khan के भाई फैसल ?- क्लिक करें
Labels:
Evelyn Sharma,
First look,
Jackie Shroff,
Neil Nitin Mukesh,
Prabhash,
Shraddha Kapoor,
Sujeeth,
खबर है,
गर्मागर्म,
श्रद्धा कपूर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 9 February 2018
वॉक्सवैगन इंडिया की द लीजेंडरी टेस्ट ड्राइव में इवेलिन शर्मा
पहले यह कहा
जा रहा था कि दिल्ली के ऑटो एक्सपो २०१८ में जर्मनी से कोई गाड़ियाँ हिस्सा नहीं
लेंगी। लेकिन, वोल्क्सवैगन इंडिया ने करिश्मा कर दिखाया। सीधा जर्मनी से ३०
कारों का काफिला दिल्ली आ पहुंचा है। वोल्क्सवैगन इंडिया के द लीजेंडरी टेस्ट ड्राइव
के अंतर्गत इन वाहनों को रखा गया है। इन कारों की टेस्ट ड्राइव के लिए अगर कोई
तैयार है तो उसे दिल्ली पहुँचना चाहिए। वहां बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री इवेलिन शर्मा आपका इंतज़ार भी कर रही
हैं। आप, इन लक्ज़री कारों से ३० किलोमीटर तक की टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं। बेशक इस ड्राइव में इवेलिन शर्मा आपके बगल में नहीं होंगी। चित्र में वह एक्सपो में शामिल होने के लिए जाती हुई नज़र आ रही हैं।
Labels:
Evelyn Sharma,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)